Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वी क्लब : नमृता फुसकेले को दिलाई गई प्रांत अध्यक्ष की शपथ


 वी क्लब  : नमृता फुसकेले को दिलाई गई प्रांत अध्यक्ष की शपथ


सागर,26 जून ,2023 : समाज सेवा में निरंतर भूमिका निभाता द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब ऑफ इंडिया के अंतर्गत  डिस्ट्रिक्ट 323 जी -2 सत्र 2023- 24 की प्रथम कैबिनेट मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मल्टीपल अध्यक्ष वी शशि बंसल ,विशिष्ट अतिथि डा.वंदना गुप्ता वी सुषमा बिल्थरे ,वी हिमांगी कोठारी थी ।डॉ नमृता फुसकेले ने प्रांत की  वर्ष भर  की गतिविधियों कीजानकारी दी और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी हमेशा से अपराजिता है उसे कोई पराजित नही कर सकता। उन्होंने 12 सूत्री कार्यक्रमों को विस्तार से बतलाया एवं प्रांतीय प्रोजेक्ट सशक्त नारी सशक्त राष्ट्र व  प्रांतीय स्लोगन जागो शक्ति स्वरूपा नारी तुम हो, दिव्य क्रांति चिंगारी  का  मंत्र दिया ।

डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी अपराजिता की संपादिका एवं समाजसेवी  डॉ वंदना गुप्ता ने बताया कि डायरेक्टरी में क्लब की सभी उपयोगी जानकारियों को सूक्ष्मता से बतलाया  । सभी  प्रांतीय पदाधिकारियों ने भी गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन का वाचन किया।  मुख्य अतिथि वी शशि बंसल ने सभी पदाधिकारियों को संदेश दिया कि वह गरिमा व समर्पण के साथ एक दूसरे का साथ लेकर कार्य करें‌।
  कार्यक्रम मेंशपथ विधि अधिकारी डॉ वंदना गुप्ता ने प्रांत अध्यक्ष  डॉ. वी नमृता फुसकेले के साथ प्रशासनिक सचिव वी प्रीति केसरवानी, गतिविधि सचिव वी विनीता केसरवानी, कोषाध्यक्ष वी कंचन केसरवानी  को शपथ दिलाई ।साथ ही बाहर से आए विदिशा क्लब ,टीकमगढ़ शक्ति क्लब ,टीकमगढ़  क्लब एवं सागर गोल्ड, सागर प्रगति, सागर गरिमा को  शपथ दिलवाई।एवम
उनके दायित्वों को विस्तार को समझाया।

  इस अवसर पर प्रांतीय पिन एवम  अपराजिता मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना वी कंचन केसरवानी ध्वज वंदना वी सुनीता पडवार  नृत्य वी पूजा केसरवानी स्वागत गीत वी संध्या केसरवानी ,वी माया केसरवानी , वी कंचन गुप्ता ने प्रस्तुति दी।


सर्वाधिक क्लब सदस्यों के रजिस्ट्रेशन का पुरस्कार रुकमणी केसरवानी, श्रेष्ठ ड्रेस  पुरस्कार जागृति केसरवानी , वी
निशी जैन प्रदान किया गया।
समारोह में टीकमगढ़ से आए
 महक अग्रवाल, महिमा वालिया, राजकुमारी द्विवेदी ,नीरज द्विवेदी, कल्पना ताम्रकार, गीता रैकवार, शिवानी खेवरिया ,रुचि राजा परमार ,विदिशा  से आई निर्मल कुमार ,मनीषा जैन,शशि सिलाकारी एवं सागर की संध्या सरवटे ज्योति दीक्षित अनीता जैन शशी जैन माया केसरवानी रुकमणी केसरवानी जय श्री पुरवार वंदना गुप्ता रोहिणी साहू अनीता केसरवानी वर्षा गुप्ता आशा केसरवानी सीमा गुप्ता इत्यादि ने भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन आशा केसरवानी संध्या केसरवानी ने किया। वी विनीता केसरवानी ने आभार व्यक्त किया ।
           
Share:

महानगरों की तर्ज पर होगा रहली का विकास :मंत्री गोपाल भार्गव▪️11 करोड़ के कार्यों का भूमिपजन एवं लोकार्पण

महानगरों की तर्ज पर होगा रहली का समुचित विकास :मंत्री गोपाल भार्गव
▪️11 करोड़ के कार्यों का भूमिपजन एवं लोकार्पण



सागर 26 जून 2023
     महानगरों की तर्ज पर रहली का समुचित विकास किया जाएगा। रहली विधानसभा क्षेत्र का कर्ज चुकाने का काम अंतिम सांस तक करूंगा। रहली विधानसभा क्षेत्र मेरा एक परिवार। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली में करोड़ों रुपए के कार्यों का भूमिपजन लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए।
     इस अवसर पर राजेंद्र जारोलिया, श्री देवराज सोनी, डॉ. अनिल तिवारी, श्री पवन नायक,  श्री सुरेश कपस्या, श्री अमित नायक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री हरिशंकर जयसवाल, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश पटेरिया, श्री जितेंद्र तिवारी, तहसीलदार श्री राजेश तिवारी, श्री साहित्य तिवारी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं जन समुदाय मौजूद था।


       लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली में अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय की नवनिर्मित भवन सहित अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र मेरा एक परिवार है और इस परिवार का कर्ज चुकाने के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक कार्य करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का विकास महानगरों की तर्ज पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रहली की सुनार नदी पर जो अटल सेतु बना है यह मध्य प्रदेश का एकमात्र अत्याधुनिक सर्व सुविधा वाला सेतु है। उन्होंने कहा कि इस नदी को प्रदूषण एवं गंदगी से बचाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। जिसका काम जल्दी प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी का पानी गंगा नदी के समान स्वच्छ एवं साफ होगा।
       मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र की व्यक्तियों के लिए मैं जन्म से लेकर अंतिम समय तक उनकी हर संभव मदद कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मां अपने बच्चों को पालती है, उसी प्रकार मैं भी अपने विधानसभा क्षेत्र को पालने का कार्य कर रहा हूं। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवराज सोनी एवं श्री अमित नायक ने भी विचार व्यक्त किए।


रहली में श्री भार्गव द्वारा 11 करोड़ 27 लाख रू. के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

      लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने नगर परिषद रहली में विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इनमें 7 करोड़ रू. के कार्या का भूमिपूजन और सवा 4 करोड रू. के लोकार्पण शामिल है। कार्यो में नगरीय क्षेत्र में अटल सेतु से वर्मा मार्ग लम्बाई 1.0 कि.मी., प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 269.00 लाख, सूर्य मंदिर - मरकज मस्जिद तकिया मस्जिद बायपास रहली मार्ग - लम्बाई 700 मी., प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 190.40 लाख, करोंदी से पीराहार मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1 कि.मी.प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 96.98 लाख, करोंदी पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1 कि.मी., प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 95.62 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू.50.00 लाख का भूमिपूजन एवं शासकीय महाविद्यालय रहली में प्रयोगशाला भवन का निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 340.00 लाख, एसडीएम कार्यालय भवन प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 85.73 लाख के निर्माण कार्यो का लोकार्पण शामिल है। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया।





Share:

कांग्रेस सेवादल परिवार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव की पुण्यतिथि मनाई


कांग्रेस सेवादल परिवार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव की पुण्यतिथि मनाई

सागर,26.जून.2023  प्रदेश में सहकारिता के अग्रणी पूर्व उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव की 10वीं पुण्यतिथि शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने शहर के हदय स्थल तीनबत्ती पर मनाई।        
प्रारंभ में सेवादल परिवार जनों ने श्री यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने श्री यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए पदचिह्नों पर चलने की बात कही और सहकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को भूलाया नही जा सकता।                            
इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव,प्रीतम यादव,राजेश यादव,अकबर खान,आनंद हेला,कल्लू पटेल,नितिन पचौरी,अंकुर यादव,लल्ला यादव,फहीम कुरेशी,रवि जैन,तरूण सैनी,गोलू सोनी,मोंटी सेन  आदि उपस्थित रहे।

Share:

रैपुरा ग्राम में बेघर हुए दलितों को भूखंड आवंटित


रैपुरा ग्राम में बेघर हुए दलितों को  भूखंड आवंटित




सागर 26 जून 2023 । राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के विगत दिवस ग्राम रैपुरा में बेघर हुए परिवारों से मिलने के पश्चात दिए गए निर्देशों के तत्काल पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा रैपुरा ग्राम में हटाए गए अतिक्रमण द्वारा बेघर हुए परिवारों को मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना के तहत भू-खण्ड का आवंटन किया गया। 


जहां पर वह अपना मकान बना सकेंगे। अभी बेघर हुए परिवारों को पास के ही प्राथमिक एवं आंगनवाड़ी विद्यालय में अस्थाई रूप से ठहराया गया है। जहां उनकी समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।



     कलेक्टर से दीपक आर्य ने बताया कि अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को समस्त्त कार्रवाई हेतु अधिकृत किया गया है, शीघ्र ही सभी बेघर हुए परिवारों को भूखंड देने की कार्रवाई की जाएगी। 


उन्होंने बताया कि मंत्री श्री राजपूत के निर्देश के तत्काल पश्चात अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी के द्वारा कार्रवाई करते हुए आज बेघर हुए परिवारों को भूखंड आवंटित किए गए और उनको चिन्हिंत भी कराया गया।
Share:

श्रीमति कृष्णा दुबे पंचतत्व में विलीन


श्रीमति कृष्णा दुबे  पंचतत्व में विलीन


सागर,26.जून.2023।पुरव्याऊ निवासी श्रीमति कृष्णा दुबे पत्नि प्रभाकर दुबे के देहांत पश्चात् काकागंज मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। जैसा कि विदित है कि श्रीमति दुबे अमरदीप बस सर्विस परिवार के अतुल और आशीष की मां और पूर्व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी की बडी मां थी।
अंतिम संस्कार कार्यक्रम मे पूर्व विधायक सुनील जैन,शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,कमलेश बघेल,भोलेश्वर तिवारी,अजय दुबे, मुकुल पुरोहित, बाबू सिंह यादव, सिंटू कटारे,महेश जाटव,पप्पू गुप्ता,राजीव हजारी,राकेश राय,गोलू रिछारिया,कपिल पचोरी,अरविंद तिवारी, राजेश पांडे,संदीप तिवारी, शशिकांत ढिमोले, पृथ्वीसिंह, प्रदीप दुबे आदि शहर के बडी संख्या में जन दुबे परिवार को सांत्वना प्रदान करने उपस्थित रहे।


Share:

सागर केशरवानी समाज ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ का किया सम्मान

सागर केशरवानी समाज ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ का किया सम्मान



सागर । केशरवानी समाज द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2022 23 में 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई और एमपी बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले  कुल 236 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित हुए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं केशरवानी प्रशासनिक समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश केशरवानी, केशरवानी समाज के प्रदेश संरक्षक राजकमल केसरवानी, केसरवानी तरुण वैश्य महासभा के अध्यक्ष विकास केसरवानी,नगर सभा अध्यक्ष पहलाद केशरवानी, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष विनीता केसरवानी, डॉ.रविन्द्र केसरवानी, शिवानी केसरवानी, हरिओम केशरवानी,सुरेश केशरवानी एवं आशा आढतिया ने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शैलेश केशरवानी ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में समाज के छात्र छात्रा यहां पर उपस्थित है। उन्होंने कहा कि बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती बल्कि हौसले की जरूरत होती है। मेरा मानना है कि ज्ञान वह इन्वेस्टमेंट है जिसका मुनाफा जीवन के अंत तक मिलता है। एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह है एजुकेशन ।आप सब से मेरा आग्रह यही है कि सीखते रहिये ज्ञान का धनी व्यक्ति हमेशा ही सम्मान और आदर योग होता है अंत मे मैं बच्चो के माता पिता को भी बधाई देता हूँ। जिन्होंने अपने बच्चों में ऐसे संस्कार दिए। 

केशरवानी समाज के प्रदेश संरक्षक श्री राज कमल केशरवानी ने कहा कि हमारे बच्चों ने निरंतर पढ़ाई और मेहनत करके अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है,कोविड में भी हमारे बच्चों ने निरंतर मेहनत की,उन्होंने कहा कि हमें अपनी इच्छा बच्चों पर थोपना नही चाहिए,उनकी रुचि को देखते हुए उसका सम्मान करना चाहिए। साथ ही मैं कहना चाहूंगा। हमें हमारी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए 2 तारीख को भोपाल में सभी राजनीतिक दलों से मुलाकात एवं अपनी बात रखने का समय पर हुआ है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचकर केशरवानी समाज की आवाज को बुलंद करे।

नगर सभा अध्यक्ष पहलाद केशरवानी ने  कहा कि बच्चो जीवन में हमें दिशा तो मिल जाती है लेकिन आपकी दूरी आपकी मेहनत और एकाग्रता पर निर्भर करती है,माता पिता अपने सामर्थ्य से ज्यादा अपने बच्चो के भविष्य को बनाने के लिए मेहनत करते हैं त्याग करते हैं क्या हम उन लोगों के त्याग को ध्यान में रखकर अपनी मेहनत करते हैं,हमे अपने जीवन में बड़े से बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए। 
इस अवसर पर नगर सभा महिला अध्यक्ष श्री विनीता केशरवानी ने कहा कि आज हम अपनी समाज के बच्चो का सम्मान कर रहे है। यह बड़े सौभाग्य की बात है। कि हमे अपने बच्चो को सम्मनित करने का मौका मिल रहा है। मै बच्चो के माता पिता को शुभकामनाएं देती हूं।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक केशरवानी वैश्य तरुण सभा के अध्यक्ष   श्री विकास केशरवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमने समाज के बच्चो सम्माननित किया है। में सभी से आग्रह करता हूँ कि अपने बच्चो को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा दे। क्योंकि ज्ञान वो कवच है जो आपके जीवन मे आने वाली कठनाइयों से आपकी रक्षा करेगा आपको कभी भी किसी भी शस्त्र की आवश्यकता नही होगी।कार्यक्रम का मंच संचालन रुपेश केसरवानी ने किया।इस अवसर पर प्रीति केशरवानी, रजत केसरवानी, शांतनु केसरवानी, रोशन,ओमप्रकाश,  केशव, अतुल, सोमिल, सुनीला, नमिता, संध्या, बंसी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को सम्माननित किया गया।



Share:

SAGAR: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

SAGAR: लोकायुक्त  पुलिस ने पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


तीनबत्ती न्यूज 26 जून ,2023

सागर। सागर जिले में  लोकायुक्त पुलिस की कारवाई तेजी से बढ़ी है। लोकायुक्त पुलिस ने आज एक पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। पटवारी  ने एक किसान से जमीन के सीमांकन को लेकर रिश्वत मांगी थी। 

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार  आवेदक राजेन्द्र सिंह दांगी भगवान सिंह दांगी निवासी ग्राम व पोस्ट - पड़रिया, तहसील सागर ने लोकायुक्त पल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक  सागर तहसील के पटवारी हल्का 101 के पटवारी गौरव मिश्रा द्वारा  फरियादी राजेंद्र सिंह से  अपनी जमीन के सीमाकन को लेकर रिश्वत मांगी जा रही है।


नाजिर शाखा के पास से पकड़ा गया पटवारी रिश्वत लेते

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की तसदीक के बाद आज टीम ने सागर में पुरानी कलेक्ट्रेट में नाजिर शाखा के पास पटवारी गौरव मिश्रा को राजेंद्र सिंह दांगी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है। पिछले दिनों भी सागर में बीयर बार के पास सिविल लाईन थाना क्षेत्र में एक पटवारी को  8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पुलिस ने पकड़ा था। 


ये रहे टीम में शामिल 

लोकायुक्त पुलिस सागर की DSP 
 मंजु सिंह के नेतृत्व  में ट्रैप की कार्यवाई की गई। इसमें निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत सिंह,प्र. आर. अजय क्षेत्रीय  ,आर.आशुतोष व्यास ,   आर विक्रम सिंह , आर सुरेन्द्र सिंह आर नीलेश पांडे शामिल रहे। 





_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पशु विचरण मुक्त सागर : लड़ते हुए सांड घुस गए एटीएम में, एटीएम हुआ क्षतिग्रत▪️देखे : वीडियो

पशु विचरण मुक्त सागर :  लड़ते हुए सांड घुस गए एटीएम में, एटीएम हुआ क्षतिग्रत

▪️देखे : वीडियो


तीनबत्ती न्यूज: 26 जून ,2023

सागर। सागर शहर को पशु विचरण मुक्त घोषित कर दिया गया है। अभी आवारा पशुओं को निगम प्रशासन सागर से बाहर ले  जाने का काम कर रहा है। इसके बावजूद जानवर सड़क पर लड़ते नजर आ रहे है।  कई दुर्घटाए सामने आ चुकी है। आज सुबह दो सांडो की लड़ाई में एक एटीएम क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ दिन पहले ही एटीएम स्थापित किया गया था। 

             देखे: सांडो की लड़ाई



एक ओर जहां प्रशासन सागर को पशु मुक्त बनाने में जुटी हुई है। बही शहर के बड़े बाजार में फिर सांडो का मलयुद्ध देखने को मिला ।जहा इन सांडो के मल युद्ध में  बड़ा बाजार में  कुजंडआई सेंट्रल बैंक के एटीएम के कांच टूट गए। सांड लड़ते हुए एटीएम में घुस गए। वहा लोग इन जानवरों को लाठियो से भगाते नजर आए। आधा घंटे रोड पर अफरातफरी मची रहे । लोग जान बचाकर भागते नजर आए। 




बड़ा बाजार क्षेत्र में अक्सर ये मल युद्ध देखने को मिलते है। और इनकी वजह से आने जाने वाले लोग ,और आस पास की दुकानों के लोग परेशान हो जाते है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive