Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विश्वविद्यालय: डॉ. साक्षी सोनी को मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

डॉ गौर विश्वविद्यालय: डॉ. साक्षी सोनी को मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के भैषजिक विज्ञान विभाग की पूर्व शोधार्थी डॉ. साक्षी सोनी को प्रतिष्ठित युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 27 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित 40वीं युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में प्रदान किया गया. वर्तमान में डॉ. साक्षी सोनी राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NIPER), अहमदाबाद में अनुसंधान सहयोगी के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी पीएच.डी. विश्वविद्यालय के भैषजिक विज्ञान विभाग से पूर्ण की है. 


उन्हें यह पुरस्कार उनके शोध विषय "टार्गेटेड डिलीवरी ऑफ डॉक्सोरूबिसिन टू ब्रेस्ट कैंसर सेल्स यूज़िंग सीपीपी-कंजुगेटेड लिपोसोम्स" पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया. इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति तथा म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (MPCST), भोपाल के महानिदेशक ने उन्हें सम्मानित किया. डॉ. साक्षी का यह शोध कार्य प्रो. वंदना सोनी एवं प्रो. सुशील के. कशाव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ. इस सम्मानजनक उपलब्धि पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इसका श्रेय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभाग के समस्त शिक्षकों तथा अपने माता-पिता श्रीमती कांता सोनी और श्री कृष्ण सोनी को दिया.


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 




Share:

सचिव सीबीएसई को अदालत का सूचना पत्र हुआ जारी : सागर जिले के निजी स्कूलों को मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम एवं नियम तथा सीबीएसई के नियम, परिपत्र के अनुसार संचालन को लेकर

सचिव सीबीएसई को अदालत का सूचना पत्र हुआ जारी : सागर जिले के निजी स्कूलों को मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम एवं नियम तथा सीबीएसई के नियम, परिपत्र के अनुसार संचालन को लेकर


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025

सागर : सागर जिले के निजी स्कूलों को मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन)अधिनियम 2017 तथा नियम 2020 एवं सीबीएसई के नियम,परिपत्रों के अनुसार संचालित कराने सहित अन्य विषयों को लेकर अधिवक्ता डॉ धरणेन्द् जैन, रामदास राज, दिनेश चिरवरीया,वीरेंद्र सिंह, डॉ अंकलेश्वर दुबे, अरविंद रवि जैन,कृष्ण कुमार प्रजापति ने सागर स्थित स्थायी लोक अदालत में प्रकरण दर्ज कराया है जिसका प्रकरणक्रमांक 25/ 2025 है।प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने सचिव सीबीएसई दिल्ली को सूचना पत्र (नोटिस) जारी किए हैं।अधिवक्ता डॉ. धरणेन्द् जैन बताया है कि जिले के समस्त निजी स्कूल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एवं सीबीएसई द्वारा बनाए गये अधिनियम, नियम एवं समय समय पर जारी परिपत्रों के अनुसार संचालित हो इसी विषय को लेकर अभिभावकों और बच्चों के हितों के संरक्षण हेतु सभी विषयों को अदालत के समक्ष रखा गया है। अधिवक्ता रामदास राज ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जिलाधीश एवं जिला शिक्षा अधिकारी सागर को मांग पत्र सौंपने एवं उनसे निवेदन करने के बाद भी उक्त स्कूलों का संचालन नियम कानून के दायरे मे न होने के कारण अदालत के समक्ष सभी विषयों को रखा गया है। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अंकलेश्वर दुबे ने बताया कि अभिभावकों और बच्चों का हित सर्वोपरी होता है और अभिभावकों एवं बच्चों के साथ जो आर्थिक,मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना होती है उसकी जानकारी मीडिया एवं अन्य स्रोतों के माध्यम से सभी परिचित हैं इसलिए हम सभी अधिवक्ता साथियों ने अदालत के समक्ष उपरोक्त सभी विषयों को रखकर न्याय माँगा है।  अधिवक्ता दिनेश चिरवारिया ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है,कुछ स्कूलों द्वारा ऑनलाइन फीस नहीं ली जाती,कुछ स्कूलों द्वारा बच्चों की फीस कुछ कारणों से जमा न होने के कारण स्कूलों से भगा दिया जाता,फीस की रसीद भी निर्धारित फार्मेट में एवं स्कूलों  के नाम से नहीं दी जाती,कुल मिला कर शिक्षा को व्यवसाय बना दिया है इसके लिए हमारा संघठन निरंतर संघर्ष कर रहा है।

जिला अधिवक्ता संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हम लोग बच्चों के हित मे अलग अलग मोर्चो पर संघर्ष कर रहें हैं कानूनी कार्यवाही के साथ ही अभी शिक्षा के शुद्धिकरण हेतु उपवास एवं समस्याओं को निवारित करने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगाl योगेश श्रीवास्तव,कल्याण सिंह एवं बबलू चौधरी ने बताया कि अभिभावकों की मांग के अनुसार कुछ और महत्वपूर्ण विषयों को आवेदन पत्र में जोड़ा जायेगा l


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 




Share:

मालथौन से तीतरपानी फोर लेन नेशनल हाईवे-44 की दुर्दशा पर पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

मालथौन से तीतरपानी फोर लेन नेशनल हाईवे-44 की दुर्दशा पर पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को  लिखा पत्र 


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025

सागर। मालथौन से लखनादौन तक प्रदेश के 170 किमी क्षेत्र से गुजरने वाले फोर लेन नेशनल हाईवे-44 की दुर्दशा और नवीनीकरण की मांग को लेकर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि यह मार्ग क्षतिग्रस्त होने व इसमें ब्लेकसपाट होने के कारण पिछले वर्षों में दुर्घटनाएं हुईं जिनमें अनेक नागरिकों की जान जा चुकी है।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी को लिखे गए पत्र में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्यकाल में महत्वाकांक्षी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अंतर्गत निर्मित फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग-44 मध्यप्रदेश की सीमा में मालथौन से लखनादौन तक 170 किमी क्षेत्र में अत्यधिक उपयोग में आने वाला राजमार्ग है। इसके झांसी-नरसिंहपुर खंड के मालथौन से तीतरपानी तक मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है जिससे क्षेत्र में प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उक्त मार्ग में संचालित टोल बूथ से प्रतिमाह करीब 6 करोड़ रुपए से अधिक राशि टोल टैक्स के रूप में प्राप्त हो रही है किन्तु टोल संचालन कंपनी द्वारा मार्ग में सुधार/मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने पत्र में बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 जो कि फोर लेन है, मालथौन से लेकर सागर मार्ग में मेरा विधानसभा क्षेत्र खुरई भी शामिल है जिसके विभिन्न ग्रामों तक इस मार्ग से ही पहुंचा जाता है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से गत वर्ष सैकड़ों दुर्घटनाओं में अनेक नागरिक असमय काल कवलित हुए हैं। इस मार्ग में कई ब्लेक स्पाट भी हैं जिनके कारण विभिन्न वाहनों की दुर्घटनाएं हो रही हैं। पूर्व गृहमंत्री, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने पत्र में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से मांग करते हुए लिखा है कि कृपया विषय को अपने संज्ञान में लेते हुए मार्ग की शीघ्र मरम्मत/नवीनीकरण कराए जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को उचित निर्देश प्रसारित कराए जाने की कृपा करें।

वक़्फ संशोधन विधेयक-2025 पारित होने पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री मोदी व गृहमंत्री श्री शाह का आभार व्यक्त किया

लोकसभा में पारित हुआ वक़्फ संशोधन विधेयक-2025 का पारित होना देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे देश भर की वक़्फ संपत्तियों के प्रंबधन में कुशलता व पारदर्शिता आएगी तथा मुस्लिम समुदाय के अत्यंत पिछड़े व गरीब पसमांदा वर्ग के लिए इस संशोधन विधेयक से तरक्की की राह खुलेगी। यह विचार पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने लोकसभा में पारित हुए वक़्फ संशोधन विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए व्यक्त किए हैं।


पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वक़्फ संशोधन विधेयक-2025 के माध्यम से मुस्लिम समाज के अत्यंत पिछड़े तबकों, पसमांदा मुस्लिमों और मुस्लिम महिलाओं की बेहतरी की दिशा में बड़ी पहल की है। इस विधेयक का उद्देश्य वक़्फ संपत्तियों का पारदर्शी प्रबंधन सुनिश्चित करना, कामकाज में सुधार, जटिलताओं को दूर करना, प्रौद्योगिकी आधारित प्रबंधन आरंभ करना वक़्फ संपत्तियों की सुरक्षा और उनका तयशुदा इस्तेमाल सुनिश्चित करना है।


पूर्व गृहमंत्री, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह संशोधन विधेयक धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं है और न ही असंवैधानिक है। यह किसी भी मस्जिद, दरगाह या किसी अन्य धार्मिक स्थान को हड़पने के लिए नहीं बल्कि शुद्ध रूप से दान की गई संपत्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए है ताकि मुस्लिम समाज के गरीबों, महिलाओं और पसमांदा श्रेणी के परिवारों की तकदीर बदली जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्रीय,राज्य वक़्फ बोर्डों और वक़्फ न्यायाधिकरणों में मुस्लिम महिलाओं के साथ शिया, बोहरा, अहमदिया, आगाखानी जैसे समुदायों का प्रतिनिधित्व इस संशोधन विधेयक के माध्यम से हो सकेगा।उन्होंने कहा कि वक्फ की आड़ में कई जगहों पर भूमाफिया पैदा हो गए, उन्होंने कब्रिस्तानों की जमीनों पर कब्जा कर लिया और सरकार से मिलने वाले हर लाभ का खुद फायदा उठाने लगे है। वक़्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन से एक तरफ मुस्लिम समाज के गरीब तबकों को और तेजी से विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सकेगा साथ ही इस तबके का योगदान देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से बढ़ेगा।


पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस संशोधन विधेयक से पारदर्शिता, कानूनी स्वामित्व सत्यापन तथा प्रशासनिक जवाबदेही पर जोर देकर वक्फ सपत्तियों के विकास और संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ साथ इनका उपयोग हितधारक समुदाय के लाभ के लिए किया जा सकेगा। साथ ही वक़्फ बोर्डों की विश्वसनीयता बहाल करने के लिए भी विधेयक में बहुत जरूरी सुधार सामने लाए गए हैं।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 





Share:

सीएम डा मोहन यादव से निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने की भेंट: चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौती बंद करने हेतु ज्ञापन सौंपा

सीएम डा मोहन यादव से निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार ने की भेंट:  चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौती बंद करने हेतु ज्ञापन सौंपा

तीनबत्ती न्यूज: 02 अप्रैल ,2025

सागर :  नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंटकर शासन द्वारा नगर निगम को प्रतिमाह मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति  की राशि से विद्युत मंडल की राशि कटौती बंद करने हेतु ज्ञापन सौंपा। निगम अध्यक्ष ने ज्ञापन में लेख किया है कि शासन द्वारा दी जाने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से नगर निगम के कर्मचारियों का प्रतिमाह वेतन भत्तों का भुगतान किया जाता है। 

________________

 वीडियो देखने क्लिक करे : MP: पन्ना : मुझे मेरी पत्नी से बचाओ : पत्नी का पति को पीटते हुए वीडियो : रेलवे लोको पायलट है पति

https://www.facebook.com/share/v/1VUamreJVy/

________


उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इस राशि से ही कटौती कर विद्युत मंडल को भुगतान कर दिया जाता है जिससे नगर निगम के कर्मचारियों का प्रतिमाह वेतन भत्तों का समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है तथा शहर विकास के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। अतः चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौती बंद करने के आदेश संबंधित विभाग को प्रदान करें। निगम अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के दौरान सागर नगर निगम की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।

Share:

योग विज्ञान हमारे जीवन का मुख्य आधार : योगाचार्य विष्णु आर्य ▪️तीन दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

योग विज्ञान  हमारे जीवन का मुख्य आधार : योगाचार्य विष्णु आर्य

▪️तीन दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2025

सागर : स्कूल शिक्षा विभाग सागर संभाग द्वारा तीन दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर, अंकुर विद्यालय मकरोनिया में  मुख्य अतिथि  डॉ विष्णु आर्य योगाचार्य, अध्यक्ष योग आयोग, अध्यक्षता मनीष वर्मा संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग संभाग सागर, विशेष अतिथि भगत सिंह ठाकुर योगाचार्य राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति म प्र पूर्व, डॉ अरूण कुमार साव अध्यक्ष सागर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, डॉ नितिन कोरपाल योग शिक्षा विभाग डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, डॉ बृजेश सिंह ठाकुर, नैशनल जज डॉ रविकांत खरे ने दीप प्रज्वलन,मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया।


डॉ रविकांत खरे ने रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सागर संभाग के सभी जिले से शिक्षा विभाग के योग प्रभारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाने का उद्देश्य विकासखंड स्तर एवं स्कूल स्तर पर योग को स्थापित करने की दिशा में उठाया गया कदम है।यह शिक्षक योग विशेषज्ञ से बारीकी, वैज्ञानिक पक्ष, सिद्धांत, विधि एवं प्रतियोगिता में शामिल होने वाले नियमों को समझेंगे। ताकि योग से जुड़ी खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थी चयनित हो सकें।



मुख्य अतिथि योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति मैं वैदिक काल से ही जीवन का मुख्य आधार योग रहा है हमारी संस्कृति के दो आधार स्तंभ है- गायत्री और यज्ञ। प्राचीन काल में हर एक विद्यार्थी गायत्री मंत्र का जाप करता था हरि यज्ञ जीवन परंपरा को अपनाता था जिससे उसका शारीरिक मानसिक भावनात्मक विकास उच्चतम स्तर पर होता था। निरोगी काया और तनाव रहित जीवन जीना है तो योग का अपने जीवन शैली में मुख्य स्थान देना होगा हमारे विद्यालय समाज निर्माण करने वाले मंदिर हैं जहां पर शिक्षक विद्यार्थियों का निर्माण कर इस देश के भविष्य को सुनिश्चित करते हैं।

विशेष अतिथि पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी  भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि योग मनुष्य निर्माण कार्य करने से पूर्व आत्मनिर्माण करता है जिसमें समाज और राष्ट्र का निर्माण किया जा रहा है। वाणी में संयम जीवन में संयम करना योग सीखना है। योग सबसे सस्ती सरल और सुलभ खेल विधा है जो व्यक्ति के नैतिक जीवन का निर्माण करते हुए शारीरिक मानसिक और भावनात्मक विकास करता है।


अध्यक्षता कर रहे संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग डॉ मनीष वर्मा ने गुरु शिष्य परंपरा में गुरु द्रोण एवं एकलव्य का उदाहरण देते हुए कहा कि योग गुरुओं से प्रेरणा लेकर योग साधना करें। आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 समग्र व्यक्तित्व का निर्माण के परिपेक्ष में योग को भारतीय ज्ञान परंपरा में व्यापक स्थान दिया गया है। योग सनातन ज्ञान परंपरा है जो व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर एक सच्चे मनुष्य का निर्माण करता है। 

सागर योगासन स्पोर्ट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार साव ने कहा कि योगासन को खेल प्रतियोगिता के रूप में शामिल किया गया है भारत सरकार का यह पहल बहुत ही सराहनीय है जिसको खिलाड़ी अपने करियर के रूप में अपना सकते हैं।कार्यक्रम में डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर योग शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट आसनों पर केंद्रित डेमो प्रस्तुति दी।

वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल सागर के नेशनल योग के खिलाड़ी विद्यार्थियों में वैदिक, आकांक्षा अनिमेष, कार्तिक, प्रतीक्षा, परी ने उत्कृष्ट आसनों पर केंद्रित संगीत पर डेमो की प्रस्तुति देकर सभागार में उपस्थित लोगों का मंत्रमुग्ध किया। जिनका मार्गदर्शन डॉ रविकांत खरे ने किया।

संचालन डॉ नितिन कोरपाल ने कहा कि योग आगामी एशियाई खेल नागोया जापान 2026 में एक प्रदर्शनविधा के रूप में शामिलकिया गया है तथा 2030 एशियाड में विधिवत मेडल के प्रतियोगिता के तौर पर आयोजितहोगा। ऐसे में स्कूल सतर पर अभी शिक्षण प्रशिक्षण की आवश्यकता है। धन्यवाद आभार योग प्रभारी संतोष सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्पोर्ट्स अधिकारी संजय दादर, समाज सेवी लाइंस गुलझारी लाल जैन,के के शुक्ला, वी डी साहू , सहित सागर संभाग शिक्षा के पांचों जिलों के योग शिक्षक प्रभारी, विद्यार्थी उपस्थित थे।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 





Share:

Sagar : परिवहन घोटाला के आरोपियों को ज़मानत: जिला शहर कांग्रेस नें प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के दो पुतले फूंके

Sagar : परिवहन घोटाला के आरोपियों को ज़मानत:  जिला शहर कांग्रेस नें प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के दो पुतले फूंके 


तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2025

सागर : करोड़ों रुपए के परिवहन घोटाले के आरोपी सौरभ शर्मा और उसके साथियों को सरकार की अकर्मण्यता और संरक्षण  के कारण जमानत मिलने पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व मैं  विरोध स्वरूप होटल जीवन रेन बसेरा के सामने डिग्री कॉलेज चौराहा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुलिस की जद्दोजहद और वाटर केनन के बाद भी कांग्रेस जनों नें दो दो पुतले दहन कर दिए।एक पुतला सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव एक और से लाए तो दूसरा पुतला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी दूसरी तरफ से लाए।


 जिला अध्यक्ष शहर कॉंग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी नें कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की अकर्मण्डता नें परिवहन घोटाला के मुख्य आरोपी को जमानत दिलाई। ऐसा लगता है इस घोटाले मैं आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, साठ दिनों मैं जाँच कमेटी चार्जशीट भी कोर्ट मैं नहीं दे पाई,यह सरकार की बड़ी नाकामी है, जिससे मध्यप्रदेश का नाम देश मैं शर्मसार हुआ है।

________________

 वीडियो देखने क्लिक करे : MP: पन्ना : मुझे मेरी पत्नी से बचाओ : पत्नी का पति को पीटते हुए वीडियो : रेलवे लोको पायलट है पति

https://www.facebook.com/share/v/1VUamreJVy/

________

ये रहे मोजूद

 पुतला दहन मैं प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, महासचिव रेखा चौधरी ,सुरेन्द्र सुहाने,आशीष ज्योतिषी,अमित रामजी दुबे,अवधेश तोमर शैलेन्द्र तोमर,मुकुल पुरोहित,डाँ संदीप सबलोक,चक्रेश सिंघई,  युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव,एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा, समीर खान,योगराज कोरी, फ़िरदौस कुरैशी,विजय साहू,लीलाधर सूर्यवंशी,हीरालाल चौधरी ,भैयन पटेल, रवि सोनी, जमना सोनी संजय रैकवार,पार्षद ताहिर खान, ऋचा सिँह,चमन अंसारी,वसीम खान, महेश अहिरवार,गीता कुशवाहा,रामकुमार पचौरी,शिवा राठौर, आनंद हेला, देवेंद्र बाल्मीकि, पवन जाटव, गोपीलाल यादव, लोकेश विश्वकर्मा,सुनील ठाकुर, अर्पित अहिरवार,निजाम खान, राकेश राय, गोपाल प्रजापति,गोपी यादव,उमेश यादव,रामशंकर सेन,राजा सेन,सागर साहू,रोहित लारिया, पियूष अवस्थी, चैतन्य पाण्डेय,अल्ताफ खान, डी डी तिवारी कुंजीलाल लड़ियां आशीष चौबे, किरन लता सोनी, रेखा सोनी,गीता पटेल,किरण लता सोनी पवन जाटव, हरिश्चंद्र सोमवार, नरेश संकत,शरद पुरोहित, सुरेश पिंजवानी, लक्ष्मीनारायण सोनकिया,विनोद कोरी,अंकित यादव नीलेश अहिरवार,टीकाराम दीवान, वसीम खान निक्की यादव अंकुर यादव अमित चौरसिया, प्रशांत सोनी, चंद्रभान अहिरवार रसिक तिवारी सहित सेकड़ो की संख्या मैं कांग्रेस जनों नें प्रदर्शन मैं हिस्सा लिया।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 





-

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive