Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बोले : ऐसे लोगों को पार्टी स्वीकार करे या नहीं करे में स्वीकार नहीं करूंगा, जिन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किए

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बोले : ऐसे लोगों को पार्टी स्वीकार करे या नहीं करे में स्वीकार नहीं करूंगा, जिन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किए



तीनबत्ती न्यूज : 10 नवंबर ,2024
सागर । पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह एक बार फिर अपने  चर्चाओं में है। सागर में पूर्व मंत्री के मुख्य आथित्य में हो रहे दीपावली मिलन आयोजनों से राजनेतिक गर्माहट बनी है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री राजनेतिक विरोधियों पर निशाना भी साध रहे है। अभी तक के तीन मिलन आयोजनों में जनता भी खूब उमड़ी है। इससे समर्थकों में उत्साह भी बढ़ा हुआ है। 
शनिवार रात एक दीपावली मिलन कार्यक्रम में उन्होंने बगैर नाम लिए इशारों में कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोई कहे कि हम ऐसे लोगों को स्वीकार कर लें पार्टी में, तो पार्टी करे या न करें, पर मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगा। उनके इस बयान का वीडियो सामने आते ही  राजनीति में हलचल बड़ी है। लोग इस बयान के कई मायने निकाल रहे हैं।

_________________

देखे: पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने साधा विरोधियों पर निशाना

________________

सागर के मोतीनगर स्थित आदर्श गार्डन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह पहुंचे। पूर्व मंत्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कितना अत्याचार करते थे। क्या-क्या नहीं होता था। लेकिन कार्यकर्ता हमारे साथ लड़ने, मरने के लिए जेल जाने के लिए, फर्जी केसों के लिए तैयार रहता था।

इसका मतबल ये नहीं कि हमें सुरखी से चुनाव लड़ना है

आज वो कार्यकर्ता हमारे पास आता है तो क्या हम कह दें कि तुम सुरखी विधानसभा के हो। इसलिए मेरे पास मत आओ। क्या इतनी मानवता, नैतिकता हमारे पास नहीं हाना चाहिए कि वह हमारे पास आता है तो हम उसका काम कर पाए या न कर पाए। लेकिन उससे चाय की तो पूछ ही सकते हैं। इसका मतलब यह थोड़ी हो गया कि हमें सुरखी विधानसभा से चुनाव लड़ना है। में जहा से अभी चुनाव लड़ूंगा खुलकर ऐलान करके लड़ूंगा। चाहे सागर की बात हो या सुरखी की।



एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प सामाजिक एकता व समरसता से ही संभव
उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और हमारी पार्टी भाजपा का “एक भारत-श्रेष्ठ भारत“ का संकल्प एकता व सामाजिक समरसता से ही पूरा हो सकता है। यह दीपावली मिलन समारोह एकता व समरसता का श्रेष्ठ उदाहरण है।  कार्तिक के शुभ मास हमारी संस्कृति का त्यौहारों से भरा महीना जिसमें हम सभी पारिवारिक वातावरण में अपनों से मेल-मुलाकात और संवाद करते हैं।

दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष, भाजपा नेता महेश साहू और भूपेंद्र भैया फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गोपाष्टमी की संध्या बेला पर आयोजित दीपावली मिलन समारोह का आरंभ पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा गौपूजन से हुआ। भव्य आतिशबाजी और जबलपुर से आए पैशन म्यूजिकल ग्रुप की शानदार आर्केस्ट्रा प्रस्तुति के बाद पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का आध्यात्मिकता से भरा कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देने वाला उद्बोधन हुआ। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सत्य,धर्म, दान, गौ सेवा, स्वच्छता जैसे सद्गुणों की महिमा वाले दीपावली त्यौहार का हमारी संस्कृति में धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों दृष्टियों से सर्वाधिक महत्व है। धनतेरस से ग्यारस तक चलने वाले इस पर्व पर लोग हजारों किलोमीटर की यात्रा करके अपनों के बीच अपनी जड़ों की ओर वापस लौटते हैं। उन्होंने कहा कि हममें से सभी के कार्यक्षेत्र अलग अलग हैं लेकिन दीपावली के दौरान ऐसे समारोहों के माध्यम से संघर्ष और जीवन यात्रा के अनेक सहयोगियों से मिलना जुलना संभव हो पाता है। इसलिए ऐसे पारिवारिक मिलन के कार्यक्रमों को राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए।


पीएम के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण

उन्होंने कहा कि यही हमारे सनातन हिंदू धर्म संस्कृति की विशेषता है जिसके संरक्षण, संवर्धन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहे हैं। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति का दुनिया में कोई जोड़ और तोड़ नहीं है। दुनिया में जो एक बार हिंदू धर्म अपना लेता है वह सदा के लिए इसका दीवाना हो जाता है। दुनिया आज हिंदू धर्म के पीछे भाग रही है। हिमालय, उत्तराखंड और देश के दूसरे पहाड़ों कंदराओं में विदेशों के लोग भगवान का ध्यान और भजन करते मिल जाते हैं। दूसरी तरफ हमारे ही देश में वामपंथी विचारधाराओं से जुड़े कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी ही धर्म संस्कृति के विरुद्ध काम करते हैं। ऐसी धर्म विरोधी विचारधारा को आज वैश्विक स्तर पर नकार दिया गया है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जीवन में दुख तकलीफ़ आती है तो इसका एक ही अर्थ है कि भगवान हमारी परीक्षा ले रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण के साथ रहते हुए पांडव भी अनेक संघर्षों और दुखों से गुजरे, लेकिन ऐसी परीक्षाओं के उपरांत भगवान श्री कृष्ण ने उनको राज सिंहासन पर पहुंचा दिया। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने त्रेता और द्वापर युग के अनेक पौराणिक आख्यान सुना कर कहा कि ऐसे प्रसंग मन को शांति और जीवन को दिशा देते हैं। हमारे धार्मिक मूल्यों और संस्कृति में जीवन को समग्रता प्रदान करने योग्य सभी कुछ है।


पार्टी तय करती है व्यक्ति नहीं

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एकता ही पार्टी को आगे बढ़ा सकती है। जो लोग पार्टी में गुटबाजी करते हैं वे पार्टी को नुक्सान पहुंचाने वाले लोग हैं। पार्टी पर गहन आस्था और विश्वास होना चाहिए। पार्टी को जो तय करना होगा जब करना होगा पार्टी तय करती है। परिवार का भाव रखने वाली देश की इकलौती पार्टी भाजपा ही है। सभी कार्यकर्ताओं को परिवार के भाव से ही कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांडव सिर्फ 5 थे लेकिन एक थे। कौरवों के साथ महारथियों की सेनाएं थीं लेकिन सब में आपसी मतभेद थे इसलिए पांडव जीते और कौरव हार गए। हम सभी को पांडवों की तरह एक होकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री श्री सिंह ने पार्टी को खड़ा करने के अपने 45 वर्षों के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए संस्मरण सुनाए और कार्यकर्ताओं को धैर्य और संबल दिया। उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के पार्टी के लिए सर्वस्व देने के विचार पर जोर दिया।


ये हुए शामिल 

कार्यक्रम को पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह व महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया। संचालन राजेश पंडित ने किया। अनेक सामाजिक संगठनों, भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, विनोद गुरु,अनुराग प्यासी, पार्षदगण विनोद तिवारी, नरेश यादव, कन्हई पटेल, राजकुमार पटेल, प्रहलाद पटेल, अनीता रामू ठेकेदार, शैलेंद्र ठाकुर, सूरज घोषी, रामू ठेकेदार, अमन चौरसिया, सोमेश जड़िया, लक्ष्मण सिंह,नवीन भट्ट, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी, अर्पित पांडे, सुनील भदौरिया,दीपक पौराणिक, विनोद प्रजापति, गिरधारी लाल साहू, धर्मेंद्र सोनी, अशोक साहू, सुंदरलाल बचकईयां, रमेश मुन्ना रावत, पप्पू तिवारी शिवसेना, रामकुमार साहू, अजय तिवारी देवलचोरी, अजय लंबरदार, मनोज शुक्ला, एडवोकेट संदीप सोनी, राजीव सोनी, विजय पटेल, रामरतन रावत, पुनीत दुबे, राजीव तिवारी, राजू तिवारी, बाटू दुबे, शुभम घोषी, प्रदीप पांडे, मुन्ना खान, नासिर मकरानी, बसंत सोनी, श्यामजी दुबे, शरद जैन, नरेश सोनी, विकास बेलापुरकर, यशवंत करोसिया, संदीप साहू, मुकेश साहू, आदित्य सिंह, अनिल जैन नैनधरा, कमल जैन चैनपुरा, अतुल नेमा, संजीव पांडे डक्कू, नीलेश पांडे, उमेश यादव, संतोष दुबे, रेशु ठाकुर, साहू समाज के अध्यक्ष संतोष साहू, निकेश गुप्ता, राहुल साहू, राजकुमार जैन,सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 10 नवंबर,2024

आज मैं आपको आने वाले सप्ताह के राशिफल के बारे में बताऊंगा ।  11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के अगहन कृष्ण पक्ष की द्वितीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर उपस्थित हुआ हूं ।

सबसे पहले इस सप्ताह में जन्म लेने वाले बालक और बालिकाओं के भविष्यफल

इस सप्ताह के प्रारंभ से 11 नवंबर की रात 11:02 PM तक के बच्चों की  राशि कुंभ होगी । इनका एक अच्छा जीवनसाथी प्राप्त होगा । 11:02 पीएम के बाद से  14 नवंबर के 1:30AM तक जन्म लेने वाले बच्चों की चंद्र राशि मीन होगी  । ये बच्चे भाग्यशाली होंगे । भाग्य उनका साथ देगा । इस समय से लेकर  16 तारीख को 3: 53AM तक जन्म लेने वाले बच्चों की जन्म राशि मेष होगी । इनके पास धन अच्छी मात्रा में आएगा ।  इस समय के उपरांत 18 नवंबर के 7:28 प्रातः तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि वृष होगी । यह बच्चे अपने जीवन भर अच्छी सुख सुविधाओं का उपयोग करेंगे ।

सागर में बिजली खंभे से टकराई कार, जनपद अध्यक्ष के अध्यक्ष के बेटे की मौतः सड़क हादसे में चचेरा भाई घायल


आईए अब हम आपको राशिवार राशिफल बताते हैं ।

मेष लग्न राशि

इस सप्ताह भाग्य से आपको मदद मिल सकती है ।  धन आएगा परंतु उसके रुकने की उम्मीद कम है  । आपके सुख और प्रतिष्ठा में कमी आएगी , परंतु 14 और 15 नवंबर को आपके सुख और प्रतिष्ठा में थोड़ी वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । 16 और 17 तारीख को भी आपके पास धन आ सकता है  ।  12 और 13 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष लग्न राशि

अगर आप पेट के रोग से पीड़ित है तो इस सप्ताह आपको उसमें लाभ हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव होगा  । सुख में वृद्धि होगी  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है ।  कार्यालय के कार्यों में सचेत रहें  ।  शत्रुओं और मानसिक कष्ट से आपको बचकर रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 16 तथा 17 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।   14 और 15 नवंबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

सागर एसपी की गाड़ी को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर : SP और ड्राइवर को आई हल्की चोट

मिथुन लग्न राशि

इस सप्ताह आपके खर्चों में कमी आएगी  ।  कचहरी के कार्यों में थोड़ी सफलता मिल सकती है ।   धन आने की मात्रा में कमी होगी  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  16 और 17 नवंबर को अगर आप सावधानी पूर्वक कार्य करेंगे तो आपको सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क लग्न राशि

इस सप्ताह आपको व्यापार में लाभ हो सकता है ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  संतान के स्वास्थ्य के बारे में भी सचेत रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  16 और 17 नवंबर को अगर आप प्रयास करेंगे तो आपको धन लाभ हो सकता है  ।  11 नवंबर को आपको  सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

सिंह लग्न राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में बदलाव होगा  ।   भाई बहनों के साथ तनाव कायम रहेगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए 11 और 16 तथा 17 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   ‍‍12 और 13 नवंबर को आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

कन्या लग्न राशि

इस सप्ताह आप थोड़े से प्रयास में अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  शत्रु शांत नहीं रहेंगे  ।  धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी  ।   इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर उत्साहप्रद है  ।  इस सप्ताह के 11 ,14 और 15 नवंबर को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है ।



तुला लग्न राशि

अगर आप मानसिक रूप से त्रस्त हैं तो इस सप्ताह आपको उसमें लाभ हो सकता है ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी ।  सामान्य रूप से आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

वृश्चिक लग्न राशिफल

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में थोड़ी कमी आएगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  संतान से आपको लाभ प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 11 तथा 16 और 17 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है । 16 और 17 तारीख को आप सभी कार्यों में सफल रहेंगे  ।  14 और 15 तारीख को आपको कोई भी कार्य देखभाल कर करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें और बृहस्पतिवार को  रामचंद्र जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको धन लाभ  होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर उत्साहप्रद हैं । 16 और 17 नवंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी से करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर लग्न राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  लंबी यात्रा का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 नवंबर कार्यों के लिए लाभदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ लग्न राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भाग्य के सहारे कोई भी कार्य न करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11, 16 और 17 नवंबर फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

Sagar : कार्यों के प्रति लापरवाही : तहसीलदार,नायब तहसीलदार और पंचायत सचिवों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

मीन लग्न राशि

इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है । आपके संतान को कष्ट हो सकता है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  11 नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

जिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों,परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार - कलेक्टर ▪️भारतीय सेना सागर सैन्य स्टेशन पर ईएसएम रैली के माध्यम से दिग्गजों तक पहुंची

जिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों,परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार - कलेक्टर  

▪️भारतीय सेना सागर सैन्य स्टेशन पर ईएसएम रैली के माध्यम से दिग्गजों तक पहुंची 


तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर ,2024

सागरजिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों, परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार है । उक्त विचार कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सागर सैन्य स्टेशन पर मुख्यालय 36 रैपिड (एस) एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सागर के सयुंक्त तत्वावधान में जिसके अंतर्गत सागर के ज्यादातर तहसील के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए 'वी कनेक्ट, वी केयर, वी शेयर' थीम पर एक मेगा ईएसएम रैली के आयोजन समारोह में व्यक्त किए।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि आज बड़ा गर्व का दिन है जब मुझे आप सबके बीच में उपस्थित होने का मौका मिला। आपके सहयोग के लिए पूरा जिला प्रशासन हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों 70 प्लस  व्यक्तियों के  आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसमें ₹5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज किया जाता है आप सभी वरिष्ठ नागरिक जो भी 70 प्लस आयु पूर्ण कर चुके हैं वे अपने आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं इसके लिए आज इस रैली में आयुष्मान कार्ड के लिए काउंटर भी लगाया गया है और आवश्यकता पड़ेगी तो आपकी सुविधा अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए काउंटर लगाया जाएगा।


रैली का उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देना, पेंशन संबंधी शिकायतों का समाधान करना और चिकित्सा देखभाल सुविधाएं प्रदान करना था। लगभग 850 से अधिक पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मेजर जनरल केटीजी कृष्णन, एसएम, वीएसएम जीओसी मुख्यालय 36 रैपिड (एस), ब्रिगेडियर करण सिंह, एसएम बार स्टेशन कमांडर सागर , श्री संदीप जीआर, आईएएस, जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर उपस्थित होकर दिग्गजों और वीरनारियों के साथ बातचीत की।


रैली का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत अभिलेखों को अद्यतन करना, पेंशन विसंगतियों का निवारण करना और यदि कोई विसंगति हो तो उसका समाधान करना था। इस दिशा में, PAOR PCDA (P) और विभिन्न अभिलेख कार्यालयों की ओर से समर्पित सहायता बूथ स्थापित किए गए थे। सेना के चिकित्सा और दंत विशेषज्ञों ने रैली में उपस्थित लोगों को चिकित्सा सहायता और दवाइयों का प्रावधान प्रदान करने के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया था। इसके अलावा ECHS पॉलीक्लिनिक सेवाओं और पूर्व सैनिकों की विशिष्ट आवश्यकताओं और चिंताओं को दूर करने के लिए सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला भी उपलब्ध कराई गई थी। 

उपस्थित लोगों के लिए कैंटीन विस्तार काउंटर भी स्थापित किए गए थे, जिनसे कैंटीन स्मार्ट कार्ड को अद्यतन करने में भी सहायता मिली। दो राष्ट्रीय बैंकों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। मलखम प्रदर्शन, खुखरी नृत्य और पाइप बैंड प्रदर्शन जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय (DSWO), सागर हमारे सशस्त्र बलों की विरासत का सम्मान करने और हमारे दिग्गजों को निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। भूतपूर्व सैनिक रैली 2024 जैसे आयोजनों के माध्यम से, DSWO, सागर भूतपूर्व सैनिकों और आवश्यक संसाधनों के बीच की खाई को पाटने का प्रयास करता है, यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक दिग्गज को वह सम्मान, देखभाल और सहायता मिले जिसके वे हकदार हैं


मेजर जनरल केटीजी कृष्णन, एसएम, वीएसएम, जीओसी मुख्यालय 36 रैपिड (एस) और श्रीमती वाणी कृष्णन, अध्यक्ष एफडब्ल्यूओ सागर ने वीरनारीयों और वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। 

उन्होंने अपने संबोधन में देश के लिए दिए गए बलिदान और सेवाओं के लिए दिग्गजों और उनके परिवारों की सराहना की और उन्होंने राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान का उल्लेख किया।
आयोजन के मुख्य कार्यकर्ता जिनके सौजन्य से सफल हुआ। वे है कर्नल शैलेन्द्र सिह, मुख्यालय 36 रैपिड, कर्नल अमित मान कमान अधिकारी 56 इंजिनियर रेजीमेंन्ट , कर्नल एस एस राना स्टेशन मुख्यालय सागर , कैप्टन यूपीएस भदौरिया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी , आ0 कैप्टन प्रदीप कुमार राय कल्याण संयोजक जिला सागर सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त स्टाफ तथा पूर्व सैनिक सागर शामिल है।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar : कांग्रेस सेवादल परिवार की समीक्षा बैठक ली प्रदेश प्रभारी ने

Sagar : कांग्रेस सेवादल परिवार की समीक्षा बैठक ली प्रदेश प्रभारी ने


तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर ,2024

सागर : प्रदेश प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा जी और सह प्रभारी सी पी गौतम के मुख्य आतिथ्य में जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय,राजीव गांधी भवन,तीन बत्ती पर जिला कांग्रेस सेवादल की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में शहर सेवादल,ग्रामीण सेवादल, महिला सेवादल, यंग बिग्रेड के सदस्य गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे। संगठन को मजबूत करना और संगठन का विस्तार करना समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य था। जिससे सेवा दल जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश लेवल तक मजबूत हो सकें।
प्रदेश सेवादल प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा जी ने सेवादल परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल पार्टी का बहुत ही महत्वपूर्ण अग्रणी संगठन है। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में इस संगठन की बहुत ही अहम भूमिका रहती है। आज के समय में युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आकर देश व प्रदेश के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। पंचायत स्तर तक सेवादल के कार्यकर्ता पहुंचे।जिससे ग्राम स्तर तक संगठन मजबूत हो। इसके लिए सेवादल  सदस्यों को प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता होती है इसलिये ट्रेनिंग कैंपों को ब्लाक स्तर तक आयोजित किया जायेगा।




सह प्रभारी सी पी गौतम ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधे मिलाकर जनहित में काम कर गांव के ग्रामीणों की छोटे छोटे समस्या को लेकर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करे। जिससे लोग हमसे और हमारे सेवादल से अधिक से अधिक जुड़े ग्रामीण के हित काम कर अपने और अपने पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ाना है।
बैठक को शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव, प्रदेश सचिव राजाराम सरवैया, प्रदेश महासचिव विजय साहू, लीलाधर सूर्यवंशी, हरिश्चंद्र सोनवार,मनोज पवांर,रजिया खान, मीना पटेल,सागर साहू,अरविंद ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।बैठक का संचालन द्वारका चौधरी ने और आभार ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी ने माना।
ये हुए शामिल
बैठक में कल्लू पटेल,आनंद हेला,लल्ला यादव,अंकुर यादव, अर्पित अहिरवार,अनिल जाटव,संतोष जाटव,रोहित,मजहर हाश्मी,राजपाल सिंह,राजू गांधीभक्त,वसीम खान,अन्नू घोषी,लकी दुबे, भोलाराम अहिरवार,फहीम अंसारी,सुनील ठाकुर, देवेन्द्र वाल्मीकि,सींनू वाल्मीकि,धीरज,टिंकू जाटव,जयकुमार,अरूण कुशवाहा,अजय ठाकुर,शुभम् सोनी,अर्चना कन्नोजिया, कमलसिंह ठाकुर,अजय राजपूत,शालू पठान,कमलेश मछंदर,गंगादास,दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Share:

नरयावली विधानसभा का खेल महोत्सव 28 नवंबर से : विधायक प्रदीप लारिया ने ली समन्वय बैठक

नरयावली विधानसभा का खेल महोत्सव 28 नवंबर से : विधायक प्रदीप लारिया ने ली समन्वय बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर ,2024

सागर: नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव का कई वर्षों से आयोजित करते आ रहे हैं।इसी श्रृंखला में आगामी 28 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय खेल महोत्सव की विधानसभा स्तरीय वृहद समन्वय बैठक विधायक लारिया के मुख्य आतिथ्य में गणेश एंजोरा हाल, रजाखेड़ी में आयोजित की गई।

खेल प्रतिभा निखारने का माध्यम : विधायक

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक लारिया ने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों की खेल प्रतिभाओं को निखारने,उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेरे द्वारा अनेकांत वर्षों से खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खेल महोत्सव 2024 का यह पांच दिवसीय आयोजन 28और 29 नबम्वर को नगना,नरयावली और  30 नबम्वर से 2 दिसम्बर तक न्यू स्टेडियम, बटालियन मार्ग मकरोनिया में विभिन्न खेल विधाओं एवं आयु वर्ग के खेल स्कूली और ओपन आयोजित किये जाऐगें। यह खेल महोत्सव हमारे विधानसभा क्षेत्र के बच्चों का आयोजन है। यह प्रतियोगिता ऊंचाइयों पर पहुंचे इसके लिए हम सभी मिलकर अपना उत्कृष्ट प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ेसागर में बिजली खंभे से टकराई कार, जनपद अध्यक्ष के अध्यक्ष के बेटे की मौतः सड़क हादसे में चचेरा भाई घायल

बैठक में डीईओ अरविंद जैन, खेल अधिकारी संजय दादर एवं प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने खेल महोत्सव में शामिल किये गये विभिन्न खेल विधाओं की विस्तृत जानकारी से अवगत कराकर विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा में बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज कराकर खेल महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।बैठक में विधानसभा क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं शासकीय शालाओं के प्राचार्य, पीटीआई सहित भाजपा पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुये

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive