Editor: Vinod Arya | 94244 37885

यूरिया की कालाबाजारी पर देवरी में हुई एफआईआर : समिति प्रबंधक को नोटिस

यूरिया की कालाबाजारी पर देवरी में हुई एफआईआर : समिति प्रबंधक को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज:21 सितंबर ,2025
सागर :  कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), देवरी श्री मुन्नवर खान द्वारा बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, रसैना (विकासखंड देवरी) के विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों के संदर्भ में एक जांच टीम गठित की गई। उर्वरक वितरण में गड़बड़ी और कालाबाजारी पाए जाने पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया।

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा गठित जांच टीम में चन्द्रभान दीवान नायब तहसीलदार, देवरी, कमल खरते प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, देवरी, यथार्थ बिरला कृषि विस्तार अधिकारी, सुनीलकांत खटीक कृषि विस्तार अधिकारी शामिल रहे।

टीम ने दिनांक 20/09/2025 को बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, रसैना में पहुंचकर जांच की। इस दौरान यह पाया गया कि समिति में यूरिया उपलब्ध होने के बावजूद समिति प्रबंधक अभिषेक राजपूत द्वारा किसानों को समय पर वितरण नहीं किया गया, और बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गईं।

निरीक्षण के दौरान सामने आया कि यूरिया की कुल आवक 670 बैग (30.150 मीट्रिक टन) थी, जिसमें से 490 बैग गोदाम में पाए गए, जबकि 180 बैग भंडारण स्थल पर नहीं मिले। यह बताया गया कि उक्त 180 बैग अन्यत्र भंडारित हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि लगभग 180 बैग यूरिया अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है। निरीक्षक, देवरी द्वारा इस संदर्भ में समिति प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया।

इस प्रकार, समिति प्रबंधक ने यूरिया की कालाबाजारी कर स्वयं को आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3 एवं धारा 7 के अंतर्गत आरोपी बना लिया है।

तत्संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मुन्नवर खान के निर्देश पर दिनांक 21/09/2025 को कमल खरते, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, देवरी द्वारा बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, रसैना के समिति प्रबंधक अभिषेक राजपूत के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे कालाबाजारी में शामिल किसी भी व्यक्ति से उर्वरक न खरीदें। केवल शासन द्वारा अधिकृत विक्रेताओं से ही उर्वरक प्राप्त करें तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
Share:

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने की पुस्तक भेंट योगाचार्य विष्णु आर्य को

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने की पुस्तक भेंट योगाचार्य विष्णु आर्य को


तीनबत्ती न्यूज: 21 सितंबर ,2025

सागर : पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल  ने आज सागर प्रवास के दौरान वरिष्ठ योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के निवास पर आत्मीय भेंट की । इस मौके पर पंचायत मंत्री श्री पटेल ने  अपनी नर्मदा परिक्रमा पर केंद्रित  पुस्तक " परिक्रमा कृपासार "  योगाचार्य श्री आर्य को भेंट कर आशीर्वाद लिया । इस पुस्तक का विमोचन संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जी ने पिछले दिनों किया था।


इस मौके पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने योग से जुड़ी पुस्तक पंचायत मंत्री को भेंट की और स्वस्थ्य रहने का आशीर्वाद दिया।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह , लक्ष्मण सिंह , अभिमन्यु सोनी, सोमेंश जड़िया ,श्याम नेमा आदि मौजूद रहे।

Share:

नशा से दूर रहे, मैराथन दौड़ आने वाली पीढ़ी के लिए संकल्प : मंत्री प्रहलाद मंत्री पटेल ▪️नमो मैराथन का आयोजन

नशा से दूर रहे, मैराथन दौड़ आने वाली पीढ़ी के लिए संकल्प : मंत्री प्रहलाद मंत्री पटेल 

▪️नमो मैराथन का आयोजन



तीनबत्ती न्यूज: 21 सितंबर, 2025

सागर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत  रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने सागर में नमो मैराथन का आयोजन किया। नमो मैराथन को पचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल,जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,विधायक प्रदीप लारिया,विधायक,वीरेंद्र सिंह ,महापौर संगीता तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार सेवा पखवाड़ा टोली संयोजक जगन्नाथ गुरैया जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह कार्यक्रम प्रभारी यश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 


कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के मशाल जलाते ही सैकड़ों धावक दौड़ पड़े। मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और कैप वितरित किए गए। नशा मुक्त भारत का संदेश देने वाली नमो मैराथन सिटी स्टेडियम से प्रारंभ होकर काली तिराहा,झंडा चौक,रश्मि शुक्ला नर्सिंग होम,पी.टी.सी.मैदान,पहलवान बाबा मंदिर से खेल परिसर होते हुए पुनःसिटी स्टेडियम पर पहुंची जहां मैराथन का समापन भारत माता के जयकारों के साथ हुआ।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मैराथन का मतलब होता है लंबी दौड़,दौड़ कई प्रकार की होती है 100 मीटर की 200 मीटर की लेकिन जब मैराथन कहा जाता है तो इसका मतलब होता है हमें लंबा दौड़ना हैं और ये मैराथन नशे के विरुद्ध है और नशे के विरुद्ध यही युवा पीढ़ी ही लड़ सकती है। क्योंकि यही उम्र रास्ता तय करने और भटकने की है। इसलिए आज सभी युवाओं को संकल्प लेना है कि भविष्य में भी यह मैराथन आप ही दौड़ेंगे जिसमें हम सभी 60 वर्ष से अधिक के लोग आपके सहयोगी बनेंगे लेकिन नेतृत्व युवा पीढी को ही करना होगा। 


मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने युवाओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि अपने  स्वास्थ के लिए संकल्प को पूरा करने के लिए,संस्कृति की रक्षा के लिए, दुनिया में शान्ति स्थापित करने के लिए और नशे के कारण खोखलेपन से जवानी को बाचने और शक्तिशाली भारत बनाने के लिए हमें इस मैराथन में दौड़ना होगा। और दौड़ते समय यह ध्यान रखना है कि यह सिर्फ़ एक दौड़ नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए यह मैराथन एक संदेश है।


कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यशस्वी और अनुभवी नेतृत्व आपके साथ हैं आप अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ नशे को तिलांजली देकर आगे बढ़ेंगे तो निश्चीत ही यह पीढ़ी समर्थ भारत के रुप में देश को आगे बढ़ाएगी। मंचीय कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने किया एवं आभार भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने व्यक्त किया। मैराथन में विधालय,महाविद्यालय के  विद्यार्थियों, खिलाड़ियों,मातृशक्ति युवाओं व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज: 21 सितंबर,2025

जय श्री राम 

समय बड़ा अद्भुत है कहा गया है:-

समय का ही तो खेल है, सारा जग इससे चलता, कोई राजा, कोई रंक, सब इसके आगे झुकता। 

जो इसका है साथी, वही जीवन में फलता, 

वक्त की कदर कर, हर अवसर को जो है पकड़ता।

समय का सम्मान  करनाआवश्यक है । इसके अलावा अच्छे और बुरे समय की पहचान करना भी आवश्यक है । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको आपकी राशि फल के माध्यम से 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक के आपके अच्छे और बुरे दिनों के बारे में बताऊंगा । 

यह सप्ताह अत्यंत ही पवित्र है सप्ताह का प्रारंभ नवरात्रि के प्रथम दिन अर्थात  घटस्थापना से हो रहा है । मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी पर उनकी कृपा दृष्टि सदैव रहे।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध कन्या राशि में ,  मंगल तुला राशि में  ,  गुरु मिथुन राशि में , शुक्र सिंह राशि में , वक्री शनि मीन राशि में और बक्री राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

सबसे पहले मैं आपको आपके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में बताऊंगा। इस सप्ताह आपके परिवार के अधिकांश सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपकी संतान और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है । इस कारण आपको अपने संतान से कम सहयोग  मिल पाएगा । छात्रों को इस सप्ताह आपने पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि उनके शिक्षा में बाधा पड़ सकती है ।  आपको अपने शत्रुओं को समाप्त करने के लिए इस सप्ताह थोड़ा विशेष प्रयास करना चाहिए ।  जिससे आपके शत्रुओं की संख्या कम हो सके । इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन आपको  सतर्क रहना चाहिए । 26 27 और 28 को आप दुर्घटनाओं से बच जाएंगे ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि:-

यह सप्ताह आपके संतान के लिए अत्यंत उत्तम है ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग मिलेगा । संतान को विभिन्न कार्यों में सफलताएं भी प्राप्त हो सकती हैं । आपको अपने शत्रुओं को समाप्त करने के लिए इस सप्ताह विशेष प्रयास करना चाहिए  ।  आपके थोड़े से प्रयास से ही आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं ।  अपने कार्य क्षेत्र में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  व्यर्थ के बाद विवाद के कारण आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं ।  सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रति आपको सावधान रहना चाहिए  । चौथे भाव में बैठा शत्रु राशि  में शुक्र सामाजिक प्रतिष्ठा में बाधक है ।   इस पूरे सप्ताह आपको सावधान रहकर   कार्य करना चाहिए । 26 27 और 28 तारीख में आपके जीवनसाथी को कुछ प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि :-

इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के  स्वास्थ्य में गरम-गरम लगा रहेगा। आपको अपने कार्य क्षेत्र में इस सप्ताह अपने सहयोगियों से कम सहयोग प्राप्त होगा ।  चतुर्थ भाव में बैठा सूर्य और बुध आपको व्यवसाय में सफलता दिलाएंगे तथा समाज  में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे ।  इस सप्ताह भाग्य से किसी प्रकार के सहयोग की विशेष उम्मीद ना रखें ।  भाग्य से आपको बहुत मामूली सहयोग प्राप्त हो पाएगा । आपको कोई भी कार्य अपने  अपने परिश्रम से संपन्न करने की इच्छा होनी चाहिए ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है ।  26 ,  27 और 28 तारीख को अगर आप रोग  से ग्रस्त हैं तो आपका रोग ठीक हो सकता है । इसी तारीख में आप अपने शत्रुओं को भी पराजित कर सकते हैं ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपके परिवार के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आपको थोड़ा माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके क्रोध में थोड़ी वृद्धि होगी । उस पर आपको कंट्रोल रखना चाहिए  । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे । धन आने की कोई बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है । भाग्य से साधारण मदद प्राप्त हो पाएगी । व्यापार अच्छा चलेगा । आपके जीवन साथी के सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 24  25 और 26 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है । 26 की दोपहर के बाद से एवं 27 तथा 28 तारीख को आपकी संतान को कुछ प्राप्त हो सकता है ।  क्योंकि इन तारीखों में चंद्रमा संतान भाव में नीच भंग राजयोग बना रहा है । इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें । हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन  बुधवारहै ।

सिंह राशि:-

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  द्वितीय भाव में बैठे उच्च के बुद्ध के कारण इस सप्ताह आपके धन में वृद्धि भी होगी । थोड़ा सा प्रयास करने पर आपके पास ज्यादा मात्रा में धन आ सकता है  ।  परंतु बगैर प्रयास किए धन आने के मार्ग में बाधायें हैं ।  परिवार में आपको या आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । दुर्घटनाओं से सावधान रहने का प्रयास करें । गाड़ी चलाते समय व्यर्थ का जोखिम न लें ।‌  इस सप्ताह आपके लिए सप्ताह के सभी दिन एक जैसे हैं , परंतु 26 , 27 एवं 28 को अगर आप प्रयास करेंगे तो आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  माताजी को लाभ भी हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें तथा गुरुवार को पीले  वस्त्र धारण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास अत्यंत अच्छा रहेगा । आत्मविश्वास के कारण आप बहुत सारे कार्यों को संपन्न कर सकते हैं। व्यापार में आपको बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है अन्यथा आपका पार्टनर या नौकर आपको धोखा दे सकता है । आपको अपने कार्य क्षेत्र में  सावधान रहना चाहिए । सहयोगियों से आपको बहुत कम मदद मिलेगी । कचहरी के कार्यों में आपको किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । भाग्य से सामान्य मदद ही प्राप्त हो पाएगी । परिवार में स्वास्थ्य की दिक्कत हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं ।   26 ,27 और 28 को आपको अपने क्रोध पर अत्यंत नियंत्रण रखना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  परंतु इसके लिए बहुत सतर्क रहना पड़ेगा  ।  परिवार में आपकी संतान को तथा आपको कष्ट हो सकता है ।  परिवार के बाकी सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आप भाग्य के भरोसे ना रहे बल्कि स्वयं परिश्रम करें ।   व्यापार में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे , परंतु जिंदा रहेंगे । अगर आप प्रयास करेंगे तो मंगल की उच्च दृष्टि के कारण आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  अगर आप अधिक प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए शुभ है । 22 और 23 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  26 , 27 और 28 सितंबर को अगर आप प्रयास करेंगे तो  धन की प्राप्ति हो सकती है ।  26,  27 और 28 तारीख को चंद्रमा धन भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहा है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपके लाभ भाव में उच्च के बुध तथा सूर्य देव विराजमान है ।  जिनके कारण आपको व्यापार में लाभ होगा तथा व्यापार में  कई सफलताएं मिल सकती हैं ।  अतः आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने व्यापार की उन्नति के लिए सभी तरह के प्रयास करें । कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । कार्य क्षेत्र में आपको अपने सहयोगियों से सावधान रहने की आवश्यकता है । भाग्य से सामान्य लाभ मिलेगा । दुर्घटनाओं से आपको  सतर्क रहना चाहिए ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है ।आपकी संतान को सुख प्राप्त हो सकता है  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  आपके माताजी और पिताजी को कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 24,  25 और 26 तारीख को अत्यंत सावधानी पूर्वक कार्यों को करना चाहिए ।  27 एवं 28 तारीख को आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन तांबे के पात्र में जल , अक्षत तथा लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है। 

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने कार्य क्षेत्र में सहयोगियों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में उन्नति होगी। आपको व्यापार संबंधित निर्णय इस सप्ताह आवश्यक रूप से लेने चाहिए ।   परिवार में सामान्यतः स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी के पेट में थोड़ी समस्या हो सकती है ।  भाग्य से आपको विशेष सहयोग की अपेक्षा नहीं करना चाहिए ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए ।  आप इस सप्ताह अपने शत्रुओं के प्रति कठोर रहेंगे तथा उनको समाप्त करने का प्रयास भी कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 सितंबर कार्यों को करने के लिए शुभ है ।  26 , 27 और 28 सितंबर को आपको कोर्ट कचहरी तथा कर्ज इत्यादि कार्यों में कुछ सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के भाग्य भाव में उच्च के बुद्ध तथा सम राशि  में सूर्य  विद्यमान है । इसके कारण आपको भाग्य से अच्छी मदद मिल सकती है । आपको अपने सहकर्मियों और उच्च अधिकारियों के साथ इस सप्ताह विशेष रूप से अच्छा व्यवहार करना चाहिए । व्यर्थ का और कटु वार्तालाप करने का करने से बचें ।‌  दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सतर्क रहने का प्रयास करना चाहिए । आपको पेट में कुछ तकलीफ हो सकती है । भाई बहनों के साथ जैसा संबंध चल रहा है वैसा ही चलेगा । आपका स्वास्थ्य जरूर ठीक-ठाक रहेगा  । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  आपके  माता जी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए लाभकारी है ।  26 , 27 और 28 को आपको कुछ धन लाभ हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर और हनुमान जी के समक्ष या पास बैठकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि:-

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । अगर विंशोत्री दशा अच्छी है तो विवाह तय हो सकता है।  इस सप्ताह आपके परिवार में आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको या आपके जीवनसाथी को कुछ समस्या हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी बाधा पड़ेगी । संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे ।  इस सप्ताह आपको 22 और 23 सितंबर को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।   26 , 27 और 28 तारीख को आपको अपने व्यावसायिक कार्यों में या कार्यालय में सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि:-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है।  आपके व्यापार में उन्नति होगी। उच्च के बुध के कारण आपको इस सप्ताह बड़े व्यापारिक निर्णय लेने में संकोच नहीं करना चाहिए ।  आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में कुछ लोग बाधक बनेंगे । जिनसे तनाव के कारण आपको कष्ट हो सकता है ।  दुर्घटनाओं से आपको निरंतर बचने का प्रयास करना चाहिए । शत्रु भी आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  24 , 25 और 26 तारीख की दोपहर तक आपको अत्यंत सावधानी पूर्वक कार्य करना है  ।   26 , 27 और 28 को आपको भाग्य के सहारे कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें तथा भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

सभी राशियों के  जातकों के कष्टों को दूर करने के लिए मैं एक आसान और शत-शत फल देने वाला उपाय बताता हूं।  अगर आप ज्यादा तकलीफ में हैं  तो आपको चाहिए कि आप मेरी पुस्तक नासे रोग हरे सब पीरा में दिए गए हनुमान चालीसा के मंत्रों का संपुट पाठ करें और हनुमान जी की कृपा से अपने दुखों को समाप्त कर सुख प्राप्त करें ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

रंगप्रयोग, सागर द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 21 सितम्बर से

रंगप्रयोग, सागर द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 21 सितम्बर से


तीनबत्ती न्यूज : 20 सितंबर, 2025

सागर : रंगकर्म से जुड़ी संस्थारंग प्रयोग द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन रविन्द्र भवन शाम 6:30 बजे से आयोजित किया गया है।

रंग प्रयोग के संस्था के प्रमुख और रंगकर्मी राजकुमार रायकवार ने बताया कि लोक एवं शास्त्रीय रंगमंच तथा लोक संगीत के संबर्द्धन के उद्देश्य से नगर के सृजनधर्मियों ने सन् 2001 में रंगप्रयोग की स्थापना की। रंगप्रयोग ने अपनी यात्रा के दौरान लोक एवं शास्त्रीय प्रदर्शनकारी कलाओं के प्रति न सिर्फ अभिरूचि को जगाया अपितु कार्यशालाओं, उत्सवों एवं परिचर्चाओं के माध्यम से इनके सघन प्रशिक्षण का कार्य भी किया। क्षेत्रीय एवं भाविक सीमाओं को दरकिनार कर मध्यप्रदेश की समस्त लोक एवं शास्त्रीय शैलियों पर केन्द्रित प्रस्तुतियां रंगप्रयोग की विशिष्ट पहचान बन चुकी हैं। सन् 2001 में 45 दिवसीय नाट्य कार्यशाला, सन् 2003 में छः दिवसीय राज्य स्तरीय नाट्य समारोह का आयोजन सन् 2004 में 30 दिवसीय बाल कार्यशाला इसमें नाटक ब्रह्म राक्षस के नाई की प्रस्तुति, सन् 2005 में बच्चों के लिए 30 दिवसीय कार्यशाला नाटक ईदगाह की प्रस्तुति, सन् 2014 में 30 दिवसीय लोक नाट्य कलाकारों के साथ खुरई में कार्यशाला का आयोजन एवं प्रस्तुति सन् 2014 में 30 दिवसीय लोक नाट्य कलाकारों के साथ खुरई में कार्यशाला का आयोजन एवं प्रस्तुति तथा रंगप्रयोग में नाटक 'एक था गंधा' उर्फ अलादाद खाँ, जंगल से शहर की ओर, पांचाली की शपथ, छोटी सी चिंगारी (मधुकर शाह बुंदेला), बोझ बस्ते का, अक्स, करनी भरनी आदि नाटकों को देश के मुख्य समारोह में जैसे :- भारत रंगमहोत्सव नई दिल्ली एवं कुरूक्षेत्र संगीत नाटक एकेडिमी दिल्ली, लखनउ उप्र, भारत भवन (भोपाल), लोक नाट्य समारोह, जश्ने बचपन (दिल्ली), किलकारी नाट् महोत्सव (बिहार), खजुराहो नाट्य महोत्सव, उदयपुर, दमोह, उमरिया, इंदौर, झाबुआ, महू, बालाघाट, कटनी आदि में सफल मंचन। सिने एवं टेली तकनीक का प्रायोगिक प्रशिक्षण, युद्ध नृत्य के प्रदर्शन, पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह 2015, अंधेर नगरी चौपट राजा, रानी दुर्गावती (जबलपुर) 2016 दस दिन का अनसन महाराजा छत्रसाल अबुआ दिशुम, अबुआ राज ( बिरसा मुन्डा) आदि के पड़ावों से गुजरता रंगप्रयोग आज तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह 2025 और अपना नया नाट्क 'कब आयेगा कफन' लेकर आपके सम्मुख प्रस्तुत है।21 सितम्बर से 23 सितम्बर 2025 तक संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से रंगप्रयोग राष्ट्रीय नाट्य समारोह तीन दिन तीन रंग रंगप्रयोग के संग में प्रस्तुत होने बाले नाट्य : 






Share:

कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी : कांग्रेस जनो नें कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा सें मुलाक़ात की

कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी :  कांग्रेस जनो नें कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा सें मुलाक़ात की 

तीनबत्ती न्यूज: 19 सितम्बर,2025

सागर :  जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाए जा रहे "वोट चोर गद्दी छोड़ "अभियान के अंतर्गत 15 सितंबर सें 15 अक्टूबर तक सघन हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान की सफलता के लिए आज जिला अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस कमेटी भूपेंद्र सिंह महासा ने जिले भर से आए हुए कांग्रेसियों से मुलाकात की और अपने-अपने ब्लॉक में सक्रियता से हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया। 

हस्ताक्षर अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी ने बताया कि यह अभियान राजनीतिक अभियान नहीं है बल्कि देश के संविधान और लोकतंत्र को सुरक्षित रखने की निर्णायक पहल है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी इस अभियान के प्रति बड़े संजीदा हैं यह अभियान ब्लॉक मंडल सेक्टर और बूथ लेवल तक किया जाएगा इस अभियान के तहत पूरे देश से 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र कर चुनाव आयोग एवं महामहिम राष्ट्रपति को जनता की सशक्त जनादेश के रूप में सौंपे जाएंगे।


आज इस अभियान के लिए विभिन्न विधानसभाओ  से कांग्रेस जन प्रतिनिधि मंडलो के साथ कार्यालय में पधारे और हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश प्राप्त किया। जिनमे प्रमुख रूप से रहली से कमलेश साहू ज्योति पटेल, संजय पटेरिया,एड. बी डी पटेल,रविन्द्र लोधी, बिहारी पटेल, महेंद्र ठाकुर,बीना सें इंदर सिंह ठाकुर, अनुराग पटकुई, बंडा सें देवप्रशांत सिंह, श्रीकांत सराफ, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र परासिया, नरयावली सें सुरेंद्र छावड़ा, पुष्पेंद्र कर्रापुर, हेमंत लारिया, जयदीप तिवारी, संजय रोहितास, सीमा चौधरी, अजय अहिरवार, देवेंद्र कुर्मी, धनसिंह अहिरवार, दीपक दुबे, सुरखी सें नीरज शर्मा,विनोद यादव, विक्रम सिंह सगोनी राजू राजपूत, राजकुमार घनोरा सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल है।

Share:

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही : ग्राम बम्होरी बीका में तीन करोड़ की 5 हेक्टेयर गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटाया

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही : ग्राम बम्होरी बीका में तीन करोड़ की 5 हेक्टेयर गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटाया 



तीनबत्ती न्यूज:  19 सितंबर 2025

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम बम्होरी बीका ग्राम से तीन करोड़ की 5 हेक्टेयर गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

तहसीलदार श्री राहुल गौड़ ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर अतिक्रमण एवं माफियाओ पर कार्रवाई की जा रही है, इसी परिपेक्ष्य में आज बमोरी बीका ग्राम में बड़ी कार्रवाई करते हुए गोचर की भूमि जो की ग्राम वासियों द्वारा कब्ज की गई थी आज पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई ।





जिसकी कीमत 3 करोड रुपए से अधिक की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


Share:

मकरोनिया चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू, मिलेगी जाम से राहत बचेगा समय

मकरोनिया चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू, मिलेगी जाम से राहत बचेगा समय



तीनबत्ती न्यूज: 19 सितम्बर,2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश का असर लगातार हो रहा है। इसी परिपेक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिए गए थे कि मकरोनिया चौराहे की यातायात सिग्नल शुरू किए जाएं एवं जन जागरूकता अभियान भी किया जाए जिससे कि ट्रैफिक का दबाव कम हो सके।

कलेक्टर के निर्देश की तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला एवं यातायात पुलिस नगर पालिका मकरोनिया, लोक निर्माण विभाग ने मकरोनिया चौराहे पर पांच दिन के ट्रायल के बाद यहां लगे ट्रैफिक सिग्नल को चालू कर दिया। कलेक्टर के निर्देश पर ट्रैफिक सिग्नल की वाहन चालकों को जानकारी देने के लिए चौराहे पर यातायात पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है, जो वाहन चालकों को सिग्नल के पूर्व सड़क पर बनी पट्टी के पहले अपने वाहन खड़ा करने और सिग्नल को फॉलो करने की जानकारी दे रहे हैं, क्योंकि चौराहे से गुजरने वाले पांच रास्तों के लिए लगे सिग्नल में वाहन चालक भ्रमित होने के कारण यातायात व्यवस्था का पालन नहीं कर पा रहे थे।




मकरोनिया चौराहे से गुजरने वाली बंडा, नरसिंहपुर, सदर, बंडा, सिविल लाइन और बटालियन की और जाने वाले मार्ग से आने जाने वाले वाहनों के कारण यहां सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनती थी ट्रैफिक सिग्नल शुरू होने से जाम की स्थिति नहीं बनेगी और व्यक्तियों के समय में भी बचत होगी। मकरोनिया चौराहे पर लगे सिग्नल को चालू किया गया, लेकिन काफी समय से बंद पड़े इन सिग्नलों में तकनीकी खामियों के कारण यह सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे, जिसके बाद यातायात पुलिस ने नगर पालिका स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर की अधिकारियों के साथ मिलकर सिग्नल को दुरुस्त करवाया और फिर उसे ट्रायल के तौर पर चालू किया। इस दौरान नगर पालिका द्वारा अपने कर्मचारियों को चौराहे पर तैनात किया गया, जो वाहन चालकों को सिग्नल पर रुकने और उनके चलने के लिए की जानकारी देते रहे। चार-पांच दिन से लगातार ट्रायल के बाद सिग्नल चालू कर दिए गए।

ट्रैफिक डीएसपी श्री मयंक सिंह ने बताया कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार मकरोनिया चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए गए हैं सभी ट्रैफिक सिग्नल को समय भी निर्धारित कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चौराहे के पांच रास्तों पर लगे इन ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात दबाव को देखते हुए समय निर्धारित किया गया है। बंडा सिविल लाइन रो पर सबसे ज्यादा वाहनों की आवाजाही को देखते हुए यहां पर सबसे ज्यादा 35 सेकंड का समय निधर्धारित किया गया है। जबकि नरसिंहपुर, रजाखेड़ी और बटालियन रोड पर 10 और 20 सेकंड का समय फिक्स किया गया है। इसके के अलावा इन सिग्नल के नीचे चौराहे पर यातायात पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive