Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Yoga News : Sagar News: योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर के 55 वें स्थापना दिवस पर दिवसीय कार्यक्रम 07 और 08 दिसंबर को

Yoga News : Sagar News: योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर के 55 वें स्थापना दिवस पर  दिवसीय कार्यक्रम 07 और 08 दिसंबर को

तीनबत्ती न्यूज: 06 दिसंबर, 2025

सागर:सागर के योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान योग धाम मोतीनगर चौराहे के पास के 55 वा स्थापना पर्व पर 07 दिसंबर और 08 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए है। संस्थान के संस्थापक और प्रसिद्ध योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि संस्थान अपने 55 साल पूरे कर रहा है। भारतीय योग परम्परा से जुड़े हजारों आयोजन ,प्रशिक्षण और स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन हुए है। जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय योग मनीषियों का मार्गदर्शन सागर वासियों को मिला है। संस्थान को कई दफा सम्मानित भी किया गया। वर्तमान में नियमित सुबह योगाभ्यास कार्यक्रम चलता है। 

उन्होंने बताया कि योग धाम में नियमित प्रातः 700 बजे से 800 बजे तक कराया जाता है जिसमें योग साधना, साइटिका, कमर दर्द, सर्वाइकल, मानसिक तनाव, हाई व लो ब्लड प्रेशर, स्मरण शक्ति बढ़ायें, भय, चिंता, अनिद्रा, आदि रोगों के लिए आसन, प्राणायाम, ध्यान, योग निद्रा आदि क्रियाओ द्वारा निवारण किया जाता है। 

दो दिवसीय कार्यक्रम

योग निकेतन योग संस्थान के अध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि स्थापना दिवस पर योग निकेतन में 07 दिसंबर 2025 को  प्रातः 8:30 बजे से 10 बजे तक सर्व भौतिक उन्नति के लिए श्री राजराजेश्वरी त्रिपुरा सुंदरी देवी श्री यंत्र का अभिषेक एवं कुमकुम से सहस्त्र अर्चन कार्यक्रम होगा। 

दूसरे दिन  08 दिसंबर 2025 को प्रातः 8:30 बजे से श्री लक्ष्मी नारायण का अभिषेक, श्री सूक्त, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र से हवन, पूर्ण आहुती होगी। प्रसादी कार्यक्रम 11: 30  बजे से होगा। 

कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की

संस्थान  संस्था के शिक्षक अमित गुप्ता, डी,साहू ,सदस्य जिला योग समिति सागर, कार्यक्रम संयोजक सुबोधआर्य , डा दशरथ मालवीय ,महेश नेमा, राजेश जड़िया ,संजय पाठक ,महेश साहू, पी, एल  सोनी, बाला नेमा , रामकिशन कोरी, संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग,विनोद कुमार सोनी  ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई , पी , एस, स्कूल, ज्योति शर्मा, दिलीप साहू सर भूपेंद्र पराशर, आकाश पटेल रियल कोचिंग क्लासेस,  मनोहर लाल सोनी, नंदकिशोर नामदेव,सविता मेहता, मुन्ना लाल जैन, सुशील राधाचरण तिवारी, बेनीप्रसाद कोरी, पूजा पटेल, कमलेश नामदेव, आदि ने सभी योग प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive