Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर होंगे अनेक कार्यक्रम : 02 नवंबर को विशाल नगर कीर्तन

श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर होंगे अनेक कार्यक्रम : 02 नवंबर को विशाल नगर कीर्तन

तीनबत्ती न्यूज: 29 अक्टूबर, 2025

सागर: श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  02 नवंबर 2925 को विशाल नगर कीर्तन निकलेगा। श्री गुरु सिंघ सभा सागर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार  गुरुद्वारा भगवानगंज से रविवार 02 नवंबर को  सुबह 11:30 बजे से एक विशाल नगर कीर्तन जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से निकलेगा। 

नगर कीर्तन भगवान गंज गुरुद्वारा से शुरू होकर सदर बाजार राधा तिराहा कटरा बाजार तीनबत्ती गौर मूर्ति विजय टाकीज ओवर ब्रिज राधेश्याम भवन श्री गुरुद्वारा भगवानगंज में शाम 6 बजे संपन्न होगा। तत्वपश्चात गुरू का लंगर गुरूमुख परिवार बल्लो अटूत बरतेगा। 


05 नवंबर को गुरुमत समागम

म. प्र. शासन संस्कृति विभाग संस्कृति परिषद एवं पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल के द्वारा विशेष गुरुमत समागम एवं गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा के सागर के सहयोग से आयोजित होगा। 05 नवंबर बुधवार को ये कार्यक्रम होंगे। प्रातः 9 बजे समाप्ति श्री अखंड पाठ साहिब (सरबत साथ संगत) प्रातः 9:30 से 11:00 बजे आरती एवं शबद कीर्तन हजूरी रागी जत्था ज्ञानी गुरूवचन सिंह जी द्वारा

प्रातः 11 बजे से दोपरु 12:30 बजे शबद कीर्तन संत सुरेंदर सिंह जी (मिठ्ठे तिवाणे वाले) का होगा।  दोप. 12:30 बजे निशान साहिब की सेवा उपरांत अरदास और हुकूमनामा होगा। दोपहर 01 बजे अटूट लंगर बरतेगा। 

इस दिन रात्रि 8:30 बजे संध्या दा दीवान, रात्रि 8:30 से 09:30 बजे से शबद कीर्तन ज्ञानी रंजीत सिंह जी (गुरू अमरदास नगर वाले) 09:30 से 10:30 बजे तक शबद कीर्तन ज्ञानी गुरुवचन सिंह जी (हजूरी रागी) 10:30 से 12 बजे तक शबद कीर्तन संत सुरेन्द्र सिंह (मिठ्ठ तिवाणे वाले) होगा। द्वारा उपरांत अरदास एवं हुकुमनामा । बच्चों का विशेष गुरुमत कार्यक्रम 22 नवंबर को होगा।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर ▪️ब्रिज के नीचे खरीदी-बिक्री हेतु लाये गए मवेशी कराएं जब्त : डेयरी विस्थापन स्थल पर लगाए पशु बाजार : निगम कमिश्नर

Sagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण:  चला निगम का बुल्डोजर

▪️ब्रिज के नीचे खरीदी-बिक्री हेतु लाये गए मवेशी कराएं जब्त : डेयरी विस्थापन स्थल पर लगाए पशु बाजार : निगम कमिश्नर



सागर 29 अक्टूबर 2025

सागर: नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी श्री राजकुमार खत्री के नेतृत्व में नगर निगम अतिक्रमण टीम ने राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के नीचे झुग्गी बस्ती के पास पक्के निर्माण सहित टीन शेड को बुल्डोजर से ढहाया। उक्त निर्माण राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के नीचे पुराने पशु बाजार के संचालन हेतु कराया गया था पशु बाजार के विस्थापन पश्चात उक्त निर्माण की आवश्यकता समाप्त होने की स्थिति में निगमायुक्त ने अवैध अतिक्रमण हटवाया व नगर निगम अंतर्गत इस कीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। 

_________

देखे:वीडियो : क्लिक करे

Sagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर

__________

उन्होंने निगमकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा की यहां से मलवा और अन्य कचरा आदि साफ कर स्वच्छता सुनिश्चित करें। यहां फैली सिंगल यूज़ प्लास्टिक, डिस्पोजल आदि अन्य गंदगी को भी कचरा गाड़ी में भरवाकर सफाई सुनिश्चित करें। सागर शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने में इस प्रकार के स्थलों का कायाकल्प महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सागर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में अब्बल बनने का रास्ता प्रसस्त करेगा। निगम क्षेत्र अंतर्गत नागरिकों को शासन की समस्त योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ दिलाने के साथ निगम की उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान कर की उनकी जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना ही हमारा प्रयास होना चाहिए। शहर व्यवस्थित और साफ स्वच्छ होगा तो प्रत्येक नागरिक के मन में भी स्वच्छता सुंदरता के संरक्षण का भाव उत्पन्न होगा। यहां की गंदगी समाप्त होने और निगम की सुविधाएं मिलने से झुग्गी बस्ती के निवासी भी साफ सफाई से रहने हेतु प्रेरित होंगे। उनकी जीवन शैली में सुधार होगा, और सही मायने में शहर का विकास यहां के नागरिकों की जीवन शैली में अभूतपूर्व सकारात्मक परिवर्तन से ही पहचाना जा सकता है। स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता, साक्षरता और शासकीय सम्पत्ति की सुरक्षा की भावना विकसित होने पर शहर की स्वच्छता, सुंदरता व सुरक्षा को निश्चित रूप से बल मिलेगा।

___________

देखे: वीडियो: क्लिक करे

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने अतिक्रमण हटवाया

________


जनसहयोग मिला

निगमायुक्त ने मोतीनगर चौराहे पर पहुंचकर चौराहे पर स्थित अग्रवाल मार्केट स्वामी द्वारा सड़क चौड़ीकरण में सहयोग करते हुए स्वयं मार्केट का छज्जा हटाने सहित ऐसे सभी सहयोगी नागरिकों को धन्यवाद दिया जिन के द्वारा स्वयं से ही सड़क चौड़ीकरण हेतु आवश्यक स्थल के नाप चिन्हित स्थल तक अपना अतिक्रमण तोड़कर जगह उपलब्ध करायी जा रही हैं और शहर विकास में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया जा रहा हैं।

------- 

वीडियो देखने क्लिक करे

मोतीनगर चौराहे पर हटाया गया अतिक्रमण

_________


 राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के नीचे खरीदी-बिक्री हेतु लाये गए मवेशी जब्त कराएं





नगर निगम द्वारा हफसिली में डेयरी विस्थापन परियोजना स्थल विकास के बाद सागर शहर के पशु विचरण मुक्त शहर घोषित होने के साथ ही शहर से लगातार डेयरियों को बाहर करने की मुहीम चलाई जा रही है। राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास लगने वाला पशु बाजार भी हफसिली में विस्थापित करने के निर्देश पशु व्यापारियों को लगातार दिये गए थे। उक्त निर्देशों का पालन न करने और बुधवार को सुबह सुबह उक्त स्थल पर खरीदी बिक्री हेतु मवेशी लाकर बाँधने पर निगमायुक्त ने स्वयं उक्त स्थल का निरीक्षण किया व यहां बंधे समस्त मवेशी जब्त कराकर कांजी हॉउस पहुंचाने की कार्यवाही करायी। उन्होंने कहा की डेयरी विस्थापन स्थल हफसिली में पशु मेला क्षेत्र का निर्माण टीन शेड सहित किया गया है यहां पशुओं को बांधने से लेकर बिजली पानी सड़क आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं। सभी व्यापारियों द्वारा हफसिली के पशु मेला क्षेत्र में पशु बाजार लगाकर खरीदी बिक्री की जाएं। उन्होंने एक पशु विक्रेता के द्वारा पशुओं की पर्ची दिखाएं जाने पर उक्त पर्ची में भरी जानकारी और पशु बाजार का क्षेत्र आदि देख निगमकर्मियों को एक सूचना जारी करने के निर्देश देते हुए कहा की विभिन्न शहरों की पशु बाजार मंडियों सहित किसानों व अन्य पशु व्यापरीयों तक यह सूचना पहुंचाऐं की सागर शहर का पुराना पशु मंडी बाजार अब डेयरी विस्थापन स्थल हफसिली के पशुमेला क्षेत्र में विस्थापित किया जा चुका है। अतः सागर शहर में पशुओं की खरीदी बिक्री हेतु पर्ची पर पशु बाजार मेला क्षेत्र हफसिली की जानकारी दें।


निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने बुधवार को राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के नीचे लगने वाले पशु बाजार के कारण यहां होने वाली गंदगी से स्थानीय रहवासियों को होने वाली समस्या को लेकर रहवासियों से संवाद किया और यहां बनी झुग्गी बस्ती के रहवासियों की मांग पर झुग्गियों को विस्थापित कर सुंदर विकास हेतु प्रपोजल तैयार करने के निर्देश निगमकार्मियों को दिये।  उन्होंने यहां के स्थानीय रहवासियों की जीवन गुणवत्ता में सुधार हेतु पत्रता के आधार पर नगर निगम की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी लोगों को दिया। निगमायुक्त ने कहा की यहां तथाकथित व्यापारियों द्वारा पशु बाजार लगाकर एक बड़े क्षेत्र में गंदगी का वातावरण बनाकर रखा गया है। इसके कारण यहां जगह-जगह गोबर मलमूत्र सहित अन्य कचरा व गंदगी व्याप्त है इसका रहवासियों के स्वास्थ्य व जीवन पर बिपरीत प्रभाव पड़ता है। शहर से डेयरी पूरी तरह बाहर होने से जगह जगह गोबर के ढेर और गंदगी से निजात मिलेगी। नागरिकों को बदबू, मच्छर, मक्खी व इनके कारण होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। शहर विकास के लिए नये आयाम के साथ सहयोग मिलेगा। उन्होंने निगमकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा की शहर की प्रत्येक डेयरी विस्थापित कराने में निगम प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से काम करे। निगम प्रशासन डेयरी शहर से बाहर कराने हेतु समस्त डेयरी संचालकों का सहयोग करेगा और जहाँ आवश्यकता होगी तो कड़ाई का रुख भी अपनायेगा। डेयरियों का शहर से बाहर होना डेयरी संचालकों, नागरिकों, पशुओं और हमारे शहर सभी के हित में है।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

इस दीवाली पर नये भारत की ताकत और संकल्प शक्ति का संदेश दुनिया में गया : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️सागर में दीपावली मिलन समारोह में सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत

इस दीवाली पर नये भारत की ताकत और संकल्प शक्ति का संदेश दुनिया में गया : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️सागर में दीपावली मिलन समारोह में सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत

तीनबत्ती न्यूज: 29 अक्टूबर ,2025

सागर। इस वर्ष देश ने दो दीपावली मनाईं। आपरेशन सिंदूर में भारत की मिसाइलों ने पाकिस्तान में दीपावली मनाई जिससे पूरे विश्व में नये भारत की ताकत और संकल्प शक्ति का संदेश गया है। यह पर्व अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का पर्व है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में आयोजित दीपावली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 

__________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में दीपावली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत

_________


पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष की दीपावली पर देश में व्यापार ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जीएसटी घटाए जाने के निर्णय से 146 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि दीपावली के तीन दिनों 6 लाख 5 हजार करोड़ का कारोबार हुआ है जो एक रिकार्ड है। यह आंकड़ा दुनिया के 105 देशों की जीडीपी से बड़ा है। इसमें से भी 85 प्रतिशत कारोबार रिटेल में हुआ है जिसका लाभ छोटे व्यापारियों को हुआ है। 


पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और देश के महापुरुषों पं दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी,डा आंबेडकर ने देश को स्वदेशी के माध्यम से आत्मनिर्भरता का जो मंत्र दिया है उसका प्रभाव हमने इस दीपावली पर देखा है। बाजारों में स्वदेशी की धूम थी और 87 प्रतिशत लोगों ने विदेशी छोड़ कर भारतीय उत्पादों को खरीदा है। धनतेरस पर एक लाख कारों की डिलीवरी हुई है यानि हर मिनट 70 चौपहिया वाहन बिके हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया ने भी नया रिकार्ड बनाया है। 74 करोड़ लोगों ने यूपीआई ट्रांजेक्शन किया है। यह उपलब्धियां बताती है कि 21 वीं सदी भारत की है और देश विश्वगुरु बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। देश ने सेमी कंडक्टर बनाया है तो अयोध्या में राम मंदिर भी बनाया है। हम विज्ञान और टेक्नोलॉजी में ही नहीं, धर्म और संस्कृति में भी समानता से आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि आज देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सैन्य ताकत है। उन्होंने कहा कि मिलन समारोह भारत की सामूहिक चेतना के प्रतीक हैं। भारत के ज्ञान व आध्यात्म के पीछे पूरी दुनिया है।



गुलाब की पंखड़ियों से स्वागत

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने जैसे ही आयोजन स्थल आदर्श गार्डन में प्रवेश किया उनका स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा और मल्टीकलर आतिशबाजी की रंगारंग छटा से हुआ। स्वागत द्वार पर रंगोली और दीपमालिकाओं की सजावट थी। मंच पर नगर के अनेक सामाजिक, स्वयंसेवी संगठनों ने पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का पुष्पहारों और गुलदस्तों से स्वागत किया। इनमें साहू समाज, वाल्मीकि समाज, स्वर्णकार समाज, मानव अधिकार संघ, जैसे संगठन शामिल रहे।



अविराज सिंह ने गाए गाने

कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने आर्केस्ट्रा के साथ दो गीतों को शानदार स्वरों में सुनाए तो आडिएंस उनके साथ नाचने गाने लगी। “तेरे जैसा यार कहां कहां ऐसा याराना “ तथा ’ ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गीत सुना कर अविराज सिंह ने अपनी गायन प्रतिभा से सबको चकित कर दिया।दीपावली मिलन समारोह की शाम मुंबई से आईं पार्श्व गायिका प्रियंका श्रीवास्तव और उनके अरोमा म्यूजिकल ग्रुप के गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से सजी थी।

संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने किया आभार कार्यक्रम के आयोजक तिलहन संघ के अध्यक्ष  महेश साहू ने व्यक्त किया। 





ये रहे शामिल

तिलहन संघ के अध्यक्ष श्री महेश साहू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगरनिगम सागर के एम आई सी सदस्य विनोद तिवारी, नरेश यादव, राजकुमार पटेल, देवेंद्र अहिरवार, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, सूरज घोसी, पार्षद रूबी पटेल, जिनेश साहू, अशोक साहू, कन्हैया  पटेल, रामू अहिरवार, महेश साहू, अजय तिवारी देवल चौरी, अनुराग प्यासी, संतोष रोहित, यशवंत करोसिया, रामकुमार साहू, अर्पित पांडे, रविन्द्र सिंह गौर, संतोष दुबे, विजय पटेल, राजकुमार नामदेव, अरविंद ताजपुर, उमेश यादव, विशाल गुरु, मनोज शुक्ला, आदित्य सिंह ठाकुर, नवीन भट्ट, विनोद प्रजापति, महेंद्र गुप्ता मद्दू भैया, अतुल नेमा,श्याम जी दुबे, संदीप साहू, मुकेश प्रजापति, दिलीप बासू, राकेश चौबे, शरद जैन, राजू तिवारी, मुन्ना रावत, बाटू दुबे,संतोष साहू बाला जी, राजेश साहू, शुभम घोसी, प्रहलाद पटेल, पुनीत दुबे, महेंद्र दुबे,डा मनोज सैनी, कैलाश प्रजापति,अवधेश जैन जैसीनगर, अजय लंबरदार, प्रमोद जैन वारदाना, वीरचंद जैन, अनिल जैन नैनधरा, विकास बेलापुरकर,राजीव सोनी,द्वारका भट्ट ,नरेश ठाकुर, प्रवेश ठाकुर, रामसेवक तिवारी, अभिषेक पाठक,कमल जैन चैनपुरा , अंकित विश्वकर्मा,  सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने भेंट की

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने भेंट की


तीनबत्ती न्यूज: 28 अक्टूबर ,2025

सागर:   मध्य प्रदेश शासन की नगरी विकास एवं आवास मंत्री  श्री कैलाश विजयवर्गी से नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने भोपाल प्रवास के दौरान मुलाकात की । निगम अध्यक्ष ने मुलाकात के दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री से नगर निगम के विभिन्न विषयों के संबंध में चर्चा की। निगमाध्यक्ष ने शहर के विकास संबंधी विषयों की चर्चा कर जानकारी दे।

-----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने अतिक्रमण हटवाया

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने  अतिक्रमण हटवाया

 


तीनबत्ती न्यूज: 28 अक्टूबर 2025

सागर: निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने मंगलवार को सुबह सुबह कटरा क्षेत्र में मस्जिद के आस-पास अतिक्रमण विरोधी मुहीम चलवाई। उन्होंने कटरा मस्जिद से राधा तिगड्डा मार्ग पर किलकारी हॉस्पिटल के सामने बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर इसे समाप्त करने हेतु अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही समक्ष में खड़े होकर करायी। उक्त स्थल पर बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट समाप्त होने से यहां के रहवासियों को सुविधा होगी और सागर शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र का यह स्थल  स्वच्छता का प्रतीक बनेगा।

___________

देखे: वीडियो: क्लिक करे

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने अतिक्रमण हटवाया

________


उन्होंने यहां के ठेला व्यापारियों सहित अन्य अतिक्रमणकारीयों को समझाइस देते हुए कहा की सभी ठेला व फुटपाथ व्यापारियों द्वारा अपनी दुकाने निर्धारित रोड लाईन के अंदर ही लगाएं। उन्होंने निगमकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा की जो भी दुकानदार अतिक्रमण कर अव्यवस्था फैलता है उस पर कड़ी कार्यवाही करें सामग्री जब्त करने के साथ ही चालानी कार्यवाही करें।


-----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने भेंटकर स्वागत किया ▪️प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह से की चर्चा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल  से संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने भेंटकर स्वागत किया

▪️प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह से की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज: 28 अक्टूबर ,2025

सागर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री हेमंत खंडेलवाल जी से  युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने  भोपाल प्रवास के दौरान मुलाकात कर उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत कर संकल्प फाउंडेशन के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सागर आने का निमंत्रण दिया तथा संकल्प फाउंडेशन द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर MP15 Wtsapp चैटबाट के बारे में अवगत कराया।इस अवसर पर एम आई सी सदस्य राजकुमार पटेल, निष्कर्ष दुबे, शुभम नामदेव,नमन चौबे, आनंद अग्रवाल,अजय चौरसिया उपस्थित थे।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा से की मुलाकात

भोपाल में  युवा नेता एवं संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा  से उनके निवास पर पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।


चर्चा के दौरान श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में युवाओं की भूमिका पार्टी में बहुत ही महत्वपूर्ण है एवं युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति लगातार युवाओं को जोड़ना चाहिए जिससे राष्ट्रवादी विचारधारा से और कार्यकर्ता जुड़ सके।  वही रिशांक तिवारी ने कहा कि आपके जैसे कुशल संगठक अनुभव से निश्चित ही हम जैसे हजारों युवाओं को ऊर्जा का संचार मिलेगा जिससे संगठन को और गति मिलेगी। 

इस मौके पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल पाटीदार जी एवं सागर जिला के अध्यक्ष निष्कर्ष दुबे जी उपस्थितरहे।


-----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive