Editor: Vinod Arya | 94244 37885

PWD के एसडीओ 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों से गिरफ्तार : EOW की कार्रवाई

PWD के एसडीओ 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों से गिरफ्तार : EOW की कार्रवाई 


तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च ,2025

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ग्वालियर  ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के एसडीओ (SDO) को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।वहीं कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मचा है।

यह भी पढ़ेMP :सीधी में दो वाहनों की टक्कर : 08 की मौत, 13 घायल : बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहा था साहू परिवार

_____________

सागर की बेटी स्पेस साइंटिस्ट शिल्पी रूसिया सोनी की उपलब्धि

यह भी पढ़े : पढ़ने क्लिक करे : महिला दिवस : महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट ▪️बेटी की उपलब्धि से खुश है माता पिता

______________

घर पर की EOW ने कार्रवाई 

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ के घर पर ईओडब्ल्यू ने छापेमार कार्रवाई की है। जिले के विजयपुर के पीडब्ल्यूडी के एसडीओ देवदत्त शर्मा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी एसडीओ ने विभाग के ठेकेदार देवेंद्र धाकड़ से बिलों कॉल का भुगतान करने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 मार्च से 16 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडे

ठेकेदार रिश्वत की पहली किस्त 25 हजार देने उसके घर पहुंचे थे, तभी ईओडब्ल्यू ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। समाचार के लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू टीम की कार्रवाई जारी थी। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

MP :सीधी में दो वाहनों की टक्कर : 08 की मौत, 13 घायल : बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहा था साहू परिवार

MP :सीधी में दो वाहनों की टक्कर : 08 की मौत, 13 घायल : बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहा था साहू परिवार



तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च ,2025

सीधी । मध्य प्रदेश के सीधी में सिटी कोतवाली इलाके में दो वाहनों की टक्कर में 08 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से चार गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सिंगरौली से एक साहू परिवार के 22 लोग मुंडन कराने के लिए मैहर के मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान उपनी गांव के पास तूफान जीप वाहन एक टैंकर से टकरा गया। आमने-सामने हुई भिड़ंत में 08 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। ग्रामीणों और रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर प्रशासन मौजूद है। सड़क हादसा देर रात्रि का है। कोतवाली क्षेत्र में हादसा हुआ।

_____________

सागर की बेटी स्पेस साइंटिस्ट शिल्पी रूसिया सोनी की उपलब्धि

यह भी पढ़े : पढ़ने क्लिक करे : महिला दिवस : महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट ▪️बेटी की उपलब्धि से खुश है माता पिता

______________

देखे : घायलों की सूची



साहू परिवार के लोग हादसे का शिकार

हादसे में मारे गए लोग साहू परिवार के  देवरी और पंडरिया बहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक राजमणि साहू अपनी बेटी का मुंडन कराने मैहर जा रहा था।इसी दौरान हादसा हुआ। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। तूफान वाहन में कुल 21 लोग सवार थे, जो मटिहानी से मुण्डन संस्कार के लिए निकले थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

हादसे में इनकी हुई मौत : 

• कुंजलाल साहू पिता लखपत साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी

• एतवरिया साहू पति राजमन साहू, उम्र 48 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी

• गंगा साहू पिता सहदेव साहू, उम्र 60 वर्ष, निवासी अमिलिया, सीधी

• एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी

•सुखरजुआ पति श्यामलाल साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी

• फूलकली साहू पति तीरथ साहू, उम्र 50 निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी

* सुशीला साहू पति लालमन साहू,निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सांसद लता वानखेड़े को सौंपा ज्ञापन

वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सांसद लता वानखेड़े को सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 09 मार्च, 2025.

सागर : नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं मध्य प्रदेश प्रांत अध्यक्ष श्रमानंद डेहरिया के निर्देश पर तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सागर जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारीयों ने सांसद डॉक्टर लता वानखेड़े को उनके निवास में जाकर प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की गणना करने एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

_____________

सागर की बेटी स्पेस साइंटिस्ट शिल्पी रूसिया सोनी की उपलब्धि

यह भी पढ़े : पढ़ने क्लिक करे : महिला दिवस : महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट ▪️बेटी की उपलब्धि से खुश है माता पिता

______________


एनएमओपीएस के प्रांतीय प्रवक्ता एवं सागर जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत वर्ष 1995 से लेकर 2018 तक के बीच में नियुक्त किये गए शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में दर्ज प्रथम नियुक्ति दिनांक आईएफएमएस पोर्टल  पर बदलकर 1 जुलाई 2018 कर दी गई है जिससे शिक्षकों की लगभग 20 से 25 वर्ष से अधिक की सेवा की वरिष्ठता समाप्त हो गई है जो कि न्याय संगत नहीं है इसलिए सेवा पुस्तिका में दर्ज प्रथम नियुक्ति दिनांक पोर्टल पर भी दर्ज की जाए। सांसद  ने भी प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस बाबत सुधार करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 मार्च से 16 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

ध्यातव्य है कि एक संक्षिप्त एवं गरिमामयी कार्यक्रम में 8 मार्च महिला दिवस के शुभ अवसर पर संगठन की  महिला मोर्चा द्वारा म सांसद को पुष्पगुच्छ  भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।  ज्ञापन सौंपने वालों में एनएमओपीएस प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव कार्यकारी जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ठाकुर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती विजय मिश्रा सागर प्रभारी श्रीमती ममता वर्मा श्रीमती कृष्णा साहू श्रीमती कंचन सिंह डॉक्टर रश्मि दुबे श्रीमती नीतू मिश्रा श्रीमती सुनीता चौधरी आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 मार्च से 16 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 मार्च से 16 मार्च 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 09 मार्च , 2025

सभी को होली के उत्सव की हार्दिक बधाई ।

समय के बारे में एक कवि ने कहा है,

कल कल नदियाँ बहती है,

हर-पल सबसे कहती है,

जीवन बहता पानी है,

रुकना मौत की निशानी है!

समय नदी के  प्रवाह की तरह से  आगे चलता रहता है । जहां नदी का प्रवाह बंद हो जाता है वहां पर पानी रुक जाता है और उसमें से दुर्गंध आना प्रारंभ हो जाता है । इसी प्रकार मनुष्य के जीवन में भी निरंतर  योजनाबद्ध ढ़ंग से चलने पर ही मानव का जीवन सुगंधित रहता है । आज मैं पंडित अनिल पांडे आप सभी को इस सप्ताह के समय को नियोजित ढंग से चलाने के लिए साप्ताहिक राशिफल के बारे में आपको बताऊंगा ।

इस सप्ताह सूर्य 14 मार्च के 9:25 रात से मीन राशि में प्रवेश करेंगे  ।  बुध 15 तारीख के 10:06 रात से मीन राशि में बक्री होकर गमन करेंगे । बाकी ग्रह पूरे सप्ताह एक ही राशि में रहेंगे ।

आई अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं  । 

_____________

सागर की बेटी स्पेस साइंटिस्ट शिल्पी रूसिया सोनी की उपलब्धि

यह भी पढ़े : पढ़ने क्लिक करे : महिला दिवस : महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट ▪️बेटी की उपलब्धि से खुश है माता पिता

______________


मेष राशि

इस सप्ताह आपके परिवार के सभी लोगों का स्वास्थ्य  सामान्य रहेगा । शत्रु भाव के मंगल और सूर्य के कारण भाई बहनों के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है ।  12 में भाव में वक्री शुक्र के होने के कारण आपको कचहरी के कार्यों में बहुत सावधानी रखना चाहिए ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 मार्च कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  14 , 15 और 16 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपका व्यापार ठीक-ठाक चलेगा ।  व्यापार में धन के आने की मात्रा में थोड़ी कमी होगी ।  आपके लग्न में गुरु बैठा हुआ है । जिसकी दृष्टि पंचम तथा नवम भाव पर है  ।  इसके कारण आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा तथा भाग्य भी आपकी कम मदद करेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 ,13 और 14 मार्च लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मंदिर  के बाहर बैठे गरीब लोगों के बीच में चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको ब्लड प्रेशर या डायबिटीज आदि खून के रोग परेशान कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको भाग्य से विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  वक्री शुक्र तथा नीच के बुध  दशम भाव में बैठे हुए हैं । जिसके कारण आपको कार्यालय के कार्यों में परेशानी हो सकती है  । लग्न में बैठा मंगल आपको दुर्घटनाओं से बचाएगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 15 और 16 मार्च फलदायक है ।  सप्ताह के बाकी दिन भी सामान्यतया ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । 14 मार्च तक आपको अपने भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी।  15 और 16 मार्च को आपको अपने भाग्य से थोड़ी मदद प्राप्त हो सकती है ।  दुर्घटनाओं से सावधान रहें  । इस सप्ताह आप प्रयास करने पर अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 मार्च परिणाम दायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि 

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।  कार्यालय में थोड़ा आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो अपने शत्रुओं को आप पराजित कर सकते हैं  ।  अष्टम भाव में वक्री शुक्र तथा नीच के बुध के कारण दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  । नीच का बुध और राहु आपको दुर्घटनाओं से बचाने का प्रयास करेंगे ।    इस सप्ताह आपके लिए 12 ,13 और 14 मार्च अनुकूल है  ।  10 और 11 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि

नीच का बुध सप्तम भाव में नीच भंग राजयोग बना रहा है ।  जिसके कारण आपको व्यापार में लाभ होगा  ।  भाग्य भाव में गुरु के बैठे होने के कारण आपको भाग्य से मामूली सहायता मिल सकती है ।  कार्यालय के कार्यों में आपको सतर्क रहना चाहिए ।  आपको अपने शत्रुओं से भी इस सप्ताह सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है ।   इस सप्ताह आपके लिए। 15 और 16 मार्च कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  । 12 ,13 और 14 मार्च को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि 

इस सप्ताह आपका, आपके जीवनसाथी का और आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा ।  इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । शत्रु राशि में बैठे मंगल के कारण  भाग्य से आपको ज्यादा मदद नहीं मिल पाएगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 मार्च विभिन्न कार्यों को संपन्न करने के लिए लाभदायक हैं  ।  14 ,15 और 16 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा  ।  अष्टम भाव में इस सप्ताह मंगल का गोचर हो रहा है , अतः आपको दुर्घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 14 मार्च प्रतिष्ठा दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी सामान्य है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि 

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  परिवार के बाकी सदस्यों के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके पास थोड़ा बहुत धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  15 और 16 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  10 और 11 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि

इस सप्ताह आपका और आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको अपने संतान से थोड़ी बहुत ही मदद मिल सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकता है  ।  धन आने के मार्ग में थोड़ी दिक्कत है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 मार्च कार्यों को करने के लिए शुभ है  ।  12, 13 और 14 मार्च को आपको सावधान होकर ही कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके पिताजी और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको थोड़ा बहुत मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आप धन आने की उम्मीद कर सकते हैं । आपको अपने संतान से इस सप्ताह कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 तारीख कार्यों को करने के लिए उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की तीन माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि 

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा ठीक है।  विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।   इस सप्ताह आपके माता जी को कष्ट हो सकता है ।  भाई भाइयों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहें  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  12 ,13 और 14 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन : भीख के कटोरा में रखकर ज्ञापन सौपा गया

मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन : भीख के कटोरा में रखकर ज्ञापन सौपा गया

तीनबत्ती न्यूज : 08 मार्च ,2025

सागर : मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी कहे जाने एवं छिंदवाड़ा सांसद द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बारे मे अपशब्द कहे जाने के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त तत्वाधान में कांग्रेस कार्यालय तीन बत्ती के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में जिला कांग्रेस प्रभारी गण पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, मनोज कपूर, सहप्रभारी सुनील बोरसे, विकास शर्मा, अभिषेक यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे। धरना की अध्यक्षता जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद एवं जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें सयुंक्त रूप से की।

_________

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने पत्रकार के साथ अभद्रता का मुद्दा उठाया।

देखने ,क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1A7erZEG8s/

________

जिलाध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी नें कहा कि श्री प्रहलाद पटेल जिस जनता से भीख मांगकर विधायक, सांसद, मंत्री बने,आज वहीं मंत्रीपद पाकर सत्ता में मगरूर होकर,जनता को ही भिखारी बताता हैँ। एक बड़बोला नेता सांसद बंटी साहू नें जिस थाली में खाया उसी में छेद किया हैं।कमलनाथ के खिलाफ अपशब्द बोलकर छिंदवाड़ा की जनता का अपमान किया हैं।आज भाजपा की तानाशाही इतनी बढ़ गई कि जनता भाजपा के विरोध में आवाज़ भी न उठा सके, आज जो पत्रकारआवाज़ उठाने का काम करते हैँ उन्ही पर एफ आई आर दर्ज कर दी जाती हैं।

_____________

सागर की बेटी का गौरव

यह भी पढ़े : पढ़ने क्लिक करे : महिला दिवस : महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट ▪️बेटी की उपलब्धि से खुश है माता पिता

______________


जिलाध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद नें कहा भाजपा का चरित्र इतना गिर गया कि यह जनता को भिखारी कहने लगे है। कांग्रेस पार्टी जनता के हित के लिए कार्यक्रम चलाती हैँ, भाजपा जनता का ध्यान भटकाने का काम करती हैँ ताकि इनके भ्रष्टाचार कि आवाज नहीं उठ पाए।


जिला ग्रामीण प्रभारी पूर्व विधायक घनश्याम सिंह नें कहा कि इनके मंत्री कहते हैँ कि हम जहाँ भी जाते, जनता भीख मांगने आ जाती हैँ।यह जनता के दिए आवेदनो को रद्दी की टोकरी में डालना स्वीकार करते हैं। ऐसे लोगो को भाजपा से निष्कासित किया जाना चहिए। भाजपा के हर नेता में अहंकार आ गया हैँ, यह भ्रष्टाचार में आकंठ दुबे हुए हैं।जिला शहर कांग्रेस प्रभारी मनोज कपूर नें कहा कि नेता गण स्वयं याचक होकर बोट मांगने जाते हैँ और वहीं नेता मंत्री पद पाकर मदमस्त हो जाते हैं, ऐसे लोगो को जनता अपने वोट से हटाकर घर बैठाल देगी, भाजपा का अहम चरम पर हैँ।प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी नें कहा कि भाजपा के नेता निरंकुश हो गए हैं।पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी नें कहा कि भाजपा समझ गई हैँ कि जनता पर कितना भी अत्याचार कर लो यह कुछ भी नहीं बोलने बाली,इसलिए जनता को भिखारी कहने कि जुर्रत की। ग्रामीण कांग्रेस के सह प्रभारी विकास शर्मा एवं अभिषेक यादव नें कहा कि यदि भाजपा के नेतागण माफ़ी नहीं मांगेगे तब तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी। शहर कांग्रेस के सहप्रभारी सुनील बोरसे नें कहा भाजपा के नेतागण पहले देश के महापुरुषों का अपमान करते थे, अब तो यह जनता को ही भिखारी कहने लगे।    

धरना कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल एवं लोकसभा अध्यक्ष के नाम प्रेषित ज्ञापन प्रशासन को  टोकरी में भीख के कटोरा में रखकर सौपा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुरषोत्तम मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने,चक्रेश सिंघई,प्रवक्ता गण डाँ संदीप सबलोक,आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर,सुरेंद्र चौबे,शैलेन्द्र तोमर,श्रीकांत सराफ,विनोद ददरया रामकिशन अहिरवार, सतीश यादव  राजाराम अहिरवार, ब्रजेन्द्र मिश्रा भूपेंद्र राजपूत आदि नें सम्बोधित किया। संचालन सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव नें एवं आभार सेवादल शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे नें किया। 

ये रहे शामिल  

धरना प्रदर्शन में त्रिलोकी नाथ कटारे,जितेंद्र रोहण,पार्षद नीलोफर चमन अंसारी,ऋचा सिंह,डाँ दिनेश पटेरिया, कमलेश साहू,प्रदीप पप्पू गुप्ता,डाँ अंकलेश्वर दुबे,कमलेश तिवारी, दामोदर कोरी, अभिलाष जैन,  प्रियंकर तिवारी,जमना प्रसाद सोनी,हीरालाल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रभु मिश्रा,योगराज कोरी, समीर खान, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, देवेंद्र कुर्मी,सुरेंद्र सिंह लोधी,दीनदयाल तिवारी, महेश अहिरवार,नितिन पचौरी,मनोहर पाराशर,गोपाल प्रजापति,श्रीदास रैकवार, नीलेश अहिरवार, सागर साहू,हुकुम सिंह जाट,अर्चना कन्नौजिया, बाबू मछन्दर, विमला अहिरवार,संजय रैकवार,वीरेंद्र राजे साजिद राइन,कुंजी लड़िया मानसिंह चौधरी, भैयन पटेल,रिंकू केशरवानी,मोनू अहिरवार नितिन बाजपेई, गोपीलाल यादव,अशोक नागवानी पप्पू गोस्वामी,सुदीप पटेरिया, अमन लोधी,अंकुर यादव, पवन जाटव, दीपू कोरी, बंटी कोरी, गजेंद्र लोधी, अशोक अहिरवार, बबलू अहिरवार, नरेन्द्र अहिरवार, हरिसिंह आर्य, दशरथ रोहितास मदनलाल सेन, राजेश कोरी,सुखलाल अहिरवार, काशीराम नेता, विनोद कोरी धर्मेंद्र चौधरी,आदि उपस्थित थे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive