Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आपराधिक प्रकरण में जेल जाने पर शिक्षक को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

आपराधिक प्रकरण में जेल जाने पर शिक्षक को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने 


तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्टूबर 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने आपराधिक प्रकरण में निरुद्ध रहने पर शास उत्कृष्ट उमावि, पलेरा जिला टीकमगढ़ के शिक्षक मनोज कुमार अहिरवार को निलंबित किया।

कमिश्नर कार्यालय सागर संभाग से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर जिला टीकमगढ़ द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ में मनोज कुमार अहिरवार उ.मा.शि. शास उत्कृष्ट उमावि, पलेरा जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) के विरुद्ध बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस संबंध में अधीक्षक सब जेल जतारा जिला टीकमगढ़ ने पत्र के माध्यम से बताया कि  मनोज अहिरवार उ.मा.शि. शास. उत्कृष्ट उमावि पलेरा जिला टीकमगढ़ को बीएनएस के तहत दिनांक 09.09.2025 से 13.09.2025 तक सब जेल जतारा में निरूद्ध रहे हैं तथा दिनांक 13.09.2025 को जमानत पर रिहा किया गया है।

कलेक्टर जिला टीकमगढ़ से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत मनोज अहिरवार का दिनांक 09.09.2025 से 13.09.2025 तक सब जेल जतारा जिला टीकमगढ़ में निरूद्ध रहना म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघन है जिस पर कमिश्नर सागर संभाग ने मनोज अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

सीएम डॉ. मोहन यादव से भेंट की जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने ▪️सागर जिले से प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी में शामिल नेताओं को दी बधाई : बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

सीएम डॉ. मोहन यादव से भेंट की जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने 

▪️सागर जिले से प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी में शामिल नेताओं को दी बधाई : बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार



तीनबत्ती न्यूज : 23 अक्टूबर ,2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने गुरुवार को भोपाल पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भेंट की।

भेंट वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को दीपावली कीशुभकामनाएं दी एवं सागर जिले से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही उन्होंने संगठनात्मक विषयों पर मान.मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी मार्गदर्शन प्राप्त किया।

सांसद लता वानखेड़े बनी भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रजनीश अग्रवाल पुनः बने प्रदेश मंत्री जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने दी बधाई शीर्ष नेतृत्व का किया आभार व्यक्त


भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यकारणी गुरुवार को घोषित हुईं जिसमें सागर सांसद श्रीमती लता वानखेडे को "प्रदेश महामंत्री" का दायित्व सौंपा गया है एवं सागर जिले से ही रजनीश अग्रवाल को "प्रदेश मंत्री" का दायित्व सौंपा गया। नेता द्वय की नियुक्ति उपरान्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी उन्हें बधाई दी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। 

सांसद लता वानखेड़े को प्रदेश महामंत्री एवं रजनीश अग्रवाल को प्रदेश मंत्री का दायित्व मिलने के उपरांत जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सांसद लता वानखेडे को महामंत्री एवं रजनीश अग्रवाल को पुनः प्रदेश मंत्री का दायित्व प्रदान कर समूचे सागर जिले को सम्मानित किया है। नेता द्वय की नियुक्ति से प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता में उत्साह व्याप्त है। नेताद्वय के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी को सागर जिले में और अधिक मजबूती मिलेगी एवं नेताद्वय के नेतृत्व का लाभ प्रत्येक कार्यकर्ता प्राप्त होगा। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि नेताद्वय की नियुक्ति उपरांत पार्टी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

MP : भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित : किसान, एससी,एसटी और पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेशअध्यक्ष भी घोषित

MP : भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित : किसान, एससी,एसटी और पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेशअध्यक्ष भी घोषित



तीनबत्ती न्यूज : 23 अक्टूबर, 2025

भोपाल: मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम का ऐलान हो गया है। गुरुवार को भाजपा केंद्रीय मुख्यालय से सूची जारी की गई है। टीम हेमंत में सागर सांसद डा लता वानखेड़े, सुमेर सोलंकी, गौरव रणदिवे और राहुल कोठारी बने प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। मौजूदा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को दोबारा मौका दिया गया है।। । रीवा संभाग के संगठन मंत्री रहे श्याम महाजन को प्रदेश कार्यालय मंत्री बनाया गया है। चार मोर्चों के अध्यक्ष भी बदले गए हैं। इसके साथ ही चार मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भी घोषित किए गए है। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की टीम में नौ उपाध्यक्ष

उपाध्यक्ष

1. रणवीर रावत

2. कांतदेव सिंह

3. प्रभुराम चौधरी

4. शैलेंद्र बरुआ

5. मनीषा सिंह

6. नंदिता पाठक

7. सुरेंद्र शर्मा

8. निशांत खरे

9. प्रभुलाल जाटव

चार प्रदेश महामंत्री

1. डा लता वानखेड़े

2. सुमेर सोलंकी

3. राहुल कोठारी

4.गौरव रणदीवे

9  प्रदेश मंत्री

1. रजनीश अग्रवाल

2. लोकेंद्र पाराशर

3. जयदीप पटेल

4. क्षितिज भट्ट

5. संगीता सोनी

6. राजेंद्र सिंह

7. अर्चना सिंह

8. राजो मालवीय

9. बबीता परमार

कोषाध्यक्ष : अखिलेश जैन

कार्यालय मंत्री : श्याम महाजन

प्रदेश प्रवक्ता : आशीष उषा अग्रवाल



भाजपा के चार मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष भी बनाए गए



_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

मालथौन में व्यवहार न्यायालय और 7 नवीन पदों की स्वीकृति पर पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएम डा यादव का जताया आभार

मालथौन में व्यवहार न्यायालय और 7 नवीन पदों की स्वीकृति पर पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएम डा यादव का जताया आभार 



तीनबत्ती न्यूज:23 अक्टूबर,2025

सागर। मध्यप्रदेश मन्त्री परिषद की बैठक में खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन विकासखंड मुख्यालय पर व्यवहार न्यायालय (कनिष्ठ खंड) की स्थापना की स्वीकृति का निर्णय लिये जाने पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री व मंत्रिपरिषद का आभार व्यक्त किया है।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में 23 अक्टूबर,2025 को आयोजित मंत्रि परिषद की बैठक में पारित निर्णय के अनुसार मालथौन जिला सागर में व्यवहार न्यायालय कनिष्ठ खंड के नियमित न्यायालय की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए कुल 07 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को किसानों के हित में लिए गए उस निर्णय की भी सराहना की गई है जिसमें वर्ष 2025-26 के लिये सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण दिये जाने की योजना को निरन्तर रखे जाने कीं स्वीकृति दी गई है। इस योजना के तहत किसानों को 3 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है जिसके लिए वर्तमान वर्ष में 23000 करोड़ रूपये वितरण  का लक्ष्य रखा गया है। पूर्व गृहमंत्री, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में 800 बिस्तर बढाए जाकर 1800 बिस्तरीय अस्पताल करने से बुंदेलखंड में चिकित्सा सुविधा में वृद्धि होगी जिसकी यहां लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

मध्याह्न भोजन में अनियमितताएं पाए जाने पर प्रभारी प्राचार्य और नियम विरुद्ध भुगतान करने पर शिक्षक को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

मध्याह्न भोजन में अनियमितताएं पाए जाने पर प्रभारी प्राचार्य और नियम विरुद्ध भुगतान करने पर शिक्षक को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने 


तीनबत्ती न्यूज: 22 अक्टूबर 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने प्यारेलाल अहिरवार प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सोरखी विकासखण्ड बड़ामलहरा जिला छतरपुर को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को मिष्ठान वितरण न करने एवं मध्याह्न भोजन में अनियमितताएं पाए जाने पर निलंबित किया।

कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर जिला छतरपुर द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से लेख किया गया है कि शासकीय हाई स्कूल सोरखी विकासखण्ड बड़ामलहरा जिला छतरपुर में अव्यवस्थाओं के संबंध में सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से प्रकरण की तथ्यात्मक जांच हेतु जांच दल ने शा. हाईस्कूल सोरखी में उपस्थित होकर प्रकरण की जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि विद्यालय के प्राचार्य श्री प्यारेलाल अहिरवार द्वारा 15 अगस्त 2025 राष्ट्रीय पर्व में बच्चों को मिष्ठान वितरण नहीं किया गया, विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया एवं शौचालय/मूत्रालय में भी साफ सफाई नहीं पाई गयी, विद्यालय में मध्यान्ह भोजन वितरण मीनू के अनुसार न किया जाकर केवल दाल चावल का वितरण किया जा रहा है, विद्यालय में छात्र संख्या अत्यंत न्यून पाई गई, विद्यालय के प्राचार्य का स्टाफ के अन्य सदस्यों से सामंजस्य नहीं है। विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था भी नहीं पाई गई।

कलेक्टर जिला छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री प्यारेलाल अहिरवार मूलपद उ.मा.शिक्षक (उच्च पद प्रभार प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल) शासकीय हाई स्कूल सोरखी विकासखण्ड बडामलहरा जिला छतरपुर को निलंबित किया किया गया।

नियम विरुद्ध भुगतान करने पर शिक्षक निलंबित

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने श्रीमती सीमा कौशल उच्च माध्यमिक शिक्षक (तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य) शासकीय उ.मा.वि. मंडी बामोरा विकासखण्ड बीना जिला सागर को नियम विरुद्ध भुगतान करने एवं वसूली की राशि जमा नहीं करने पर निलंबित किया।

कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से लेख किया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी सागर के जांच प्रतिवेदन के अनुसार श्रीमती सीमा कौशल उच्च माध्यमिक शिक्षक (तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य) शासकीय उ.मा.वि. मंडी बामोरा विकासखण्ड बीना जिला सागर के कार्यकाल का आडिट दल गठित कर संस्था की स्थानीय निधियों का परीक्षण कराया गया जिसमें नियम विरुद्ध भुगतान समेत अन्य अनियमितताएं पाई गयीं। ऑडिट दल द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन के आधार पर श्रीमती सीमा कौशल का प्रतिउत्तर चाहा गया,  प्रतिउत्तर समाधानकारक नहीं पाए जाने पर 40900 रुपए की वसूली हेतु निर्देश दिए जाकर पुनः पत्र जारी किया गया, किन्तु संबंधित द्वारा नियम विरुद्ध भुगतान की राशि संस्था के खाते में जमा नहीं की गई। जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि श्रीमती सीमा कौशल के द्वारा प्राचार्य के आदेशों/ निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, श्रीमती कौशल अपने मूल कर्तव्य को छोडकर संस्था के कर्मचारियों, प्राचार्य की अनावश्यक शिकायतों में संलग्न रहती है जिससे विद्यालय का वातावरण दूषित होता है एवं छात्र-छात्राओं का अध्यापन कार्य प्रभावित होता है।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्रीमती सीमा कौशल उच्च माध्यमिक शिक्षक (तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य) शासकीय उ.मा. दि. मंडी बामोरा विकासखण्ड बीना जिला सागर द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता के चलते संभाग कमिश्नर ने श्रीमती सीमा कौशल तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

Share:

दीपावली पर निर्बाध बिजली — रोशन रहा सागर : पीक लोड आवर में 44.6 मेगावाट तक पहुंची बिजली की मांग

दीपावली पर निर्बाध बिजली — रोशन रहा सागर :  पीक लोड आवर में 44.6 मेगावाट तक पहुंची बिजली की मांग 


तीनबत्ती न्यूज: 20 अक्टूबर,2025

सागर : दीपावली 2025 पर सागर शहर ने जगमग रोशनी से नई मिसाल कायम की । शाम 07  बजे बिजली  की रिकॉर्ड मांग 44.6 मेगावाट दर्ज हुई । रात्रि 08 बजे के पीक लोड आवर में बिजली की सप्लाई पूरी तरह निर्बाध बनी रही।शहर के 10 पावर सब स्टेशनों, 33 के.व्ही. के 9 फीडरों, 11 के.व्ही. के 42 फीडरों तथा लगभग 942 वितरण ट्रांसफार्मरों के माध्यम से दीपावली की रात भर अबाध विद्युत प्रदाय सुनिश्चित किया गया।


शिफ्ट इंचार्ज श्री राहुल जैन ने बताया कि शहर के लगभग 1 लाख उपभोक्ताओं तक सतत विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी तीन शिफ्टों में 24 घंटे तत्पर रहे। संवेदनशील स्थलों पर 16 टीमें विशेष रूप से तैनात की गई थीं, जिनमें राजस्व विभाग के चार पर्यवेक्षकीय अधिकारी और लाइन स्टाफ का अमला भी सम्मिलित रहा।

अन्य शिफ्ट इंचार्ज श्री भोला राम प्रजापति ने बताया कि शहर संभाग के अंतर्गत 33 के.व्ही. की  88.7 किमी, 11 के.व्ही. की 196.2 किमी और एल.टी. नेटवर्क की 560.4 किमी विद्युत लाइनों का नियमित रखरखाव किया जाता है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति का त्वरित समाधान संभव हुआ।



सागर सुधार प्रभाग के प्रभारी सहायक अभियंता श्री मोहम्मद अजीज खान ने कहा कि उत्कृष्ट लोड प्रबंधन, समन्वय और टीमवर्क के कारण दीपावली की रात शहर में अविरल विद्युत आपूर्ति बनी रही। उन्होंने इस उपलब्धि पर शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए समस्त अमले को बधाई देते हुए कहा है किबिजली वालों की दीपावली रोशनी बाँटने में ही है।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

गोवर्धन मेला : मंत्री गोविंद राजपूत मोनियो के साथ गाया दिवाली गीत और जमकर झूमे

गोवर्धन मेला :  मंत्री गोविंद राजपूत मोनियो के साथ गाया  दिवाली गीत और जमकर झूमे 


तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्टूबर, 2025

सागर :  लंका के मैदान में अंगद रोके  जांग रे, जांग हलाई ने हले,धरती हल हल जाए रे,, परंपरागत बुंदेली दिवारी गीत गाकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मोनियो के साथ जैसीनगर के गोवर्धन मेला में जमकर झूमे। बुंदेलखंड अंचल में दीवाली के दूसरे दिन से दिवारी गाते हुए मोनिया में निकलते है। इनकी मेला में धूम रहती है। जैसीनगर में आयोजित गोवर्धन मेला में पहुंचे खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत क्षेत्रवासियों ने बुंदेली परंपरा अनुसार मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत किया।

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

गोवर्धन मेला : मंत्री गोविंद राजपूत मोनियो के साथ दिवाली गीत गाकर जमकर झूमे

____________

मंत्री श्री राजपूत ने मोनियो के साथ गोवर्धन भगवान की पूजा कर  मेला में परंपरागत दिवाली गीत गाई और मोनियों तथा क्षेत्रवासियों के साथ जमकर झूमे । इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मैं लगभग 30 वर्षों से जैसीनगर के गोवर्धन मेला में शामिल हो रहा हूं। जैसीनगर के भगवान गोवर्धन के दर्शन करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी आए थे। मेला हमारी संस्कृतक विरासत को दर्शाता है कि हम कितने संपन्न धर्म और समाज से आते हैं । हमारे तीज त्यौहार परंपराएं हमारी बहुमूल्य विरासत है  हमें अपने सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाना चाहिए हमारा देश त्योहारों का देश है रक्षाबंधन, दिवाली, होली,रंग पंचमी धनतेरस जैसे त्योहार वर्ष भर चलते हैं ।जिन्हें हम सबको संजो कर रखना है। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास को जान सके और हमारी इन परंपराओं को आगे बढ़ा सके। 


मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे इन  परंपराओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है आजकल  जगह जगह ऐसे संस्कृतक  मेलों का आयोजन किया जाता है।  जिस से हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार हो सके एवं उन्हें प्रोत्साहन मिले। बुधवार को इस मेले का आयोजन सरकारी तौर पर किया जा रहा है जिसमें हम सभी शामिल होंगे।

मंत्री श्री राजपूत ने पूरे मेले का भ्रमण किया एवं क्षेत्र वासियों तथा स्थानीय दुकानदारों से खरीदी कर उनसे सीधा संवाद करते हुए सभी क्षेत्र वासियो को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

______________

खबर देखने क्लिक करे

मंत्री गोविंद राजपूत ने चलाई बुलेट : बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी को बैठा कर ▪️किया बाजार का भ्रमण, स्वदेशी व स्थानीय वस्तुओं को खरीदने की लोगों से की अपील

__________

स्थानीय व्यापारियों को मिलता है प्रोत्साहन

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मेला एक ऐसा आयोजन है जिसमें आपके क्षेत्र का नाम दूर-दूर तक पहुंचता है हमारे स्थानीय व्यापारियों तथा हस्तशिल्पियों के लिए यह एक बड़ा मंच होता है इसके द्वारा स्थानीय लोगों को व्यापारियों को लाभ मिलता है हमारा प्रयास है कि और अधिक बड़े स्तर पर हम इस मेले का आयोजन करेंगे

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ,जनपद अध्यक्ष रामबाबू बृजेंद्र सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ओरिया ,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, राजू बडोनिया ,पहलाद प्रजापति, नरेंद्र डब्बू आठिया ,डॉ हेमंत सिंह ,योगेश गोलू पड़रई ,स्वतंत्र जैन ,कृष्ण कुमार दुबे, विकास जोशी ,प्रदीप दीक्षित सहित हजारों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive