Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पीएम आवास : छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी : अब तक 312 आवासों की जांच : 96 अपात्र व्यक्ति मिले ▪️निगम कमिश्नर ने अपात्र व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश

पीएम आवास : छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी : अब तक 312 आवासों की जांच  :  96 अपात्र व्यक्ति मिले

▪️निगम कमिश्नर के अपात्र व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 16 अक्टूबर,2025

सागर :   नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने  लगातार चौथे दिन बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गये आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, 20 हजार रुपए जमा कर आवासों पर कब्जा करने एवं आवंटित आवास को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विकय करने की निगम के अधिकारियों  के साथ  रहवासियों से चर्चा कर आवासों के आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों की जांच की । अभी तक 312 आवासों की जांच की गई जिसमें 96 अपात्र ,174 पात्र व्यक्ति एवं 42 निगम आधिपत्य वाले आवास मिले।हैं l 

_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

छत्रसाल नगर में 72 लोगो मिले अपात्र :निरीक्षण जारी

_____________

जांच के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड में छत्रसाल नगर कालोनी में आवास आवंटन किए थे ,जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर एवं केवल 20 हजार रुपए जमाकर कब्जा करने वाले आवासों को निगम का ताला लगाकर आधिपत्य में लिया जा रहा है  तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जांच उपरांत  विधि अनुसार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन व्यक्तियों ने आवास लेकर किराए पर दे दिये हैं तथा गलत तरीके से आवासों को बेच दिया है, ऐसे आवासों के आवंटन को निरस्त करते हुए उनके द्वारा जमा की गई राशि राजसात कर किराए की राशि की वसूली भी की जाएगी । 

--------------

यह भी पढ़ेगरीबों को बनी आवासीय कालोनी में निकले निगमकर्मियों के आवास : दो कर्मचारी सस्पेंड ▪️राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने छत्रसाल नगर का नगर निगम प्रशासन ने किया निरीक्षण ▪️एक निगमकर्मचारी के निकले 5 मकान : किराए पर मिले सभी आवंटन रद्द करने के निर्देश

------------------------

निगमायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें संबंधित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को राशि जमा करने पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

______________

खबर देखने क्लिक करे

_______________


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एस एस बघेल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी,कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार सहित बड़ी संख्या में नगर निगम एवं पुलिस बल उपलब्ध था।

Share:

ट्रेकियो टॉक ऐप " की मदद से मरीज व्यक्त कर पाएंगे मन की बात: उपचार तेज़ और प्रभावी करने में भी होगा कारगर ▪️बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में बना एप

"ट्रेकियो टॉक ऐप " की मदद से मरीज व्यक्त कर पाएंगे मन की बात: उपचार तेज़ और प्रभावी करने में भी होगा कारगर

▪️बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में बना एप 


तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर 

सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर के कान, नाक, गला विभाग की विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. रीमा गोस्वामी के मार्गदर्शन में डॉ. मधु शर्मा (थर्ड ईयर पी.जी.) ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मिलकर "ट्रेकियो टॉक" (Tracheo Talk) नामक एक ऐप विकसित किया है। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य ट्रेकियोस्टोमी के मरीजों को बोलने और संवाद करने में मदद करना है।

ट्रेकियोस्टोमी क्या है:

यह एक आपातकालीन प्रक्रिया है जिसमें मरीज की सांस लेने की नली (Trachea) में छेद कर नली लगाई जाती है ताकि वे सांस ले सकें। ऐसा उन मरीजों के लिए किया जाता है जिन्हें मुंह या नाक से सांस लेने में दिक्कत होती है – जैसे कैंसर, संक्रमण, या लंबे समय से वेंटिलेटर पर रहने वाले मरीज।

Tracheo Talk ऐप की विशेषताएँ:

•हिंदी भाषा में सामान्य जरूरतों और शिकायतों के लिए पहले से तैयार वाक्यांश।

•मोशन पिक्चर्स के साथ होने के कारण अशिक्षित मरीज भी आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।

•आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को बुलाने के लिए कॉल बेल फीचर।

•मरीज की भावनाओं के लिए वेलनस स्कोर भी शामिल।


मोबाइल में कर सकते है डाउनलोड

बीएमसी मीडिया प्रभारी डॉ. सौरभ जैन ने जानकारी दी कि यह ऐप मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकता है और मरीज व उनके परिजन इसका उपयोग संवाद के लिए कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए मरीज “दर्द हो रहा है”, “सांस लेने में तकलीफ हो रही है”, “भूख लगी है” जैसी बातें आसानी से बता सकते हैं। इस ऐप की मदद से मरीज अपने मन की बात, भावनाएँ और आवश्यकताएँ आसानी से व्यक्त कर सकते हैं — जिससे उनकी देखभाल और उपचार तेज़ और प्रभावी हो सके।

डीन डॉ पीएस ठाकुर ने ऐप विकसित करने वाले तथा विभाग के डॉक्टर्स को बधाई देते हुए कहा कि इस ऐप की मदद से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सहित क्षेत्र के अन्य मरीजों को लाभ मिलेगा। इस ऐप का उपयोग लकवाग्रस्त एवं स्ट्रोक के मरीज भी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 

कॉलेज के आईटी प्रोफेशनल्स के साथ परामर्श के बाद, ऐप को निकट भविष्य में प्ले स्टोर में डाल दिया जाएगा। जिससे भविष्य में  उक्त बीमारियों से जूझ रहे दुनिया के किसी भी कोने के मरीज उनके उपचार को बेहतर बनाने में कर सकेंगे।

Share:

Sagar: एक क्विंटल से अधिक नकली मावा सहित बेसन के लड्डू किए गए ज़ब्त

Sagar: एक क्विंटल से अधिक नकली मावा सहित बेसन के लड्डू किए गए ज़ब्त


तीनबत्ती न्यूज:  15 अक्टूबर 2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों एवं नकली खाद्य सामग्री का उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिपेक्ष्य में आज तहसीलदार श्री संदीप तिवारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की गई।

तहसीलदार  संदीप तिवारी ने बताया कि आज राहतगढ़ बस स्टैंड स्थित श्री भोले स्वीट्स की दुकान की जांच की गई, जहां बेसन के लड्डू की चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से जांच कराई गई। इसमें अखाद्य रंग की पुष्टि होने पर 7 किलो बेसन के लड्डू को ज़ब्त किया गया और मावा की बर्फी, मिल्क केक, कलाकंद के सैंपल लिए गए।




तहसीलदार  संदीप तिवारी ने बताया कि इसी प्रकार श्री नरेंद्र पाठक द्वारा संचालित शर्मा स्वीट्स पर भी कार्रवाई की गई। जांच करने पर पाया गया कि प्रतिष्ठान पर 10-10 किलो की 11 नकली मावा की बोरियां उपयोग के लिए रखी गई थीं, जिनकी जांच की गई और वे अमानक पाई गईं। इनमें मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट तथा कंपनी का कोई भी नंबर नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में लगातार कार्रवाई की जाएगी ताकि जिलेवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
Share:

तीन लाख रुपए से अधिक के पटाखे जब्त, पुलिस कार्रवाई जारी

तीन लाख रुपए से अधिक के पटाखे जब्त, पुलिस कार्रवाई जारी


तीनबत्ती न्यूज :  15 अक्टूबर 2025
सागर
:  कलेक्टर संदीप जी.आर. के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जिले में अवैध रूप से एवं रहवासी क्षेत्र में कहीं भी पटाखों की बिक्री एवं स्टोर/भंडारण नहीं होना चाहिए। जिसके परिप्रेक्ष्य में आज तहसीलदार श्री राहुल गौड़ के द्वारा कार्रवाई की गई। तहसीलदार श्री राहुल कुमार गौड़ ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार आज संत कबीर वार्ड, सिंधी कैंप में कार्रवाई की गई, जिसमें तीन लाख से अधिक के पटाखे ज़ब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जब्ती के पश्चात आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।



तहसीलदार श्री गौड़ ने बताया कि बिना लाइसेंस के पटाखों के अवैध भंडारण को लेकर श्री दीपक सुंदरानी पिता अर्जुन सुंदरानी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है।

Share:

सागर में कैंसर हॉस्पिटल का सीएम डा यादव करेंगे शिलान्यास : विधायक शैलेन्द्र जैन के आमंत्रण पर दी स्वीकृति

सागर में कैंसर हॉस्पिटल का सीएम  डा यादव करेंगे शिलान्यास :  विधायक शैलेन्द्र जैन के आमंत्रण पर दी स्वीकृति




तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर, 2025

सागर। सागर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार निरन्तर जारी है इसी क्रम में जल्द ही सागर को अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है 80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कैंसर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शीघ्र ही करेंगे।


यह जानकारी विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के बाद दी।


भेंट वार्ता के दौरान विधायक जैन ने मुख्यमंत्री को सागर की जनता की ओर से कैंसर हॉस्पिटल की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही कैंसर अस्पताल के शिलान्यास हेतु मान.मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के आग्रह को स्वीकृती प्रदान करते हुए जल्द ही कैंसर अस्पताल के शिलान्यास हेतु आश्वासित किया है।


साथ ही मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता के दौरान विधायक जैन ने पर्ल्स निवेशकों के मुद्दे पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बड़ी संख्या में निवेशकों की पूँजी लंबे समय से फंसी हुई है। इस पर मुख्यमंत्री को आग्रह किया गया कि कंपनी की जप्तशुदा संपत्तियों का नीलामी कर निवेशकों को भुगतान कराया जाए। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विधायक जैन ने बताया कि अब सागर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दी गई तीन प्रमुख सौगातें शिलान्यास हेतु तैयार हैं  रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय,आचार्य विद्यासागर आयुर्वेद महाविद्यालय, अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल इन तीनों परियोजनाओं के क्रियान्वयन से सागर का सर्वांगीण विकास होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

विधायक जैन ने कहा कि “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सागर विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। यह हॉस्पिटल सागर ही नहीं, बल्कि पूरे बुंदेलखंड के लिए जीवनदायिनी परियोजना सिद्ध होगी।”

Share:

कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की शिकायते : गैरहाजिर CMHO, आरटीओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की शिकायते : गैरहाजिर CMHO,  आरटीओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस


तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर, 2025
सागरकलेक्टर संदीप जी. आर. के द्वारा नई पहल करते हुए सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं को अपने समक्ष बुलाकर उनको सुना जाता है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समक्ष में ही निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती राजनंदिनी शर्मा सहित अधिकारी एवं आवेदक मौजूद थे।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के द्वारा आवेदकों की समय पर शिकायतों का निराकरण हो, इसके लिए उन्होंने नई पहल करते हुए आवेदकों को अपने समक्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने की नई पहल शुरू की है। जिसमें आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की अनुपस्थिति पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसी प्रकार सिविल सर्जन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।



कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने आवेदकों की शिकायतों को सुनते हुए कहा कि कोई भी आवेदक अपनी समस्या लेकर आता है तो उसकी समस्या का तत्काल निराकरण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आज मौके पर ही शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्या के निराकरण में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए।
Share:

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से मिले जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी : संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से मिले जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी : संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा


तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर, 2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मंगलवार को भोपाल पहुँचकर उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले  के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला से भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला को "आत्म निर्भर भारत अभियान" के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी व आगामी कार्यक्रमों संबंध में चर्चा की। साथ ही जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला से अन्य संगठनात्मक विषयों पर पर चर्चा की एवं उन्हें सागर प्रवास हेतु आमंत्रित किया। उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला ने जल्द ही सागर प्रवास हेतु आश्वासत किया हैं। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

Share:

छत्रसाल नगर कॉलोनी का निरीक्षण ,204 आवासों की जांच : 73 अपात्र मिले ▪️ताला तोड़कर आवासों पर कब्जा करने वाले एवं 20 हजार रुपए देकर कब्जा करने वालो पर होगी FIR

छत्रसाल नगर कॉलोनी का निरीक्षण ,204 आवासों की जांच : 73 अपात्र मिले 

▪️ताला तोड़कर आवासों पर कब्जा करने वाले एवं 20 हजार रुपए देकर कब्जा करने वालो पर होगी FIR 

तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर, 2025

सागर:  नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने दूसरे दिन बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गये आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, 20 हजार रुपए जमा कर आवासों पर कब्जा करने एवं आवंटित आवास को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विकय करने की निगम के अधिकारियों  के साथ  रहवासियों से चर्चा की तथा उनके आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई दो दिन 204 आवासों की जांच की गई जिसमें 73 अपात्र किरायेदार ,103 पात्र व्यक्ति एवं 28 निगम आधिपत्य वाले आवास मिले।

_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

छत्रसाल नगर में 72 लोगो मिले अपात्र :निरीक्षण जारी


_____________


निगमायुक्त द्वारा की गई जांच के दौरान  किरायेदारों से चर्चा की उन्होंने बताया कि प्रतिमाह 15 सौ रुपए से 2 हजार रुपए किराया दे रहे हैं  निगमायुक्त ने ऐसे सभी आवासों के  दरवाजे पर लाल स्याही से अपात्र लिखवाकर संबंधित व्यक्ति का आवंटन निरस्त करने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

---------------

यह भी पढ़ेगरीबों को बनी आवासीय कालोनी में निकले निगमकर्मियों के आवास : दो कर्मचारी सस्पेंड ▪️राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने छत्रसाल नगर का नगर निगम प्रशासन ने किया निरीक्षण ▪️एक निगमकर्मचारी के निकले 5 मकान : किराए पर मिले सभी आवंटन रद्द करने के निर्देश

------------------------

जांच के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड में छत्रसाल नगर कालोनी में आवास आवंटन किए थे ,जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर एवं केवल 20 हजार रुपए जमाकर कब्जा करने वाले आवासों को निगम का ताला लगाकर आधिपत्य में लिया गया है तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध  जांच उपरांत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी ।  जिन व्यक्तियों ने आवास लेकर किराए पर दे दिये हैं तथा गलत तरीके से आवासों को बेच दिया है, ऐसे आवासों के आवंटन को निरस्त करते हुए उनके द्वारा जमा की गई राशि राजसात कर किराए की राशि की वसूली भी की जाएगी । 

 निगमायुक्त ने एनाउंसमेंट कर सभी रहवासियों से अपील करते हुए कहा कि अब किसी भी व्यक्ति को किराए की राशि न दें, क्योंकि यह नगर निगम की संपत्ति है अगर कोई व्यक्ति किराए की मांग करता है तो उसकी सूचना दें जिससे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें संबंधित पात्रता रखने वाले किराएदारों द्वारा राशि जमा करने पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

______________

खबर देखने क्लिक करे

_______________

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एस एस बघेल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी,कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार सहित बड़ी संख्या में नगर निगम एवं पुलिस बल उपलब्ध था।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive