Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: निजी स्कूलो और स्टेशनरी संचालकों की मनमानी के खिलाफ जागरूक अभिभावक मंच आया सामने : कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

Sagar: निजी स्कूलो और स्टेशनरी संचालकों की मनमानी के खिलाफ जागरूक अभिभावक मंच आया सामने : कलेक्टर को देंगे ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च ,2025

सागर. प्राईवेट स्कूल और स्टेशनरी संचालकों द्वारा महंगी किताबें और ड्रेस की खरीदी को लेकर चल रही मनमानियों के खिलाफ जागरूक अभिभावक मंच सामने आया है। मंच के संतोष प्रजापति, अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, डी के सिंह और धर्मेंद्र चौधरी ने आज मीडिया के सामने इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

___________________

यह भी पढ़े : शनि देव का कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर 29 मार्च से : क्या असर होगा राशियों पर

_____________________

मंच ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों का नया शिक्षण सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 अप्रैल से होगी. इसी के साथ हर साल की तरह अभिवावकों को लूटने की भी तैयारी स्कूल प्रबंधन,स्टेशनरी संचालकों और प्रकाशको ने कर ली है. शहर की चनिंदा स्टेशनरियों पर निजी प्रकाशकों की किताबों के महंगे सेट आ चुके हैं और बिकने के लिए तैयार है. इसी के साथ जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. अब तक निजी स्कूल संचालकों ने अपनी वेबसाइट और सूचना पटल पर किताबों की सूची चस्पा नहीं की है. लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. स्कूलों की मनमानी और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

_________________________

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 मार्च से 23 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

__________________________

उन्होंने बताया कि हमारी मांगे है सभी स्कूलो में एन.सी.ई.आर.टी. की किताबे लागू कराने के लिए १ अप्रेल के पूर्व आदेश जारी किया जाये. नया शिक्षण सत्र 1 जुलाई से शुरू किया जाये जिससे अभिभवाको से प्राईवेट स्कूले अतिरिक्त फीस न वसूल पाये। कामन ड्रेस लागू किया जाये. 2017-20 आदर्श शिक्षा सहिता के सभी नियामो का प्राईवेट स्कूलो से अनिवार्य रूप से पालन कराया जाये.सभी प्राइवेट स्कूलों का समय बदलकर 10 बजे से 5 बजे के बीच किया जाये

संतोष प्रजापति ने बताया कि इन मागो को लेकर कल मंगलवाr को एक ज्ञापन कलेक्टर और जे.डी. शिक्षा विभाग को दिया जायेगा.

______________


 ________________

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    
Share:

मनुष्य को अपनी भाषा से प्रेम करना चाहिए : साहित्यकार काजल ओझा

 मनुष्य को अपनी भाषा से प्रेम करना चाहिए : साहित्यकार काजल ओझा


तीनबत्ती न्यूज : 16 मार्च ,2025

सागर। संजीवनी बाल विद्यालय स्कूल मॉल गोदाम रोड  में आयोजित कार्यक्रम में गुजरात की साहित्यकार काजल बेन ओझा आईं। काजल बेन ओझा साहित्यकार, वक्ता, पटकथा, पत्रकार, अभिनेता है । काजल बेन ने छप्पन किताबें लिखी हैं । इन्होंने हिंदी व गुजराती सिनेमा में भी काम किया है। काजल बेन ओझा अहमदाबाद की रहने वाली हैं। 
स्वागत धनु बेन पटेल अध्यक्ष  कच्छ कड़वा पाटीदार समाज महिला मंडल ने स्वागत किया। अबजी भाई पटेल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पोपट भाई पटेल गुजराती समाज ने पुष्पों से स्वागत किया। 


काजल बेन ओझा ने कहा कि स्वागत पुस्तक से होना चाहिए। पुस्तक को पढ़ने से ज्ञान बढ़ता है।  गुजराती भाषा से मीठी और कोई भाषा नहीं होती। काजल ओझा ने कहा कि हिंदी भाषा रोमांटिक भाषा है। गुजराती भाषा में लड़ने में भी बहुत आनंद हैं। मनुष्य को अपनी भाषा से प्रेम करना चाहिए। आज कल अंग्रेजी भाषा को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। रीजनल भाषाओं को भी उतना ही महत्व देना चाहिए। उन्होंने कहा किआज के समय में साधु झूठा हो सकता है लेकिन वृद्ध जन झूठे नहीं हो सकतें । वृद्ध जन के पास अनुभव है। आज के समय में इंसान हंसना भूल गया है। मनुष्य  पहले के समय में सुखी था। आज के समय का पुरुष अहंकार में जीवन व्यतीत कर रहा है। अहंकार के आ  जाने से मनुष्य सारे रिश्ते खराब कर देता है।



उन्होंने कहा कि आज के दौर में शादी होने के बाद महिलाएं बात को सुलझाने की जगह और बढ़ा देती है। घर पर हाउस हेल्प रखने के बाद भी आज के समय पर लड़ाई होती रहती हैं। इसका कारण है दो लोगों के बीच में  विपरीत सोच का होना । एक स्त्री को पत्नी बनने की जगह मित्र बनना चाहिए। 
स्मार्ट फोन के आ जाने से आज के युवा पीढ़ी के स्वभाव में बदलाव आ गया है। छोटे से लेकर बड़े हर उम्र के व्यक्ति को प्राइवेसी चाहिए । जब एक पिता अपना व्यवसाय अपने आगे आने वाली पीढ़ी के लिए सौंपता है तब पिता को अपने पुत्र पर विश्वास करना चाहिए। व्यवसाय की जिम्मेदारी पूरे तरीके से पुत्र को संभालने देनी चाहिए। पुत्र ने अपने पिता को संघर्ष करते देखा है। सुखी रहने का सरल रास्ता है पिछले खराब पल भूल जाना। संघर्ष करने से तकलीफ बढ़ती हैं । यही संघर्ष मनुष्य को जीवन में आगे ले जाता है।

उन्होंने कहा कि माता पिता ने अपने बच्चों को गीत, श्लोक, कहानी याद करने पर सदैव जोर डाला है। ऐसे में बच्चे केवल याद करना सीख रहे है। बच्चों के मन का विकास नहीं हो रहा है। बच्चों के लिए अपमान, संघर्ष करना जरूरी है। ऐसे करने से बच्चे गलती करके सीखेंगे । जीवन में गलती करने से ही सीख मिलती है। बच्चों को संस्कार सिखाना माता–पिता का काम है। काजल ओझा ने बताया कि मनुष्य को श्रमा करना सीखना चाहिए। श्रमा करने से मनुष्य अपने विनम्र स्वभाव का परिचय देता है। मेहनत करने से ही जीवन में सफलता मिलती है। 


कार्यक्रम का संचालन गुजराती समाज के महामंत्री चंद्रकांत भाई पटेल ने किया। पाटीदार समाज के अध्यक्ष श्री अबजी भाई पटेल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन कच्छ कड़वा पाटीदार समाज द्वारा किया गया। नैना बेन पटेल के प्रयासों से काजल ओझा कार्यक्रम में आई। महिमा बेन पटेल भी उपस्थित रहे।  अंत में श्रीमती राधा बेन अमीन ने काजल बेन ओझा को सम्मान पत्र भेंट किया। आयोजन में बड़ी संख्या में गुजराती समाज के पुरुष , महिलाएं एवं परिवार जन मौजूद थे । 
Share:

भारत की सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म दुनिया की सबसे महान संस्कृति व महान धर्म हैं: भूपेन्द्र सिंह ▪️होली मिलन समारोह में जमकर नाचे गाए पूर्व मंत्री और भाजपा कार्यकर्ता

भारत की सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म दुनिया की सबसे महान संस्कृति व महान धर्म हैं:  भूपेन्द्र सिंह


▪️होली मिलन समारोह में जमकर नाचे गाए पूर्व मंत्री और भाजपा कार्यकर्ता


तीनबत्ती न्यूज : 16 मार्च ,2025

खुरई
।भारत की सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म दुनिया की सबसे महान संस्कृति और सबसे महान धर्म है। पश्चिमी देशों में भंडारा नहीं होता। भारत की तरह लोग फाग मंडलियों के साथ उन सभी घरों में भक्ति भाव से गाने जाते हैं जहां दुख आया हो। यह परंपरा पूरे विश्व में भारत के अलावा कहीं देखने नहीं मिलती। यह वह देश है जहां मनुष्य के साथ नदी, वृक्ष, पहाड़, जीव जंतुओं की भी पूजा होती है। ऐसी संस्कृति वाली भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना हम सबका धर्म और कर्तव्य है। यह विचार पूर्व गृह मंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

बहुरंगी फूलों और गुलालों, आर्केस्ट्रा और फाग मंडलियों के शानदार होली गीतों से सजे होली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह को यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों ने कंधों पर उठा कर नृत्य किया। शुभकामनाएं देने समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरा पूरा जीवन खुरई की सेवा में समर्पित है।
 
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि दो तरह के नेता होते हैं एक होते हैं राजनैतिक और दूसरे होते हैं राजनेता। राजनैतिक के दिमाग में हर समय किसी भी तरह चुनाव जीतने की जोड़ तोड़ और तिकड़म चलती रहती है। लेकिन जो राजनेता होता है उसके मन में राजनीति नहीं बल्कि सदैव राष्ट्रसेवा, राजधर्म और जनसेवा की ललक होती है। मैंने हमेशा राजनेता की तरह सोचा और काम किया। सुशासन, अच्छा प्रशासन, सेवा, भलाई, कल्याण के लक्ष्य वाला राजनेता ही लोगों के दिलों पर राज करता है। राजनैतिक व्यक्ति पद, होर्डिंग,पोस्टर के साथ ही खत्म हो जाता जाता है लेकिन राजनीति लोगों के मनों पर हमेशा राज करता है। उन्होंने कहा कि सत्ता केंद्रित राजनीति स्थायी नहीं होती जो राजधर्म और सेवा के लिए काम करते हैं वही स्थायी होते हैं। इसलिए सेवा और धर्म ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।
______________


 ________________



पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार सबसे ज्यादा उमंग, उत्साह, आनंद और खुशियों से भरे रंगों का त्यौहार है जिसमें जाति भेदभाव नहीं होता,सभी जाति धर्मों के लोग होली पर नाचते गाते हैं और दूरियां बुराइयां खत्म कर लेते हैं। होली में प्रेम-भाव और जीवन का रस है। उन्होंने कहा कि भक्त प्रह्लाद की भगवान के प्रति आस्था थी तो अग्नि की ज्वालाएं उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकीं। भक्त प्रहलाद की तरह ईश्वरवादी बनो तो हर अग्निपरीक्षा से निकलते जाएंगे।


उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म दुनिया की सबसे महान संस्कृति और सबसे महान धर्म है। पश्चिमी देशों में भंडारा नहीं होता भारत की तरह लोग फाग मंडलियों के साथ उन सभी घरों में भक्ति भाव से गाने जाते हैं जहां दुख आया हो। यह परंपरा पूरे विश्व में भारत के अलावा कहीं देखने नहीं मिलती। यह वह देश है जहां मनुष्य के साथ नदी, वृक्ष, पहाड़, जीव जंतुओं की भी पूजा होती है। ऐसी संस्कृति वाली भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना हम सबका धर्म और कर्तव्य है। भाजपा इसी विचार पर चलती है इसलिए देश की 70 प्रतिशत आबादी ने अन्य राजनैतिक दलों को छोड़ कर भाजपा को स्वीकार किया है।
 ___________________

यह भी पढ़े : शनि देव का कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर 29 मार्च से : क्या असर होगा राशियों पर

_____________________


होली मिलन समारोह में खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विजय जैन बट्टी, बीना के पूर्व विधायक श्री महेश राय, श्री चंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात फूलों, बहुरंगी गुलालों के साथ नाचते गाते होली की शुभकामनाओं का आदान प्रदान आरंभ हुआ। भाजपा महिला मोर्चा की बहिनों ने पूर्व गृहमंत्री को भाईदोज के टीके लगा कर मंगल कामना की। होली मिलन समारोह में पूर्व नपाध्यक्ष जिनैंद्र गुरहा, राम निवास माहेश्वरी, हेमचंद बजाज, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, राजपाल सिंह राजपूत, अरविंद सिंह लोधी, अनिल पाराशर, रविन्द्र सिंह राजपूत, नीतेश यादव, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, लक्ष्मण सिंह चंदेल, देशराज सिंह यादव, मालथौन नपं अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बलराम यादव, नीतिराज पटेल, हरिशंकर कुशवाहा, काशीराम अहिरवार टेलर, बरोदिया नप अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, विश्वनाथ सिंह लोधी, बंटी राजपूत, कला लोधी, नपा उपाध्यक्ष मालती अहिरवार, रानी बुंदेला, प्रतिभा पुरोहित, निशा नागदेव, माया ताम्रकार,मणि यादव, सीमा नामदेव,आशीष पटैरिया, राम शास्त्री, अजीत सिंह अजमानी, प्रवीण जैन गढ़ौला, बसंत सत्संगी, विनोद राजहंस,जयराम अहिरवार,सोनू चंदेल, विजय अहिरवार, इंद्रकुमार राय,दिलीप सिंह राजपूत गढ़ौला,रामकुमार बघेल,कोमल यादव, प्रवान अहिरवार, राजेंद्र यादव कल्लू, गोपाल नेमा,विष्णु पाराशर,इंद्राज सिंह, दिनेश नामदेव, हेमंत सिंह, मुकेश आदिवासी, विक्रम अहिरवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि,भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित थे।


Share:

Shani Gochar2025 शनि देव का कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर 29 मार्च से : क्या असर होगा राशियों पर

Shani Gochar2025 : शनि देव का कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर 29 मार्च से : क्या असर होगा राशियों पर 


तीनबत्ती न्यूज : 16 मार्च ,2026

शनि देव 17 जनवरी, 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश किए थे. शनि देव 29 मार्च, 2025 तक कुंभ राशि में रहेंगे. इसके बाद वे गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे. विभिन्न पंचांगों में शनि की इस गोचर के लिए समय का अंतर मिलता है जैसे की पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 29 मार्च को 9:29 रात्रि से शनि देव कुंभ राशि मीन राशि में गोचर करेंगे लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार शनि देव 29 मार्च को 8:51 रात को कुंभ राशि मीन राशि में गमन करेंगे । लोक विजय पंचांग के अनुसार शनि का मीन राशि में प्रवेश 5 अप्रैल के प्रातः काल होगा । इसी प्रकार विभिन्न पंचांगों में शनि के मीन राशि के प्रवेश के संबंध में अलग-अलग समय प्राप्त होगा । 

_________________________

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 मार्च से 23 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

__________________________

हम सभी जानते हैं कि शनि देव एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं. शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में न्याय कर्मदाता और ग्रहों का न्यायाधीश कहा गया है. मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव हैं. 

इस गोचर के कारण मकर राशि वालों की साडेसाती समाप्त हो जाएगी और मेष राशि के लोगों की साढ़ेसाती प्रारंभ हो जावेगी । इसी प्रकार सिंह राशि और धनु राशि के लोगों पर शनि की अढ़ैया का प्रभाव होने लगेगा ।  

शनि देव कुंभ राशि में अपने ही घर में थे अतः वह काफी शक्तिशाली थे  । मीन राशि में गोचर होने के उपरांत वे अपने सम राशि में जा रहे हैं  । अतः उनकी शक्ति में थोड़ी कमी आने की संभावना है । आईये अब हम देखते हैं की शनिदेव का यह गोचर विभिन्न राशियों पर क्या असर डालेगा । 

मेष राशि-

कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की संभावना कम है  ।  धन आने की मार्ग में बाधाएं आएंगीं । भाग्य आपका साथ कम देगा  ।  इसके अलावा गुप्त शत्रु पैदा होने की संभावनाएं बढ़ेगी ।

------------------

देखने के लिए क्लिक करे ,: होली मिलन समारोह में जमकर नाचे पूर्व मंत्री गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

https://www.facebook.com/share/v/1J6U4oLTFi/

_____________

वृष राशि-

गलत रास्ते से धन आने का योग बन सकता है  । आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य रूप से चलेगी  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए । 

मिथुन राशि -

आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सतर्क रहना चाहिए ।आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना कम है । आपके जीवन साथी को कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है ।

कर्क राशि-

भाग्य से आपको सामान्य  लाभ मिलेगा । गलत रास्ते से धन आने की उम्मीद की जा सकती है।भाई बहनों के साथ शत्रुता बढ़ सकती है ।  गुप्त शत्रुओं की उत्पत्ति होगी ।


______________


 ________________

सिंह राशि-

दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए ।कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा मिल सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य रूप से चलेगी ।

कन्या राशि 

आपको भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  आपके जीवन साथी और माताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  अर्थात जैसा था वैसा ही रहेगा  । आपके दांत में पीड़ा हो सकती है ।

तुला राशि 

आपके शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहें। दुर्घटनाओं  से आप बच सकते हैं । आपका पराक्रम बढ़ सकता है। 

वृश्चिक राशि 

छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  गलत रास्ते से धन आ सकता है  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है। 

धनु राशि 

आपके माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है ।   कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  गुप्त शत्रुओं में वृद्धि होगी ।

मकर राशि 

आपके भाई को कष्ट हो सकता है  ।   कचहरी के कार्यों में सावधान रहें  ।  ऋण लेते समय पूरा ध्यान रखें  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद ना रखें  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी ।

कुंभ राशि 

धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  परंतु यह गलत रास्तों से आएगा । माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए ।

मीन राशि 

आपके शरीर को कष्ट हो सकता है  । भाई बहनों के साथ आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक  कष्टों में वृद्धि हो सकती है ।

करे यह उपाय:-

शनि देव की इस परिवर्तन से जिनको कष्ट हो रहा है उनको चाहिए कि वे प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें ।


ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 मार्च से 23 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 मार्च से 23 मार्च 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 16 मार्च , 2025

इस सप्ताह में 19 मार्च को रंग पंचमी है । आप सभी को रंग पंचमी की हार्दिक बधाई।

वक्त अच्छा था , वक्त अच्छा है 

आगे भी अच्छा वक्त आएगा ।

गम ना कर,शुक्रिया कर भगवान का।

जिसने तेरा वक्त अच्छा बनाया।

आपका अच्छा समय ईश्वर की कृपा से ही मिलता है । परंतु आपको अच्छे समय का उपयोग करना चाहिए जिससे आगे का समय भी अच्छे ढंग से बीते। अगले सप्ताह अर्थात 17 मार्च से 23 मार्च 2025 तक के सप्ताह को अच्छा बिताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आपके पास इस साप्ताहिक राशिफल को लेकर आ रहा हूं ।

इस सप्ताह सूर्य , वक्री बुध , वक्री शुक्र तथा बक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे इनके अलावा मंगल मिथुन राशि में , गुरु वृष राशि में और शनि कुंभ राशि में विचरण करेंगे । 

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

___________________

यह भी पढ़ेशनि देव का कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर 29 मार्च से : क्या असर होगा राशियों पर

_____________________

मेष राशि :-

इस सप्ताह सूर्य ,वक्री शुक्र ,वक्री बुध तथा वक्री राहु यह चारों ग्रह आपकी द्वादश भाव में है  । राहु को छोड़कर शुक्र और बुध दोनों ग्रह अस्त भी है ।इनके अलावा एकादश भाव में स्थित शनि भी अस्त है  ।  इन सभी ग्रहों के कारण आपके खर्च और आए दोनों में कमी आएगी  ।  कचहरी के कार्यों में आप सावधानी पूर्वक कार्य करने पर सफलता भी पा सकते हैं  ।  आपका आपके जीवनसाथी का और माताजी पिताजी का  स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाई बहनों के साथ आपके संबंध थोड़े तनावपूर्ण हो सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  19 ,20 और 21 तारीख को आपको सफलता मिलने में काफी परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपका  स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  अस्त होने के कारण बक्री बुध और शुक्र  धन लाभ में बाधक नहीं बन पाएंगे  ।  गलत रास्ते से भी धन आने का योग है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए 19 ,20 और 21 तारीख तनावपूर्ण हो सकते हैं । प्रेम संबंधों के लिए भी ये तारीख ठीक नहीं है  ।  इस पूरे सप्ताह आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें तथा प्रतिदिन रुद्राष्टक का भी पाठ करें  ।  सप्ताह के सभी दिन एक जैसे हैं । 

------------------

देखने के लिए क्लिक करे ,: होली मिलन समारोह में जमकर नाचे पूर्व मंत्री गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

https://www.facebook.com/share/v/1J6U4oLTFi/

_____________


मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  भाग्य से भी आपको मदद मिल सकती है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  खर्चों में वृद्धि हो सकती है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो नीच के चंद्रमा के षठ भाव में होने के कारण अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मार्च विभिन्न  अनुकूल है  ।  19 , 20 और 21 को अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं  को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और माता जी तथा पिता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।आपकी संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  । भाग्य से कभी मदद मिलेगी और कभी नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके भाग्य भाव में तीन  वक्री ग्रह होने के कारण भाग्य से मदद मिलने में थोड़ी कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 मार्च लाभदायक है  ।  आपकी संतान को 19 , 20 और 21 तारीख को कुछ नुकसान हो सकता है  ।  22 और 23 मार्च को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप   प्रतिदिन  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का,  माता जी और पिताजी का तथा संतान का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको  कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है   ।  इस सप्ताह आपके अष्टम भाव में राहु के साथ-साथ वक्री बुध और वक्री शुक्र भी हैं ।  इस कारण से आपको दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  इस सप्ताह आपको 19 , 20 और 21 तारीख को अपने प्रतिष्ठा के प्रति सर्तक रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपके राज्य भाव में  अपनी शत्रु राशि में मंगल बैठा हुआ है , जिसके कारण आपको अपने कार्यालय में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है  । भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  आपका पराक्रम चंद्रमा के नीच भंग राजयोग के कारण बढ़ जाएगा  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध भी अच्छे हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मार्च किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका आपकी माताजी ,पिताजी का और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । छठे भाव में बैठे सूर्य के कारण अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  शत्रु क्षैत्रीय मंगल के कारण भाग्य से आपको काम मदद मिल पाएगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करना होगा  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 मार्च परिणाम दायक है । 19  , 20 और 21 तारीख को आपको धन की कमी हो सकती है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  धन आने की संभावना है ।  आपको जनता में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  अगर आप चाहेंगे तो आपको भाई बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है । 19  , 20 और 21 तारीख को आपको स्वास्थ्य की थोड़ी समस्या हो सकती है ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक हैं।  17 और 18 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


______________


 ________________

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।कार्यालय में आपको थोड़ा बहुत सम्मान प्राप्त हो सकता है  ।  आपको पेट संबंधी समस्या भी हो सकती है। इस सप्ताह 22 और 23 मार्च कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक हैं  ।  19 , 20 और 21 तारीख को अगर आप प्रयास करेंगे तो आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपके परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं परंतु इसके लिए आपको अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा  ।  कचहरी के कार्यों पर अगर आप ध्यान देंगे तो सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 मार्च कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  19  , 20 और 21 तारीख को आपको चाहिए कि आप धन संबंधी मामले को  सावधानी के साथ निपटाएं अन्यथा नुकसान हो सकता है  ।  22 और 23 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  । इस सप्ताह,  सप्ताह के सभी दिन एक जैसे हैं ।

कुंभ राशि:-

यह सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है ।  आपका तथा आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के गरदन या कमर में दर्द हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से कम सहयोग  मिलेगा  ।  इस सप्ताह 19 , 20 और 21 तारीख को कार्यालय में आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह सामान्य रूप से आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । आपके माता जी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है  ।  आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट भी संभव है  ।  19  , 20 और 21 मार्च को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ दे सकता है ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहें  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट संभव है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मार्च कार्यों को करने के लिए लाभप्रद हैं  ।  17 और 18 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive