Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर शहर में पशु डेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन कटना शुरू : निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण

सागर शहर में पशु डेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन कटना शुरू : निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज: 30 अक्टूबर, 2025

सागर : नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के नेतृत्व में शहर से डेयरी विस्थापन की मुहिम लगातार चलाई जा रही है। गुरुवार को निगमायुक्त निगम टीम के साथ कृष्णगंज वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने कृष्णगंज वार्ड में डेयरी संचालक को अपनी डेयरी शहर से बाहर विस्थापित करने हेतु निर्देशित किया और उक्त डेयरी संचालक का नल कनेक्शन कटवाते हुए नगर निगम की जल प्रदाय शाखाकर्मियों को ऐसे सभी डेयरी संचालक जो डेयरी परियोजना स्थल हफसिली में या निगम क्षेत्र से बाहर डेयरियां नहीं ले जा रहे हैं उनके नल कनेक्शन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की डेयरी विस्थापन परियोजना के तहत शहर में डेयरी संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे डेयरी संचालक जो अपनी डेयरी शहर से बाहर नहीं लेगए हैं उनके नल कनेक्शन तत्काल काटें और नगर निगम की विभिन्न सेवाएं भी उन्हें देना बंद करें। डेयरी विस्थापन के तहत प्रत्येक डेयरी को शहर से बाहर विस्थापित कराना शहर हित में है।

_______

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर शहर में पशु डेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन करना शुरू

_______


पाईप लाईन से बहता पानी सिर्फ पेयजल की बर्वादी नहीं, इससे शहर की स्वच्छता भी प्रभावित होती है : निगमायुक्त


सागर नगर निगम द्वारा शहर में पेयजल के अपव्यय को रोकने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल “नलों में टोंटी लगाने का अभियान” निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। गुरुवार को निगमायुक्त श्री खत्री ने कृष्णगंज वार्ड की सकरी गलियों में पहुंचकर नालियों में तेज बहाव देखकर नलों की टोंटियां चैक करायी। जिनके नलों में टोंटियां नहीं थी उन्हें पानी का महत्त्व समझाते हुए निगम की टीम द्वारा टोंटी लगवाई और पेयजल के व्यर्थ होने से रोका। 

_________

देखे:वीडियो : क्लिक करे

Sagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर

__________

उन्होंने यहां की सकरी गलियों में नालियों का पानी सड़क पर बहता देख कहा की पेयजल का व्यर्थ नालियों में बहना केवल पानी की बर्वादी नहीं बल्कि यह शहर की स्वच्छता को भी प्रभावित करती है। नल कनेक्शनों और शहर में विभिन्न लीकेजों के सुधार से पानी व्यर्थ बहनाबंद होगा। इससे सड़के गीली नहीं होंगी और न ही उनपर धूल मिट्टी कीचड़ के रूप में जमा होगी। हमारे सफाई मित्र आसानी से सफाई कर सकेंगे। नालियों की सफाई भी सुगम होगी। इस अभियान अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना टोंटी वाले नलों में टोंटी लगाई जाएगी तथा नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

___________

देखे: वीडियो: क्लिक करे

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने अतिक्रमण हटवाया

________


नगर निगम आयुक्त श्री खत्री ने बताया कि कई स्थानों पर नलों में टोंटी न होने के कारण पेयजल सप्लाई के दौरान बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बह जाता है, इसकी मात्रा मापी जाये तो कई गैलन पानी व्यर्थ बह जाता होगा। इस अभियान से नागरिकों में जागरूकता आयेगी और निगम टीम की मॉनिटरिंग भी दुरुस्त होगी। जिससे सड़कों पर गंदगी एकत्रित होना तथा जल की अनावश्यक बर्बादी होना बंद होगी। निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नलों में टोंटी लगाकर हम न केवल पानी की बचत कर सकते हैं, बल्कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में भी योगदान दे सकते हैं। जल संरक्षण में नागरिकों का सहयोग इस अभियान की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक सप्ताह की अवधि के पश्चात यदि किसी क्षेत्र में पानी का अपव्यय पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की नागरिक स्वयं अपने कनेक्शन घरों के अंदर करा लें और नल टोंटी पानी भरने के बाद आवश्यक रूप से बंद करें। बूंद बूंद बचाने से ही जल संरक्षण सम्भव होगा और हम अपनी अगली पीढ़ीओं को जीवन के मुख्य घटक पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर सकेंगे।अभियान में नगर निगम एवं टाटा कंपनी के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कृष्णगंज वार्ड में नलों पर टोंटी लगाई गई तथा नागरिकों को पानी के महत्व और उसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ेंSagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर ▪️ब्रिज के नीचे खरीदी-बिक्री हेतु लाये गए मवेशी कराएं जब्त : डेयरी विस्थापन स्थल पर लगाए पशु बाजार : निगम कमिश्नर

निगमायुक्त के निर्देशानुसार पानी के अपव्यय को रोकने हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम और टाटा के अधिकारियों द्वारा सभी वार्डों में टोंटी लगाने एवं पानी के अपव्यय को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं 

इनमें   पंतनगर वार्ड में 07582-244552, करीला संतरविदास वार्ड 07582-366240, मोतीनगर वार्ड में 07582- 367565 , शनीचरी वार्ड में 07582-354590  पर फोन करके नागरिकगण पानी के अपव्यय की सूचना दे सकते हैं, सूचना मिलने के बाद संबंधित  जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों में टोंटी लगाने तथा पानी का अपव्यय रोकने हेतु कार्रवाई की जाएगी ।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar: अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Sagar: अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन



तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर ,2025

सागर : जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगर निगम द्वारा चलाई जा रही है अतिक्रमण विरोधी मुहिम में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने से  आक्रोशित होकर कांग्रेसियों ने मोती नगर चौराहे पर कवि पद्माकर सभागार में निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर नियम से काम करने की ज्ञापन में बात कही है।

ज्ञापन में महेश जाटव ने बताया कि नगर निगम गलत तरीके से अतिक्रमण तोड़कर लोगों में दहशत का माहौल न बनाएं इस कार्य वाही में 100 साल से भी पुराने मकानों को तोड़ा जाना संदेहजनक है । जब कुछ समय पहले यह रोड बन चुका है तो दोबारा उसे बनवाने में नगर निगम भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है महेश जाटव ने कहा कि नगर निगम लोगों को विश्वास में लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें एक तरफा कार्रवाई अगर की गई तो नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी 

पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने निगम कमिश्नर से लोगों से संवाद कर अपनी किसी मुहिम को अंजाम देने की बात कही ।  पूर्व विधायक सुनील जैन ने कांग्रेस के ज्ञापन को गंभीरता से लेने की बात कही । वोट चोर गद्दी छोड़  अभियान के प्रभारी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने कहा की जनता अब जागरुक हो चुकी है।

ये रहे शामिल

ज्ञापन कार्यक्रम में मुकुल पुरोहित, बुंदेलसिंह बुंदेला, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ,जितेंद्र चौधरी ,पप्पू गुप्ता ,जितेंद्र रोहण, शरद पुरोहित ,कमलेश तिवारी, दीनदयाल तिवारी ,नीलोफर चमन अंसारी, रोशनीवसीम खान, वीरेंद्र राजे, लक्ष्मीनारायण सोनकिया ,नीलेश अहिरवार,  धर्मेंद्र चौधरी ,आनंद हैला, कुंजीलाल लडि़या, हेमराज रजक ,गोपाल प्रजापति, रेखा सोनी, रेखा अहिरवार, महेश अहिरवार, भैयन पटैल ,साजिद राइन, आदिल राइन, मानसींग चौधरी, अजय सिंह राजपूत ,जाहिद ठेकेदार ,गंगा राम अहिरवार ,पप्पू प्रजापति, बृजेंद्र नगरिया ,निखिल जैन ,सुनील पाहवा, सागर साहू ,चंदन सुहाने ,जय सिंह राजपूत ,सुनील ठाकुर, अलीम खान प्रशांत सोनी, प्रभु दयाल मिश्रा ,किरण लता सोनी, श्री दास रैकवार ,नरेश चौबे, कुंदन जाट ,मोना ठाकुर, नंदकिशोर, मुन्ना प्रजापति , दीपक ठाकुर  वीरू चौधरी महेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

राहतगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज में सुधार हो: अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज को भगवानगंज तरफ उतारने की जरूरत :रघु ठाकुर ▪️हादसे का शिकार हुई महिला और घायलों के परिजनों को रेल और राज्य प्रशासन सहायता मुहैया कराए ▪️रेलवे ब्रिज को लेकर 02 नवंबर को सर्वदलीय बैठक : हादसे का शिकार हुए परिवार से की मुलाकात

राहतगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज में सुधार हो: अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज को भगवानगंज तरफ उतारने की जरूरत :रघु ठाकुर

▪️हादसे का शिकार हुई महिला और घायलों के परिजनों को रेल और राज्य प्रशासन सहायता मुहैया कराए

▪️रेलवे ब्रिज को लेकर 02 नवंबर को सर्वदलीय बैठक : हादसे का शिकार हुए परिवार से की मुलाकात 


तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर, 2025

सागर। सागर विगत दिनों में राहतगढ़ बस स्टेंड रेलवे क्रॉसिंग पर दो वृद्ध महिलाओ द्वारा रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस करते समय हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें राजरानी अहिरवार की मृत्यु हो गई थी और दूसरी पार्वती अहिरवार गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे को लेकर सागर शहर में लोगों ने चिंता जताई है और रेलवे अंडर,ब्रिज, और ओवर ब्रिज ए विस्तार की मांग होने लगी है। इसके साथ ही हादसे का शिकार हुई परिवारजनों को रेल प्रशाशन और राज्य शासन से सहायता दिलाने की मांग की है। 

यह भी पढ़ेंSagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर ▪️ब्रिज के नीचे खरीदी-बिक्री हेतु लाये गए मवेशी कराएं जब्त : डेयरी विस्थापन स्थल पर लगाए पशु बाजार : निगम कमिश्नर

समस्या बड़ी है, सुधार की जरूरत: रघु ठाकुर

समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि  19 अक्टूबर को सागर में दो गरीब अनुसूचित जाति की वृद्ध महिलाये जो दिवाली की खरीद कर घर लौट रहीं थीं राहतगढ़ ब्रिज रेल लाइन पार करते समय रेल से टकरा गई थी जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर स्थिति में है ।इन गरीबों का मोहल्ला रेल लाइन के उस तरफ है और शहर के मुख्य बाजार आने को इन्हें रेल लाइन पार करना जरूरी है। एक फ्लाई ओवर लगभग बीस वर्ष पूर्व बना था पर वह कतिपय राजनीतिक नेता और रसूखदारों की जमीन बचाने के लिए ऐसा मोड़ा गया है कि शायद ही किसी के काम का हो। अगर ये गरीब और पैदल चलने वाले लोग इस पर से जाना चाहें तो उलटा एक किलोमीटर का चक्कर लगाना होगा तथा पूरे में फुटपाथ भी नहीं है। लाचार होकर लोग निकलते है। उन्होंने कहा कि महिला शहीद हुई है। जिसने इस समस्या को हल करने की प्रेरणा दी है। हमारी रेल मंत्रालय से मांग है कि रेलवे ओवर ब्रिज में सुधारकर जन उपयोगी बनाए। रेलवे अंडर ब्रिज बनाए और  फौरी तौर पर  रेलवे क्रासिंग शुरू करे। उन्होंने कहा किे यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इनको कोई मदद नहीं मिली। हमारी रेल मंत्रालय से मांग है कि रेल नियमों के अनुरूप और राज्य शासन इनको मदद करे।

यह भी पढ़ेंABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान


02 नवंबर को बैठक

उन्होंने बताया कि आगामी रविवार 2 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे  तीनबत्ती सरस्वती वाचनालय में राहतगढ़ अंडर ब्रिज और अन्य सुधार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें हर वर्ग के लोगों और संगठनों को आमंत्रित किया गया है। सागर के भविष्य को देखते हुए आंदोलन चलाया जायेगा।


तैयारी बैठक हुई और हादसे के शिकार हुए लोगों से की मुलाकात और जताई संवेदनाएं 

इसको लेकर गुरुवार को राहतगढ़ बस स्टैंड के पास सर्व दलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा बैठक का आयोजन समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें पूर्व विधायक सुनील जैन,वरिष्ठ नेता अखिलेश मोनी केसरवानी,सहित अन्य मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 02 नवंबर को एक बैठक का आयोजन किया  जावेगा । 3 नवंबर को प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अंडर ब्रिज बनाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक की उपरांत सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीयो ने राहतगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचकर नारे लगाकर आक्रोश जताया एवं हादसे का शिकार हुई श्रीमती राजरानी अहिरवार के निवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ेंहर कांग्रेस कार्यकर्त्ता कों आम लोगो के बीच जाना होगा : भूपेंद्र मुहासा ▪️कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा के प्रथम बीना आगमन पर भव्य स्वागत किया गया

श्री रघु ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार व रेल मंत्रालय ने भी अभी तक मुआवजा की कोई घोषणा नहीं की है और हो सकता है कि वे इन मृतकों को रेल लाइन पार करने का अपराधी मानकर चुप हो। हालांकि बहुत से ऐसे प्रकरण हैं जिनमें सरकारों ने अपराधियों तक के परिजनो को मुआवजा दिया है। पर ये गरीब तो बोल भी नहीं सकते इनकी कौन सुनेगा। वर्तमान दुर्घटना स्थल राहतगढ़ बस स्टैंड के क्रासिंग के समीप भी फिलहाल एक रेलवे अंडर ब्रिज बनाना चाहिए।यही इन गरीब माताओं को, दलित बहनों को श्रृद्धांजलि होगी।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि जब तक रेलवे राहतगढ़ बस स्टैंड की क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज नहीं बनवा देता तब तक हम सभी मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्यगण चैन से नहीं बैठेंगे और लगातार आंदोलन करते रहेंगे। वरिष्ठ नेता अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि राहतगढ़ रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है वरना ऐसे हादसे होते रहेंगे और गरीब लोग मरते रहेंगे। क्योंकि फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाले तो ब्रिज से घूम कर जा सकते है परंतु वहां रहने वाली आबादी जिनमें अधिकांश गरीब लोग हैं उनके लिए इसके अलावा और कोई उपाय नहीं है । श्री पप्पू गुप्ता ने सभी भाइयों से अपील की कि दो नवम्बर रविवार को दोपहर दो बजे सरस्वती वाचनालय गौर मूर्तिसागर  बैठक में पहुंचे ताकि आगे की रणनीति बनाई जा सके। कांग्रेस नेता रामकुमार पचोरी ने कहा कि अधिकार पाने को लड़ना होगा।यह संघर्ष जनता का मानवता का है किसी दल का नहीं है। जो भी साथ आए उसका स्वागत है।आज उसी मांग के तहत सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने एकत्रित होकर अपना विरोध जताया है ।

ये रहे शामिल

इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष  सिंटू कटारे, पंकज सिंघई हीरालाल चौधरी भैयन पटेल पम्मा कुरेशी,  आनंद हेला रमेश बौद्ध, पुरुषोत्तम सेन नितिन पचौरी हीरालाल चौधरी, दीवान जी अधिवक्ता सहित नगर के प्रबुद्घ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

MP15 WhatsApp Chatbot’ : जनता और नगर निगम के बीच सेतु का काम करेगा : 3 नवम्बर को होगी लॉन्चिंग : रिशांक तिवारी, अध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन

MP15 WhatsApp Chatbot’ : जनता और नगर निगम के बीच सेतु का काम करेगा : 3 नवम्बर को होगी लॉन्चिंग : रिशांक तिवारी, अध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन


तीनबत्ती न्यूज: 30 अक्टूबर ,2025

सागर: समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे संकल्प फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित ‘MP15 WhatsApp Chatbot’ के शुभारंभ की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस अभिनव डिजिटल पहल को लेकर फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन के सभी सदस्यों, तकनीकी टीम एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

ABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान

बैठक में आगामी लॉन्चिंग कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चैटबॉट समाज और नगर निगम के बीच एक संवाद सेतु की तरह कार्य करेगा। इसका उद्देश्य नागरिकों को सूचनाओं, शिकायत निवारण और सामाजिक अभियानों से जोड़ना है।


उन्होंने बताया कि यह चैटबॉट 3 नवम्बर को औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा, जो व्हाट्सएप के माध्यम से जनता को त्वरित जानकारी एवं सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। रिशांक तिवारी ने सभी सदस्यों से इस परियोजना को सफल बनाने हेतु पूर्ण समर्पण और सक्रियता की अपेक्षा जताई । बैठक में यह भी तय किया गया कि लॉन्च के दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर नमन चौबे, निशांत जैन,अनु यादव , हिमांशू साहू , मयंक सिंह , शिवांश तिवारी , सागर जाटव आदि उपस्थित रहे ।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

ABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान

ABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान


तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर, 2025

सागर। सागर शहर की उभरती हुई कथक नृत्यांगना आस्था गुप्ता ने थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सागर और मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने ABSS Global Council of Art & Culture द्वारा आयोजित 15th Cultural Olympiad of Performing Arts (25 से 29 अक्टूबर 2025, पटाया, थाईलैंड) में युवा वर्ग की शास्त्रीय श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

ABBS थाईलैंड में परफॉर्म किया सागर की आस्था: कथक प्रतिभा को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच

_________

यह आयोजन यूनेस्को की सांस्कृतिक शाखा के सहयोग से किया गया था। इसमें भारत समेत कई देशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आस्था ने अपने कथक नृत्य से निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के मंच पर उनकी सुंदर प्रस्तुति ने भारतीय संस्कृति की गरिमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया।



पुणे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता से थाईलैंड तक का सफर

आस्था को इस मंच तक पहुंचने का अवसर अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ, पुणे द्वारा आयोजित 21st Cultural Forum of Performing Arts में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद मिला। यह प्रतियोगिता 21 मई से 1 जून 2025 तक जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम, पुणे में आयोजित हुई थी। आस्था ने 31 मई को कथक प्रस्तुति दी थी और वहां चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था। इसी उपलब्धि के आधार पर उन्हें थाईलैंड प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।

_________

पढ़ें: संबंधित खबर : थाईलैंड में परफॉर्म करेंगी सागर की आस्था: कथक प्रतिभा को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच ▪️इंटरनेशनल परफार्मिंग आर्ट्स कॉम्पटीशन के लिए हुई चयनित

_________

पहले भी जीत चुकी हैं कई सम्मान

आस्था की यह पहली उपलब्धि नहीं है। उन्होंने नवंबर 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नृत्य दर्पण डांस अकादमी द्वारा आयोजित ‘काल पर्व फेस्टिवल’ में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा उन्होंने फरवरी 2024 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम, खजुराहो में भी अपनी कथक प्रस्तुति दी थी।



कथक सीखने की शुरुआत तीसरी कक्षा से

आस्था ने मात्र तीसरी कक्षा से कथक सीखना शुरू किया था। उन्होंने सागर से कथक में 6 वर्ष का डिप्लोमा किया, जिसके बाद खैरागढ़ (छत्तीसगढ़) से Bachelor of Performing Arts (BPA) की डिग्री पूरी की और वर्तमान में वहीं से Master of Performing Arts (MPA) की पढ़ाई कर रही हैं।

सागर की बेटी की उपलब्धि से परिजन और शहरवासी खुश

आस्था सागर निवासी दीपा और संतोष गुप्ता (तपा) की पुत्री हैं। थाईलैंड जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर आस्था की सफलता ने केवल सागर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उनकी यह उपलब्धि अन्य युवा कलाकारों को भी अपनी कला और संस्कृति को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने की प्रेरणा देती है।

इस उपलब्धि पर आस्था को उनके गुरुजनों,परिजनों और कला प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है। उनके पिता संतोष गुप्ता कहते है कि थाईलैंड जैसे बड़े मंच पर प्रस्तुति देकर आस्था ने अपनी भारतीय संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान को मजबूत किया है। दुनियाभर में भारत की कला संस्कृति को हमेशा सराहा गया है। 

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

हर कांग्रेस कार्यकर्त्ता कों आम लोगो के बीच जाना होगा : भूपेंद्र मुहासा ▪️कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा के प्रथम बीना आगमन पर भव्य स्वागत किया गया

हर कांग्रेस कार्यकर्त्ता कों आम लोगो के बीच जाना होगा -भूपेंद्र मुहासा 

▪️कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा के प्रथम बीना आगमन  पर भव्य स्वागत किया गया


तीनबत्ती न्यूज: 29 अक्टूबर, 2025

बीना । जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा के  बीना पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उनका यह आगमन जिला का ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम बार आगमन हुआ । उनके साथ जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी पूर्व विधायक घनश्याम सिंह मौजूद थे। बीना की धरा पर भूपेंद्र मुहासा का आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया गया एवं भूपेंद्र सिंह मुहासा जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद के नारो के साथ उनकी अगवानी की गई एवं फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

_______

वीडियो देखने क्लिक करे

कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा का बीना में हुआ जोरदार स्वागत

__________


ग्राम बरधा में जीपी पटेल एवं उनकी टीम, दुरूआ ग्राम में ममता अहिरवार और उनकी टीम, एडवोकेट कृष्णा कैथोरिया, उमा महेंद्र नवैया, देवेंद्र कुशवाहा, कुलबाई प्रेम राय, हिम्मत सिंह, लक्ष्मण चढार, चिंतामन पटेल मुकेश खटीक, विनोद पोरिया,अशोक सिंह ठाकुर अमित सिंह ठाकुर राजेंद्र सिंह ठाकुर इंदर सिंह ठाकुर, सुरेश राय राजा राय, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभा ठाकुर, अनुपमा ठाकुर,शिवानी ठाकुर, युवक कांग्रेस आशीष चौवे, प्रशांत राय, अजय प्रताप सिंह, सनी ठाकुर, प्रशांत शास्त्री, श्याम व्यास, अर्पित यादव, देवदत्त तिवारी, रोहित जैन, परितोष तिवारी, कल्याण प्रजापति, हेमू जैन, अतीक खान, विवेक पोरिया, प्रिंस विश्वकर्मा, प्रकाश बजाज, आयुष जैन, मोतीलाल अहिरवार, मनोज कैथोरिया, चांद खान, ओमप्रकाश पासु, इन्होंने जगह-जगह लगे स्वागत गेट लगाकर उनका स्वागत किया गया।

बीना नगर पहुंचने पर सर्वप्रथम अंबेडकर तिराहा पर कार्यकर्ताओं के साथ भारत रत्न भीमराव अंबेडकर, एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।

कांग्रेस का कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित 

तत्पश्चात ब्लॉक, शहर कांग्रेस कमेटी  द्वारा सिंधी धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत  शुरुआत की गई । 

इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रभारी घनश्याम सिंह नें कहा कि एस आई आर लोगो सें मतदान छीनने का का काम कर रहीं है। संगठन सृजन का काम अभी भी निरंतर चल रहा है।ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष भी इसी प्रक्रिया सें बनेगे ।।पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर नें अपने सम्बोधन में कहा कि यह संघर्ष का समय है कार्यकर्त्ता मुस्तेदी सें वोट की रक्षा करें।

कार्यकर्त्ता सम्मेलन कों ब्लॉक अध्यक्ष इंदर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, संगठन मंत्री पी पी नायक,नेता प्रतिपक्ष प्रशांत राय,किसान नेता इंदर सिंह ठाकुर, उमा नवईया, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, राहुल चौबे नें भी सम्बोधित किया।

जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा अपने सम्बोधन में कहा कि  हमारे देश के महबूब नेता आदरणीय राहुल गांधी ने यह सिद्ध कर दिया कि मोदी सरकार वोट चोरी करके इन्होंने सरकार बनाई।जिलाध्यक्ष मुहासा नें कहा कि कांग्रेस कों कभी झुकने नहीँ दूंगा,  संगठन सृजन नीचे स्तर तक चलेगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा सें ताकतवर है, अब नीचे स्तर के पदाधिकारी भी सीधे दिल्ली सें जुड़ेगा। हम छोटी बैठकों में लोगो सें सीधे भावनात्मक रूप सें जुड़ सकते है.उन्होंने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्त्ता कों लोगो के बीच जाना होगा।  हर विधानसभा में पचीस हजार घर पहुंचना होगा।भाजपा नें वोट चोरी तों कि ही थी, इस बिहार चुनाव में वोट डकैती कर रहीं है।हरेक बीएलए का नैतिक दायित्व है कि उनपर कांग्रेस के  वोट बचाने की जिम्मेदारी है।साथ ही कांग्रेस जनों का भी दायित्व है बे भी  बीएलए का भी ध्यान रखे।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी, सूर्य शुक्ला पार्षद अतीक खान, प्रकाश बजाज, विवेक ओरिया,रिचा सिंह पार्षद नीलोफर चमन अंसारी, सीमा कमल पटेल,प्रियंका पाण्डेय,जगदीश पाराशर,राजाराम अहिरवार, निर्भय सिंह ठाकुर, तुलाराम अहिरवार खुशी लाल अहिरवार रामकिशन अहिरवार ममता अहिरवार सहित बीना के समस्त कांग्रेस जन मौजूद थे। मंच संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी ओमप्रकाश पासु नें किया।

कार्यक्रम के पश्चात  जिलाध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश कैथोरिया के निवास पर पहुंचकर स्वस्थ की जानकारी ली। तत्पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व सुभाषचंद्र सिंघई,राम कुमार बबेले,नंदकिशोर पाराशर,सुरेश तिवारी नाही बाले के निवास पर शोक संवेदना एवं श्रद्धांजलि देने पहुंचे। एक्सीडेंट से घायल कांग्रेस की महिला नेत्री विमला अहिरवार के निवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive