Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण, होम आईसोलेट मरीज़ों का जाना हाल चाल

कलेक्टर ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण, होम आईसोलेट मरीज़ों का जाना हाल चाल

सागर। कलेक्टर  दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत तथा डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ़ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कमांड सेंटर में ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से होम आयसोलेट हुए व्यक्तियों से बात की, उनका हालचाल जाना तथा उनके स्वास्थ्य की ख़बर ली। उन्होंने बताया कि कोविड-19 कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर के द्वारा अब होम आयसोलेट हुए व्यक्तियों का घर पर ही इलाज किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 19 कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति होम आयसोलेट है। कमांड सेंटर के माध्यम से समय समय पर उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने किया साइकिल4चेंज चैलेन्ज हेतु साइकिल हैण्डलबार सर्वे  -


इसके साथ ही डॉक्टर्स द्वारा दिन में तीन बार संबंधित मरीज़ों से बात कर उनके ऑक्सीजन सेच्यूरेशन , पल्स रेट तथा बॉडी टेम्परेचर से संबंधित जानकारी भी ली जाएगी। इस तरह से होम आयसोलेट रहते हुए भी संक्रमित मरीज़ों की सतत् निगरानी की जा सकेगी। किसी व्यक्ति द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत बताए जाने पर आरआरटी एवं मोबाइल यूनिट द्वारा तत्काल संबंधित के घर पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कमांड सेंटर को सुचारु तथा प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com