www.richhariyagroup.com

वैशाख शुक्ल पूर्णमासी, 26 मई खग्रास चंद्रग्रहण ★ पंडित अनिल पांडेय


वैशाख शुक्ल पूर्णमासी,  26 मई  खग्रास चंद्रग्रहण

★ पंडित अनिल पांडेय

वैशाख शुक्ल पूर्णमासी, दिनांक 26 मई 2021 को लगने वाला खग्रास चंद्रग्रहण।
यह विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है । हम इस विषय के प्राचीन परंपरावादी आधुनिक वैज्ञानिक सभी तरह की विचारधाराओं की सम्मिलित चर्चा करेंगे।
साथियों मैं आपको बताना चाहूंगा की वर्ष 2021 में विश्व में 4 ग्रहण होंगे । दो सूर्य ग्रहण तथा दो चंद्र ग्रहण ।सबसे पहले 26 मई 2021 को खग्रास चंद्र ग्रहण लगेगा । यह चन्द्र ग्रहण चंद्रोदय के समय आंशिक रूप से भारत के सुदूर पूर्वोत्तर भाग में और पश्चिम बंगाल के कुछ भाग में ही देखा जा सकेगा । अगर हम विश्व की बात करें तो इस ग्रहण का प्रारंभ चंद्रास्त के समय अमेरिका और कनाडा के पूरी भाग से देखा जा सकेगा । ग्रहण का मोक्ष चंद्रोदय के समय हिंद महासागर ,श्रीलंका ,भारत के सुदूर पूर्वोत्तर भाग , चीन और रूस से भी देखा जा सकेगा । भारतीय समय के अनुसार ग्रहण का प्रारंभ दिन में 3:15 पर मध्य  से 4:49 पर तथा मोक्ष शाम 6:30 पर होगा ।यह खग्रास चंद्रग्रहण ऑस्ट्रेलिया जापान कोरिया रूस आदि से भी देखा जा सकेगा ।
भारतवर्ष की जिन स्थानों पर चंद्रोदय 6:00 बज के 22 मिनट से पहले होगा वहां यह चंद्र ग्रहण दिखाई देगा । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चंद्रोदय रात 7:16 पर होगा इसलिए ग्रहण मध्यप्रदेश में दिखाई नहीं देगा और यहां पर सूतक भी नहीं लगेगा।
ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के समय चंद्रमा अनुराधा नक्षत्र एवं वृश्चिक राशि में रहेगा । मिथुन कर्क कन्या मकर एवं कुंभ राशि के लिए यह ग्रहण शुभ , वृष तुला और मीन राशि के लिए मिश्रित फलदाई है तथा मेष सिंह वृश्चिक और धनु राशि के लिए अशुभ फलदाई है ।
 एक  बात हम और जान ले कि सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या के दिन तथा चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णमासी  को लगता है।
 हम सबसे पहले ग्रहण के आधुनिक मत की चर्चा करेंगे। हम सभी जानते हैं कि सौर मंडल के पृथ्वी समेत सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर काटते हैं । चंद्रमा पृथ्वी का उपग्रह है ।अतः यह पृथ्वी के चारों ओर चक्कर काटता है। इस दौरान आधुनिक विज्ञान के अनुसार एक समय ऐसा आता है जब सूर्य पृथ्वी और चंद्रमा तीनों एक लाइन में होते हैं तथा पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है । जिसके कारण सूर्य की किरणों चंद्रमा पर नहीं पहुंच पाती है और चंद्रमा दिखाई देना बंद हो जाता है। । इसी क्रिया को पूर्ण चंद्रग्रहण कहते हैं । कई बार चंद्रमा का कुछ हिस्सा तो नहीं दिखाई देता है परंतु कुछ हिस्सा दिखाई देता है ऐसे ग्रहण को खग्रास ग्रहण कहते हैं । जैसा कि 26 मई 2021 को होगा ।
  आपको मैं यह भी बताना चाहूंगा की खगोल शास्त्रियों नें गणित से निश्चित किया है कि 18 वर्ष 18 दिन की समयावधि में 41 सूर्य ग्रहण और 29 चन्द्रग्रहण होते हैं। एक वर्ष में अधिकतम 5 सूर्यग्रहण तथा 2 चन्द्रग्रहण तक हो सकते हैं।
 अब हम पारंपरिक पौराणिक मान्यता के संबंध में चर्चा करेंगे। मत्स्य पुराण  और स्कंद पुराण  मैं देव और दानवों के द्वारा ।समुद्र मंथन का उल्लेख आता है। मत्स्य पुराण के 291 अध्याय के श्लोक क्रमांक 1 से 15 के बीच में देवता बनकर अमृत पी रहे राहु के सिरको काटे जाने का उल्लेख मिलता है ।
 इस कथानुसार समुद्र मंथन के दौरान अंत में भगवान धन्वंतरि अपने कमंडल में अमृत लेकर प्रकट हुए और इस अमृतपान को लेकर देवों और दानवों के बीच विवाद हुआ । इसको सुलझाने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया। और भगवान विष्णु ने देवताओं और असुरों को अलग-अलग लाइन में बिठा दिया। लेकिन राहु छल से देवताओं की लाइन में आकर बैठ गए और अमृत पान कर लिया। देवों की लाइन में बैठे चंद्रमा और सूर्य ने राहू को ऐसा करते हुए देख लिया। इस बात की जानकारी उन्होंने भगवान विष्णु को दी, जिसके बाद भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से राहू का सर धड़ से अलग कर दिया। लेकिन राहू ने अमृत पान किया हुआ था, जिसके कारण उसकी मृत्यु नहीं हुई और उसके सर वाला भाग राहू और धड़ वाला भाग केतू के नाम से जाना गया। इसी कारण राहू और केतु सूर्य और चंद्रमा को अपना शत्रु मानते हैं और पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को ग्रस लेते हैं। इसलिए चंद्र ग्रहण होता है।
उपरोक्त बातें पुराणों में लिखी है परंतु कब लिखी गई है इसका पता नहीं है। संभवत यह पुराणों में मुगल काल में हुए बदलाव के दौरान लिखी गई हैं। आधुनिक विज्ञान के अनुसार हम जानते हैं कि यह सब कपोल कल्पना है।
मुस्लिम धर्म ग्रंथों में भी ग्रहण का उल्लेख मिलता है । हदीस में कहा गया है कि जब भी सूरज और चांद ग्रहण लगे तो घर में रहो  नमाज पढ़ो और दुआ करते रहो। यह भी कहा गया है कि यह  ग्रहण खुदा द्वारा अपनी ताकत बताया जाने के लिए किया जाता है ।
ऐसा बुखारी साहब ने अपने हदीस के खंड 2 में तथा पैरा 1240 में लिखा है।
ईसाई धर्म में चंद्र ग्रहण को ईश्वर के गुस्से का प्रतीक बताया है।
हिंदू धर्म के मूल ग्रंथ वेद में भी ग्रहण के बारे में उल्लेख है। वैदिक काल के ऋषि अत्री ग्रहण विज्ञान के पहले शोधकर्ता ऋषि थे । ऋषि अत्री ने ही सर्वप्रथम ग्रहण के बारे में वेदों में अपनी ऋचाएं लिखी हैं। ऋग्वेद के पांचवें मंडल  के 40 वें सुक्त बताया गया है ऋषि अत्री ने देवताओं को  ग्रहण से मुक्ति दिलाई अर्थात उन्होंने देवताओं को ग्रहण से मुक्ति के समय को गणना कर बताया।
ऋग्वेद, यजुर्वेद और सामवेद में राहु और केतु का उल्लेख नहीं है । लेकिन अथर्ववेद में केतु का उल्लेख मिलता है । केतु का स्वरूप पुच्छल तारे से मिलता जुलता है।
महाभारत की जयद्रथ वध कथा में सूर्य ग्रहण का उल्लेख मिलता है।
यह चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि पर लग रहा है ।अतः सबसे ज्यादा असर वृश्चिक राशि पर ही होगा । चूकीं यह चंद्र ग्रहण भारत के अधिकांश क्षेत्र में  नहीं दिखेगा अतः इसका असर भी भारतवर्ष के नागरिकों पर बहुत कम होगा ।
चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से निकलना वर्जित है । इसका कारण संभवत यह है कि उस समय निकलने वाली किरणें  बच्चे के ऊपर खराब असर डाल सकती हैं। चंद्र ग्रहण का असर पशु पक्षियों पर भी पड़ता है और वे इस समय अजीब अजीब व्यवहार करते हैं । जैसे ग्रहण के दौरान मकड़िया अपने जाले को तोड़ना प्रारंभ कर देती है तथा ग्रहण समाप्त होते ही फिर से बनाना प्रारंभ कर देती है ।। पक्षी अचानक अपने घोसले की तरफ लौटने लगते हैं ।
अंत में मैं कहना चाहूंगा कि चंद्र ग्रहण एवं सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है और उससे निकलने वाले रश्मिओं का असर मानव एवं पशु पक्षी पर पड़ता है। परंतु इतना नहीं होता है कि उससे हमको डरना चाहिए । हां आवश्यक सावधानियां लेना चाहिए।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना बहरूपिया वायरस है.... कही से भी घुस जाता है....सीएम शिवराज सिंह ★ एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया धीरे धीरे खुलेगा प्रदेश, लेकिन सख्ती जारी रहेंगी ★ तीसरी लहर के मद्देनजर कोविड केयर सेंटर बन्द नही होंगे, एक साल तक चलायेगे ★ निवाड़ी ,पन्ना का काम अच्छा, छत्तरपुर में वेक्सीनेशन बढाने की जरूरत ★ वेक्सीनेशन से जुड़ी शिकायतो पर होगी चर्चा ★साग़र सम्भाग की कोरोना संक्रमण की हुई समीक्षा

कोरोना बहरूपिया वायरस है.... कही से भी घुस जाता है....सीएम शिवराज सिंह
★ एक जून से  अनलॉक की प्रक्रिया धीरे धीरे खुलेगा प्रदेश, लेकिन सख्ती जारी रहेंगी
★ तीसरी लहर के  मद्देनजर कोविड केयर सेंटर बन्द नही होंगे, एक साल तक चलायेगे
★ निवाड़ी ,पन्ना का काम अच्छा, छत्तरपुर में वेक्सीनेशन बढाने की जरूरत
★ वेक्सीनेशन से जुड़ी शिकायतो पर होगी चर्चा
★साग़र सम्भाग की  कोरोना संक्रमण की हुई समीक्षा

 

साग़र। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने साग़र में सम्भाग की कोरोना समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि 31 मई के बाद अनलॉक करना धीरेधीरे शुरू करेंगे। लेकिन सख्ती जारी रहेगी। पहले अनलॉक पर शादी विवाह मेले ठेले सभी शुरू हो गए जिसका नतीजा दूसरी लहर में झेलना पड़ा। तीसरी लहर के मद्देनजर इनको ध्यान में रखकर खोलेंगे। उन्होंने बेठक में 
अनलॉक की आगामी योजनाओं को विस्तार से समझाया। 
सीएम ने समीक्षा बैठक में कोरोना को बहरूपिया बताया और कहा कि यह बहरूपिया वायरस है किसी भी रूप में असर कर जाता है। पता ही नही चलता। इसीलिए सख्ती जरूरी है अन्यथा तीसरी लहर घातक साबित होगी। यूपी और अन्य राज्यो की सीमाएं अभी सील रहेंगी।
उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर बन्द नही होंगे पूरे एक साल इनको चलाया जाएगा। चाहे सरकारी हो या निजी केयर सेंटर।  इसके अलावा तीसरी लहर से निपटने टेस्टिंग जारी रहेगी। संक्रमित मिलने पर माईक्रो कन्टेनमेंट बनाएंगे। 
उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड केयर ब्यहि जरूरी है । हमे सवस्घ् हो चुके मरीजो की निगरानी करना होगी। ताकि उनको कोई बीमारी या साईड इफेक्ट तो नही हो रहे है। 

संपूर्ण बुंदेलखंड को 31 मई तक करें कोरोना मुक्त

संपूर्ण बुंदेलखंड को 31 मई तक कोरोना मुक्त करके शर्तों के अनुसार अनलॉक करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। साथ ही वैक्सीनेशन के प्रति फैले भ्रम को जागरूकता अभियान चलाकर दूर करना होगा और तीसरी लहर के लिए हम सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है। उक्त विचार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर संभाग की क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक में सदस्यों से चर्चा करते हुए व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान सोमवार को सागर में संभागीय कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में पहुंचे जहाँ उन्होंने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक के पश्चात संभाग के समस्त जिलों में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट की कमेटी के सदस्यों से वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करते हुए कहा कि, आप सभी के सहयोग से हमें 31 मई के पूर्व कोरोना संक्रमण से निजात पाना है। आपके सहयोग से ही तीसरी लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे तीसरी लहर को रोका जा सके ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, वैक्सीनेशन के प्रति फैले भ्रम को दूर करने के लिए आप सभी जन जागरूकता अभियान  चलाएँ और सभी को प्रेरित करें कि वे वैक्सीनेशन अवश्य कराएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 1 जून से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, वैक्सीनेशन कराने के पश्चात कुछ लोगों को हल्का बुखार आता है परंतु इस हल्के बुखार से डरने की आवश्यकता नहीं है, यह अन्य किसी वैक्सीन्शन के बाद होने वाली आम प्रतिक्रिया है। 

वेक्सीनेशन से जुड़ी शिकायतो पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, वैक्सीनेशन  को लेकर अनेक प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिसको लेकर मंगलवार को भोपाल में बैठक आयोजित कर वैक्सीनेशन को और शुलभ एवं सरल करने के लिए समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच अधिक से अधिक लोग कराएँ, मैं भी प्रत्येक सप्ताह अपनी जांच  कराता  हूँ।

सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए ड्यूटी पर नियुक्त किए गए ऐसे समस्त शासकीय कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु होती है, तो संबंधित परिवार के सदस्य तत्काल उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति एवं  5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
 उन्होंने कहा कि, दीनदयाल रसोई योजना समस्त जिलों में जारी रहेगी साथ ही रोगी कल्याण समिति को और सशक्त बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से हुए लॉकडाउन के कारण कोई भी राशन से परेशान ना हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने पात्र हितग्राहियों को 3 माह का राशन एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2 माह का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि, सभी राशन वितरण की मॉनीटरिंग भी करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किल करोना अभियान निरंतर जारी रहेगा और सर्वे के दौरान मिलने वाले ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना के लक्षण हैं उन्हें, तत्काल मेडिकल किट प्रदान की जावे एवं आवश्यक हो तो उन्हें ट्रिपल सी में आइसोलेट किया जाए ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी ट्रिपल सी बंद नहीं किया जाएगा एवं समस्त जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेजों में जो भी व्यवस्था जारी है उसे यथावत रखा जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कोरोना के रहते हुए ही ज़िंदगी चालू करना  है : सीएम श्री चौहान

सागर संभाग में कोविड-19 की समीक्षा में  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण अब काफ़ी कुछ नियंत्रण में आ रहा है। संक्रमण पर इस नियंत्रण को क़ायम रखने के लिए हमें प्रयासों की पराकाष्ठा तक प्रयासरत रहना होगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हमें कोरोना के रहते हुए ही ज़िंदगी शुरू करना है, अत: इस पर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्य करें। उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण शीघ्र समाप्त होने वाला नहीं है। हालाँकि, संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाते हुए इसके साथ ही ज़िंदगी शुरू करना है। इस पर रणनीति की बनाते हुए लगातार कार्य करें।
उन्होंने निर्देश दिये कि, सम्पूर्ण सागर ज़िले की एक विस्तृत कार्ययोजना बनाएँ , जिस पर कार्य करते हुए 31 मई तक कोरोना संक्रमण पर क़ाबू पाएँ और 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू की जाए।

312 कोरोना मुक्त ग्राम पंचायतों की सराहना की

बता दें कि, सागर की 312 ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त हैं और यहाँ 15 दिवस से भी अधिक से कोरोना का एक भी पॉज़िटिव प्रकरण सामने नहीं आया है। इस बात की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, इन प्रयासों को जारी रखते हुए अन्य ग्राम पंचायतों और वार्डों को भी कोरोना मुक्त बनाएँ।

एक जून से वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सागर संभाग सहित प्रदेश के सभी संभागों में 1 जून 2021 से वैक्सीनेशन का वृहद अभियान चलाया जाए जिसमें अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि, संक्रमण के नियंत्रण में  वैक्सीनेशन की प्रभावी भूमिका है।

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज को अपडेट करे 

उन्होंने कहा कि, सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएँ और सुदृढ़ की जाएँ। समस्त जनप्रतिनिधि सूचना के माध्यमों, समाचार पत्रों, ऑडियो ब्रिज, व्हाट्सएप मैसेज से पंचायत स्तर तक कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने का आह्वान जनता से करें। बुंदेलखंड में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने की दृष्टि से बीएमसी के लिए रणनीति तैयार की जाए। कोविड-19 को समाप्त करने के लिए एक सप्ताह तक कोरोना कर्फ्यू में सख्ती बरती जाए।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को अन्य बेहतरीन अस्पतालों की तर्ज़ पर अपडेट किया जाए। यहाँ 50 बैड की क्षमता वाला अलग से वार्ड तैयार किये जाने के निर्देश दिये। दिल का मेडिकल कॉलेज की सरकार से तैयार किया जाए बीएमसी आने की सोचे और बाद में किसी निजी अस्पताल के बारे में।

कोरोना की तीसरी लहर के लिए भी रहें पूरी तरह से तैयार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार रहते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल तथा बीना के अस्थाई अस्पताल में पहले से समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निवाड़ी ,पन्ना का काम अच्छा, छत्तरपुर में वेक्सीनेशन बढाने की जरूरत

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, सागर संभाग के पन्ना ज़िले में अच्छा काम किया जा रहा है। यह सभी की सजगता से ही संभव हो पाया। परंतु, अभी और सख़्ती की ज़रूरत है जिससे किसी भी परिस्थिति में अब संक्रमण और न फैले। छतरपुर ज़िले की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि, यहाँ वैक्सीनेशन तथा टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है। इसी प्रकार निवाड़ी में संक्रमण रोकने के लिए अच्छा कार्य किया गया है, उन्होंने कहा कि, यहाँ ग्रामीण इलाकों में नियंत्रण बेहतर है, इसे शहरी क्षेत्रों में भी अपनाएँ।
मुख्य मंत्री श्री चौहान ने कहा कि ब्लैक फंगस के उपचार के 12 हजार टैबलेट आ रहीं हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए राज्य शासन हर स्तर पर प्रयास कर रही है। किसी भी मरीज़ को कोई दिक़्क़त नहीं आयेगी।

 ये रहे मौजूद

इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री पहलाद पटेल ,लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत खनिज मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ,जिलाअध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ,नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बीना विधायक श्री महेश राय ,संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला,डीआई श्री राम शंकर डेरिया ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,पुलिस अधीक्षक श्री  अतुल सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर इच्छित गढ़पाले,अपर कलेक्टर  श्री अखिलेश जैन, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल, वर्मा ,बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर आरके वर्मा , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉक्टर इंद्रराज सिंह ठाकुर सहित समस्त जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय ने आयोजित की एम्स भोपाल के कोरोना एक्सपर्ट्स के साथ ऑनलाइन परिचर्चा

डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय ने आयोजित की एम्स भोपाल के कोरोना एक्सपर्ट्स के साथ ऑनलाइन परिचर्चा


साग़र। डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर एवम कोविड़ उपरांत उत्पन्न होनेवाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं , कोरोना की तीसरी लहर के संभावना और टीकाकरण से संबंधित कई प्रश्नों के समाधान हेतु विश्वविद्यालय अंतर्गत स्वास्थ्य एवम स्वच्छता विभाग, टीएलसी तथा यूनिवर्सिटी सेनिटाइजेशन कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन परिचर्चा कोविड टू कोवीन  के दूसरे चरण का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मेडिकल स्पेशलिस्ट के रुप में एम्स, भोपाल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर सागर खड़ंगा, सह प्राध्यापक एवम दंतचिकित्सा विभाग के सह प्राध्यापक डॉ अंशुल राय उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा ने परिचर्चा का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी के मन में उठनेवाले विभिन्न प्रश्नों को इनके समक्ष प्रस्तुत किया।
श्री संतोष सोहगौरा ने पूछा कि कोविड के उपरांत क्या क्या स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां उत्पन्न हो सकती है तो इसके जवाब में डाक्टर सागर खड़ांगा जो कि एक पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट भी है बताया कि अधिकांश लोगों में घबराहट, सांस फूलना, थकावट आना, सूंघने एवम स्वाद पहचानने की क्षमता का कम होना, मानसिक तनाव में रहने जैसे लक्षण पाए जाते है, जो कि छह हफ्ते से लेकर छह महीने में ठीक हो जाते है। कुछ ही लोगो में ब्लैक फंगस, रक्त वाहिनियों में थक्का जमने, व्हाइट फंगस जैसी जटिल बीमारियां उत्पन्न हो सकती है जो कि समय रहते हुए सजगता और सही उपचार से ठीक हों जाती हैं।इसके अतिरिक्त उन्होंने रेड फ्लैग साइन के बारे में कहा कि ये सिर्फ 1 से 2 प्रतिशत लोगों में ही कोविड उपरान्त देखने मिलते है जिसमे ब्लैक फंगस जैसी बीमारियां होती है। उन्होंने यह भी कहा कि कोवीड के बचाव के लिए भले ही टीकाकरण कारगर उपाय है लेकिन मास्क लगाना और हाथों को बार बार साबुन और पानी से धोना भी उतना ही कारगर उपाय है ।
श्री संतोष सोहगौरा ने डॉक्टर अंशुल राय से mucormycosis यानि कि ब्लैक फंगस जो कि कोवीड उपरान्त कई मरीजों में देखा जा रहा हैं , इसको कैसे पहचाने और इससे बचने का क्या उपाय हैं इसपर प्रश्न किया तो डॉक्टर अंशुल राय ने बताया कि अधिकतर यह बीमारी डायबिटीज से पीड़ित एवम जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से कम है, उन लोगों को ग्रसित कर रही है और साथ ही उन्होंने स्टीरॉयड का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह पर लेने को कहा। ब्लैक फंगस के लक्षणों में चेहरे पर सूजन, दातों का अचानक से हिलना, बार बार नाक बंद होना, नाक  आंख मसूड़ों तालू के आसपास कालापन उत्पन्न होना जैसे लक्षण पाए जाते हैं। इसके इलाज के लिए उन्होंने बतलाया कि लक्षणों के दिखाई देने पर तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लेने को कहा और  सर्जरी और injection amphotericin b ki भी उपयोगिता बताई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

श्री सोहगौरा के कोविड उपरान्त होनेवाली समस्याओं से कैसा बचा जा सकता है के प्रश्न के जवाब मे डाक्टर सागर खड़ंगा ने कहा कि दवाइयों के अलावा मरीज को तनाव से मुक्त रहना , अच्छा पोष्टिक अन्न का सेवन, व्यायाम,योग जैसी चीज भी दिनचर्या में शामिल करने की बात की ।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर जनक दुलारी ने अपने स्वागत संबोधन में सभी लोगों से कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करने का आग्रह किया और  कहा कि क्यो हमे आनेवाली सांभवी तीसरी लहर के लिए सचेत रहना चाहिए। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी डॉ किरण माहेश्वरी और  डॉक्टर भूपेंद्र पटेल ने भोपाल Aiims के मेडिकल स्पेशलिस्ट  का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया तथा विश्वविद्यालय की ओर से कई चिकित्सकीय सवाल पूछे l

कार्यक्रम में टीएलसी के कोऑर्डिनेटर डॉ संजय शर्मा ने दर्शकों की ओर से कोरोना से संबंधित सवाल विशेषज्ञों से किए जिसका उन्होंने बड़े ही आसान तरीके से जवाब दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विवेक जैसवाल  द्वारा किया गया। श्री अनुराग श्रीवास्तव ने फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण करने मे सहायता प्रदान की।
चिकित्सा अधिकारी ने आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक गण अधिकारी गण, कर्मचारी गण और काफी संख्या में विद्यार्थीगण शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम का फेसबुक एवम यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया जिसमें देश भर के कई लोगो ने सहभागिता निभाई तथा  विशेषज्ञों से कोविड से संबंधित प्रश्न पूंछे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ केंट थाने में दर्ज कराई शिकायत, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह के खिलाफ केंट थाने में दर्ज कराई शिकायत, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने 

★ अति. पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर प्रकरण दर्ज करने की माँग

सागर । म.प्र. के  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़े आमजन से छुपाने एवं प्रदेश वासियों को भ्रमित करने के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कराने कांग्रेसजनों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में थाना कैंट पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की पुरजोर मांग उठाई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि वर्ष 2021 के प्रारंभिक दौर में जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर ने मध्यप्रदेश में अपने पांव पसारना शुरू ही किए थे और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु का सिलसिला चालू हो गया। हालांकि दूसरी लहर के शुरुआती दौर में स्थिति इतनी भयावह नहीं थी कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी उपेक्षापूर्ण व्यवहार करते रहे हैं।उनके ईशारे पर कोरोना पीड़ितों की संख्या को छुपाया गया यहां तक कि शमशानघाट एवं कब्रिस्तानो में हुए दाह संस्कारों की संख्या को भी छुपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से इलाज की समुचित व्यवस्था भी नहीं कराई गई जिससे मरीज परेशान हुए और असमय काल के गाल में समा गए इसके लिए सीधे - सीधे मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं ।   शिवराज सिंह जी ने इस कोरोना काल को गंभीरता से नहीं लिया इसी कारण कोरोना के मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन, इंजेक्शन नहीं मिल पाया और बदहाल व्यवस्था के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया और सरकार मौतों के आंकड़ों को छुपाती रही जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए मुख्यमंत्री दोषी है जिन पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए।
 इस दौरान श्री चौधरी के साथ सचिव राकेश राय, अशरफ खान, शरद राजा सेन,सिंटू कटारे,राहुल चौबे,अनिल कुर्मी, राशिद खान ,निखिल चौकसे,सुरेन्द्र करोसिया, अतुल नेमा,संदीप चौधरी मुकेश खटीक,अभिषेक पाठक,मिथुन घारू आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मौतों की आंकड़े छिपाने के मामले में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर FIR दर्ज करने की मांग, कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

मौतों की आंकड़े छिपाने के मामले में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  पर FIR दर्ज करने की मांग, कांग्रेस ने दिया ज्ञापन 

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड से हुई  मृत्यु के आंकड़े छुपाकर प्रदेशवासियों को भ्रमित करने तथा समय पर इलाज उपलब्ध नहीं कराने पर गैर इरादतन हत्या के मामले में शहर जिला कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने सागर एसपी अतुल सिंह के समक्ष एफआईआर दर्ज कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। 
मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने  पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी विधायक तरवर सिंह लोधी ,पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे प्रदेश उपाध्यक्ष  त्रिलोकीनाथ कटारे, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक व जिला महामंत्री रामकुमार पचौरी आदिल राइन शुभम उपाध्याय प्रमुख रूप से शामिल रहे।
 जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रदेश शासन के सरकारी बुलेटिन में सागर जिले में करोना वायरस से अब तक कुल मृत्यु की संख्या 237 दर्शाई है। जबकि निगम कर्मचारियों द्वारा सरकारी खर्च पर सागर नगर के मुक्तिधामो पर अभी तक कोविड प्रोटोकॉल से लगभग 900 अंत्येष्टियां करने का रिकार्ड दर्ज है। इनमे  मुस्लिम समुदाय तथा ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान व मकरोनिया तथा कपूरिया मुक्तिधाम की संख्या अलग है। इसके अलावा सागर के बाहर अन्य जिलों में कोरोना के इलाज के दौरान भी बड़ी संख्या में मृत हुए हैं। इस तरह से कोरोना संक्रमण से सागर जिले के लगभग 1500 लोगों की अंतेष्टियाँ कोविड प्रोटोकॉल से हुई है।
विधायक तरवर सिंह लोधी ने आरोप लगाया कि  शासन द्वारा जारी कोरोना से मृत्यु के उक्त आंकड़ों तथा स्थानीय स्तर पर जुटाई गई मृत्यु व अंत्येष्टियों की संख्या में बड़े अंतर से यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और जिम्मेदार अधिकारियों ने महामारी की पूर्व सूचना होने के बावजूद पीड़ितों का समय पर इलाज करने की जगह उनकी मृत्यु की संख्या कम बताने के लिए आंकड़ों की हेराफेरी एवं आम जनता से सही तथ्यों को छिपाने की बदनीयत पूर्वक धोखाधड़ी कर गैर इराद्तन हत्याएं की है। पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे ने एसपी से कहा कि सागर नगर निगम द्वारा सरकारी रिकार्ड के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल के तहत की गई उक्त सभी अंत्येष्टियां कोविड पॉजिटीव नही थी, तो उनके परिजनों व प्रियजनों से धार्मिक सामाजिक परम्पराओं अनुसार मृतकों के अंतिम संस्कार का अधिकार शासन, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने छीन कर आम जनता के संविधान प्रदत्त अधिकारों का भी हनन किया है।
 कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उपरोक्त मामले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समेत समस्त जिम्मेदार लोगों के खिलाफ वास्तविक तथ्यों को छिपा कर आम जनता के साथ कपटपूर्ण ढंग से धोखाधड़ी किए जाने, आपदा काल में जनता के बीच झूठे तथ्यों से भय एवं आतंक व राष्ट्र के प्रति भ्रम एवं अविश्वास द्वारा अराजकता फैलाने के प्रयासों, संविधान प्रदत्त अधिकारों के हनन, कपटपूर्ण ढंग से धोखाधड़ी कर गैर इरादतन हत्याएं किए जाने, संविधान का उल्लंघन, राष्ट्रद्रोह के अंतर्गत धारा 304, 420, 406, 467, 468, 124- ए, 124(2) एवं आपदा अधि.2005 की धारा 54 समेत अपराध विधि की अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
            

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
              
Share:

पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कार्यवाई की मांग , नगरीय विकास मन्त्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने दिया एसपी को ज्ञापन

पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कार्यवाई की मांग , नगरीय विकास मन्त्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने दिया एसपी को ज्ञापन

सागर। चाइना से उत्पन्न हुए कोरोना वायरस का जहां पूरा देश सामना कर रहा है ऐसे में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा देश में आग लगाने और चीन से फैले वायरस को भारतीय बताकर देश को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है और देश के खिलाफ उनकी इस साजिश के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी सागर के प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास और आवास मंत्री  माननीय भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एस.पी. को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि सभी जानते हैं कि यह कोरोना महामारी चीन से आई हुई है, ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा इस महामारी को इंडियन वेरिएंट्स कहना देशद्रोह के समान है l जिसकी भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है और उनके खिलाफ एस.पी. को ज्ञापन सौंपकर एफ. आई.आर. दर्ज करने की भारतीय जनता पार्टी जिला सागर मांग करती है l
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  भूपेंद्र सिंह जी, सागर सांसद  राज बहादुर सिंह जी, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन,  विधायक श्री प्रदीप लारिया जी, भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, बीना विधायक महेश राय, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल जी, श्रीमती लता वानखेड़े, शैलेश केशरवानी एवं पदाधिकारी  उपस्थित रहे । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अवैध शराब की बिक्री रोकने पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने लिखा एसपी को पत्र

अवैध शराब की बिक्री रोकने पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने लिखा एसपी को पत्र


साग़र। कोरोना कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब की खुले आम बिक्री को लेकर पूर्व मंत्री और देवरी  विधायक हर्ष यादव ने एसपी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में इसको रोकने की मांग की है। पूर्व मंत्री के अनुसार लोग को खाने पीने की सामग्री नही मिल पा रही है। आने जाने पर पुलिस इनको खुली जेल में भेज देती है। लेकिन अवैध शराब के कारोबारियों पर कोई कार्यवाई नही करती। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

IRAD APP पर दो दिवसीय वर्चुअल ब्रेनस्टोर्मिंग सेशन संपन्न ★साग़र पुलिस रही प्रथम स्थान पर, एसपी को मिला सर्टिफिकेट

IRAD APP पर दो दिवसीय वर्चुअल ब्रेनस्टोर्मिंग सेशन संपन्न
★साग़र पुलिस रही है प्रथम स्थान पर, एसपी को मिला सर्टिफिकेट

साग़र। irad  ऐप से दुर्घटनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रगति की समीक्षा के लिए पीटीआरआई एवं एन आई सी द्वारा दो दिवसीय वर्चुअल ब्रेनस्टार्मिंग सेशन का आयोजन किया गया है। 
मीटिंग में morth ( सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार ) द्वारा दिए गए नए विषयों को जोड़ने एवं इस ऐप पर प्रगति की समीक्षा की गई ।
एडीजी श्री डीसी सागर ने बताया की इस ऐप की प्रगति में पुलिस विभाग द्वारा बहुत अच्छी कार्यवाही की गई एवं प्रदेश के 50 जिलों  ने  इस ऐप में डाटा भरना शुरू कर दिया है अन्य विभाग जैसे  राजमार्ग , स्वास्थ्य  , परिवहन  भी इसमें तेजी लावे। मध्यप्रदेश  के सभी जिलों के NIC के डीईओ और रोल आउट मैनेजरों ने इसमें उत्कृष्ट कार्य किया है , विशेषकर सागर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर,ग्वालियर, सतना,बैतूल आदि। कोविड महामारी के चुनौतिपूर्ण समय में भी वर्चुअल ट्रेनिंग के माध्यम से सभी लोगों ने प्रशिक्षण कार्य संपन्न किया तथा इस ऐप में एक्सीडेंट प्रविष्टि में तेजी लाई । 
इस मीटिंग में कुछ नई बातें भी सामने आई जैसे इस ऐप में गैस तेल या खतरनाक पदार्थों के टैंकरों के परिवहन के दौरान दुर्घटनाओ के लिए आपदा प्रबंधन की संस्थानों को भी  इस एप में स्टेक होल्डर बनाना उपयोगी होगा जो अलर्ट  मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर आपदा प्रबंधन कर लोगों की जान बचा सके।। इस एप में एक्सीडेंट के स्थलों को भी गूगल मैप में टैग किया जाता है ताकि एक्सीडेंट के वास्तविक स्थल का जनता को  पता चल सके और वो सावधानीपूर्वक वाहन चला सके। 
दो दिवसीय ऑनलाइन मीटिंग में पहले दिन एन आई सी के अधिकारियों एवं मैनेजरों को एडीजी ने संबोधित किया। उनमे पी.टी.आर.आई.से श्री डी.सी.सागर, एडीजी, NIC के श्री अमर कुमार सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, प्रतिपाल सिंह महोबिया, एआईजी, पूजा त्रिपाठी,सब इंस्पेक्टर ,  NIC के श्री स्वदेष श्रीवास्तव एवं श्री राजीव अग्रवाल एवं राज्य तकनीकी विष्लेषक श्री गौतम दये , जिलों के रोल आउट मैनेजरों ने भाग लिया  आज की मीटिंग में सभी जिलों के पुलिसअधीक्षक और नोडल अधिकारी भी शामिल हुये  । उल्लेखनीय है कि आई आर ए डी एप में प्रविष्टि करने में सागर जिला मध्य प्रदेश में प्रथम रहा है जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive