Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तीन दिवसीय जनयोद्धा नाट्य समारोह शुभारंभ 21दिसंबर से

तीन दिवसीय जनयोद्धा नाट्य समारोह शुभारंभ 21दिसंबर से


सागर। स्वराज संस्थान संचनालय संस्कृति विभाग,मध्यप्रदेश शासन के द्वारा, रंगप्रयोग थिएटर ग्रुप एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 3 दिवसीय 21,22,23 दिसंबर 2022 को नाट्य समारोह का आयोजन रविंद्र भवन में किया जा रहा है। इस नाट्य समारोह में आजादी के समय के जन नायकों के जीवन चरित्र एवं आजादी के दौरान उनका अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह और योगदान का चरित्र चित्रण होगा। जिसमेें एक ओर आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा, तो दूसरी ओर बुंदेली वीर महाबली छत्रसाल के साथ बुंदेली सपूत हृदये शाह जूदेव के 1842 के बुंदेली विद्रोह के नाटक का प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है। चर्चा के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी राजकुमार ने बताया की बुधवार 21 दिसंबर को  रंग प्रयोग थिएटर ग्रुप,सागर  द्वारा "अबुआ दिसुन अबुआ राज बिरसा मुंडा" की प्रस्तुति होगी जो उनके द्वारा ही निर्देशित किया गया है उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता का आंदोलन और भगवान ऐसे शब्द है जो अलग- अलग क्षेत्र के लिए माने जाते है जब पहली बार भगवान बिरसा मुंडा का नाम सुना था तो मुझे आश्चर्य भी हुआ था कि ये भगवान कौन हैं जो भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे । जानने की उत्सुकता बड़ी । जब उनकी जीवन गाथा पर आधारित यह नाटक को पढ़ने का मौका मिला तो मुझे लगा कि एक सामान्य व्यति किस तरह से अपने समाज के लिए अपने देश के लिए क्रांतिकारी काम करके स्वयं भगवान के रूप में प्रतिष्ठापित हो जाता है। वनवासी के रूप में बिरसा मुंडा ने जिस तरह का कार्य किया है निश्चित रूप से एक सामान्य आदमी की संवेदनाओं से परे का काम है । हेजा, चेचक जैसी बीमारियो के बीच भी समाज की सेवा करना और उसी के साथ अपने जल जंगल और जमीन के लिए शक्तिशाली राज्य से सामना करना यह किसी सामान्य व्यति का कार्य नहीं हो सकता । मैं मानता हूं कि उनका कार्य महत्वपूर्ण है । भगवान बिरसा के जीवन के अंतरंग प्रसंगों को यहा प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। कुछ लोककथाएं भी है जिन्हें लेकर इस नाटक में काम किया गया है और स्क्रिप्ट तैयार कर नाट्य शैली में प्रस्तुत किया। 

22 दिसंबर गुरुवार को शंखनाद नाट्य मंच, छतरपुर के शिवेंद्र शुक्ला द्वारा निर्देशित "महाबली छत्रसाल" नाटक में बुंदेलखंड के उस वीर सपूत की गाथा है जिसने कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए अपना साम्राज्य स्थापित किया।छतरपुर (छत्रपुर)नगर उन्ही के नाम पर बसा है।उनके जीवन की खास बात यह है कि उन्होंने अपने जीवन मे 52 छोटे बड़े युद्ध लड़े और किसी मे पराजित नहीं हुए।प्राणनाथ और शिवाजी से मुलाकात ने उनका जीवन बदल दिया और यमुना से लेकर नर्मदा और चंबल से लेकर टोंस नदी तक अपना साम्राज्य स्थापित किया और मुगलों को बुंदेलखंड में पैर जमाने का मौका नहीं दिया।

23 दिसंबर शुक्रवार को युवा नाट्य मंच, दमोह के राजीव अयाची द्वारा निर्देशित" बुंदेला विद्रोह-1842" जो की
सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पंद्रह वर्ष पूर्व 1842 में शुरू हुए बुंदेलखंड विद्रोह के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उसके खिलाफ सशस्त्र विद्रोह करने वाले प्रमुख नायक और 1857 की क्रांति में बलिदानी भूमिका निभाते हुए पूरे परिवार के साथ शहीद होने वाले हीरापुर बुंदेलखंड के राजा हृदेयशाह लोधी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित नाटक "बुंदेला विद्रोह-1842"  न सिर्फ बुंदेलखंड  बल्कि समस्त भारतवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला विषय है । 
राजा हृदेयशाह जी ने बुन्देलखण्ड की पावन भूमि पर सबसे पहले अपने शौर्य और साहस से आज़ादी का शंखनाद किया। बुन्देलखण्ड के वीरों संगठित कर अंग्रेज़ो को खदेड़ कर देश से भागने संघर्ष के दौरान हृदेयशाह जू देव को अपने साथियों के द्वारा किए गए विश्वासघात के कारण 1842 की क्रांति में हार स्वीकार करनी पड़ी थी, पर उनके मन ने हार नही मानी।  हालाँकि उन्हें अग्रेज़ों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन 15 वर्ष बाद सन 1857 के गदर में अपने साथियों के साथ पुनः रणक्षेत्र में कूद गए । उन्ही घटनाओं को नाटक के केंद्र में रखा है। इन तीन नाटकों की प्रस्तुति की जाना है। इस दौरान प्रकाश सिंह ठाकुर, मनोहर सिंह ठाकुर,अश्विन सागर, शरद यादव एवं कुलदीप महरोत्रा उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

समय पर सेवा न देने पर बीएमओ रहली पर लगा अर्थदंड

समय पर सेवा न देने पर बीएमओ रहली पर लगा अर्थदंड


सागर 20 दिसंबर 2022। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मध्यप्रदेष लोक सेवाओं के प्रदाय की गांरटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत समय सीमा में सेवाएं न देने पर द्वितीय अपील प्रधिकारी के अधिकार का उपयोग करते हुए रहली के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुयष सिंघई, पर 3500 रू. का अर्थदंड लगाया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेष में शासन की निर्धारित सेवाएं समय सीमा में प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेष लोक सेवाओं के प्रदाय की गांरटी अधिनियम लागू किया गया है। अधिनियम के तहत पदाभिहित अधिकारियों द्वारा समय सीमा के भीतर सेवाएं देना आवष्यक होता है अन्यथा दंड का प्रावधान किया गया है।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुयष सिंघई पर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकरण में 14 दिन का विलंब करने के कारण एक मुष्त 3500 रू. की शास्ति अधिरोपित की गई है। डॉ. सिंघई को निर्देष दिए गए है कि 3 दिवस के भीतर राषि जमा करवाई जाकर चालन की प्रति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा कराये।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                                           
Share:

पति ने पत्नी की गोली मार कर हत्या की, आरोपी फरार


पति ने पत्नी की गोली मार कर हत्या की, आरोपी फरार 


सागर। देवरी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया जब एक महिला की गोली मारकर हत्या करने की वारदात सामने आई। देवरी थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में रविवार सोमवार की दरमियानी रात्रि में पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया। जिसमें अनीता पति बलराम रैकवार उम्र 45 वर्ष देवरी ग्राम सिलारी निवासी की मौत होगई।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपित बलराम पिता प्रहलाद रैकवार उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम सिलारी देवरी कुछ माह से गोपालपुरा स्थित दिनेश राजपूत के खेत पर रखवाली का कार्य करता था। वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ खेत में झोपडी  बनाकर रहता था। जिसके साथ एक 13 वर्षीय एवं 16 वर्षीय लड़का और एक 18 वर्षीय लड़की भी साथ में रहती थी। घटना के समय तीनो बच्चे भी खेत में बनी झोपडी में माँ के साथ सो रहे थे। बच्चों ने पुलिस को बताया कि गोली चलने की आवाज एवं चीख पुकार सुनकर तुरंत उठे और पडोसी खेत बाले रखवाले और खेत मालिक को जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद खेत मालिक दिनेस राजपूत मौका स्थल पंहुचा और घायल महिला को गंभीर अवस्था में देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेगया जहा डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर सोमवार के सुबह देवरी dop पूजा शर्मा  और थाना प्रभारी उपमा सिंह ने स्यवं पुलिस स्टाफ के साथ मोका स्थल पहुचकर  विवेचना सुरु करदी ।वहीँ मामले की जांच हेतु सागर डॉग स्कवॉइड fsl टीम भी मौका स्थल पहुँची और घटनां स्थल से साक्ष्य जुटाते हुए जांच पड़ताल सुरु करदी, घटना का आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है वारदात में उपयोग किए गए हथियार की अभी पुष्टि नहीं हुई है मामले में पुलिस जांच कर रही है।
 पूरे मामले में सबसे बड़ा सोचनिय पहलू यह है कि खेत की रखवाली करने वाले व्यक्ति के पास हथियार कहां से आया और किसका है और उसका लाइसेंस है कि नहीं यह जांच का विषय है फिलहाल पूरे मामले में देवरी पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर से मुलाकात कर विधायक शैलेंद्र जैन ने की समस्याओं पर चर्चा

 ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर से मुलाकात कर  विधायक शैलेंद्र जैन ने की समस्याओं पर चर्चा 

भोपाल।विधायक शैलेंद्र जैन ने मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री माननीय प्रद्युमन सिंह तोमर से मुलाकात कर विद्युत विभाग की विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं बिजली कंपनी कर्मचारियों की पेंशन विसंगति मामले में चर्चा करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की,उन्होंने बताया कि राज्य शासन के अन्य कर्मचारीयों को 33% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि विद्युत मंडल कर्मचारियो को 22% दे रहे हैं इसे समान करने की मांग रखी। इसके अतिरिक्त बढ़े हुए बिजली बिलों और अघोषित बिजली कटौती की समस्याओं के संबंध में भी मंत्री महोदय को अवगत कराया जिस के संबंध में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने टेंशन विसंगति मामले में बहुत जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा है कि इस संबंध में  मुख्यमंत्री  से भी चर्चा हुई है और बहुत जल्द इसका निराकरण कर लिया जाएगा हमारे विद्युत मंडल के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में जो अंतर आ रहा है उससे वंचित नहीं रखा जाएगा बढ़े हुए बिजली बिलों एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है।

अतिथि विद्वानों की समस्याओं को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिथि विद्वानों को समान वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर विगत दिनों विभाग के अतिथि विद्वानों ने विधायक शैलेंद्र जैन को अपना मांग पत्र सौंपा था जिस के तारतम्य में विधायक जैन ने यशोधरा राजे सिंधिया जी से मुलाकात कर माननीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने विधायक जैन को बताया कि अभी तुरंत हम पुराने अतिथि विद्वानों को समान वेतन का लाभ देंगे इसके अलावा हम शेष अतिथि विद्वानों के विषय में बहुत जल्द निर्णय करेंगे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने दीं अनेक सौगातें▪️खुरई नगरपालिका को दिया मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र

नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने दीं अनेक सौगातें

▪️खुरई नगरपालिका को दिया मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र


भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने नगरीय क्षेत्रों व निकायों के विकास से  संबंधित कई जनकल्याणकारी घोषणाएं की हैं। 


मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 31 दिसंबर,2020 तक के आवासीय कब्जेधारियों को मुख्यमंत्री भूआवास योजना से आवासीय पट्टे, सभी अवैध कालोनियों के नियमितीकरण, शहरी सड़कों के लिए 700 करोड़ , प्रदेश भर के नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 12000 करोड़ रुपए, शहरी आवास योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए, दीनदयाल रसोई केंद्रों की संख्या बढ़ाने, नये बने प्रत्येक नगरीय निकाय के भवन के लिए 1करोड़ रु तथा 80 लाख अन्य व्यय के लिए, पार्षदों व महापौर के मानदेय को दोगुना करने की सौगातें दीं हैं।


खुरई नगरपालिका को दिया मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने खुरई नगरपालिका को देश की पश्चिमी जोन में स्वसंवहनीय स्वच्छता वाले नगर की कैटेगरी में चौथा व मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
खुरई नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भोपाल में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में यह प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए खुरई नगर के सभी नागरिकों को बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में स्व संवहनीय नगर के वर्ग में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। सर्वेक्षण में 50 हजार से एक लाख की जनसंख्या वाले वर्ग में खुरई को देश के पश्चिमी जोन में चौथी रैंक मिली है और मध्यप्रदेश में पहली रैंक मिली है, उसके लिये सम्मान व प्रशस्ति पत्र मुख्यमंत्री व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा दिया गया।



सागर मेयर सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे सम्मेलन में

नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में सागर नगर निगम के महापौर श्रीमती संगीता तिवारी  एवं अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी एवं सभी पार्षदो ने  हिस्सा लिया । इसके बाद सभी ने मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की।  




Share:

महार रेजिमेंट का वायु सेना के 8 स्क्वाड्रन से संबद्धता समारोह

 महार रेजिमेंट का वायु सेना के 8 स्क्वाड्रन से संबद्धता समारोह


19 दिसम्बर 2022 को बरेली में भारतीय सेना की महार रेजिमेंट और वायु सेना के 8 स्क्वाड्रन की ऐतिहासिक संबद्धता औपचारिक रूप से वायु सेना स्टेशन, बरेली में संपन्न हुई ।
संयुक्त संबद्धता एक सैन्य परम्परा है जहाँ विभिन्न  सहयोगी  सेना संस्थाएं सेवा लोकाचार की सर्वोतम परम्पराओं में अधिकारिक और व्यावसायिक पहलुओं से आगे बढकर भाईचारे की भावना को समृद्ध करने का संकल्प लेती है ।

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा, एवीएसएम, वीएसएम, एडजुटेंट जनरल (एजी), जो महार रेजिमेंट के  कर्नल ऑफ द रेजिमेंट भी है और एयर वाइस मार्शल एम एस देसवाल, वीएम्, कमोडोर कमांडेंट, 8 स्क्वाड्रन ने वायु सेना स्टेशन, बरेली में संबद्धता के प्राधिकार पर हस्ताक्षर  किये । यह संबद्धता दोनों सेनाओं के बीच सहयोग और मेल-मिलाप की भावना को आगे बढ़ाएगी ।

इस समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा, एवीएसएम, वीएसएम,एडजुटेंट जनरल (एजी),एवं कर्नल ऑफ द महार रेजिमेंट और एयर वाइस मार्शल एम एस देसवाल, वीएम् कमोडोर  कमांडेंट, 8 वायु सेना स्क्वाड्रन के बीच एक सेना व वायु सेना के संयुक्त गार्ड आफ ऑनर के साथ संबद्धता के प्राधिकार पर हस्ताक्षर शामिल थे ।
 इसके बाद श्रेष्ठ लड़ाकू विमान सुखोई पर उडान भरी गयी , जिसमें  महार रेजिमेंट के  कर्नल ऑफ द रेजिमेंट ने अंतर-सेवा सौहार्द के संकेत के रूप में उडान भरी । इस समारोह में महार रेजिमेंट तथा 8 स्क्वाड्रन के सभी पदों ने हिस्सा  लिया ।


01 अक्टूबर 1941 को अपनी स्थापना के बाद से महार रेजिमेंट अद्वितीय गौरव और सम्मान के साथ लड़ी है , कई क्षत्रों में विजयी हुई है और आजादी के बाद 09 युद्ध सम्मान और 12 रणक्षेत्र सम्मान से सम्मानित हुई है जो भारतीय सेना की किसी भी इन्फेंट्री रेजिमेंट द्वारा एक दुलर्भ उपलब्धि है । रेजिमेंट ने परमबीर चक्र और अशोक चक्र सहित अनेक वीरता पुरस्कार अर्जित किये है ।   


8 स्क्वाड्रन की स्थापना 1 दिसंबर 1942 में

भारतीय वायु सेना की 8 स्क्वाड्रन की स्थापना 1 दिसंबर 1942 में हुई I इस स्क्वाड्रन को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान बर्मा अभियान में भाग लेने का विशिष्ट गौरव प्राप्त है। 8 स्क्वाड्रन, सेंट्रल एयर कमांड का हिस्सा है जो सुखोई -30 मार्क 1 से सुसज्जित है । महार रेजिमेंट का भारतीय वायुसेना की 8 स्क्वाड्रन से संबद्धता, एकता की ओर अग्रसर एक महत्वपूर्ण कदम है । यह संबद्धता समारोह अंतर-सेवा सौहार्द का प्रतीक है जो एकीकृत संचालन के सहक्रियात्म्क निष्पादन में एक लंबा रास्ता  तय करेगी ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: दुष्कर्म के दो अलग अलग मामलो में आरोपियों को सजा

SAGAR: दुष्कर्म के दो अलग अलग मामलो में आरोपियों को सजा


बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं जुर्माना से दंडित
सागर । बलात्कार करने वाले आरोपी हरिकेश अहिरवार पिता किशोरी अहिरवार थाना-बहेरिया को विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये धारा-376(1) भादवि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 3 सहपठित धारा 4 में दोषसिद्व पाते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000/- रूपये जुर्माने की सजा से दंडित किया है एवं एक अन्य आरोपी को दोषमुक्त किया। उक्त मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक(अभियोजन) श्री धमेन्द्र सिंह तारन  के मार्गदर्शन में विशेष लोक अभियोजक श्री मनोज कुमार पटैल ने की ।
घटना का विवरण संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 20.11.19 को अभियोक्त्री ’ए’ आयु 15 वर्ष व अभियोक्त्री ’बी’ आयु 13 वर्ष के पिता के द्वारा थाना-सानौधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अभियोक्त्री  ’ए’ व ’बी के दिनंाक 12.11.2019 के रात करीब 8 बजे से अभियोक्त्री ’ए’ व ’बी घर पर नहीं मिलने से तलाश किये जाने पर कोई पता नहीं चलने पर गांव के बस हेल्पर द्वारा यह बताये जाने कि सुबह 09ः30 बजे अभियोक्त्री । ’ए’ व ’बी को बस से घर से मकरोनिया चौराहा छोड़ा था, । ’ए’ व ’बी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है,  उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-सानौधा जिला-सागर द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 363, 366 , 376(2)(द), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 5(स) सहपठित धारा 6, 16/17 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये धारा-376(1) भादवि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 3 सहपठित धारा 4 में दोषसिद्व पाते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000/- रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है

बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं जुर्माना से दंडित
सागर । बलात्कार करने वाले आरोपी संतोष उर्फ राहुल तिवारी पिता रामा तिवारी निवासी थाना मोतीनगर जिला सागर को विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये धारा-376(2)(आई) भादवि, 3(2)(अ),एस. सी./एस.टी. एक्ट में दोषसिद्व पाते हुए आजीवन कारावास एवं जुर्माने की सजा से दंडित किया है। उक्त मामले में शासन की ओर से  पैरवी जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री मनोज पटैल ने की।
घटना का विवरण संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 14.05.2017 को अभियोक्त्री की माता द्वारा थाना-बीना, जिला सागर में  रिपोर्ट लेख कराई गई कि उसकी लडकी अभियोक्त्री अपने मामा के यहां रहकर पढ़ती थी। दिनंाक 13.05.2017 को वह अपने भाई के यहंा सागर आई थी और अपनी लडकी अभियोक्त्री को अपने साथ लेकर गई थी। दिनंाक 14.05.2017 को 10ः30 बजे उसकी लड़की बोली कि उसे कान की बाली लेना है, तब अभियोक्त्री वाली लेने बाजार गई, काफी देर तक वापस नहीं आई, तब उसने आसपास तलाश किया जो नहीं मिली फिर उसने अपने पति को बताया, जिसे आसपास तलाश किया एवं रिश्तेदारी में पूंछा, जिसका कोई पता नहीं चला तत्पश्चात अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट की। दिनॉक- 18.02.2018 को बालिका के दस्तयाब होने पर बालिका के कथन लिये गये जिसने अपने कथनों में अभियुक्त संतोष उर्फ राहुल तिवारी द्वारा शादी का कहकर बहला फुसलाकर जबरन ले जाने और उज्जैन मे झुग्गी में करीब 07-08 माह तक रखे रहना तथा उसकी मर्जी के बिना उसके साथ जबरन बलात्कार करना बताया ।  थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-बीना जिला-सागर द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 363, 366 , 376(2)(प), 376(2)(द), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 5(स) सहपठित धारा 6 एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(ू)(प), 3(2)(अ) तथा 3(2)(अं) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये धारा-376(2)(आई) भादवि, 3(2)(अ), 3(1)(ूद्ध;प) एस. सी./एस.टी. एक्ट में दोषसिद्व पाते हुए आजीवन कारावास एवं जुर्माने की सजा से दंडित किया है ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार का पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने किया सम्मान

लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार का पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने किया सम्मान


सागर। पूर्व सैनिक कल्याण समिति सागर ने रविवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित कर सेना में पैरा फोर्स में चयनित लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार चौहान का सम्मान किया। समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष  पूर्व कर्नल रामसिंह चौहान, गजराज सिंह, आरएस यादव, सेंट्रल स्कूल की हेड मिस्ट्रेस रेणु यादव तथा वीनू राणा अतिथि के रूप में मौजूद थे। 

कार्यक्रम की शुरूआत में कर्नल रामसिंह चौहान ने लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना से सेवानिवृत्त नायक विनोद कुमार चौहान और श्रीमती लीलावती के पुत्र नीतीश कुमार की स्कूली शिक्षा सागर में हुई इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की तैयारी की। इसी बीच उनकी इच्छा सेना की सेवा में जाने की हुई उन्होंने तैयारी की तथा क्लर्क के रूप में उनका सेना में चयन हुआ। इसके बाद उन्होंने विभागीय स्तर पर तैयारियां जारी रखते हुए पैरा फोर्स में  लेफ्टिनेंट के पद पर अपना चयन कराया। इसके बाद समिति की ओर से आरएस यादव, रेणु यादव, वीनू राणा, रामसिंह चौहान तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी पूर्व सेनिकों ने पुष्पमालाओं से लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार और उनके माता-पिता का फूल मालाओं से स्वागत किया।

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में सागर की जनता और अपनी शिक्षा में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सागर के महार  और  में जन्मे केन्द्रीय विद्यालय क्र 1 में कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षा पूरी की इसके बाद सेना में नियुक्ति पाई। उनका चयन पैरासूट रेजीमेंट में हुआ है ।  उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि देश ने सब कुछ आपको दिया है। देश को देने का फर्ज भी निभाना चाहिए। सेना एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे आप देश के लिए कुछ करते है। 

सेंट्रल स्कूल की शिक्षक रेणू यादव ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार को मेद्यावी छात्र बताया उन्होंने कहा कि स्कूली जीवन में ही उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर अपने इरादे बता दिये थे। सेना में उच्च पद पर पहुंचकर उन्होंने सागर का गौरव बढ़ाया है। भविष्य में वे और ऊंचे पदों पर पहुंचकर सागर का नाम रोशन करें ऐसी मेरी शुभकामना है। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन गजराज सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व सैन्य अधिकारियों ने पत्रकार सुदेश तिवारी , विनोद आर्य और पंकज सोनी का स्वागत किया। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive