Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देवरी नगरपालिका अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति अलकेश जैन भाजपा से निष्कासित: विधानसभा चुनाव में विरोध और प्रेसीडेंट इन कौंसिल में कांग्रेस पार्षद को शामिल करने के आरोप में

देवरी नगरपालिका अध्यक्ष नेहा जैन और पति अलकेश जैन  भाजपा से निष्कासित: विधानसभा चुनाव में विरोध और  प्रेसीडेंट इन कौंसिल में कांग्रेस पार्षद को शामिल करने के आरोप में



तीनबत्ती न्यूज: 16 नवंबर ,2025

सागर: सागर जिले की देवरी नगरपालिका अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति अलकेश जैन भाजपा से छह साल के लिए  निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा ग्रामीण की जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा ने निष्कासन संबंधी आदेश जारी किए  नेहा अलकेश जैन पर  विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी का  विरोध करने और  प्रेसीडेंट इन कौंसिल में कांग्रेस पार्षद को शामिल करने के आरोप हैं। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

________________&

विधानसभा प्रत्याशी बृजबिहारी पटेरिया का किया था विरोध

बीजेपी जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा ने आदेश में लिखा कि विधानसभा चुनाव 2023 में आप और आपके पति द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री बृजबिहारी पटैरिया जी का खुला विरोध किया गया जिसका जबाब आपके द्वारा सही नहीं दिया गया जो कि प्रमाणित करता हैं कि आरोप सत्य है और आपने जो प्रचार काग्रेंस का किया है उसका प्रमाण फोटो सहित संगठन पास है।

यह भी पढ़ेंराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष: सागर नगर में हुआ ऐतिहासिक एकत्रीकरण कार्यक्रम ▪️शहर के चार स्थानों से निकला पथ संचलन, नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत


आपके द्वारा अपने निर्वाचन के बाद पी.आई.सी. का गठन किया गया जिसमें बार-बार काग्रेस पार्षद त्रिवेन्द्र जाट को लिया गया। भा.जा.पा. के 13 पार्षद होने के बाद कांग्रेस पार्षद को पी.आई.सी. में सम्मिलित किया जाना आपकी अनुशासनहीनता हैं।



____________


कांग्रेस पार्षद का इस्तीफा विवादित

आदेश के अनुसार आपके जबाब में कहा गया हैं कि पार्षद श्री त्रिवेन्द्र जाट (इन्द देव) पार्षद पटैल वार्ड देवरी द्वारा 25 मार्च 2023 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया हैं जो कि तथ्यहीन हैं क्योंकि त्रिवेन्द्र जाट सभी भा.जा.पा. विरोधी कार्यक्रमों में लगातार सक्रिय रहे हैं जो कि आज तक जारी हैं जिसके प्रमाण स्वरूप इनके सोशल मीडिया एकाउंट एवं समाचार पत्रों में की गई विज्ञप्ति से प्रमाणित होता हैं। इससे प्रतीत होता हैं कि आप संगठन को गुमराह करने का प्रयास किया है और आपने झूठ बोला है कि त्रिवेन्द्र जाट ने काग्रेंस से इस्तीफा दे दिया है काग्रेंस के पूर्व विधायक श्री हर्ष यादव के साथ पार्षद त्रिवेन्द्र जाट धरना प्रदर्शन से लेकर भारतीय जनता पार्टी के विरोध में हर समय काम करते है। जोकि सोशल मीडिया अकाउंट एवं समाचार पत्रों में दी गई विज्ञप्ति एवं फोटो सहित प्रमाण के रूप में संगठन के पास हैं।

यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

महामंत्री लता वानखेड़े के पोस्टरों में अनदेखी

रानी कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश महामंत्री श्रीमति लता वानखेड़े जी के स्वागत में प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक एवं जिला अध्यक्ष की फोटो फ्लेक्स में न लगाना आपकी निरकुंश कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करती हैं।अतः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मान. श्री हेमंत खंडेलवाल के निर्देशानुसार श्रीमति नेहा अलकेश जैन एवं श्री अलकेश जैन आप दोनों को भारतीय जनता पार्टी तत्काल प्रभाव से 06 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता हैं।



______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष: सागर नगर में हुआ ऐतिहासिक एकत्रीकरण कार्यक्रम ▪️शहर के चार स्थानों से निकला पथ संचलन, नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष:  सागर नगर में हुआ ऐतिहासिक एकत्रीकरण कार्यक्रम 

▪️शहर के चार स्थानों से निकला पथ संचलन, नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत


तीनबत्ती न्यूज: 16 नवंबर, 2025

सागर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को सागर नगर का ऐतिहासिक एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस तारतम्य में विशाल पथ संचलन निकाला गया। घोष की धुन पर नगर के चार प्रमुख स्थानों वृन्दावन बाग मंदिर, मोराजी स्कूल, सरस्वती गार्डन मोतीनगर और कजलीवन मैदान सदर से चार धाराओं में पथ संचलन निकला। जो कटरा में एकत्र हुए और वहां से दो धाराओं में कोतवाली से होकर एलीवेटेड कारीडोर होते हुए सिटी स्टेडियम पहुंचा वहीं दूसरी धारा में स्वयंसेवक परकोटा, बस स्टेंड होते हुए सिटी स्टेडियम पहुंचे। जहां पर एकत्रीकरण के साथ मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  नगर में पूर्ण गणवेश में जब स्वयंसेवक घोष की धुन पर एकसाथ कदमताल करते हुए अलग अलग मार्गो से निकले तो लोगों ने उनके ऊपर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गौरतलब है कि पथ संचलन कार्यक्रम में सागर नगर के आठ उपनगरों से करीब 45 बस्तियों के 2800 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।  

___________

वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

________________&


चार स्थानों से निकला विशाल पथ संचलन


सागर नगर के विशाल एकत्रीकरण और पथ संचलन कार्यक्रम में नगर के चार प्रमुख स्थानों से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में वृन्दावन बाग मंदिर प्रांगण से शुरू होकर स्वयं सेवक कृष्णगंज, शनीचरी, होते हुए कटरा पुलिस चौकी पहुंचे, वहीं कजलीवन मैदान से पथ संचलन शनिदेव मंदिर, भगवानगंज, राधा तिराहा होते हुए कटरा पहुंचा। वहीं पथ संचलन की तीसरी टोली मोराजी स्कूल से शुरू होकर सराफा बाजार, रामपुरा, विजय टाकीज चौराहा होकर कटरा पहुंची, वहीं सरस्वती गार्डन से एकत्र होकर टोली बड़ी माता मंदिर, विजय टॉकीज होते हुए कटरा पहुंची।

कटरा में चारों पथ संचलनों का संगम हुआ जो तीनबत्ती तक साथ चलकर पुन: यह पथ संचलन दो धाराओं में विभाजित होकर एक धारा तीनबत्ती, परकोटा होते हुए सिटी स्टेडियम पहुंची, वहीं दूसरी धारा तीनबत्ती से कोतवाली और एलेविटेड कारीडोर होते हुए सिटी स्टेडियम पहुंची। पथ संचलनों का जगह जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। सिटी स्टेडियम में पथ संचलन का एकत्रीकरण होकर समापन हुआ। यहां पर पूर्ण गणवेश में आए स्वयंसेवकों का शारीरिक प्रकट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सिटी स्टेडियम में आयोजित शारीरिक प्रगट कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा समता, दंड, योगासन, सामूहिक व्यायाम, घोष प्रदर्शन किया।


बलिदानियों के बलिदान का सम्मान करें- ज्ञानी रंजीत सिंह

शारीरिक प्रकट कार्यक्रम के उपरांत बौद्विक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानी रंजीत सिंह ग्रंथी गुरूद्वारा सरदार कॉलोनी व माननीय विभाग संघ चालक डॉ. गौरीशंकर चौबे रहे। नगर संघ चालक सुभाष कंडया , मुख्य वक्ता श्री बृजकांत जी प्रांत प्रचारक महाकौशल प्रांत रहे। मुख्य अतिथि ज्ञानी रंजीत सिंह जी ने अपने उद़बोधन में गुरू तेगबहादुर के बलिदान के संस्मरण सुनाए। उन्होंने बताया कि किस तरह से बलिदान देकर हमारे महान गुरूओं ने हिंदु धर्म की रक्षा की है। उन्होंने बताया कि जब औरंगजेब के जुल्म बढ़ गए तो फिर यह बात सामने आई कि अब कौन अपना बलिदान देगा, इस पर तेग बहादुर जी के पुत्र ने कहा कि पिताजी आपसे अच्छा बलिदानी कोई नहीं हो सकता, अपने पुत्र के वचनों को सुनकर गुरू तेगबहादुर अपने दो साथियों के साथ अपना बलिदान दिया। यह बलिदान हमें आज भी राष्ट्र प्रेम और हिंदु धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने अपने कई संस्मरणों को सुनाते हुए धर्म की रक्षा करते हुए बलिदानियों के बलिदान दिवसों को सम्मान पूर्वक मनाने और सहभागिता करने की बात कही। 


सामाजिक समसरता व कुटुम्ब प्रबोधन जीवन के प्रमुख सूत्र- बृजकांत जी

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक महाकौशल प्रांत ने अपने उद्बोधन में गुरू तेगबहादुर जी के 350 वें बलिदान दिवस और भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 वी जयंती पर प्रकाश डाला। इस दौरान मंच पर भी इन महापुरूषों के चित्र लगाए गए थे। बृजकांत जी ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले मातृशक्ति की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि संघ में जिस तरह से स्वयंसेवक का स्थान है, उससे उच्च स्थान मातृशक्ति का भी है। मातृशक्ति ही वह कड़ी है जो परिवार के अपने दायित्वों का सम्हालते हुए स्वयंसेवक को उसकी राष्ट्र निर्माण में भूमिका को मजबूत करने में अपनी मुख्य भूमिका निभाती है। बृजकांत जी ने कहा कि संघ पर बार-बार तत्कालीन सरकारों ने प्रतिबंध लगाए लेकिन इसके बाद भी संघ ने लगातार प्रगति की और वर्तमान में समाज के विविध क्षेत्रों में संघ के 46 अनुशांसिक संगठन कार्य कर रहे हैं।



बृजकांत जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्व (स्वदेशी) का बोध, नागरिक कर्तव्य पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सामाजिक समरसता और कुटुम्ब प्रबोधन मुख्य रूप से आवश्यक है। उन्होंने मातृशक्ति से अपने बच्चों को शिक्षित के साथ संस्कारित करने और अपने मूल्यों से जोडऩे की बात कही। श्री बृजकांत जी ने कहा कि हिंदू वह है जो अपने धर्म का संस्कृति का पालन करे, अपनी संस्कृति का पालन करे और अपने कर्तव्य का पालन करे।




कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नगर कार्यवाह जीवन जी उपाध्याय द्वारा किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग व मातृशक्ति उपस्थित थे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

कलेक्टर संदीप जी आर की फेसबुक फेक आईडी ::किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें : कलेक्टर

कलेक्टर संदीप जी आर की फेसबुक फेक आईडी ::किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें : कलेक्टर



तीनबत्ती न्यूज:  16  नवम्बर 2025 
सागर: सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर ठगी करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में कलेक्टर श्री संदीप जी आर की फेक फेसबुक आईडी तैयार की गई, जिसमें उनकी वास्तविक तस्वीर और नाम का उपयोग किया गया ।

कलेक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि फेक अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा सकती है या पैसों की मांग की जा सकती है। ऐसे किसी भी संदेश या रिक्वेस्ट पर विश्वास न करें।
___________

वीडियो देखने क्लिक करे

________________&

कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपरिचित प्रोफाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, न ही किसी लिंक पर क्लिक करें और न ही किसी प्रकार का ऑनलाइन लेन-देन करें। यदि ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत इसकी शिकायत साइबर सेल को करें।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 नवंबर से  23 नवंबर  2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज : 16 नवंबर ,2025

कवि ने कहा है-

जो सोए हुए को जगाता है,

जीने की राह दिखाता है।

सागर के जैसा बहता है,

वही समय कहलाता है। 

जिस प्रकार सागर में कभी तूफान और कभी शांति रहती है वैसे ही  हमारा समय भी कभी अच्छा और कभी बुरा रहता है  ।  समय की इसी गुण को बताने के लिए मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपके पास 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ आया हूं ।

 इस सप्ताह सूर्य और मंगल वृश्चिक राशि में , वक्री बुध वृश्चिक राशि में  , वक्री गुरु कर्क राशि में , शुक्र तुला राशि में , वक्री शनि मीन राशि में तथा राहु कुंभ राशि में  भ्रमण करेंगे।

आईए अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

फिल्म गुस्ताख इश्क में सागर के अशोक मिजाज के शेर कहेंगे सिने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह

___________


मेष राशि-

मेष राशि के जातकों के कुंडली के गोचर में इस सप्ताह चंद्रमा का नीच भंग राजयोग और गुरु द्वारा निर्मित  पंच महापुरुष योग तथा गज  केसरी योग बन रहा है । इन सब के कारण इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  । इसके अलावा  प्रेम संबंधों में प्रगति होगी  । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  आपके साहस में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप साफ बच जाएंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में थोड़ा तनाव हो सकता है  ।  चंद्रमा का नीच भंग राजयोग 20-21 और 22 तारीख को बनेगा  ।  इस नीच भंग राजयोग के कारण आप  इन दिनों में किसी भी दुर्घटना से बचेंगे  ।  गजकेसरी योग का निर्माण 18 और 19 नवंबर को हो रहा है  ।  18 और 19 नवंबर को आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है  ।  इसके अलावा  गुरु और शुक्र द्वारा निर्मित पंच महापुरुष योग पूरे सप्ताह भर रहेगा  ।  जिसके कारण आपके साहस में वृद्धि होगी और आप आसानी से अपने शत्रुओं को पराजित कर पाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  18 और 19 नवंबर को आप हर कार्य में सफल रहेंगे  ।  इसके अलावा सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्कता के साथ कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें ।सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में पंच महापुरुष योग  और चंद्रमा का नीच भंग राजयोग  बन रहा है । भाई बहनों के साथ आपके संबंध इस सप्ताह सामान्य नहीं रह पाएंगे  ।  आपके पराक्रम में भी थोड़ी कमी आएगी  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है तथा थोड़ा तनाव भी हो सकता है  ।  अगर आप अविवाहित  हैं तो 20-21 और 22 तारीख को विवाह के नए प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इसके अलावा इन्हीं दिनों में नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं  ।  अगर आप व्यापारी हैं तो आपको नया साझेदार भी मिल सकता है । व्यापार सामान्य गति से चलेगा  ।  यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अच्छा है ।  इसका फायदा आपको भी मिलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 , 21 और 22 तारीख ठीक है ।सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्कता पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें । इसके अलावा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़ें: फिल्म गुस्ताख़ इश्क में नसीरुद्दीन शाह कहेंगे अशोक मिज़ाज़ के शेर : 28 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज ▪️बुंदेलखंड के साहित्यिक जगत के लिए एक बड़ी

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में बहुत सुंदर शत्रुहन्ता योग बन रहा है । इस सप्ताह आपके जरा सी प्रयास से ही आपके शत्रु समाप्त हो जाएंगे । इसके अलावा अगर आप बीमार चल रहे हैं तो  आप ठीक होने लगेंगे ।  विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा है  । उनको परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी । आपकी संतान को उन्नति प्राप्त होगी  ।  संतान का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा  ।  भाग्य की तरफ से आपको थोड़ा सचेत रहना चाहिए । कुछ भी प्राप्त करने के लिए आपको आवश्यकता से थोड़ा ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम हैं  ।   20 , 21 और 22 नवंबर को आप अपने शत्रुओं को बड़े आसानी से समाप्त कर सकते हैं  ।  आपको मामूली प्रयास ही करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि -

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग 18 और 19 नवंबर को बन रहा है ।  इसके अलावा पंच महापुरुष योग भी है । चंद्रमा और मंगल के संयोग से 20-21 और 22 तारीख को नीच भंग राजयोग भी बन रहा है । गजकेसरी योग के कारण आपके आत्म विश्वास में वृद्धि होगी  ।  आपके कई कार्य अल्प परिश्रम में भी हो जाएंगे । चंद्रमा के नीच भंग राजयोग के कारण आपके संतान को सुख प्राप्त होगा  ।  अगर आप छात्र हैं और परीक्षा दे रहे हैं तो परीक्षा में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  पंच महापुरुष योग के कारण आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  यह भी संभव है की आपको किसी समारोह की अध्यक्षता भी प्राप्त हो । इस सप्ताह  18 और 19 नवंबर को आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  23 नवंबर को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन   पुस्तकों का दान दें  । इसके अलावा गुरुवार को विष्णु जी ,या रामचंद्र जी या भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें   । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि-

सूर्य और मंगल के चतुर्थ भाव में बैठे होने के कारण इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । आप कोई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं या खरीदने के सौदे पर बात कर सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से बचने का आपको प्रयास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके खर्चे में वृद्धि हो सकती है  ।  यह वृद्धि अच्छे काम के लिए होगी  । आपको और आपके जीवनसाथी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके पिताजी को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  कार्यालय में आपको अपने साथियों का सहयोग बहुत काम मिलेगा  ।  अगर आप व्यापारी हैं तो व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 तारीख प्रतिष्ठा प्रदान करने वाली है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं   ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

यह भी पढ़ेंनाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए


कन्या राशि-

शुक्र अपनी ही राशि में धन भाव में बैठा हुआ है  । इस कारण से इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  । भाग्य से इस सप्ताह आपको मदद नहीं मिलेगी  ।  आपके या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में सतर्क होकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको अपने साथियों का सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे  ।  कुछ समाप्त भी हो सकते हैं  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 नवंबर किसी भी कार्य के लिए लाभकारी हैं ।20-21 और 22 नवंबर को आपका अपने भाई बहनों के साथ अच्छा संपर्क बन सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान करें तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि देव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि -

इस सप्ताह आपके राशि के स्वामी शुक्र देव आपके राशि में विराजमान है ।  इसके कारण पंच महापुरुष योग बन रहा है । इस योग के कारण अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं  ।   नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं या पुराने ठंडे पड़े प्रेम संबंधों भी आगे बढ़ सकते हैं  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  गजकेसरी योग के कारण 18 और 19 नवंबर को आपको कार्यालय में  अच्छा समर्थन मिल सकता है । सूर्य इस बार मित्र राशि का होकर आपके धन भाव में बैठा हुआ है  । इस कारण इस सप्ताह तथा विशेष रूप से 20  , 21 और 22 नवंबर को आपके पास धन आने का अच्छा योग बन रहा है  ।  आपके संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से इस सप्ताह सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  छात्रों के पढ़ाई में परेशानी आएगी  ।  अगर परीक्षा है तो उसे बड़े ध्यान से देना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 नवंबर किसी भी काम को करने के लिए शुभ है  । इस सप्ताह 17 तारीख को आपको कोई भी कार्य सचेत होकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि -

इस सप्ताह आपके लग्न में सूर्य  और मंगल देव, बुध तथा चंद्रमा के साथ में विद्यमान है  । इन ग्रहों के कारण आपके आत्मविश्वास में अत्यंत वृद्धि होगी  । इस कारण से आप उन कार्यों को भी  करने में सफल हो सकते हैं जिनको  करने के लिए आप हिम्मत नहीं जुटा पाते थे  ।  आपको थोड़ा सा क्रोध भी आ सकता है  ।   आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  भाग्य से सतर्क होकर कार्य करें  ।  संतान से आपको सामान्य मदद ही मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 नवंबर ठीक हैं । 18 और 19 नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 

धनु राशि-

इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का और आपके माता तथा पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । सूर्य और मंगल का योग आपके द्वादश भाव में है । इसके कारण इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकेंगे  । इसके अलावा कचहरी के कार्यों में भी आपको सफलता मिलेगी  ।  11वें भाव में अपनी ही राशि में शुक्र देव विराजमान है ।  जिसके कारण  इस सप्ताह आपके पास धन आने का भी योग है  ।  इस इस सप्ताह आप लंबी यात्राएं कर सकते हैं  ।  आपकी प्रतिष्ठा ज्यों की त्यों बनी रहेगी  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  पेट की परेशानी से आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं  ।  दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 तारीख कार्यों को करने हेतु अनुकूल है  ।  20-21 और 22 को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इन्हीं तारीखों में आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

SAGAR : स्कूल के अंदर शराब पीने पर प्राचार्य एवं शिक्षक सस्पेंड: वीडियो हुआ था वायरल

मकर राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  । व्यापार में लाभ होगा  ।  व्यापार के प्रति आप सतर्क रहें  ।  विशेष कर अपने पार्टनर के साथ  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।   आपको अपने बास और साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध भी ठीक-ठाक ही रहेंगे  ।  नई संपत्ति खरीदने में थोड़ी बहुत बाधा आ सकती है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  धन गलत रास्ते से भी आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणामदायक है  ।  20-21 और 22 तारीख को धन आने का विशेष योग है  ।  23 तारीख को आपको कार्यों के प्रति सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्र प्रदान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह सूर्य और मंगल दोनों मजबूत ग्रह अर्थात ग्रहों के राजा और सेनापति आपके दशम भाव में गोचर कर रहे हैं  । इसके कारण आपको कार्यालय के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  । नई पदस्थापना या अच्छी पदस्थापना का भी योग बन सकता है  । भाग्य से भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा  । अच्छी पदस्थापना के लिए आपको इस सप्ताह प्रयास अवश्य शुरू करना चाहिए  ।  धन आने में थोड़ी बाधा है  ।  ज्यादा मात्रा में धन नहीं आएगा  ।‌‌आपको अपने पेट के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  अगर आपकी उम्र 60 वर्ष के ऊपर हो गई है तो आपको चाहिए कि आप अपने पेट के अंगों अर्थात किडनी लीवर हार्ट और फेफड़ों आदि की जांच आवश्यक रूप से करवा लें  । इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 तारीख कार्यों को करने हेतु  फलदायक है  ।  17 नवंबर को आपको सतर्क रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की तीन माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

_________

वायरल वीडियो देखने क्लिक करे
____________

मीन राशि-

इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है  ।  दुर्घटनाएं आपसे दूर रहेगी  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  अतः  आप लॉटरी या शेयर में अपना धन  लगा सकते हैं  ।  भाग्य के कारण जो आपके कार्य रुके हुए हैं उनको करने का इस सप्ताह प्रयास करें  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  आपके संतान को थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है  ।  संतान का आपको कम सहयोग प्राप्त होगा  । आपका , आपके पिताजी  का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 तारीख कार्यों  को करने के लिए  सफलता दायक हैं । 18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive