Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ लता वानखेड़े के नेतृत्व में खुरई में यूनिटी मार्च निकाला गया ▪️50 लाख की लागत से सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित होगी: भूपेंद्र सिंह

सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ लता वानखेड़े के नेतृत्व में खुरई में यूनिटी मार्च निकाला गया 

▪️50 लाख की लागत से सरदार पटेल की  प्रतिमा स्थापित होगी: भूपेंद्र सिंह



तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर, 2025

खुरई। जो राष्ट्र अपने इतिहास में महापुरुषों के योगदान, त्याग और बलिदान को सम्मान नहीं देता वह राष्ट्र गुलामी की ओर चला जाता है। महापुरुषों के योगदान को हम सभी जन जन तक नहीं पहुंचाएंगे तो अगली पीढ़ी उनके बारे में कैसे जानेगी। यह विचार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वें जन्मजयंती वर्ष पर आयोजित यूनिटी मार्च के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खुरई के सरदार वल्लभभाई पटेल आडिटोरियम परिसर में 50 लाख की लागत से सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद व मध्यप्रदेश भाजपा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती लता वानखेड़े के नेतृत्व में निकाले गये भव्य यूनिटी मार्च में सांसद श्रीमती वानखेड़े ने सभी को आत्मनिर्भर संकल्प और नशा मुक्त भारत संकल्प अभियान की शपथ सभी को दिलाई। 

यह भी पढ़ेंSagar: : ठंड बढ़ने पर जिले में स्कूलों का समय बदला : 8ः30 बजे से पहले नहीं लगेगी कक्षाएँ

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

________________&


50 लाख से स्थापित होगी प्रतिमा 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को अपने साहस, बुद्धिमत्ता और संगठन क्षमता से अखंड भारत बनाया तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सरदार पटेल के बनाए भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति बना दिया। उन्होंने कहा कि भारत के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान के इतिहास को कांग्रेस की सरकारों ने देश से छिपाए रखने का काम किया लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही सरदार पटेल को देश का सबसे बड़ा सम्मान दिया। उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल की बनवाई और उनके जन्मदिवस को देश भर में एकता दिवस के रूप में मनाना आरंभ किया। उन्होंने बताया कि हमने खुरई में दस करोड़ की लागत से निर्मित आडिटोरियम का नाम स्वप्रेरणा से सरदार वल्लभ भाई पटेल आडिटोरियम रखा। शीघ्र ही इस आडिटोरियम के प्रांगण में 50 लाख की लागत से निर्मित सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापना की आधारशिला रखे जाने का कार्यक्रम सांसद श्रीमती लता वानखेड़े व जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी की उपस्थिति में आयोजित होगा। 

____________

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि तेजी से आर्थिक और सैन्य रूप से सशक्त होते भारत को कमजोर करने के लिए आज कुछ वैश्विक शक्तियां  हमारे पड़ोसी देशों को मोहरा बना कर षड्यंत्र कर रही हैं। आतंकवादी हमले, लव जेहाद जैसी घटनाएं इसी का परिणाम हैं। हमारी धर्म, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास यदि सुरक्षित नहीं रहेगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित नहीं रहेगा। हमें गुरु तेग बहादुर जी,गुरु गोविंद सिंह जी जैसे महापुरुषों का त्याग और बलिदान स्मरण रखना चाहिए। इसकी जानकारी हमारे बच्चों को हो इसीलिए यूनिटी मार्च जैसे आयोजन किए जा रहे हैं।


यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

सांसद व मध्यप्रदेश भाजपा की महामंत्री श्रीमती लता वानखेड़े ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल भारत की माटी के ऐसे लाल थे जिन्होंने जिन्होंने खंड-खंड भारत को अखंड भारत में बदल दिया। अलग-अलग मत वाली 562 रियासतों को एक करने का काम अपने साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और अपनी सांगठनिक क्षमता से उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूत को कांग्रेसी सरकारों ने भुला दिया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें सम्मान दिया। सांसद श्रीमती वानखेड़े ने कहा कि बच्चों को इस कार्यक्रम में इसलिए शामिल किया गया है ताकि उन्हें पता चले कि किन किन महापुरुषों ने देश के निर्माण में योगदान दिया है।  उन्होंने कहा कि हमें दिलों, आत्माओं को ऐक करना है और एक सूत्र में बंध कर विभाजनकारी शक्तियों को हराना है। 

सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि हम अलग-अलग जाति, धर्म, भिषा, प्रांत के हो सकते हैं पर हमारा राष्ट्र धर्म एक ही है जो कहता है कि तेरा वैभव अमर रहे मां। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा हमें लाखों शहादतों के बाद मिला है। हमें हर परिस्थिति में इसका मान सम्मान रखना है। 


भाजपा जिलाध्यक्ष  श्याम तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल देश के लौह पुरुष थे जिन्होंने विभिन्न राजाओं, नवाबों, निजामों के शासन में विभाजित 562 रियासतों को एक कर आज के भारत का नक्शा बनाया। उनकी बुद्धि, विवेक और बल से यह संभव हो सका। जम्मू-कश्मीर, जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी रियासतों को भी उन्होंने भारत में मिलाया जो कठिन कार्य था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित कर उनको सम्मान दिया।

यह भी पढ़ेंफिल्म गुस्ताख़ इश्क में नसीरुद्दीन शाह कहेंगे अशोक मिज़ाज़ के शेर : 28 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज ▪️बुंदेलखंड के साहित्यिक जगत के लिए एक बड़ी

सभा के पूर्व खुरई नगर के मुख्य मार्गों से निकाले गये यूनिटी मार्च का अनेक स्थानो पर स्वागत द्वारो व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। यूनिटी मार्च में भारत माता व सरदार बल्लभ भाई पटेल सहित महापुरूषो के जीवंत प्रतिरूप भी वाहन में चल रहे थे। कार्यक्रम में सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, रविन्द्र सिंह राजपूत, राजपाल सिंह, अनिल पाराशर, नीतेश यादव नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम मनोज चौरसिया, सीएमओ राजेश मेहतेल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल, वरिष्ठ पार्षद देशराज सिंह यादव, बलराम यादव, इंद्रकुमार राय, इंद्राज सिंह ठाकुर, सोनू चंदेल, मेहरबान अहिरवार, मदन कुशवाहा, गणेश पटेल, जयराम अहिरवार, प्रवीण जैन गढ़ौला, रामशास्त्री शुक्ला, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष ऊषा ठाकुर, माधवी सोनी, नेहा सचदेव, प्रतिभा पुरोहित, अंकित सिंह, जितेन्द्र सिंह धनौरा, सौरभ नेमा, कांशीराम मास्टर, रणवीर सिंह गब्बर, बल्ली सोनी, मनीराम यादव, सागर से पहुंचे पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष हरीराम सिंह, रामेश्वर नामदेव, निकेश गुप्ता, विक्की गौतम, मनीष चौबे, आशालता सिलाकारी  उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्थानीय जनता व स्कूली छात्र छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल ने किया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: : ठंड बढ़ने पर जिले में स्कूलों का समय बदला : 8ः30 बजे से पहले नहीं लगेगी कक्षाएँ

Sagar: : ठंड बढ़ने पर जिले में स्कूलों का समय बदला : 8ः30 बजे से पहले नहीं लगेगी कक्षाएँ


तीनबत्ती न्यूज :  17 नवम्बर 2025

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने सर्दी के प्रभाव में निरंतर वृद्धि को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के दृष्टिगत सागर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय, आई.सी.एस.ई. और सी.बी.एस.ई. स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। 




अब जिले के किसी भी विद्यालय का संचालन अग्रिम आदेश तक प्रातः 08ः30 बजे से पूर्व नहीं किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा एवं सभी संबंधित संस्थानों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

युवा कांग्रेस के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने डॉ.भीमराव अंबेडकर और डॉ.सर हरि सिंह गौर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

युवा कांग्रेस के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने डॉ.भीमराव अंबेडकर और डॉ.सर हरि सिंह गौर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


तीनबत्ती न्यूज 
: 16 नवंबर, 2025

सागर :  हाल ही में सम्पन्न हुए युवा कांग्रेस संगठन के चुनाव में जिला युवा कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप चौधरी,प्रदेश सचिव निखिल चौकसे,अक्षय दुबे,विधानसभा अध्यक्ष नरयावली रोहित वर्मा,सागर विधानसभा उपाध्यक्ष नुरुल हुसैन राजा,बीना विधान सभा अध्यक्ष महेश व्यास,देवरी विधानसभा अध्यक्ष शुभम शर्मा,सुरखी विधानसभा अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह,रहली विधान सभा अध्यक्ष रोहित कुर्मी,बण्डा विधानसभा अध्यक्ष नितिन बाजपेई,उपाध्यक्ष प्रदीप सोनी, नरयावली ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सोनी, सागर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राहुल कुशवाहा,मकरोनिया ब्लॉक अध्यक्ष साहित्य पाण्डेय,सदर ब्लॉक अध्यक्ष समीर मकरानी,नरेंद्र ठाकुर,परितोष तिवारी,प्रदीप पटैल,रामबाबू आदिवासी,राज यादव, सचिन नामदेव,अरविंद साहू,राजू चौधरी आदि नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने जिलाअध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस भूपेन्द्र सिंह मोहासा,शहर कांग्रेस जिलाअध्यक्ष महेश जाटव,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे,जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव,प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी,जिला कांग्रेस के पूर्व प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने, आदि वरिष्ठ कांग्रेसजनों व युवाओं के हुजुम के साथ भगवान गंज चौराहे स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर और तीन बत्ती स्थित शिक्षाविद डॉ.सर हरीसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय तीन बत्ती पर पार्टी के वरिष्ठजनों व युवा साथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित कर सेवा का संकल्प लिया।    

यह भी पढ़ें: देवरी नगरपालिका अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति अलकेश जैन भाजपा से निष्कासित: विधानसभा चुनाव में विरोध और प्रेसीडेंट इन कौंसिल में कांग्रेस पार्षद को शामिल करने के आरोप में

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी आदि कांग्रेसजनों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों से पूरी ताकत के साथ युवाओं व आमजनों की लड़ाई लड़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशरफ खान ने किया एवं आभार युवा कांग्रेस नरयावली के पूर्व अध्यक्ष राजा बुंदेला ने माना।

____________

ये रहे शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश पटेरिया,मुकुल पुरोहित,आर.आर पाराशर,मनोहर पाराशर,प्रदीप गुप्ता पप्पू, सुरेंद्र चौबे,अभिषेक गौर,राकेश राय,रमा कांत यादव,ननि.नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव,सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे,मदन सोनी,विजय साहू,चैतन्य पाण्डेय,पूर्व जनपद अध्यक्ष अंचल आठ्या,देव प्रशांत सिंह,जतिन चौकसे,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह ठाकुर,सुरेंद्र सिंह चावड़ा,देवेंद्र कुर्मी,दीपक दुबे,प्रभात जैन,पुरुषोत्तम शिल्पी,अशोक कुशवाहा,हेमंत लारिया, कोमल सिंह,मनोज पवार,दीनदयाल तिवारी,पार्षद रिचा सिंह,सीमा कमल चौधरी,मोहन अहिरवार,ताहिर खान,त्रिवेंद्र जाट,डॉ किरण सोनी,रेखा सोनी,रवि उमाहिया,दीपक प्रजापति,अनुराग ठाकुर,

हरगोविंद कुर्मी,मोतीलाल पटेल,अनिल कुर्मी,हेमराज रजक,अबरार सौदागर, सत्येंद्र मोहन दुबे,मार्शल खान,अंकेश जैन,रानू खान,प्रभात भंडारी,अजय विजय पाराशर,लक्ष्मी नारायण सोनकिया,रवि सोनी,वसीम खान, चमन अंसारी,अजय अहिरवार,रवि सोनी, लीलाधर सूर्यवंशी, हरिश्चंद्र सोनवार,बृजेंद्र नगरिया,राजेश उपाध्याय,कुंदन जाट,नंदकिशोर भारती, प्रभात व्यास,आशीष चौबे,हेमराज रजक, भैयन पटेल,डॉ दिनेश पटेरिया,घनश्याम पटेल,श्याम यादव,कपिल अहिरवार,विवेक वर्मा,संजय रोहिदास, अजय बमदेले,दुर्गेश अहिरवार, असलम मंसूरी,पवन यादव, अमित कुशवाहा,सन्ना भाईजान,बंटी कोरी,कन्नू कोरी,मनोज गुप्ता,सलीम चाचा,सोहेब कुरैशी,रूपेश ठेकेदार,उमेश चौधरी,धर्मेंद्र चौधरी,पवन जाटव, आदिल राइन,दुर्गेश अहिरवार, कल्याण अहिरवार, अफजल खान,रामसेवक अहिरवार, तुलसीराम मिश्रा, सलमान खान,सुनील पावा,महेश अहिरवार,अलीम तज्जु, अभिषेक पुरोहित,सुरेंद्र करोसिया,वीरेंद्र चौधरी,मुकेश कुमार सूर्यवंशी,आईएम खान,राजेश श्रीवास,पवन राय,गंगाराम केमिया,पंचम लाल,सुनील अहिरवार, रामबाबू कुर्मी,राम बहादुर कुर्मी,बबलु पवार,नरेंद्र सोनी,वीरेंद्र भाई,रिंकू मामा, धर्मेंद्र यादव,कमलेश नायक,प्रेम अहिरवार, रामकिशन बंसल,महेश सेन,जाहिद भाई,मजहर हाशमी,श्री दास,ऋषिकेश भट्ट,संदीप यादव,गुलाब अहिरवार,यूनुस खान आदि मौजूद थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

श्री शांतिनाथ धाम, BTIRT परिसर सिरोंजा में पंचकल्याणक महोत्सव का भव्य शुभारंभ ▪️आध्यात्म योगी 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का ससंघ नवनिर्मित शांतिनाथ धाम में दिव्य आगमन

श्री शांतिनाथ धाम, BTIRT परिसर सिरोंजा में पंचकल्याणक महोत्सव का भव्य शुभारंभ

▪️आध्यात्म योगी 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का ससंघ नवनिर्मित शांतिनाथ धाम में दिव्य आगमन



तीनबत्ती न्यूज: 16 नवंबर, 2025

सागर: आज BTIRT कैंपस, सिरोंजा स्थित शांतिनाथ धाम में पंचकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत पूज्य आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज ससंघ का दिव्य आगमन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। बम्होरी तिराहे से फोर-लेन मार्ग तक श्रद्धालुओं की विशाल उपस्थिति के बीच NCC कैडेट्स द्वारा महाराजश्री की स्कॉटिंग करते हुए अगवानी एवं स्वागत किया गया। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर संत संघ का अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय




महोत्सव के मुख्य यजमान श्री संतोष जैन "घड़ी" द्वारा विशेष स्वागत एवं विराजमान व्यवस्था की गई। इसके पश्चात पूज्य महाराजश्री को नव-निर्मित शांतिनाथ भगवान मंदिर परिसर में विधिवत् मंगल प्रवेश कराया गया। यह अवसर अत्यंत पावन रहा, क्योंकि नवीन निर्मित शांतिनाथ धाम में प्राण-प्रतिष्ठा की पवित्र विधियाँ वर्तमान में आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के सान्निध्य में जारी हैं। परिसर में भक्ति, अनुशासन और आध्यात्मिक उल्लास का वातावरण छाया रहा।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

________________&







पंचकल्याणक महोत्सव के इस ऐतिहासिक क्षण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, गुरु भक्त, संस्थान प्रबंधन एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस पूरे आयोजन का नेतृत्व बी टी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन एवं पंचकल्याणक के मुख्य यजमान श्री संतोष जैन "घड़ी" द्वारा किया गया। महाराज श्री के पावन सान्निध्य में BTIRT कैंपस में चल रहा शांतिनाथ भगवान का नव-निर्मित मंदिर और पंचकल्याणक कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना हुआ है। आज पंचकल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री विशुद्धसागर जी महाराज ससंघ का भव्य आगमन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। उनके आगमन की अगवानी विशेष रूप से सुसज्जित गजराज (हाथी) द्वारा की गई, जिसने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उल्लास का माहौल बना दिया।

यह भी पढ़ेंदेवरी नगरपालिका अध्यक्ष नेहा जैन और पति अलकेश जैन भाजपा से निष्कासित: विधानसभा चुनाव में विरोध और प्रेसीडेंट इन कौंसिल में कांग्रेस पार्षद को शामिल करने के आरोप में

महाराजश्री के आगमन के दौरान NCC कैडेट्स द्वारा अनुशासित स्कॉट (scorting) किया गया, जिसने शोभायात्रा की गरिमा और आकर्षण को और बढ़ा दिया। भक्तों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों, ध्वजों और मंगल धुनों के साथ उनका स्वागत किया। पूरा मार्ग धार्मिक उल्लास, जयघोष और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। पंचकल्याणक कार्यक्रम में यह क्षण सभी श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत अविस्मरणीय रहा।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive