Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राष्ट्रीय विधार्थी मंच में नियुक्तियां

राष्ट्रीय विधार्थी मंच में नियुक्तियां


सागर। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वैभव सिंह हैप्पी द्वारा मध्यप्रदेश प्रदेश संयोजक के पद पर  अनुराग विश्वकर्मा  को एवं प्रदेश प्रभारी के पद पर ज्योतिष सोनी को एवं प्रदेश सहभारी के पद पर सन्नी ताम्रकार को नियुक्त किया गया है। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय पाण्डेय, नितिन पटैरिया, दिनकर पाण्डेय ,तुलसीराम दाउ, धबल कुशवाहा, प्रतीक प्रजापति, आकाश केशरवानी शुभम कुर्मी, महेन्द्र विश्वकर्मा, शुभम सोनी, पंकज सोनी, दिव्यांशु खटीक, करनदीप सिंह , अभय द्विवेदी, प्रताप थापा, अभय कुशवाहा, अभिषेक जाटव, हनी दुबे, सत्यापन राजपूत शुभम परेता, सौरभ अहिरवार सौरभ नामदेव, नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com