Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आउटसोर्स भर्ती में लापरवाही : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

 

आउटसोर्स भर्ती में लापरवाही : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने


तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च, 2024

सागर : संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी गुप्ता को सेडनेप की आड़ में वर्ल्ड क्लास सर्विसेज इंदौर से मिलीभगत कर अवैधानिक तरीके से आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में भंडार क्रय नियमों का उल्लंघन करने पर निलंबित किया।

डॉ आर पी गुप्ता ने पूर्व में कार्यरत आउटसोर्स एजेंसी वर्ल्डक्लास सर्विसेस लिमिटेड का कार्य संतोषप्रद न होने पर भी सेडमेप को अनुशंसा पत्र दिया, शासन नियमों के विपरीत स्वास्थ्य समिति तथा कलेक्टर, छतरपुर के अनुमोदन के बिना डॉ कृष्णप्रताप सिंह चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ामलहरा जिला छतरपुर, जिनके विरूद्ध लोकायुक्त में शिकायत की जांच प्रचलित होने के उपरांत भी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी बड़ामलहरा का प्रभार सौंपा, डॉ हरगोविन्द सिंह राजपूत चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़ामलहरा को कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन के बिना खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडामलहरा का प्रभार सौंपा,

__________________

वीडियो देखने क्लिक करे : जिंदा सांप लेकर पहुंची नगरपालिका में महिला पार्षद

https://www.facebook.com/share/v/1FRNnGKwmT/

__________________


कलेक्टर छतरपुर के बार-बार टीएल बैठकों / विभिन्न समीक्षा बैठकों/जिला स्तरीय व्ही.सी. में निर्देश देने के उपरांत भी आयुष्मान कार्य  (70+ वंदना योजना) में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं लाये जाने,कलेक्टर छतरपुर द्वारा डॉ गुप्ता के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित किया, आरोप ज्ञापन जारी कर नियत समयावधि में उत्तर चाहा गया जिसका जबाव समाधानकारक नहीं पाया गया। सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायत का गलत जवाब दर्ज कर स्पेशल क्लोजर का प्रस्ताव क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें, सागर संभाग को प्रेषित किया उक्त के संबंध में कलेक्टर, छतरपुर द्वारा डॉ आर पी गुप्ता के विरूद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया।

कलेक्टर छतरपुर के प्रस्ताव से सहमत होते हुए प्रकरण में डॉ आर पी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला छतरपुर प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत हो रहे हैं। डॉ गुप्ता द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लंघन है। डॉ आर पी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला छतरपुर को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1968 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   
     
Share:

MP : विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : चलती गाड़ी में ली रिश्वत, पुलिस ने किया पीछा

MP : विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : चलती गाड़ी में ली रिश्वत, पुलिस ने किया पीछा

तीनबत्ती न्यूज : 26 मार्च ,2025

देवास : उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने देवास जिले के भौरासा– नगरीय क्षेत्र में विद्युत वितरण के कार्यपालन यंत्री को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्यपालन यंत्री ने वाहन अटैचमेंट के एवज में रिश्वत मांगी थी। उसने 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त लेते पकड़ा गया।

यह भी पढ़ेबुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की दुर्दशा पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने लिखी सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट: लिखा " वरदान मिला है या भयंकर श्राप " ▪️इलाज कराने निजी हॉस्पिटल में मजबूर

उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक फरियादी पुष्पराजसिंह राजपूत सोनकच्छ निवासी से आरोपी  कार्यपालन यंत्रीआनंद अहिरवार ने बोलेरो गाड़ी की विभागीय टेंडर प्रक्रिया कर विभाग में पिछले वर्ष से अटैच किया था।  परन्तु पुनः अटैच करने के लिए ओर फर्जी भाव में बढ़ोतरी करने के लिए फरियादी से 70000 हजार की रिश्वत की मांग रखी । इसकी शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने जांच कराई । लोकायुक्त द्वारा जांच सही पाए जाने पर सोनकच्छ पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अधिकारी आनंद अहिरवार को आज बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

_____________

चलती गाड़ी में ली रिश्वत

देखे : वीडियो : पुलिस ने टोल नाके पर पकड़ा : क्लिक करे देखने

https://www.facebook.com/share/v/1De15BqZAq/

_____________

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आनंद अहिरवाल ने अपने कार्यस्थल सोनकच्छ से बाहर आकर चलती गाड़ी में पुष्पराजसिंह राजपूत से रिश्वत के 25000 हजार रुपए लिए ओर चल दिए । जिसका लोकायुक्त टीम द्वारा पीछा किया सोनकच्छ से पीछा करते हुए भौरासा टोल टैक्स पर भौरासा पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ा गया।

यह भी पढ़े Sagar : बर्तन खरीदी घोटाला : राहतगढ़ बीआरसी के खिलाफ कार्रवाई हो : देवेंद्र फुसकेले , जिला मंत्री भाजपा ▪️कमिश्नर – कलेक्टर को दिया ज्ञापन


आरोपी ने भागने की कोशिश की

ट्रैप कार्रवाई के दौरान आरोपी गाड़ी से उतर कर भागने की कोशिश करने लगा। उसके बाद गाड़ी की जांच की गई और गाड़ी में रुपए रखे पाए गए ओर साथ ही रुपए में लगे केमिकल का हाथ धुलवाकर आगे की कार्यवाही की गई ! कार्यवाही में डीएसपी दिनेश पटेल , निरीक्षक राजेंद्र वर्मा , आरक्षक इसरार , हितेश लालावत, कुनाल पुरोहित , संदीप कदम व श्याम शर्मा और स्टाफ शामिल रहा।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   



Share:

तालाब के बोट क्लब के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु 2 करोड़ रुपए का टेंडर जारी : विधायक शैलेंद्र हैं ने किया संविधान चौक का निरीक्षण

तालाब के बोट क्लब के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु 2 करोड़ रुपए का टेंडर जारी : विधायक शैलेंद्र हैं ने किया संविधान चौक का निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज: 26 मार्च ,2025

सागर। संजय ड्राइव स्थित लाखा बंजारा झील में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने के उद्देश्य से विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से बोट क्लब के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य हेतु टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके माध्यम से बोट क्लब पर प्रशानिक कार्यालय,वेटिंग एरिया,व्यू डेक बनाया जा रहा है जिस पर खड़े होकर तालाब का सुंदर नजारा देखा जा सकेगा,इसके अलावा 75 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा स्लिप वे का निर्माण किया जाएगा इसके अलावा एंट्रेंस गेट और फ्लोटिंग जेट टी का निर्माण किया जाना है।

विधायक ने निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त के साथ किया निरीक्षण


विधायक शैलेंद्र जैन नगर ,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के 28 मार्च को अंबेडकर वार्ड स्थित संविधान चौक के लोकार्पण हेतु सागर आगमन को लेकर संविधान चौक का निरीक्षण किया और चौराहे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक शैलेंद्र जैन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से संविधान चौक का निर्माण किया गया है। विधायक जैन ने बताया कि अंबेडकर वार्ड अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है और यहां पर बड़ी संख्या में हमारे अहिरवार समाज के लोग निवास करते हैं जो बाबा साहेब के अनुयायी है,इस संविधान चौक के निर्माण से समाज को नई दिशा मिलेगी,इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष चौबेदीपक दुबे,अंशुल परिहार सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, सागर आने का दिया आमंत्रण

विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात कर उन्हें सागर के रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय एवं आचार्य श्री विद्यासागर आयुर्वेद महाविद्यालय के भवन के शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री  ने विधायक जैन को अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम। रखने की बात कही। विधायक जैन ने बताया कि अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में  मुख्यमंत्री सागर पधारेंगे और हमारी इन दो बड़े प्रोजेक्ट रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय एवं आचार्य श्री विद्यासागर आयुर्वेद महाविद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

Share:

BJP: क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने सागर संभाग की बैठक ली

BJP: क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने सागर संभाग की बैठक ली


तीनबत्ती न्यूज : 26 मार्च ,2025

सागर।  धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की संभागीय बैठक आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल,संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।


बैठक में विषय प्रस्तावना जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने प्रस्तुत की संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने सारगर्भित उद्बोधन दिया क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने उपस्थित नागरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से क्रमशःचर्चा कर मार्गदर्शन प्रदान किया!

बैठक का आभार महापौर संगीता तिवारी ने व्यक्त किया। बैठक में संभाग के समस्त जिला अध्यक्ष, महापौर,जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्षगण उपस्थित रहे।

Share:

Sagar : हत्या के प्रयास के आरोपी को 05 साल की सजा

Sagar : हत्या के प्रयास के आरोपी को  05  साल की सजा



तीनबत्ती न्यूज : 26 मार्च ,2025

सागर । हत्या करने के प्रयास में आरोपी अभिषेक कोरी को भा.द.वि. की धारा- 307  के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर सत्र न्यायाधीष  श्रीमान प्रशांत सक्सेना जिला-सागर की अदालत ने दंडित किया। मामले की पैरवी प्रभारी  लोक अभियोजक दीपक भण्डारी ने की ।
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 04-05-2022 को धर्मेन्द्र गुप्ता अपने भाई आहत विकास गुप्ता को रात्रि लगभग 12:15 बजे सागर श्री मकरोनिया अस्पताल लेकर गया एवं चिकित्सक को जानकारी दी की मारपीट मंs पेट में धारदार वस्तु से चोट पहुंचाई गई तब चिकित्सक ने प्री एम.एल.सी. की सूचना थाना मकरोनिया को प्रेषित की जिस पर से उप निरीक्षक मनोज वास्केले ने सागर श्री अस्पताल पहंqचकर फरियादी विकास गुप्ता के बताने पर अभिषेक कोरी के विरूद्ध देहाती नालसी पंजीबद्ध की जिसमें फरियादी द्वारा लेख कराया गया कि दिनांक 04-05-2022 की रात्रि वह शादी में गया था जहां अभिषेक कोरी भी आया था जिससे पुरानी बुराई चल रही थी जिसे देखकर अभिषेक उसे मां बहन की गांलियां देने लगा तथा छुरा निकालकर उसके पेट में मारा जिससे खून निकलने लगा जिससे वह जमीन पर गिर गया। आज पास के लोगों ने ईलाज के लिये उसे सागर श्री अस्पताल लेकर आये, देहाती नालसी के आधार पर थाने पर असल अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के  दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये। विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। जहॉ विचारण उपरांत सत्र न्यायाधीश श्रीमान प्रशांत सक्सेना जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया। 
  

Share:

सागर में हवाई अड्डा स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री से किया अनुरोध ▪️खुरई विस क्षेत्र की 3 सड़कों के लिए बजट में स्वीकृत हुए 19 करोड़

सागर में हवाई अड्डा स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री से किया अनुरोध

▪️खुरई विस क्षेत्र की 3 सड़कों के लिए बजट में स्वीकृत हुए 19 करोड़

तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च ,2025

सागर। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में हवाई अड्डे की स्वीकृति हेतु विशेष प्रयास किये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से किया है। 

पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रेषित पत्र में लेख किया है कि आपके प्रयास से मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर हवाई अड्डे स्वीकृत हुए, कुछ प्रारंभ हो गए और कुछ में कार्य चल रहा है। आपके प्रयास से प्रदेश में प्रमुख शहरों को हवाई यातायात से भी राज्य के द्वारा जोड़ा गया है। इससे प्रदेश के विकास में गति आयी है। जैसा की आप जानते हैं सागर संभागीय मुख्यालय है एवं बुन्देलखण्ड का भी मुख्यालय है, परंतु अभी तक सागर में हवाई अड्डा स्वीकृत नहीं हुआ है। जैसा की आप जानते हैं कि सागर सेना का बड़ा मुख्यालय, सागर का डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है, सागर जिले में एक लाख करोड़ की बीना रिफायनरी का कार्य चल रहा है जिससे तेजी से औद्योगिक विकास होगा। श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सागर में हवाई अड्डे की स्वीकृति हेतु आप विशेष प्रयास करेंगे तभी सागर में हवाई अड्डा बन सकेगा। 

_________________

यह भी पढ़ेबुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की दुर्दशा पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने लिखी सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट: लिखा " वरदान मिला है या भयंकर श्राप " ▪️इलाज कराने निजी हॉस्पिटल में मजबूर

__________________

खुरई विस क्षेत्र की 3 सड़कों के लिए बजट में स्वीकृत हुए 19 करोड़

 मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में खुरई, विधानसभा की तीन सड़कों के निर्माण हेतु 19 करोड़ रूपए स्वीकृत किये गए हैं। 

खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में उजनेट से आसौली गीधा पलौआ तक 7 किलोमीटर सड़क मार्ग, ललोई से आसौली तक 5 किलोमीटर सड़क मार्ग तथा कोलुआ से सेवन तक सड़क मार्ग निर्माण हेतु 19.12 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। 


Share:

Sagar : बर्तन खरीदी घोटाला : राहतगढ़ बीआरसी के खिलाफ कार्रवाई हो : देवेंद्र फुसकेले , जिला मंत्री भाजपा ▪️कमिश्नर – कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Sagar : बर्तन खरीदी घोटाला : राहतगढ़ बीआरसी के खिलाफ कार्रवाई हो : देवेंद्र  फुसकेले , जिला मंत्री भाजपा

▪️कमिश्नर – कलेक्टर को दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च ,2025

सागर
: सागर जिले में मध्यान्ह भोजन में अंतर्गत गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही है। जिले के राहतगढ़ में आई शिकायतें और मीडिया में खबरें आने पर बीजेपी के जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले ने कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत और कलेक्टर संदीप जी श्री आर को एक ज्ञापन देकर दोषी अधिकारी पर कार्यवाई की मांग की है।

बीआरसी ने किया पद का दुरुपयोग

जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले ने ज्ञापन में लिखा कि वर्तमान में जिला पंचायत सागर द्वारा मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत राहतगढ़ वि. खं. में लगभग 50 लाख रुपये की राशि प्रदाय की गई थी जिसमें चयनित विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण बर्तन की खरीदी की जानी थी। परंतु राहतगढ़ बी. आर. सी. पद पर पदस्थ जगदीश पटैल द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर सरकार की छवि धूमिल की है। इससे मध्यप्रदेश सरकार की पोषण आहार योजना की पारदर्शिता पर वितरीत असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्रित्व में पारदर्शिता पूर्ण कार्य कर रही है। लेकिन कतिपय अधिकारी कर्मचारी निजी हितों के चलते आमजन को जनकल्याणकारी  योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। भ्रष्टाचार की बलि योजनाएं चढ़ रही है। उन्होंने कहा कि  बर्तनों की सप्लाई में नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया  और घटिया बर्तन उपलब्ध कराए गए है। इसमें राहतगढ़ बीआरसी ने शिक्षा विभाग की अनदेखी करते हुये खरीदी कि है।
उन्होंने प्रशासन से राहतगढ़ विकासखंड में बर्तन सप्लाई एवं उसके भुगतान पर तत्काल रोक लगाकर बर्तनों की गुणवत्ता एवं प्रक्रिया की उच्च अधिकारियों से जांच कराकर राहतगढ़ बी.आर.सी. के विरुद्ध उचित कार्यवाही की  मांग की है।


क्या है मामला 

पीएम पोषण योजना अंतर्गत जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के क्रियान्वयन हेतु भोजन बनाने, परोसने एवं भंडारण के बर्तन रिप्लेसमेंट करने हेतु जिला पंचायत द्वारा शासन से प्राप्त राशि सभी विकासखण्ड के विकास खंड स्रोत समन्वयक  के खातों में राशि भेजी गई थी लेकिन अधिकांश विकासखण्ड में यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है । राहतगढ़ बीआरसीसी  ने नियमों को ताक पर रखकर स्वयं ही बर्तनों की खरीदी कर ली। बेहद घटिया  क्वालिटी के एवं बिना डिमांड के बर्तन भेजे जाने से शिक्षकों में नाराजगी है।गौरतलब है कि पीएम पोषण योजना अंतर्गत जिले के विकासखंडो को मध्यान्ह भोजन के क्रियान्वयन हेतु बर्तन खरीदने राशि जारी की गई थी।यह राशि शाला  में दर्ज बच्चों की मान से स्वीकृत की गई थी। इसी योजना के तहत  राहतगढ़ विकासखंड की 312  स्कूलों में बर्तन खरीदने के लिए जिला पंचायत द्वारा शासन से प्राप्त 50 लाख 45 हजार रुपए की राशि बीआरसीसी राहतगढ़ के खाते में माह नवंबर 2024 में डाली गई थी। इस राशि की बंदर बांट करके बीआरसीसी ने बर्तनों की खरीदी स्वयं कर स्कूलों में घटिया किस्म के बर्तन भिजवा कर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से पावती ले ली। 



खातों में ट्रांसफर होना थी राशि 

मध्यान्ह भोजन के लिए शालाओं में बर्तन खरीदे जाने के लिए नियमों के तहत शाला प्रबंधन समिति एवं शाला के लिए नियुक्त महिला स्व सहायता समूह का पीएफएस वेंडर बनाकर शालाओं के लिए राशि जारी की जाना थी फिर खरीदे गए बर्तनों का स्पेसिफिकेशन जिला स्तर पर किया जाना था लेकिन राहतगढ़ बीआरसी जेपी पटेल ने इन नियमों को ताक पर रखकर स्वयं बर्तनों की खरीदी कर ली। 

शाला प्रबंधन समितियां  से नहीं मंगाई डिमांड-

शिक्षा विभाग के नियम अनुसार शाला में गणवेश, साइकिल, पुस्तक, मध्यान्ह भोजन बर्तन आदि सामग्री की आवश्यकता अनुसार पहले शाला प्रबंधन समिति से डिमांड पत्र मंगाया जाता है फिर उसके बाद राशि या फिर सामग्री शालाओं को उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन राहतगढ़ बीआरसीसी ने बर्तन खरीदी के मामले में ऐसे किसी भी नियम का पालन नहीं किया और लगभग 50 लाख से अधिक की राशि के बर्तनों की  खरीदी कर ली और बर्तन स्कूलों में भेज दिए गए । इतनी बड़ी राशि खर्च करने में किसी भी प्रकार की क्रय समिति भी नहीं बनाई गई।

बीआरसीसी ने तीन फार्मो से खरीदे बर्त

गौर करने लायक बात यह है एक ही व्यक्ति बीआरसीसी राहतगढ़ जेपी पटेल ने बगैर पारदर्शिता के एक ही परिवार की तीन अलग-अलग फर्मो से संबंधित शालाओं के प्रधानाध्यापकों के नाम पर अलग-अलग तारीखों में बिल बनवाकर बर्तन खरीदकर इस साबित करने का प्रयास किया है कि बर्तन शालाओं के प्रभारी द्वारा ही खरीदे गए हैं। विकासखण्ड  की शालाओं के लिए जिन दुकानों से बर्तन खरीदे गए हैं उनमें अहर्र श्री लिंक रोड सागर, राजश्री पात्र हाउस  फननूसा कुंआ के पास तीन बत्ती सागर एवं सिद्धम श्री सरस्वती वाचनालय के बाजू में गौर मूर्ति सागर शामिल है। गौरतलब है कि इन तीनों दुकानों के मालिक एक ही परिवार के सदस्य हैं।  इस फर्म पर पूर्व कर चोरी के मामले में इनकम टैक्स का छापा भी पड़ चुका है। 


खरीददार एक, विक्रेता एक, लेकिन रेट अलग-अलग-

राहतगढ़ विकासखंड अंतर्गत मध्यान्ह भोजन के  लिए सभी स्कूलों के लिए की खरीददारी बीआरसीसी राहतगढ़ जेपी पटेल द्वारा की गई और एक ही फर्म की तीन अलग-अलग दुकानों से शाला प्रधानाध्यापकों  के नाम पर बिलिंग कराई गई लेकिन फिर भी बर्तनों के रेट अलग-अलग हो गए। शासकीय प्राथमिक शाला जरारा को प्रदाय दो स्टील टंकी का रेट 1490 रुपया है, तो माध्यमिक शाला जरारा को प्रदाय टंकी का रेट ₹1120 रुपया  है। माध्यमिक शाला जरारा के लिए इन्हीं दो टंकियों की कीमत 3080  रूपए हो गई है।  जरारा स्कूल में प्रदाय कुकर की कीमत 18 सो रुपए है तो जेरई स्कूल के लिए यह कीमत 1850 रुपया हो गई है। इसी तरह किसी स्कूल के लिए दो गंज अल्युमिनियम की कीमत 1740 ₹ तो किसी में 1525 रूपए,  किसी स्कूल में 3028 रूपए हो गई है। इसी तरह तसला, बाल्टी, कढ़ाई आदि के रेट भी भिन्न है। 

सभी बिल फिक्स रेट के बने 

राहतगढ़ बीआरसी जेपी पटेल द्वारा यह खरीदे गए बर्तनों के बिलों में खास बात यह है की सभी बिल दस हजार, पन्द्रह हजार  एवं बीस हजार के  है । किसी भी बिल में राशि  उक्त से कम या बढ़ नहीं है। बिलों में जीएसटी का कोई उल्लेख भी नहीं है। 

घटिया क्वालिटी के बर्तन-

बीआरसीसी राहतगढ़ द्वारा जो एक तरफा बर्तनों की खरीदारी की गई है वे बेहद घटिया क्वालिटी के हैं। छोटी टंकी को बड़ी दर्शाया गया है।  गिलास, चम्मच, थाली बेहद घटिया क्वालिटी के हैं।  सूत्रों ने बताया कि बीआरसीसी अब स्वयं को बचाने  के लिए स्वयं एवं अपने चहेतों से दबाव बनाकर शालाओं के प्रभारियों से डिमांड पत्र लेने प्रयास में लगे है । जिन शिक्षकों ने बिलों की पावती पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं उन्हें किसी न किसी रूप में प्रताड़ित कर वेतन काटने या सस्पेंड करने की धमकी दी जा रही है। राहतगढ़ ब्लॉक में बर्तनों खरीदी में हुई गड़बड़ी के मामले में एक प्रश्न नरयावली विधायक प्रदीप लारिया द्वारा भी विधानसभा में लगाया गया है। 


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


    



Share:

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 28 मार्च को सागर में : विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 28 मार्च को सागर में : विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण


तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च ,2025

सागर! आगामी 28 मार्च को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सागर में धर्म श्री चौराहा पर नव निर्मित संविधान चौक सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन करेंगे । कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र  जैन, महापौर संगीता तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार की उपस्थिति में भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई जिसमें आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने संपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी पार्षद गणों से आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारियों में जुटने का आग्रह किया।महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सागर प्रवास कार्यक्रम एतिहासिक बने जिसके लिए हम सभी को प्रयास करना है ।


विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा सागर नगर निगम प्रदेश की पहली नगर निगम है जंहा संविधान चौक का निर्माण किया गया है जिसके लोकार्पण हेतु मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सागर पधार रहें है ।कैलाश जी का सदैव सागर के प्रति विशेष स्नेह रहा है और आज तेजगति के साथ महानगर की तर्ज़ पर विकसित हो रहे सागर में उनका महत्वपूर्ण योगदान है निश्चित ही उनके आगामी कार्यक्रम में सागर को जन अपेक्षाओं के अनुरूप नई सौगातें प्राप्त होंगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ‘पलक पावड़े बिछाकर भव्य और  स्वागत करें और आयोजन में सहभागिता कर एतिहासिक रूप से सफल बनाएं ।

_________________

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की दुर्दशा पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने लिखी सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट: लिखा " वरदान मिला है या भयंकर श्राप " ▪️इलाज कराने निजी हॉस्पिटल में मजबूर

__________________


जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि किसी भी आयोजन की सफ़लता उसकी पूर्व योजना निर्धारित करती हैं "पूर्व योजना ही पूर्ण योजना" हमारी कार्यशैली है नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के प्रवास को लेकर उपस्थित सदस्यों का उत्साह कार्यक्रम की सफ़लता को बता रहा है कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजनों की सहभागिता हो जिसके लिए सभी पार्षद गण बूथ स्तर पर बूथ समिति सदस्यों के साथ  कार्य योजना तैयार करें साथ ही उन्होंने विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।बैठक के दौरान उपस्थित पार्षदों ने भी तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

यह भी पढ़ेSagar : बर्तन खरीदी घोटाला : राहतगढ़ बीआरसी के खिलाफ कार्रवाई हो : देवेंद्र फुसकेले , जिला मंत्री भाजपा ▪️कमिश्नर – कलेक्टर को दिया ज्ञापन

ये रहे मौजूद 

पार्षद दल सचेतक शैलेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद नरेश यादव, रूपेश यादव,अनूप उर्मिल,रीतेश तिवारी, सोमेश् जडिया, धर्मेंद्र खटीक,हेमंत यादव,नरेश धानक,मेघा दुबे,आशा रानी जैन,याकृति जडिया,रानी पराग बजाज रूबी पटेल,आयुषि चौरसिया,रूबी पटेल,सरिता खटीक,संगीता जैन,रामकुमार पटेल,संजीव दुबे,मनोज चौरसिया,गोलू कोरी, रामू ठेकेदार,देवेन्द्र अहिरवार प्रह्लाद पटेल कृष्ण कुमार पटेल,कैलाश हसानी,विशाल खटीक,राम राजीव साहू,पराग बजाज , जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन आदि मौजूद रहे।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive