Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं युवा कल्याण व खेल मंत्री विश्वास सारंग से मिले जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी: विकास कार्यो व खेल गतिविधियो के संबंध में की चर्चा

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं युवा कल्याण व खेल मंत्री विश्वास सारंग से मिले जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी:  विकास कार्यो व खेल गतिविधियो के संबंध में की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025

सागर : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी मंगलवार को भोपाल प्रवास पर रहें । प्रवास के दौरान उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं युवा कल्याण व खेल मंत्री विश्वाश सारंग से भेंट की। 

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने खेल मंत्री विश्वाश सारंग से सागर जिले में खेल  गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त सागर सिटी स्टेडियम और  खेल परिसर मैदान में उपयुक्तता अनुरूप विधाओं की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं सहयोग हेतु आग्रह किया । उन्होंने ग्रीष्मकालीन सत्र में विभिन्न खेलों से संबंधित शिविरों के आयोजन का आग्रह किया ।

खेल मंत्री विश्वाश सारंग ने जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी को आश्वासित किया है जल्द ही सागर में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्रयास करेंगे व सागर में खेल गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे! भोपाल प्रवास के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की!उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी

Share:

सांसद लता वानखेड़े ने सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं: अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

सांसद लता वानखेड़े ने सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं :
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025

सागर :  सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने आज सांसद संवाद केंद्र में बैठकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पत्र भी प्रेषित किए।सांसद संवाद केंद्र में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

डॉ. वानखेड़े ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। नागरिकों ने ज्ञापन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिनमें प्रमुख रूप से लिंक रोड के निर्माण को लेकर वहां के स्‍थानीय निवासियों ने ज्ञापन दिया। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने शुल्क पोर्टल खुलवाने की मांग की, क्योंकि कई छात्राएं निर्धारित समय में पोर्टल न खुलने के कारण फीस जमा करने से वंचित रह गई है, इस विषय पर सांसद वानखेड़े ने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में शिक्षा मंत्री से चर्चा कर शीघ्र समाधान करवाएंगी। प्रदीप राजौरिया एवं उनके साथ आए अन्‍य सदस्‍यों ने डॉ. वानखेड़े को अंतरसंसदीय संघ के उच्‍च स्‍तरीय सलाहकार समिति में भारत की ओर से एक मात्र सदस्‍य बनाने पर पुष्‍पमाला व साल-श्रीफल भेंट कर स्‍वागत किया। इसके अलावा, नागरिकों ने नाली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को भी उठाया।


ये रहे मोजूद

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्‍यक्ष एड. हरिराम सिंह ठाकुर, उपाध्‍यक्ष रामेश्‍वर नामदेव, उमेशसिंह केवलारी, निकेश गुप्‍ता, मनीष नेमा, रोशन कुर्मी, हरिओम केशरवानी, अशोक तिवारी, संतोष सिंह ठाकुर, राधेश्‍याम कुर्मी, विजय जडिया, रूपेश जडिया, अमरप्रताप सिंह, मानसिंह रघुवंशी, बालकृष्‍ण तिवारी, अजय श्रीवास्‍तव, उषा राय बीना, सोनाली राय, आशालता सिलाकारी, सहित बड़ी संख्‍या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें ।


Share:

विवेकानंद वार्ड के मंगल भवन का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन

विवेकानंद वार्ड के मंगल भवन का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन

तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025

सागर : विधायक शैलेंद्र जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने विवेकानंद वार्ड में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित  मंगल भवन का फीता काट कर एवं विधि विधान से पूजन कर लोकार्पण किया ।इस मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह मंगल भवन सिर्फ ईंट, पत्थर और सीमेंट से बनी हुई बिल्डिंग नहीं है यह भारतीय जनता पार्टी के संवेदनशील,परिश्रमी और आपके प्रति समर्पित जन प्रतिनिधियों के मेहनत है,आप मंगल भवन के महत्व को समझ सकते हैं आप इसके मालिक हैं इसका रख रखाव और संरक्षण आपको करना है ताकि आप और आपकी अगली पीढ़ियां इसका उपयोग कर सकें।

कार्यक्रम को पार्षद सुश्री याकृति जड़िया ने  कहा कि आज आप लोग जिस जगह पर इतना सुंदर भवन देख रहे हैं, यह स्थान यहां के रहवासियों के लिए नर्क के समान था यहां पर एक शौचालय हुआ करता था जो कि पूरी तरह से चोक था और यहां पर गन्दगी का आलम रहता था।तब मैने  विधायक शैलेंद्र भैया से आग्रह किया कि यहां पर एक सामुदायिक भवन बनाया जाए तब मुझे ओर यहां के लोगों को कल्पना भी नहीं थी कि यहां पर इतना सुंदर और इतना बड़ा मंगल भवन भी बन सकता है ।लेकिन हमारे भैया ने दिल खोलकर देते हुए 40 लाख रुपए का सामुदायिक मंगल भवन दिया,हम सभी वार्डवासी दिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं।

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि हमारे विधायक जी जिस वार्ड में रहते हैं वहां गरीब तबका निवास करता है जो अपने सामाजिक कार्यक्रमों को करने के लिए कर्ज लेकर टेंट लगाता था इस स्थिति को देखकर उन्होंने  मुख्यमंत्री से विशेष राशि स्वीकृत कराई जिसका सबसे ज्यादा लाभ हम लोगों को हुआ है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें 50 लाख का मंगल भवन अपने कार्यक्रमों के लिए बहुत ही कम राशि पर उपलब्ध होगा ।उनकी सोच यही समाप्त नहीं होती है 8- 8 करोड़ रुपए की लागत से वह 2 ऑडिटोरियम का भी निर्माण कर रहे हैं जिसमें एक तिली चौराहे पर और दूसरा खुरई रोड पर बना रहे हैं जिसमें हर वह सुविधा उपलब्ध होगी । आज बड़े बड़े प्राइवेट ऑडिटोरियम में होती है।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,एम आई सी सदस्य धर्मेंद्र खटीक,मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया, नीलम अहिरवार,विक्रम सोनी,सतीश जैन, प्रहलाद पटेल,पूजा राधेश्याम सोनी,विशाल खटीक,डा दशरथ मालवीय,विष्णु खटीक, अंशुल हर्षे,नितिन सोनी,गोपी पंथी, रामेश्वर नेमा,नरेंद्र साहू,प्रदीप यादव,जगन कोष्टी, संतोष पांडा,सीताराम ओझा,आबिद पठान, प्रवेश यादव सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Share:

सेवादल परिवार ने अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

सेवादल परिवार ने अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि


तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025
सागर
: जिला शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनको पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण अर्पित की और उनके द्वारा प्रदेश विकास में योगदान को याद किया।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.श्री अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन करते है। उनका संपूर्ण जीवन किसान, ग़रीब और असहाय लोगों के उत्थान हेतु समर्पित रहा। जनहित में दिया गया उनका योगदान सदैव प्रासंगिक रहेगा। श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में सेवादल परिवार से नितिन पचौरी,अंकुर यादव,आदर्श यादव,दीपक मिश्रा,अन्नू घोसी,रवि जैन,लल्ला यादव,आकाश नामदेव आदि उपस्थित रहे।
Share:

Sagar : कार्यों के निपटारे में लापरवाही : मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित बंडा, जैसीनगर, रहली, केसली एवं मालथौन के पंचायत सचिवों पर जुर्माना

Sagar : कार्यों के निपटारे में लापरवाही : मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित बंडा, जैसीनगर, रहली, केसली एवं मालथौन के पंचायत सचिवों पर जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025
सागर
 : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी बंडा पदम कुमार जैन सहित बंडा, जैसीनगर, रहली, केसली एवं मालथौन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।  


इन पर हुआ जुर्माना

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय जारी जुमाना आदेश के अनुसार पदम कुमार जैन मुख्य नगरपालिका अधिकारी बंडा, ओमप्रकाश साहू सचिव ग्राम पंचायत मनेशिया जैसीनगर, रामवती लोधी सचिव ग्राम पंचायत जालमपुर शाहगढ, भूपेन्द्र सिंह सचिव ग्राम पंचायत गडर बण्डा, हनुमत सिंह सचिव ग्राम पंचायत चीलपहाडी, बण्डा, रवीन्द्र पटेल सचिव ग्राम पंचायत अचलपुर रहली, मुन्सीलाल ब्राहिण, सचिव, ग्राम पंचायत खिरियाखवास रहली, रनवीर सिंह घुमेशी सचिव ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत समनापुरकलां रहली,  रामगोपाल परिहार सचिव ग्राम पंचायत मोहली रहली, यशवंत सिह राजपूत सचिव ग्राम पंचायत चौका जनपद केसली, संतोष राजपूत सचिव ग्राम पंचायत थावरी उमरिया जनपद केसली, नवलकिशोर सचिव ग्राम पंचायत चौराडोंगरी जनपद केसली, लखन लोधी सचिव ग्राम पंचायत डोमा जनपद केसली, नारायण सिंह लोधी सचिव ग्राम पंचायत दिलहरी जनपद केसली, लेखन राय सचिव ग्राम पंचायत मेहका केरपानी जनपद केसली, मोहन लोधी सचिव ग्राम पंचायत ढावरी जनपद मालथौन एवं राम मनोहर सिंह, सचिव ग्राम पंचायत चकेरी जनपद मालथौन पर कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।


नोटिस का नहीं दिया जवाब

म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत  सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया ।

तीन दिन में भरे जुर्माना
उक्त कृत्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबित करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।
Share:

Sagar : कक्षा 12वीं की छात्रा परीक्षा के दौरान हुई बेहोश : डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल

Sagar :  कक्षा 12वीं की छात्रा परीक्षा के दौरान हुई बेहोश :  डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल 


तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025

सागर : सागर जिले के देवरी में कक्षा 12 वीं की परीक्षा के दौरान बेहोश हो गई। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल 100 पहुंची और छात्रा को हॉस्पिटल पहुंचाया । जहा उसका इलाज हुआ।थाना देवरी के सीएम राईज़ स्कूल में परीक्षा के दौरान कक्षा 12वीं की एक छात्रा बेहोश हो गई । इसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल112/100 भोपाल में मंगलवार को मिली। 

सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना देवरी क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक कुलवंत एवं पायलेट  आदर्श मिश्रा ने मौके पर पहुँचे । डायल-112/100 जवानों ने छात्रा को एफआरव्ही वाहन से शासकीय अस्पताल देवरी लेकर आये। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से पीड़ित छात्रा को समय पर उपचार मिला ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की 6 शराब दूकानों को हटाए जाने लिखा पत्र

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की 6 शराब दूकानों को हटाए जाने लिखा पत्र

तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च, 2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न 6 स्थानों पर संचालित शराब दूकानों के स्थान परिवर्तन के लिए कलेक्टर पत्र लिखा है। पूर्व गृहमंत्री ने कलेक्टर सागर से इस संबंध में दूरभाष पर भी चर्चा करके अवगत कराया कि क्षेत्र में 6 शराब दूकानें मुख्य बस्ती, धार्मिक क्षेत्र, मुख्य बाजार व शैक्षणिक संस्थानों के पास स्थित होने के कारण इनका अन्यत्र स्थानांतरण आवश्यक है।

इन दुकानों को हटाने लिखा

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कलेक्टर सागर को 3 मार्च, 2025 को लिखे गए पत्रों में जिन 6 शराब दूकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने को कहा है उनमें बरोदिया नौनगर में मुख्य बाजार एवं स्टेंड पर स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, खुरई नगर के गढ़ौला नाका स्थित डा आंबेडकर प्रतिमा के पीछे स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, खुरई नगर में सागर नाका चौराहा राधारमण पेट्रोल पंप के पास स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, मालथौन बस स्टैंड एवं मालथौन खिमलासा मुख्य मार्ग पर स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, बांदरी में श्री हनुमान मंदिर के सामने देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, बरोदिया कलां के धामौनी चौराहा स्थित बस स्टेंड के मुख्य बाजार की देशी/अंग्रेजी दूकानें शामिल हैं।

जनता की मिली शिकायतें

कलेक्टर सागर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इन दूकानों से महिलाओं, छात्र छात्राओं, श्रद्धालुओं, यात्रियों व आमजनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इन क्षेत्रों की जनता द्वारा लगातार इस संबध में आपत्तियां व शिकायतें मिलती रही हैं इसलिए आगामी वित्तीय वर्ष से उक्त सभी 6 शराब दूकानों को वर्तमान स्थान से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाए।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

डा गौर विवि : सांस्कृतिक वैविध्य से सराबोर रहा वसंतोत्सव* ▪️हॉस्टल डे ‘वसंतोत्सव’ में छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

डा गौर विवि : सांस्कृतिक वैविध्य से सराबोर रहा वसंतोत्सव* 

▪️हॉस्टल डे ‘वसंतोत्सव’ में छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

  


तीनबत्ती न्यूज : 03 मार्च ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के स्वर्ण जयंती सभागार में निवेदिता कन्या छात्रावास, रानी लक्ष्मीबाई कन्या छात्रावास एवं सरस्वती कन्या छात्रावास द्वारा संयुक्त रूप से हॉस्टल डे कार्यक्रम ‘वसंतोत्सव’ मनाया गया जिसमें छात्राओं ने मनोरंजक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम के मुख्य छात्रावास अधीक्षिका प्रो.रश्मि सिंह ने विभिन्न कन्या छात्रावासों की गतिविधियों से सम्बंधित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि कन्या छात्रावास में भारत के विभिन्न क्षेत्रों, भाषाओं और संस्कृतियों का समागम है. यह सम्पूर्ण भारत का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने विभिन्न सुविधाओं का भी उल्लेख किया. 

यह भी पढ़ेगौर पीठ की समृद्धि को शिखर तक ले जाने के लिए व्यापक स्तर पर सहभागिता आवश्यक : कुलपति

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में छात्रावास का बड़ा महत्त्व होता है. यह स्पेस  विद्यार्थियों को एक नई संस्कृति से परिचय कराता है जिसका उनके व्यक्तित्व, जीवन और करियर में बड़ा योगदान होता है. छात्रावासी जीवन हमें संघर्ष, त्याग और सामूहिक भावना के साथ जिन्दगी जीना सिखाती है. इसलिए इस जीवन को एक बड़ी सीख और अनुभव के रूप में विद्यार्थियों को लेना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना राजौरिया ने किया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान छात्राओं के समूह ने संचालन किया. 

___________

डा गौर विश्वविद्यालय में मना हॉस्टल डे..यह खबर फेसबुक पर पढ़ने क्लिक करे



कार्यक्रम में अंशिका तिवारी, गायत्री उपाध्याय, खुशबू, कशिश, ख्याति, जोयसी, मधुस्मृति, संजना शर्मा, रिशिका, आकांक्षा, अनुकृति एवं समूह, तेजसी, हंसिका, खुशी, अनीशा, ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में दीपशिखा, सुधा, मधु, अनुष्का, अनीशा ने एकल गायन की प्रस्तुति दी. छात्राओं ने बेख़ौफ़ आजाद रहना है मुझे गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी. समूह नृत्य, मार्शल आर्ट नृत्य आदि के माध्यम से देश की संस्कृतियों का अद्भुत समन्वय और समागम देखने को मिला. रानी लक्ष्मीबाई, सरस्वती और निवेदिता छात्रावास की छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गयां, एकल शास्त्रीय नृत्य, स्किट की प्रस्तुति दी. राजस्थानी, भोजपुरी, मणिपुरी, तमिल सहित देश की विविधतापूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. 

यह भी पढ़े : डॉ गौर विवि : स्पेनिश भाषा में शुरू होगा आरंभिक पाठ्यक्रम ▪️स्पेन के जेन विश्वविद्यालय से हुई चर्चा, अप्रैल से पाठ्यक्रम आरंभ करने की तैयारी


इस  अवसर पर छात्रावास की चीफ वार्डन प्रो. रश्मि सिंह,  निवेदिता कन्या छात्रावास वार्डन डॉ. सुषमा यादव, मेस  वॉर्डन डॉ. श्वेता शर्मा, रानी लक्ष्मीबाई कन्या छात्रावास अधीक्षिका  डॉ. वंदना राजोरिया,  मेस वॉर्डन  डॉ. शिवानी खरे, सरस्वती कन्या छात्रावास वॉर्डन डॉ.सुनीत वालिया, मेस वॉर्डन डॉ. सुप्रभा दास, मुख्य कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, सुरक्षा अधिकारी प्रो. राजेंद्र यादव, मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जयसवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार मत्सानिया,  समन्वयक डॉ. सुमन पटेल, डॉ.दीपिका वसिष्ट  एवं  कु. शिवानी मीना उपस्थित रहे. कार्यक्रम  के  अंत में छात्रावास की चीफ वार्डन एवं समस्त वॉर्डन द्वारा छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रस्तुतियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए .

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive