Editor: Vinod Arya | 94244 37885

योग हमारी दिनचर्या का नियमित हिस्सा बने- योगाचार्य विष्णु आर्य ▪️वृद्धजन समाज की अमूल्य संपदा हैं- प्रो. एस पी व्यास ▪️वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ विश्वविद्यालय सामुदायिक भागीदारी की दिशा में अनूठी पहल : प्रो. अर्चना पाण्डेय

योग हमारी दिनचर्या का नियमित हिस्सा बने- योगाचार्य विष्णु आर्य

▪️वृद्धजन समाज की अमूल्य संपदा हैं- प्रो. एस पी व्यास

▪️वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ विश्वविद्यालय सामुदायिक भागीदारी की दिशा में अनूठी पहल : प्रो. अर्चना पाण्डेय


तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर एवं राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन के दूसरे दिन कई सत्रों का आयोजन किया गया. 

प्रथम सत्र में योग गुरु विष्णु आर्य ने विस्तार से योग शिक्षा और संस्कारों की आवश्यकता को बताया. आज की बदलती दिनचर्या, खानपान और मोबाइल के अति प्रयोग ने युवा,  प्रौढ़ और वृद्ध जनों सभी में स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बताया. उन्होंने कहा कि आज के समय में योग हमारी दिनचर्या का नियमित हिस्सा होना चाहिए. डॉ. ज्ञानेश तिवारी ने मानसिक स्वास्थ्य में आ रही गिरावट के साथ ही उससे निपटने का उपाय बताया. मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य परामर्श शिविर भी लगाया. डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज ने सकारात्मक सोच के माध्यम से जीवन में सकारात्मकता लाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि उम्र महज एक अंक है. हम खान पान में बदलाव लाकर अपने स्वास्थ्य में सुधार ला सकते हैं. 


प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा ने कहा कि वृद्धजनों को संगठित होकर न केवल अपनी समस्याओं का समाधान खोजना चाहिए बल्कि अपने अनुभवों और उपस्थिति से परिवार, समाज और राष्ट्र का नेतृत्व करते हुए नई पीढ़ी को मार्गदर्शित भी करना चाहिए.  विवि के संयुक्त कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने कहा कि मनोबल को हमेशा ऊंचा बनाये रखें. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित सरकार की कई योजनाओं की, अधिनियमों की, मेटिनेन्स, चिकित्सा इत्यादि के बारे में अवगत कराया. 


पेंशनर्स एशोसिएशन के जिला प्रमुख हरिओम पाण्डेय ने कहा कि वरिष्ठ जनों का एक संगठन आवश्यक है. सरकार से हम अपनी अपेक्षाएं रख सकते हैं. हम अपने लिए अपनी बात सरकार से कह सकते हैं. हम आपस में चर्चा, विमर्श, सहयोग से अपना मानसिक और शारीरिक सम्बल बनाये रख सकते हैं. 


सामजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. धनसिंह यादव ने कहा कि विकसित भारत के लिए मन को विकसित करना जरूरी है. वरिष्ठ नागरिक ज्ञान के भंडार हैं. उन्होंने कहा कि युवा और वरिष्ठों के बीच संवाद की कमी है. उन्होंने कई केस स्टडी उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हुए समाज केलिए किये जा रहे सरकारी प्रयासों की जानकारी दी ताकि वृद्ध गरिमापूर्ण जीवन जी सकें. उन्होंने चिकित्सा, वृद्ध आश्रम सहित टोल फ्री नंबर इत्यादि के बारे में जानकारी दी. 


एडवोकेट वीनू राणा ने वृद्ध जनों से संबंधित कई कानूनी पहलूओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि क़ानून की जरूरत तब पड़ती है जब लोग ईमानदारी से कार्य नहीं करते. जीवन में ईमानदार होना सबसे जरूरी है. उन्होंने लोक अदालत सहित घर से बेदखली से संबंधित कानून इत्यादि के बारे में क़ानूनी जागरूकता की जानकारी दी. 

अध्यक्षता करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट रुपेश उपाध्याय ने कहा कि समाज में वरिष्ठ जनों को लेकर जो व्याप्त स्थिति है उसको दूर करने के प्रयास करने चाहिए. समाज के बिखरे ताने बाने को संजीदा बनाते हुए सामजिक बनावट को नये तरीके से गढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने वरिष्ठ जनों के लिए कई सरकारी प्रयासों की जानकारी दी और सागर में आगामी समय में नई पहल किये जाने की पहल के सम्बन्ध में चर्चा की. 


समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एस. पी. व्यास, विशिष्ट अतिथि डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर की पूर्व कुलसचिव डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज एवं अध्यक्षता विश्वविद्यालय की सेवानिवृत प्रो. अर्चना पांडे ने की. स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विनोद भारद्वाज ने दिया. दो दिन तक चले इस सम्मेलन का प्रतिवेदन डॉ ऋतु यादव ने प्रस्तुत किया. प्रतिभागियों द्वारा फीडबैक भी प्रस्तुत किया गया. 

प्रो. एस पी व्यास ने कहा कि मनुष्य क्या है, इसे हम सबको समझने की आवश्यकता है. हमें अपनी आवश्यकताओं को पहचानना है. उन्होंने विज्ञान के माध्यम से जीवन जीने की शैली को समझाया. उन्होंने कहा कि हम इतने बड़े समाज के हिस्से होकर खुद को अलग और अकेला क्यों समझते हैं. हमें अपनों के साथ जीना है और प्रासंगिक बने रहना है. उन्होंने कहा कि वृद्धवस्था के साथ गुणों को ग्राह्य करना चाहिए और अवगुणों का त्याग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वृद्धजन अनुभव की सम्पदा हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्य विचारों के दर्शन के साथ जीता है. यही मनुष्य का धर्म है. डॉ. रेखा भारद्वाज ने कहा कि परोपकारी बनें, आशावादी रहे, अपना ख्याल रखें, वर्तमान में जियें और अपने दुखों और परेशानियों से संघर्ष करना सीखें. सामुदायिक भागीदारी से खुद को सक्रिय बनाये रखें. 

प्रो. अर्चना पांडेय ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने अकादमिक सरोकारों के साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन की दिशा में भी एक नई शुरुआत की है जिसके अंतर्गत समाज के वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल एवं चिंताओं को शामिल किया जा रहा है. विश्वविद्यालय में स्थापित होने वाला वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ इस दिशा में एक अनूठी पहल है. 

कर्यक्रम का संचालन डॉ. राज बहादुर अनुरागी ने किया. आभार ज्ञापन डॉ. संजय शर्मा ने किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारयों सहित सागर शहर एवं आस-पास के गाँवों के वरिष्ठ नागरिकों ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता की.


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 




Share:

मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी संगठन का विस्तार करेगी : राम किशोर शिवहरे प्रदेश संगठन मंत्री

मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी संगठन का विस्तार करेगी :  राम किशोर शिवहरे प्रदेश संगठन मंत्री 


तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च 2025

सागर : आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में निचले स्तर तक संगठन का विस्तार करेगी और समस्याओं को लेकर जनांदोलन करेगी। आप के  संगठन मंत्री राम किशोर शिवहरे ,प्रदेश उपाध्यक्ष  राजेश वर्मा , प्रदेश सचिव इन्द्र विक्रम सिंह  एवं सागर संभाग से आम आदमी पार्टी के सभी 6 जिलों, सागर , दमोह टीकमगढ़ ,निवाड़ी ,पन्ना , छतरपुर के जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में आज मीडिया से चर्चा की।

यह भी पढ़ेसमय सीमा में कार्यों का निराकरण नहीं : देवरी, सागर, जैसीनगर, बंडा, रहली, केसली एवं मालथौन के पंचायत सचिवों पर जुर्माना

आप नेताओं ने कहा कि प्रदेश में  आने वाले  समय में नगरीय निकाय  और पंचायत चुनावों  के मद्देनजर पार्टी संगठन का विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर चाहे वह लाड़लीलक्ष्मी बहना योजना का मुद्दा हो,चाहे पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहै हमले हो,चाहे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार का मामला हो ,चाहे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आए दिन अनियमितताओं का मामला  सामने आ रहे है। प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इनके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप नेताओं को भाजपा ने झूठा मामलों में फंसाया है और दुष्प्रचार किए। इससे पार्टी को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि आप अपने जुझारूपन से आम जनता के हितों की लड़ाई लड़ेगी और सफल होगी। 

यह भी पढ़ेशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था की जाएं : सीएम डा यादव ▪️समाधान ऑनलाइन में लापरवाही : 20 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन और नोटिस जारी करने की कार्यवाही

सागर संभाग की हुई बैठक

आम आदमी पार्टी के  प्रदेश पदाधिकारीयो संगठन मंत्री राम किशोर शिवहरे ,प्रदेश उपाध्यक्ष  राजेश वर्मा , प्रदेश सचिव इन्द्र विक्रम सिंह ने सागर संभाग के संगठन निर्माण एवं आगामी नगरी निकाय चुनाव को लेकर पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की।

बैठक में पन्ना से आई जिला अध्यक्ष अंजली यादव ,दमोह से  जिला अध्यक्ष बृजेश चौबे ,निवाड़ी से  जिला अध्यक्ष विजय अहिरवार  सागर के जिला अध्यक्ष डीके सिंह जी ने चर्चा की। कार्यक्रम के मंच का संचालन सागर जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत एवं जिला संयुक्त सचिव अमित सोनी ने किया।कार्यक्रम मैं पधारे प्रदेश एवं अन्य जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार सागर जिला अध्यक्ष डीके सिंह द्वारा किया गया। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 31 मार्च से 06 अप्रैल 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

ये हुए शामिल 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संयुक्त सचिव रामसेवक पवार ,संयुक्त सचिव अभिषेक अहिरवार , जबलपुर जोन सचिव धनंजय जैन , जिला सचिव सागर हिरदेश पाटकर, कार्यालय प्रभारी माधव अहिरवार, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला यूथ विंग अध्यक्ष शैलेंद्र यादव , जिला उपाध्यक्ष एसके खत्री ,एस सी विंग जिला अध्यक्ष सीपी अहिरवार , रिटायर्ड विंग जिला अध्यक्ष भगवान दास ज,रिटायर्ड विंग जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सेन , कोषाध्यक्ष राजेश पटेल सागर जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह ठाकुर बृजभूषण पंडित आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। सागर संभाग के आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी ने आज इस अवसर पर अपने-अपने विचार रखे।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 




Share:

चैत्र प्रतिपदा पर कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन मातृ शक्ति के करकमलों से संपन्न

चैत्र प्रतिपदा पर कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन मातृ शक्ति के करकमलों से संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2025
सागर
: हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले कांग्रेस परिवार के ध्वज वंदन कार्यक्रम इस मार्च माह के अंतिम रविवार को विठ्ठल घाट पर चकराघाट में संपन्न हुआ।
नवरात्रि और चैत्र प्रतिपदा के पावन पर्व पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केदारनाथ रोहण परिवार की नयी पीढ़ी जितेन्द्र सिंह रोहण जित्तू की सुपुत्री रिशिता रोहण के करकमलों से संपन्न हुआ।


कार्यक्रम शहर सेवादल परिवार जिला अध्यक्ष सिंटू कटारे के आह्वान पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिशिता रोहण ने कहा कि मेरे लिये बड़े अभिमान की बात है कि कांग्रेस सेवादल परिजनों ने मुझे इस पुनीत कार्य के लिये चुना।आजादी की लड़ाई में मेरे पूर्वजों का योगदान और मेरी पूर्वजों की चार पीढ़ी कांग्रेस की सेवा करती आयी है जो मेरे लिये गर्व का विषय है।
रिशिता ने सागर की बी एम सी में अठारह माह की बेटी की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि अबोध बालिका की सरकारी तंत्र द्वारा हत्या की गयी है मैं बालिका होने के नाते पूरे बी एम सी प्रबंधन पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग करती हूं और प्रदेश की अंधी बहरी सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर पायी तो आज चैत्र प्रतिपदा के शुभ दिन मैं जगत जननी मां जगदम्बा से प्रार्थना करती हूं कि आप ही उस बेटी के साथ न्याय करे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सेवादल महासचिव विजय साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू गुप्ता, जितेन्द्र सिंह रोहण जित्तू,पार्षद रिचा सिंह,योगराज कोरी,प्रेम नारायण विश्वकर्मा,भावना रोहण,दीनदयाल तिवारी,रजिया खान,सागर साहू,चमन अंसारी, नितिन पचौरी, आनंद हेला,कल्लू पटेल, कार्तिकेय रोहण,गौरी रोहण,युवराज रोहण,प्रशांत सोनी,रवि सोनी, लल्ला यादव,अधर्व विश्वकर्मा,आकाश नामदेव, रवि जैन,आयुष रजक,रोशनी रजक, स्वप्निल रजक,सूरज,मुकेश, मनोज दुबे, पुरुषोत्तम तिवारी,मदन यादव,राहुल रैकवार, मोनू ठाकुर,आकाश ठाकुर,पवन घोसी, पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, अमित कुमार,अन्नू घोषी , लकी पंडा,अमित गौड़,राहुल व्यास, हरिनारायण कोरी आदि के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.केदारनाथ रोहण जी की पांचवीं पीढ़ी के देवराज रोहण उपस्थित रहे ।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

   

Share:

समय सीमा में कार्यों का निराकरण नहीं : देवरी, सागर, जैसीनगर, बंडा, रहली, केसली एवं मालथौन के पंचायत सचिवों पर जुर्माना

समय सीमा में कार्यों का निराकरण नहीं : देवरी, सागर, जैसीनगर, बंडा, रहली, केसली एवं मालथौन के पंचायत सचिवों पर  जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2025
सागर : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर देवरी, सागर, जैसीनगर, बंडा, रहली, केसली एवं मालथौन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।  
इन पर लगाया जुर्माना

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी जुर्माना आदेश के अनुसार जनपद पंचायत सागर के ग्राम पंचायत बम्हौरी सचिव रघुनाथ सिंह, जनपद पंचायत बंडा के ग्राम पंचायत झारई सचिव राजेन्द्र सिंह यादव, ग्राम पंचायत कोटिया सचिव खुशबू सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत खारमउ सचिव कृष्णकुमार पतासिया, जनपद पंचायत रहली के ग्राम पंचायत गुडाकलां सचिव परशोत्तम पटैल, ग्राम पंचायत धनगुवां सचिव कृष्ण कुमार ठाकुर, ग्राम पंचायत बरखेरा सचिव संतोष पटैल, जनपद केसली के ग्राम पंचायत अर्जुनी सचिव रामपाल घोषी, ग्राम पंचायत धबई सचिव देवेन्द्र सिंह राजपूत, ग्राम पंचायत डोमा सचिव लखन लोधी, जनपद जैसीनगर के ग्राम पंचायत मनेशिया सचिव ओमप्रकाश साहू, जनपद मालथौन के ग्राम पंचायत किशनगढ़ सचिव तुलसीराम पटैल, जनपद देवरी के ग्राम पंचायत बहेरिया कलां सचिव हरिनारायण रैकवार, ग्राम पंचायत समनापुर सचिव काशीराम गौंड ग्राम पंचायत हर्राखेड़ा सचिव संतोष कुर्मी, ग्राम पंचायत बीना सचिव गनेश सिंह, ग्राम पंचायत धुलतरा सचिव प्रमोद कुमार चौबे, ग्राम पंचायत कांसखेड़ा सचिव चमनलाल को कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।


म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया ।

उक्त कृत्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबित करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

   

   

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 31 मार्च से 06 अप्रैल 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 31 मार्च से 06 अप्रैल 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,225

जिंदगी एक यात्रा है जिसको आत्मा शरीर रूपी  वाहन के माध्यम से चलकर पूरा करती है । इस प्रकार वाहन आपका है । समय आपका है । यात्रा आपकी है और शरीर भी आपका है । आपको अपने पर विश्वास कर इस यात्रा को पूर्ण करना है ।  31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह की यात्रा में आपको सफल बनाने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से अच्छे और बुरे समय के बारे में आपको बताऊंगा ।

इस सप्ताह सूर्य और शनि मीन राशि में है । इनके अलावा वक्री बुध बक्री राहु और बक्री शुक्र भी मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं  ।  मंगल ग्रह मिथुन राशि में है परंतु 2 तारीख के 9:42 रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा । गुरु पूरे सप्ताह वृष राशि में रहेगा ।  आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि :-

इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी ठीक रहने की उम्मीद है  । छठे भाव पर मंगल की दृष्टि के कारण आपको थोड़ा बहुत रक्त संबंधी बीमारी हो सकती है  ।  दूसरे भाव में बैठे चंद्रमा के कारण  धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में और ऋण संबंधी व्यवसाय में सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च  1 और 6 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  दो और तीन अप्रैल को अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके पास धन आ सकता है  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन  मंगलवार है ।

वृष राशि :-


इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा  । लाभ के भाव में स्थित सूर्य के कारण इस सप्ताह आपके पास धन आएगा परंतु इसी भाव में वक्री शुक्र ,वक्री बुध और बक्री राहु के होने के कारण धन आने में बहुत सारी बाधाएं भी हैं । धन भाव में शत्रु क्षेत्री मंगल भी है जिसके कारण भी धन आने के मार्ग में बाधा रहेगी  । इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  चावल का दान दें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम रहेगा  । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा  ।  माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में उच्च नीच चलती रहेगी ।  मित्र राशि में स्थित सूर्य के कारण  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  परंतु आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । आपके द्वादश भाव  का स्वामी शुक्र उच्च का वक्री होकर कर्म भाव में बैठा हुआ है  ।  अतः आपको कचहरी के कार्यों में सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए चार और 5 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  दो और तीन अप्रैल को आपको सोच विचार कर कार्य को करना चाहिए  ।  6 अप्रैल को आपके पास धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपके पास समान्य धन आने की उम्मीद है । आपका आपके जीवनसाथी का ,आपके माता-पिता जी का और आपकी संतान का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने परिश्रम पर विश्वास करें  ।  परंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा । भाग्य भाव में स्थित सूर्य आपको भाग्य के कारण लाभ दिलवाएगा परंतु बक्री बुध शुक्र शनि और राहु के कारण   भाग्य से लाभ की मात्रा बहुत ज्यादा नहीं रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल तथा 6 अप्रैल कार्यों को करने हेतु अनुकूल हैं  ।  चार और पांच अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  दो और तीन अप्रैल को आपके पास धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि-

इस सप्ताह आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए । लाभ भाव में स्थित मंगल के कारण इस सप्ताह अगर आप दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो भी  आपको ज्यादा चोट नहीं आएगी । थोड़े  धन आने की उम्मीद की जा सकती है । इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अप्रैल कार्यों को करने के लिए लाभदायक है 6 अप्रैल को आपको सावधानीपूर्वक कार्यों को करना चाहिए ।  दो और 3 अप्रैल को आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी  योग बन रहा है जिसके कारण दो और तीन को किए गए कार्यों में आपको शत-प्रतिशत सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।   सप्ताह  का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपके माता जी का, आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रह सकता है । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । सप्तम भाव में बैठे शुक्र के कारण अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । नीच के बुध के बक्री होने के कारण व्यापार ठीक चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अप्रैल कार्यों को करने हेतु फलदायक हैं  ।  31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  । दो और तीन अप्रैल को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ दे सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  । 

तुला राशि-

इस सप्ताह आपके परिवार के लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा क्योंकि शत्रु क्षेत्री मंगल आपके भाग्य भाव में विराजमान है  । छठे  भाव में बैठे वक्री ग्रहों  के कारण आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ।  परंतु मजबूत सूर्य आपको शत्रुओं से बचाएगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल तथा 6 अप्रैल कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक है  । दो और तीन अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपका आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवन साथी के साथ में थोड़ी तकलीफ हो सकती है । नवम भाव में बैठे नीच के मंगल के कारण इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर यकीन करना पड़ेगा  । आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पावेगी  ।  पंचम भाव में मित्र राष्ट्र में सूर्य बैठा हुआ है । इस कारण आपको अपने संतान से  मदद मिल सकती है । छात्रों के लिए यह सप्ताह बड़ा उलझन भरा रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । सप्ताह के बाकी दोनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।   सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि-

इस इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है  ।  माता जी को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है  ।  आपको भी पेट में कोई तकलीफ हो सकती है  ।  आपकी प्रतिष्ठा इस सप्ताह बढ़ेगी । कार्यालय के कार्यों में आपकी उत्साह में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  । 2 , 3 और 6अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका , आपके पिताजी और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । सप्तम भाव में नीच के मंगल के कारण आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है । पंचम भाव में बैठा गुरु छात्रों की पढ़ाई को ठीक ढंग से कराएगा तथा आपको अपने संतान से सहयोग भी दिलवाएगा ।  भाग्य से आपके सहयोग मिल सकता है  । लंबी यात्रा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  31 मार्च  ,1 अप्रैल और 6 अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  चार और पांच अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  । थोड़ा सा प्रयास करने पर भी आपको अधिक धन की प्राप्ति होगी ।  परंतु यह सब धन आपको गलत रास्ते से ही आता हुआ प्रतीत होता है  ।  आपका , आपके पिताजी का और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अप्रैल लाभदायक है  ।  6 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य बड़े सोच समझ कर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शनिवार है ।

मीन राशि-

इस सप्ताह मंगल पंचम भाव में नीच भंग राजयोग बना रहा है  ।  जिसके कारण छात्रों की शिक्षा उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से सहयोग भी प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लग्न भाव में पांच ग्रह हैं जिसके कारण आपको इस सप्ताह काफी उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है  ।  इन ग्रहों में बुध और शुक्र अस्त हैं अतः इनका कोई खास प्रभाव नहीं रहेगा  ।  राहु के कारण सूर्य भी कोई विशेष प्रभाव नहीं दिखा पाएगा ।  इस सभी कारणों से आपको कोई चिंता करने की विशेष आवश्यकता नहीं है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहले रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive