Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Teenbatti News: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 015 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Teenbatti News: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 015 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज : 14 दिसंबर ,2025

जय श्री राम 

तूफानों से भी लड़ना है, काँटों मे भी चलना है,

चट्टानों से भी टकराना है, पत्थर की ठोकर खाना है,

मंजिल ही तेरा ठिकाना है, बस चलते जाना है,

चल चला चल ओ राही चल चला चल...

आपको तूफानों से लड़कर पत्थरों से टकराकर और मंजिल प्राप्त करने के लिए के कार्य में मदद करने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आपके पास 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ आया हूं।

इस सप्ताह मंगल और वक्री बुध वृश्चिक राशि में, वक्री गुरु कर्क राशि में ,  वक्री शनि मीन राशि में , शुक्र कन्या तुला राशि में तथा राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।सूर्य प्रारंभ में वृश्चिक  राशि में रहेंगे तथा 16 तारीख की 1:51 रात से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे ।

आई अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

__________

उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

दहशत में सागर : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

_________

मेष राशि 

इस सप्ताह आपको भाग्य से काफी मदद मिल सकती है  । अगर आप चाहे तो  आप लॉटरी या शेयर में अपना धन लगा सकते हैं  । गलत रास्ते से धन आने का योग है  । आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा अर्थात जैसा पहले था वैसा ही रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  । आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए  15 और 16 तारीख अच्छी है । इस दिन आपके कार्य सफल होंगे  ।  17 , 18  तथा 19 तारीख को आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि 

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है  । आपके विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं  । व्यापारियों के लिए भी यह सप्ताह ठीक रहेगा  । उनके व्यापार में थोड़ी वृद्धि हो सकती है  ।  कर्मचारी और अधिकारियों के लिए यह सप्ताह शांत रहने का है  ।  उनको अपने बास से लड़ाई नहीं करना चाहिए  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 तारीख ठीक है  ।  इन तारीखों में आप व्यापार के कार्यों में तथा प्रेम संबंधों को बढ़ाने में सफल रहेंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़ेंSagar News: पति की मृत्यु का समाचार सुनकर पत्नी की भी मौत : श्री नरेंद्र जैन उनकी पत्नी सावित्री देवी का निधन

मिथुन राशि 

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अति उत्तम है  ।  उनको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी  ।  उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा  ।  आपको रक्त संबंधी शिकायत हो सकती है  ।  इसके अलावा आपके पेट की तकलीफ कम हो सकती है । भाग्य से इस सप्ताह आपको  मदद नहीं मिलेगी  ।   आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ।  ‌इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख कार्यों को संपन्न करने के लिए उपयुक्त है  ।  17,  18 और 19 तारीख को आप अपने शत्रुओं को दबाने में सफल रहेंगे ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का  शुभ दिन रविवार है । 

कर्क राशि 

इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में अगर आप सावधानी से कार्य करेंगे तो सफल भी हो सकते हैं  ।  आपको भाग्य से मामूली मदद मिल सकती है  ।  संतान से आपको बहुत कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  17 , 18 और 19 तारीख को आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।‌‌ छात्रों की पढ़ाई में 17 18 और 19 को सफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख कार्यों को करने के लिए उचित है ।  20 और 21 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

यह भी पढ़ेंडिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भाजपा कार्यालय में किया संवाद ▪️निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

सिंह राशि 

इस सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति हो सकती है  ।   परीक्षा में छात्रों को सफलता प्राप्त होगी  ।  आपको सामान्य रूप से प्रतिष्ठा प्राप्त होती रहेगी  ।  माता-पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  ।  आपको दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख  कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  17, 18 और 19 तारीख को आपको प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का वाचन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि 

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  शत्रु आपके शांत रहेंगे ।  कार्यालय में आपको अपने साथियों से अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  भाग्य से थोड़ी मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  17 ,18 और 19 तारीख को आपको अपने भाइयों बहनों से अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीब छात्रों को पुस्तकों का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़ेंसागर के आसपास 20 किलोमीटर क्षेत्र में वाईपास रोड़ बनाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू : डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ▪️बीएमसी में न्यूरोसर्जरी विभाग को मंजूरी ▪️सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बताई उपलब्धियां

तुला राशि 

इस सप्ताह आपका व्यापार अच्छा चलेगा ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  भाग्य से थोड़ा बहुत सहयोग मिल सकता है  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  आपको चाहिए कि अपने क्रोध पर कंट्रोल करें  ।  आपके संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है ।   उसका सहयोग आपको प्राप्त नहीं होगा  ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख किसी भी कार्य को करने हेतु अनुकूल है  ।  17,  18 और 19 तारीख को आपके पास धन आ सकता है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है । स्वास्थ्य सामान्यतः  ठीक रहेगा । इस सप्ताह दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए । आपका व्यापार ठीक-ठाक चलेगा व्यापार में उन्नति होगी धन आएगा । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उचित है 17 ,18 और 19 को भी आपके कार्य हो सकते हैं । 15 और 16 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  । 

यह भी पढ़ेंSagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया

धनु राशि-

इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा  । स्वास्थ्य आपका बहुत अच्छा रहेगा ।  पेट की तकलीफ भी कम होगी या समाप्त हो जाएगी  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  17 , 18 और 19 तारीख को कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

मकर राशि-

आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  । शत्रुओं को भी आप आसानी से पराजित कर सकेंगे । गलत रास्ते से धन आने की उम्मीद है  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त होगी  ।  पेट की परेशानी आपको हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम मूलक है  ।  17, 18 और 19 तारीख को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है । 20 और 21 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो आपकी साथियों का आपको मामूली सहयोग मिल सकता है  । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  । आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मुख्यमंत्री डॉ यादव की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक : बुंदेलखंड के विकास पर विशेष फोकस ▪️सागर जिले के मसवासी ग्रंट की स्थापना के प्रस्ताव के तहत उद्योगों को अनेक सुविधाओं को स्वीकृति ▪️सागर से दमोह 76 किलोमीटर फोरलेन मार्ग निर्माण के लिए 2059 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति* ▪️दमोह,छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेज के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की स्वीकृति* ▪️दमोह के तेंदूखेड़ा में 165 करोड़ से अधिक की झापन नाला मध्यम सिंचाई परियोजना को स्वीकृति


मीन राशि-

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा  ।  आपकी पदस्थापना अच्छी जगह पर हो सकती है  ।  भाग्य से आपको मामूली मदद मिलेगी  ।  आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी गिरावट हो सकती है  । प्रतिष्ठा के प्रति आपको सतर्क  रहना चाहिए  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक है  ।  15 और 16 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  17 , 18 और 19 को भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

युवा कांग्रेस नें बढ़ते अपराधों, नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ जताया आक्रोश: पुलिस को दिया ज्ञापन

युवा कांग्रेस नें बढ़ते अपराधों, नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ जताया आक्रोश: पुलिस को दिया ज्ञापन



तीनबत्ती न्यूज: 13 दिसंबर, 2025

सागर : सागर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों तथा नशीले पदार्थों, अनैतिक गतिविधियों व अवैध शराब, जुआ,सट्टा के पनप रहें कारोबार से जिलें के युवा नौजवानों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस का अनवरत आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा।इसी क्रम में युवा कांग्रेसियों ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में बिगड़ती कानून व्यवस्था व बढ़ते अपराधों के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुये पुलिस महानिदेशक के नाम 06 सूत्रीय ज्ञापन मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सौंप कर जिलें में अवैध शराब जुआ,सट्टा के पनप रहें कारोबार तथा नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों को संचालित करने के दोषी संबंधित पुलिस थानों के थाना प्रभारीयों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर समुचें प्रकरणों की सी.बी.आई से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही कर पीड़ितों को न्याय दिलानें की पुरजोर मांग उठाई।


इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी,युवा कांग्रेस सुरखी के अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू सिंह लोधी,कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह लोधी,पूर्व पार्षद नंदकिशोर भारती, कपिल अहिरवार,असलम मंसूरी, शहरयार चौधरी आदि ने बिगड़ती कानून व्यवस्था बढ़ते अपराधों और युवाओं के भविष्य के साथ किये जा रहें खिलवाड़ पर शासन प्रशासन के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त करते हुए अनवरत आंदोलन की चेतावनी दी।कार्यक्रम में हाफिज मुह. हारून, केशव सिंह, लखन लाल अहिरवार,अभिषेक राय,विवेक वर्मा,मंजलें नेताजी,ओम प्रकाश साहू,सलमान मंसूरी,समीम मंसूरी,सादिक चौधरी,शाहनवाज चौधरी, नीरज भारती,उमेश अहिरवार, बाकर चौधरी,रंजीत अहिरवार, नफीस कुरेशी, विनोद अहिरवार आदि मौजूद थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

Sagar News: पति की मृत्यु का समाचार सुनकर पत्नी की भी मौत : श्री नरेंद्र जैन उनकी पत्नी सावित्री देवी का निधन

Sagar News: पति की मृत्यु का समाचार सुनकर पत्नी की भी मौत : श्री नरेंद्र जैन उनकी पत्नी सावित्री देवी का निधन


तीनबत्ती न्यूज: 13 दिसंबर, 2025

सागर:  सागर नगर के रामपुरा वार्ड में दुखद घटना सामने आई। जिसमें पति की मृत्यु का समाचार सुनकर उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गई और उनकी भी मौत हो गई। दोनों की एक साथ अर्थी उठी और बेहद गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। 

शहर के रामपुरा वार्ड निवासी नरेंद्र कुमार जैन 73 वर्ष वीके रोड लाइंस, रेता वाले की आज शनिवार को मृत्यु हो गई। इसका समाचार मिलने पर उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी 68 वर्ष जैन बेसुध हो गई । उनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

__________

फेसबुक पर देखने क्लिक करे

सागर: #पति की मृत्यु का समाचार सुनकर #पत्नी की भी मौत : श्री नरेंद्र #जैन उनकी पत्नी सावित्री देवी का #निधन

___________

एक साथ निकली अन्तिम यात्रा

पति पत्नी नरेंद्र सावित्री जैन की गोदरे वाडा कॉलोनी के सामने छत्रसाल अखाड़ा के पास  रामपुरा से आज शाम 4 बजे एक साथ  अंतिम यात्रा नरयावली नाका शमशान घाट पर पहुंची। जहा अंतिम संस्कार किया गया। पति नरेंद्र जैन लंगस की बीमारी से पीड़ित थी और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था और ओबर ब्रिज के पास उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। भाग्योदय अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया यह सूचना उनकी पत्नी को घर पर मिली और बे भी बेसुध हो गई । वे अपने पीछे दो पुत्रियां और एक पुत्र आशीष को छोड़कर चली गई।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

केंद्र–राज्य समन्वय से खाद्यान्न प्रबंधन को मिलेगा नया आयाम ▪️केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत की भेंट

केंद्र–राज्य समन्वय से खाद्यान्न प्रबंधन को मिलेगा नया आयाम

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत की भेंट


तीनबत्ती न्यूज: 13 दिसंबर, 20025

सागर । केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी से मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश की खाद्यान्न प्रबंधन व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं तकनीक-संचालित बनाने से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खाद्य श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त खाद्य कर्मवीर शर्मा एवं प्रबंध संचालक मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अनुराग वर्मा भी उपस्थित रहे।

भेंट के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश में खाद्यान्न उपार्जन, भंडारण, वितरण तथा गुणवत्ता सुधार से संबंधित नीतिगत एवं वित्तीय पहलुओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया और केंद्र सरकार के स्तर पर शीघ्र निर्णय की आवश्यकता वाले प्रमुख प्रस्ताव प्रस्तुत किए।

मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश में वर्तमान विकेन्द्रीकृत उपार्जन व्यवस्था के स्थान पर केन्द्रीयकृत प्रणाली लागू करने अथवा अनुमानित उपार्जन मात्रा के अनुरूप समर्थन मूल्य की एकमुश्त अग्रिम राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिससे किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके और राज्य पर वित्तीय दबाव कम हो।


अतिशेष गेहूं के त्वरित उठाव और बकाया भुगतान की मांग 

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने राज्य में उपार्जित अतिशेष गेहूं का एफसीआई द्वारा शीघ्र उठाव सुनिश्चित करने अथवा गोदामों में भंडारित गेहूं को यथास्थिति अधिग्रहित कर भुगतान प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने की आवश्यकता रेखांकित की। मंत्री श्री राजपूत ने मध्यप्रदेश के लिए स्वीकृत खाद्यान्न साख सीमा को 20 वर्ष के दीर्घकालीन ऋण में परिवर्तित करने तथा म.प्र. नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा प्रस्तुत लेखों के विरुद्ध लंबित लगभग 7511 करोड़ रुपये की राशि के शीघ्र भुगतान का अनुरोध किया।

डेटा प्रबंधन और पारदर्शिता पर बल 

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने वर्ष 2020–21 एवं 2022–23 में वितरित खाद्यान्न से संबंधित डेटा को सेंट्रल रिपोजिटरी में अपलोड करने की लंबित कार्यवाही को प्राथमिकता से पूर्ण कराने का आग्रह किया, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर डेटा की एकरूपता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने नवाचार और तकनीकी उन्नयन का प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए  कहा कि ये सभी प्रस्ताव मध्यप्रदेश की खाद्यान्न प्रबंधन प्रणाली को अधिक दक्ष, आधुनिक और पारदर्शी बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे, जिससे किसानों, उपभोक्ताओं और शासन तीनों को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा।केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक विचार-विमर्श करते हुए प्रस्तावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

युवा प्रतिभाओं को अवार्ड और सम्मान देने से से देश आगे बढ़ता है : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ▪️बुंदेलखंड यंग अचीवर्स अवॉर्ड से 28 युवा प्रतिभाओं का सम्मान : 07 को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

युवा प्रतिभाओं को अवार्ड और सम्मान देने से से देश आगे बढ़ता है : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल 

▪️बुंदेलखंड यंग अचीवर्स अवॉर्ड से 28 युवा प्रतिभाओं का सम्मान : 07 को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 


तीनबत्ती न्यूज : 13 दिसंबर, 2025

सागर। देश और प्रदेश को आगे ले जाना है तो हमें युवाओं को प्रोत्साहन और प्रेरणा देना होगी। प्रतिभाओं को सम्मानित करने से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।यह उद्गार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा राजेंद्र शुक्ल ने बुंदेलखंड यंग अचीवर्स समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह में बुंदेलखंड व सागर जिले की प्रतिभाओं को बुंदेलखंड यंग अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डा राजेंद्र शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि हम दो आंखों से देखते हैं लेकिन समाज में लोग हजारों आंखों से देखते हैं। बेहतर काम करने वाले युवा ही देश को आगे ले जाएंगे। उनके काम की सराहना ऐसे गरिमापूर्ण मंचों से हो तो उनका उत्साह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अवार्ड के साथ यह नहीं महसूस करना चाहिए कि हमसे अच्छा कोई नहीं। अहंकार मनुष्य को नीचे की ओर ले जाता है। जिस पेड़ में अधिक फल लगते हैं वह जिस तरह झुक जाता है ऐसी ही विनम्रता जीवन में सहायक होती है। सम्मानों, उपाधियों के साथ आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सागर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम जमीन पर दिखाई देते हैं। सागर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कराने के लिए तत्कालीन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयास रहे हैं जिसके परिणाम आप सबके सामने हैं। उपमुख्यमंत्री डा शुक्ल ने कहा कि मप्र को नबर 1 प्रदेश बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में हम सब मिलकर काम कर रहे हैं।

बायपास बनेगा 20 किलोमीटर का

उपमुख्यमंत्री डा शुक्ल ने बताया कि सागर नगर का 20 किमी लंबा बायपास जनवरी माह में पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सागर शहर तक आते ही भोपाल और रीवा जाने वाले यात्रियों को रास्ता   पूछना पड़ता था, बायपास बनने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सागर दमोह फोर लेन मार्ग स्वीकृत कराने के लिए पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव तथा बायपास स्वीकृत कराने के लिए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह व विधायक शैलेंद्र जैन जी के प्रयास सार्थक हुए हैं। उन्होंने बताया कि मैंने दमोह-कटनी को भी फोर लेन करने के लिए कहा है, मुझे बताया गया है कि यह भी पाइप लाइन में है जल्दी ही वह भी बनेगा। उन्होंने कहा कि 1 लाख करोड़ की केन-बेतवा लिंक परियोजना, 2000 करोड़ से अधिक का फोर लेन और 600 करोड़ का गढ़पहरा, मसवासी इंडस्ट्रियल एरिया बनने जैसे बड़े विकास कार्य  आज बुंदेलखंड में इसलिए हो पा रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश 2003 से पहले बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था। उसके बाद से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकारों ने इसे देश के नंबर वन राज्य की दौड़ में शामिल प्रगतिशील राज्य बना दिया है। इसके लिए सभी मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, श्री शिवराज सिंह, स्व बाबूलाल गौर व सुश्री उमा भारती जी ने निरंतर मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाया है। 


रीवा का विकास योजनाबद्ध

समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री डा राजेंद्र शुक्ल जी आदर्श राजनेता हैं। उन्होंने अपने नेतृत्व में रीवा का योजनाबद्ध विकास करके पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने एशिया का सबसे बड़ा सोलर ऊर्जा प्लांट रीवा में स्थापित कराया है। रीवा में एयरपोर्ट बना कर फ्लाइट संचालन होने लगा। हाईवेज की कनेक्टिविटी का बेहतरीन नेटवर्क उन्होंने बनवाया है और रीडेंसीफिकेशन स्कीम का सफल क्रियान्वयन उन्होंने रीवा में किया है। मैंने उनसे ही प्रेरणा लेकर विकास के लिए प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री डा राजेंद्र शुक्ल जैसे सुयोग्य व्यक्तित्व के हाथों से जब अवार्ड मिलता है तो उस अवार्ड का महत्व और गौरव होता है। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह अवार्ड आपकी प्रतिभा, लगन और परिश्रम के कारण मिला है। आपसे समाज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा। 


इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

उपमुख्यमंत्री डा राजेंद्र शुक्ल ने जिन 28 युवा प्रतिभाओं को बुंदेलखंड यंग अचीवर्स अवॉर्ड व शाल श्रीफल से सम्मानित किया उनमें  शिल्पा अभिषेक भार्गव- अध्यक्ष, वैदेही फांउडेशन, शौर्य अग्रवाल-युवा व्यवसायी, रीतू जायसवाल- प्राचार्य, दीपक मेमोरियल स्कूल, रूद्राक्ष दूबे- युवा व्यवसायी, जय सिंह गुर्जर- समाजसेवी एवं युवा व्यवसायी, एड. ब्रह्मदत्त पांडेय- वरिष्ठ अधिवक्ता, कृष्णा साराफ- एंटीक करेंसी एंड स्टांप कलेक्टर, पारंग शुक्ला- गौ सेवा एवं समाजसेवी, अमित यादव- युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, डॉ. अनिल तिवारी- संस्थापक कुलपति, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, वैभव कुकरेले- अध्यक्ष नगर परिषद बंडा, कपिल मलैया- समासेवी, अभिषेक सांधेलिया ‘सिल्ल्न‘- युवा व्यवसायी, श्वेता-सिंथिल पड़ेले- युवा समाजसेवी, सर्वजीत सिंह- सदस्य, जिला पंचायत सागर, रिशांक तिवारी- अध्यक्ष, संकल्प फांउडेशन भाई सूर्यांश तिवारी, मुकेश साहू- रोटेरियन एवं समाजसेवी, आयुषी अग्रवाल- राष्ट्रीय  खिलाड़ी, आयुषी-अमन चौरसिया- वार्ड पार्षद, आशीष शर्मा- फाउंडर,  सेवा हब ऐप, डॉ. नीलेन्द्र राजपूत- संचालक, सागर केयर नर्सिंग होम, अन्नू यादव- डायरेक्टर, थिंक अर्थ स्टूडियो, सोहेल खान- अंतर्राष्ट्रीय कूडो खिलाड़ी, सर्वज्ञ सिंह कुशवाहा- शतरंज खिलाड़ी, डॉ. जागृति किरण नागर-एसोसिएट प्रो., श्रीमती किरण यादव- चिकित्सा के क्षेत्र में- काउंसलर, आरजू सोनी- मेडिकल की होनहार छात्रा, अविराज सिंह- युवा वक्ता एवं चिंतक, डॉ. अनिल तिवारी- संस्थापक कुलपति, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय शामिल हैं।लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जिन सात कर्मठ व्यक्तित्वों को मिला उनमें पूरन सिंह राजपूत कवि एवं साहित्यकार, अशोक मिज़ाज शायर एवं गीतकार, गोविंद सरवैया-वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर, सुदेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, पूनम- वीरेन्द्र पटेल शामिल हैं। 


कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ। युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने शिव तांडव स्त्रोत का कंठस्थ पाठ सुनाया। पत्रकार अभिषेक यादव ने कार्यक्रम का उद्देश्य व रूपरेखा रखी। संचालन वरिष्ठ पार्षद,एमआईसी मेंबर शैलेंद्र ठाकुर व शुभम श्रीवास्तव ने किया। ब्रह्मदत्त दुबे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्वागत समन्वय तथा आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह पृथ्वी सुरेंद्र सिंह तथा राजेश पवार ने भेंट किया।कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार तथा वरिष्ठ भाजपा नेता डा सुशील तिवारी, युवा नेता नेवी जैन मंच पर उपस्थित थे। समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, नेता, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

www.Teenbattinews.com

Archive