Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : जन्माष्टमी पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता : नव जागृति गणेश समिति बनी टीम विजेता : ₹35 हजार नगद पुरस्कार मिला

SAGAR :  जन्माष्टमी पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता : नव जागृति गणेश समिति बनी टीम विजेता : ₹35 हजार नगद पुरस्कार मिला


तीनबत्ती न्यूज: 17 अगस्त ,2025

सागर।विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भव्य मटकी फोड़ दही-हांडी प्रतियोगिता इस वर्ष भी जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शहर के हृदय स्थल तीन बत्ती चौराहा पर धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद डॉ. (श्रीमती) लता वानखेड़े, खुरई विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील जी देव, गौरी यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विशेष रूप से श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र कुमार जैन की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।


प्रतियोगिता का परिणाम

इस प्रतियोगिता में अंबेडकर वार्ड, केशवगंज, काका गंज, विवेकानंद वार्ड, सूबेदार वार्ड, तुलसी नगर एवं संत रविदास वार्ड की टीमों ने भाग लिया। साथ ही खेल परिसर की बालिकाओं की टीम ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बालिकाओं के हौसले को देखते हुए उन्हें सांत्वना विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। कुल 10 टीमों में से पहले ही राउंड में श्री नव जागृति गणेश समिति, केशवगंज वार्ड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मटकी फोड़कर ₹35,000 का नगद इनाम जीता।

सांस्कृतिक महत्व

इस अवसर पर वक्ताओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता को श्रीकृष्ण की लीलाओं से जोड़ते हुए इसके सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का बखान किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में साहस, एकता और सहयोग की भावना का प्रतीक है।

उपस्थित जनसमूह

इस आयोजन में पूर्व जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, जगन्नाथ गुरैया, जिनेश साहू, अमित बैसाखिया, नीरज यादव, मेघा दुबे,श्रीकांत जैन,डब्बू साहू, मद्दू गुप्ता, मनीष चौबे, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, राहुल वैद्य, रामेश्वर यादव, प्रासुख जैन, सतीश जैन, विकास केसरवानी, गोपी पंथी, निखिल अहिरवार, शैलेन्द्र नामदेव, रिंकू नामदेव सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भागीदारी की। कार्यक्रम के अंत में प्रासुख जैन ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। तीन बत्ती पर उमड़े हजारों लोगों ने इस भव्य आयोजन का आनंद लिया। मातृशक्ति के लिए विशेष मंच तथा पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था के कारण पूरा कार्यक्रम अनुशासन और शांति के साथ सम्पन्न हुआ।

__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

SAGAR : पुलिस ने एम.डी. ड्रग जब्त की : एक ड्रग तस्कर गिरफ्तार

SAGAR : पुलिस ने  एम.डी. ड्रग जब्त की : एक ड्रग तस्कर गिरफ्तार


तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2025

सागर : सागर की मोतीनगर थाना  पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से अवैध एम.डी. ड्रग (10.28 ग्राम) कीमती लगभग 27 हजार रुपये की जब्ती की  है।

पुलिस को  एक युवक अमावनी कचड़ा प्लांट के पास अवैध मादक पदार्थ की तस्करीकी सूचना मिली थी।   थाना मोतीनगर पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम परमलाल पिता पहलवान सिंह गौर, उम्र 29 वर्ष, निवासी जवाहर कॉलोनी, शिवपुरी बताया। आरोपी के पास से एम.डी. ड्रग 10.28 ग्राम (कीमत लगभग 27,000/- रुपये) बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रेन के जरिए मादक पदार्थ लाकर सागर में अवैध रूप से विक्रय करने की फिराक में था।

सराहनीय कार्य करने वालो में निरीक्षक जसवंत राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर, उप निरीक्षक गौरव गुप्ता, प्रधान आरक्षक नदीम शेख, आरक्षक आतिश मल्लाह, आरक्षक मंजीत शामिल है।

__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

जीवन जीतना साधारण होगा, उसे जीने में उतना ही अधिक आनंद आता है : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️राहतगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव महासभा का आयोजन

जीवन जीतना साधारण होगा, उसे जीने में उतना ही अधिक आनंद आता है : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️राहतगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव महासभा का आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2025

सागर। सत्य, अहिंसा, और प्रेम ही जीवन के सच्चे मार्ग हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए सभी को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी तमाम बातों का अध्ययन करना चाहिए, इससे हमें उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता है। भगवान श्रीकृष्ण हमें कर्म, धर्म और जीवन के मार्ग पर मार्गदर्शन करते हैं। यह बात मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में यादव महासभा द्वारा आयोजित शोभायात्रा एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कहीं। 

इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यादव समाज के निर्माणाधीन भवन के लिए आंतरिक 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। साथ ही 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले यादव समाज के 85 मेधावी विद्यार्थियों के लिए दो-दो हजार की प्रोत्साहन राशि दी एवं उन्हें शील्ड और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कारसदेव बब्बा के चबूतरे का लोकार्पण भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन समय में धैर्य रखने एवं भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलने और भगवत गीता का अध्ययन करने की बात कहीं। 

उन्होंने कहा कि हमारा अधिकार कर्म पर ही है, फल पर नहीं। इंसान को हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए। अच्छे कर्म का फल जरूर मिलता है। भगवान श्रीकृष्ण का स्वभाव बेहद नटखट है। लेकिन वह हमेशा विपरीत परिस्थिति में शांत रहकर सही समय आने की प्रतिक्षा करते थे। इस बात से हमें सीख मिलती है कि स्थिति कैसी भी हो यदि आप शांत रहते है तो समय भी आपका साथ देता है, और उस परेशानी का हल आसानी से निकल आता है।


मंत्री राजपूत ने आगे कहा कि जीवन जीतना साधारण होगा, उसे जीने में उतना ही अधिक आनंद आता है। ऐसा जीवन व्यक्ति की आत्मनिर्भरता को बढ़ाता है। भगवान श्रीकृष्ण बहुत सादा जीवन जीते थे। ठीक ऐसे ही हमें भी साधारण जीवन जीना चाहिए। व्यक्ति के पास भले कितना ही ऊंचा पद हो व पैसों की भरमार हो, उसे कभी घमंड नहीं करना चाहिए। 

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि वह इतने बड़े पद पर होकर भी विनम्र और शालीन है। वह लगातार आमजनों के हित के लिए काम कर रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री गरीबों के दुख दर्द को भली भांति समझते हैं। कार्यक्रम के दौरान गौरी यादव एवं जबलपुर हाईकोर्ट अधिवक्ता श्वेता यादव ने भी संबोधित किया। गौरी यादव ने समाज को एकजुट रहने की बात कहीं वहीं श्वेता यादव ने शिक्षा को समाज के विकास का सबसे बड़ा माध्यम बतलाया।


इस अवसर पर रामकुमार यादव , शिवशंकर यादव , अजब यादव, अंजीत यादव, गुड्डू यादव, देवेंद्र यादव, वीरसिंह यादव, बब्बू यादव सहित 70 से अधिक ग्रामों से पधारे समाजजनों की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके साथ ही विनोद कपूर, विनोद ओसवाल,  मंडल अध्यक्ष प्रियंक तिवारी, सुरेंद्र रघुवंशी, नगर परिषद उपाध्यक्ष जहीर कुरैशी, पार्षद प्रवीण गोस्वामी, पार्षद डैनी जैन, अमित राय, वसीम खान, सचिन घोषी, रामबाबू घोषी, अशोक साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


रहें।



__________________







______


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

मकरोनिया-बहेरिया क्षेत्र में 5 जी सेवा उपलब्ध कराने भूपेन्द्र सिंह ने श्री सिंधिया से अनुरोध किया

मकरोनिया-बहेरिया क्षेत्र में 5 जी सेवा उपलब्ध कराने भूपेन्द्र सिंह ने श्री सिंधिया से अनुरोध किया

तीनबत्ती न्यूज: 17 अगस्त ,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध किया है कि सागर शहर से लगे मकरोनिया, बहेरिया क्षेत्र में 5 जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाये। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रेषित पत्र में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बताया  है कि मध्यप्रदेश के सागर जिले के सागर शहर से लेकर बहेरिया चौराहे तक औद्योगिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक, चिकित्सकीय और आवासीय सुविधाएं तेजी से बढ़ रही हैं। मकरोनिया चौराहे से लेकर बहेरिया चौराहे तक वर्तमान में आबादी लगभग तीन लाख है। जो कि एक नया शहर है। सागर में शहर का विकास इसी मार्ग पर हो रहा है, क्योंकि सागर में शहर के तीन तरफ आर्मी क्षेत्र होने के कारण विस्तार नहीं हो सकता, इसलिए सम्पूर्ण विस्तार मकरोनिया चौराहे से बहेरिया चौराहे तक हो रहा है। संचार की सुविधा की दृष्टि से 5जी इंटरनेट सुविधा न होने के कारण यहां पर व्यावसायिक, शैक्षणिक गतिविधियों में लोगों को असुविधा हो रही है।

केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया से श्री भूपेन्द्र सिंह ने अनुरोध किया है कि इस क्षेत्र में जियो या बीएसएनएल की 5 जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जावे। ज्ञातव्य है कि इंटरनेट की 5 जी सेवा उपलब्ध होने से मकरोनिया-बहेरिया क्षेत्र में टेलीमेडिसिन, रिमोट सर्जरी और मरीजों की रियल टाइम मानिटिरिंग आसान होगी। 5 जी से वर्चअल क्लास 3 डी, वीआर लर्निंग और रिमोट एजुकेशन अधिक प्रभावी होगा। नये उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार और निवेश के नये अवसर पैदा होंगे।

__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

आंखों में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने का प्रयास किया विधायक प्रदीप लारिया ने : मटकी फोड़ प्रतियोगिता प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह

आंखों में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने का प्रयास किया विधायक प्रदीप लारिया ने :  मटकी फोड़ प्रतियोगिता प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह


तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2025

सागर : 17 अगस्त ,2025

सागर: नरयावली विधानसभा के ग्राम रजौआ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर परम्परागत मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण में किया गया। इस आयोजन को देखने आसपास के ग्रामों के नागरिक बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। रजौआ पहुंचकर विधायक लारिया ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।


क्षेत्रवासियों के अनुरोध पर विधायक  प्रदीप लारिया भी प्रतियोगिता का हिस्सा बने। उन्होंने भी आंख पर पट्टी बांधकर उन्होंने मटकी फोड़ने का प्रयास किया। क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति से प्रतिभागियों में उत्साह नजर आया।


__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive