Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: दो बाइक आपस में टकराई : चार की मौत ,एक घायल

Sagar News: दो बाइक आपस में टकराई : चार की मौत ,एक घायल


तीनबत्ती न्यूज: 08 दिसंबर, 2025

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में  सागर - कानपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। और एक घायल हो गया। सागर कानपुर हाईवे पर सोमवार की रात  को बंडा के ग्राम रुरावन के पास दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

___________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

सागर कानपुर हाईवे पर दो बाइक आपस में टकराई : 04 की मौत एक घायल

__________

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही छानबीला थाना पुलिस और एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि मौके पर पहुंचे। मामले की जांच शुरू की। शवों का पंचनामा बनाकर बंडा अस्पताल भेजे गए हैं।


बाइक सवार लोगों की मौके पर मौत 

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात सागर-कानपुर हाईवे पर एक बाइक बंडा से शाहगढ़ की ओर जा रही थी। तभी दूसरी बाइक शाहगढ़ से बंडा की ओर आ रही थी। इसी दौरान दोनों बाइकों में ग्राम रुरावन के पास आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सड़क पर यातायात रोका गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें : योग से शक्ति ,विश्वास, निरोगी काया के साथ मिलता है नया जीवन : संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ,रावतपुरा सरकार ▪️योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर का 55 वा वार्षिक स्थापना समारोह संपन्न





छानबीला पुलिस के मुताबिक  कि बाइकों की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई है। प्राथमिक जांच में दो मृतक बंडा के और दो छानबीला के होना बताए जा रहे हैं। मृतकों में गौरव और आनंद शामिल हैं। मामले में शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। मृतकों की पहचान के लिए आसपास जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान रोड पर जाम लग गया। 

Share:

Sagar News : पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज करणी सैनिकों का एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन

Sagar News : पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज करणी सैनिकों का एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन 


तीनबत्ती न्यूज: 08 दिसंबर, 2025

सागर। करणी सेना परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया एवं "रघुपति राघव राजा राम "का कीर्तन पुलिस को चिर निद्रा से जगाने के लिए किया। करणी सैनिकों के आरोप हैं कि पुलिस अधीक्षक विकाश शहवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा को पूर्व में अपनी मांगों  के चलते सौपे गए ज्ञापनों पर आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई।

यह भी पढ़ें : योग से शक्ति ,विश्वास, निरोगी काया के साथ मिलता है नया जीवन : संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ,रावतपुरा सरकार ▪️योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर का 55 वा वार्षिक स्थापना समारोह संपन्न

करणी सेना परिवार जिला सागर द्वारा 1 वर्ष की अवधि में दिए गए करीब 6 ज्ञापनों में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी निराकरण नही किये जाने के विरोध में करणी सैनिको ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और रघुपति राघव राजा राम का कीर्तन किया। करणी सेना ने बताया है कि अभी आंशिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं, अगर उक्त माँगे नही मानी जाती तो जीवन सिंह शहपुरा की मंशा अनुसार बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

करीब 1 घण्टे के धरना प्रदर्शन के दौरान डीएसपी अजय सनकत बात करने आये पर करणी सैनिको ने कीर्तन जारी रखा, इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा के बार बार आश्वासन के बाद करणी सैनिक धरना प्रदर्शन से उठे। करणी सेना ने बताया हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के आहवान पर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 21 दिसंबर को हरदा में हैं, इस के बाद अगर सागर पुलिस का रवैया नही बदला तो अगला बड़े स्तर का धरना प्रदर्शन सागर में होगा।

____________________

खबर का वीडियो देखने क्लिक करे

योग से शक्ति ,विश्वास, निरोगी काया के साथ मिलता है नया जीवन : संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ▪️योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर का 55 वा वार्षिक स्थापना समारोह संपन्न

__________________


ये रहे शामिल

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह ठाकुर, अक्षय प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह ठाकुर, सचिन सिंह राजपूत, गजेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र सिंह राजपूत,अक्षय सिंह ठाकुर,भानु प्रताप सिंह, गोविंद राजपूत, जितेंद्र सिंह खुरई, राम राजा चढ़ा, कार्तिक सिंह, आरव सिंह सदर एवं बड़ी संख्या में करणी सैनिक मौजूद थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

योग से शक्ति ,विश्वास, निरोगी काया के साथ मिलता है नया जीवन : संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ,रावतपुरा सरकार ▪️योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर का 55 वा वार्षिक स्थापना समारोह संपन्न

योग से शक्ति ,विश्वास, निरोगी काया के साथ मिलता है नया जीवन : संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ,रावतपुरा सरकार

▪️योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर का 55 वा वार्षिक स्थापना समारोह संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 08 दिसंबर, 2025

सागर: योग निकेतन योग प्रशिक्षण धाम के 55 वे वार्षिक स्थापना दिवस समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ,रावतपुरा सरकार ने कहा कि योग हमें निरोग रखता है। योग परंपरा हमें शांति शक्ति, विश्वास और नया जीवन देता है। हम सभी को योग परंपरा से जुड़ना चाहिए ।  हमें सुबह ध्यान योग आदि करनाचाहिते और सात्विक जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार ने संस्थान के संस्थापक और योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के जन्मदिन पर शाल श्री फल भेंटकर आशीर्वाद दिया।

____________________

खबर का वीडियो देखने क्लिक करे

योग से शक्ति ,विश्वास, निरोगी काया के साथ मिलता है नया जीवन : संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ▪️योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर का 55 वा वार्षिक स्थापना समारोह संपन्न

__________________







श्री रावतपुरा सरकार ने कहा कि वैसे तो योग संतो की विद्या मानी जाती है। लेकिन सांसारिक जीवन में भी योग परंपरा का उतना ही महत्व है। उन्होंने कहा कि योगाचार्य विष्णु आर्य लंबे समय से योग से जुड़े है। मुझसे भी लंबे समय से जुड़े है। हमारे संस्थानों में योग के कार्यक्रम करते है। उनको मेरा आशीर्वाद है। महाराज जी ने बताया कि योग धाम में श्री राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी की पूजा हवन होता है। इसको करना चाहिए। इससे सुखशांति और समृद्धि आती है। सभी को वैदिक मंत्रों का विधिवत जप आदि करना चाहिए।








संस्थान ने 55 सालों में कई मुकाम हासिल किए

इस मौके पर संस्थान के संस्थापक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग संस्थान ने पिछले 55 सालों में कई मुकाम हासिल किए है। योग निकेतन ऐसा संस्थान बना है जो खुद की जमीन पर निर्मित है और नियमित कार्यक्रम संचालित होते है। बुंदेलखंड अंचल का एकमात्र सबसे पुराना संस्थान है। उन्होंने कहा कि योग पद्धति से हमारे शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति संभव है।





दो दिवसीय कार्यक्रम में हवन पूजन

कार्यक्रम में संस्थान की ओर से संत श्री रावतपुरा सरकार का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, बीजेपी नेता सुशील तिवारी,पूर्व विधायक सुनील जैन निधि जैन, अध्यक्ष रामनारायण यादव और कार्यक्रम संयोजक सुबोध आर्य  और अमित गुप्ता ने किया। स्थापना दिवस पर योग निकेतन में  दो दिवसीय आयोजनमें सर्व भौतिक उन्नति के लिए श्री राजराजेश्वरी त्रिपुरा सुंदरी देवी श्री यंत्र का अभिषेक एवं कुमकुम से सहस्त्र अर्चन और दूसरे दिन श्री लक्ष्मी नारायण का अभिषेक, श्री सूक्त, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र से हवन, पूर्ण आहुती हुई।




ये हुए शामिल

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष क्संयाआम तिवारी, भाजपा नेता सुशील तिवारी, सुरेंद्र सुहाने, विनोद आर्य, सस्थान संस्था के शिक्षक अमित गुप्ता, बी डी,साहू , साहित्यकार महेश दत्त त्रिपाठी, रविन्द्र सिलाकारी,  रत्नेश रावत,सुशील तिवारी, सदस्य जिला योग समिति सागर, कार्यक्रम संयोजक सुबोधआर्य , रविशंकर स्कूल के प्राचार्य  महेंद्र प्रताप तिवारी, गायत्री परिवार के डा आर एन यादव, हरिसिंह ठाकुर , सुरेंद्र चौबे, अधिवक्ता कल्याण सिंह दांगी,  रामस्वरूप आठ्या, डा दशरथ मालवीय ,महेश नेमा, राजेश जड़िया ,संजय पाठक ,महेश साहू, पी, एल  सोनी,  मनोहर सोनी ,बाला नेमा , रामकिशन कोरी, संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग,विनोद कुमार सोनी  ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई , पी , एस, स्कूल, ज्योति शर्मा, दिलीप साहू सर,भूपेंद्र राठौर, संजय रावत, सुंदर लाल बचकेया, रिछारिया जी, भूपेंद्र पराशर, आकाश पटेल रियल कोचिंग क्लासेस,  मनोहर लाल सोनी, नंदकिशोर नामदेव,सविता मेहता, ज्योति आर्य, अल्का आर्य , निर्मला ठाकुर, मुन्ना लाल जैन, सुशील राधाचरण तिवारी, विष्णु खटीक, अंशुल गुप्ता,  बेनीप्रसाद कोरी, पूजा पटेल, कमलेश नामदेव, देवी सिंह लोधी,आदि ने सभी योग प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल हुए।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar News: पिता के निधन पर बेटियों ने दी मुखाग्नि : बेटा नहीं था तो बेटियों ने किया अंतिम संस्कार

Sagar News: पिता के निधन पर बेटियों ने दी मुखाग्नि : बेटा नहीं था तो बेटियों ने किया अंतिम संस्कार


तीनबत्ती न्यूज: 07 दिसंबर, 2025

सागर : मध्यप्रदेश के सागर शहर में पिता का निधन होने पर बेटियों ने मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की पूरी परम्परा निभाई। बेटियां अंतिमयात्रा में शामिल हुईं और मुक्तिधाम पहुंची। जहां रीति-रिवाज के साथ पिता को अंतिम विदाई दी। यह नजारा देख वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखे नम हो गईं।

______________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: पिता के निधन पर #बेटियों ने दी #मुखाग्नि : बेटा नहीं था तो बेटियों ने किया अंतिम संस्कार

________________

नगर निगम के सफाईकर्मी की बेटियों ने दी मिशाल

सागर नगर निगम के सफाईकर्मी डालचंद वाल्मीकि को 30 नवंबर को बुखार आया। परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आराम नहीं लगने पर उन्हें परिवार के लोग नागपुर लेकर गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रविवार को शव सागर लाया गया। 

।सागर में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। यात्रा में डालचंद की बेटियां शामिल हुई। उन्होंने पिता की अर्थी को कंधा दिया और श्मशान घाट पहुंचकर चिता को मुखाग्नि दी।

बेटियों ने निभाया दर्ज

मृतक डालचंद वाल्मीकि की 7 बेटियां हैं। उनका बेटा नहीं है। डालचंद नगर निगम में अस्थाई सफाईकर्मी के तौर पर काम करते थे। बीमार होने के बाद से उनका इलाज चल रहा था। मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटा नहीं होने पर बेटियों ने पिता को अंतिम विदाई देकर अपना फर्ज निभाया।

बताया जाता है कि दिवंगत डालचंद की सात बेटियां हैं, जिनमें सबसे छोटी बेटी सिर्फ 12 वर्ष की है। जब अंतिम संस्कार के लिए उनकी अर्थी श्मशान घाट पहुंची तो बेटियों ने मजबूती दिखाते हुए पिता को कंधा दिया और मुखाग्नि दी। यह दृश्य न सिर्फ समाज के लिए एक संदेश था, बल्कि पिता-बेटी के रिश्ते की मजबूत डोर का प्रतीक भी बना।



एकमात्र कमाने वाले

परिवार के सदस्यों ने बताया कि डालचंद ही घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। अब उनके जाने के बाद बेटियों और परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और समाज से परिवार की सहायता की मांग की है। पड़ोसियों और कार्यस्थल के साथियों के अनुसार डालचंद सरल स्वभाव के और मेहनती कर्मचारी थे। उनकी अचानक मौत ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है।दिवंगत डालचंद को लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। वहीं परिवार की बेटियों ने पिता की चिता के सामने खड़े होकर एक ही वाक्य कहा—“अब हमें पिता की जिम्मेदारी निभानी है।”


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

ओरछा को विश्वस्तरीय पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जाये: मुख्यसचिव अनुराग जैन ▪️ओरछा का आर्थिक, सामाजिक विकास देखते हुए इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश

ओरछा को विश्वस्तरीय पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जाये: मुख्यसचिव अनुराग जैन

▪️ओरछा का आर्थिक, सामाजिक विकास देखते हुए इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 07 दिसंबर, 2025

भोपाल। मुख्य सचिव  अनुराग जैन ने ओरछा में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी परियोजनाएँ समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएँ जिससे ओरछा को विश्वस्तरीय पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने ओरछा शहर के आर्थिक, सामाजिक विकास को देखते हुए इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव श्री जैन रविवार को पर्यटन नगरी ओरछा पहुंचे और  विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को  समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्री जैन ने ओरछा में मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम राजा सरकार के दर्शन किए।मुख्य सचिव उन्होंने जुझार महल एवं हरदौल वाटिका का निरीक्षण किया

उन्होंने कहा कि वेंडर जोन का निर्माण इस तरह करें जिससे पर्यटकों को आवागमन में सुविधा हो।उन्होंने कहा कि खजुराहो महोत्सव को ध्यान में रखते हुए बुंदेलखंड सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करने की कार्ययोजना तैयार की जाए। मुख्य सचिव ने आर्कियोलॉजिकल पार्क पहुंचकर निर्देश दिए कि ओरछा का मास्टर प्लान तैयार करें। पीपीपी मोड पर चल रहे कार्यों में स्थानीय नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करें जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। मुख्य सचिव श्री जैन कंचना घाट भी पहुंचे और बेतवा नदी पर स्थित नवीन ब्रिज निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंचना घाट पर संचालित पिंक टॉयलेट संचालन कार्य सेल्फ हेल्प ग्रुप को देने के निर्देश दिए।


मुख्य सचिव ने अधिकारियों से संरक्षित भवनों की स्थिति, पर्यटक सुविधाओं और आवश्यक रखरखाव उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन धरोहरों को संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी हैमुख्यसचिव श्री जैन ने राय प्रवीण महल एवं तुलसी घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण  पूर्ण हों। उन्होंने जहांगीर महल का अवलोकन किया। उन्होंने होटल बेतवा रिट्रीट में श्रीराम राजा लोक और ओरछा में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।वर्तमान में आ रहे पर्यटकों एवं भविष्य में आने वाले पर्यटकों की संभावनाओं के दृष्टिगत कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर की सभी होटलों की स्टार रेटिंग कराई जाए। जुझार सिंह महल को बुंदेलखंड सांस्कृतिक केंद्र की तर्ज पर विकसित किया जाए। एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाए। बुंदेली कला, पेंटिंग एवं टेराकोटा से बनने वाले उत्पादों की मार्केटिंग और ब्रांडिंग की जाए और उन्हें ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाकर विक्रय किया जाए। इस अवसर पर जिले के अधिकारी सहित कंसल्टेंट मौजूद रहे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive