Editor: Vinod Arya | 94244 37885

EOW की बड़ी कार्रवाई: सागर और पन्ना जिले की धान उपार्जन समितियों पर FIR दर्ज: ▪️800 क्विंटल धान की गड़बड़ी :उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर आदि पर मामला दर्ज

EOW की बड़ी कार्रवाई: सागर और पन्ना जिले की धान उपार्जन समितियों पर FIR दर्ज: 

▪️800 क्विंटल धान की गड़बड़ी :उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर आदि पर मामला दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 04 अप्रैल ,2025

सागर धान उपार्जन में हुई अनियमितताओं को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज जिला सागर की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, डोभी और जिला पन्ना की द्रौपदी स्व सहायता समूह, इटवा खास की धान उपार्जन समितियों पर अनियमितताओं के चलते आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

पहले हो चुकी दो अन्य पर FIR 

इसके पूर्व सागर जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छिरारी एवं जिला पन्ना की शाहनगर व बिसानी सहकारी समितियां पर धान अपार्जन में गड़ा बढ़िया जांच में आने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 

पन्ना 488 क्विंटल धान की हेराफेरी

EOW की जांच के अनुसार पन्ना जिले की द्रौपदी स्व सहायता समूह इटवा खास समिति ने 488 क्विंटल धान की हेराफेरी कर शासन को ₹11,23,826 की आर्थिक क्षति पहुँचाई। इस मामले में उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

सागर में 336 क्विंटल की हेराफेरी

वहीं, सागर जिले की डोभी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ने 336 क्विंटल धान में गड़बड़ी कर ₹7,72,984 का अवैध लाभ प्राप्त किया। इसमें समिति प्रबंधक, डेटा एंट्री ऑपरेटर व उपार्जन केंद्र प्रभारी एवं अन्य पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त पंजीबद्ध अपराधों में विवेचना के दौरान अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 








Share:

Kidney Transplant : बंसल हॉस्पिटल सागर में महज 6 माह में 12 किडनी ट्रांसप्लांट : सभी आयुष्मान भारत योजना के तहत हुए ट्रांसप्लांट

Kidney Transplant  : बंसल हॉस्पिटल सागर में  महज 6 माह में 12 किडनी ट्रांसप्लांट : सभी आयुष्मान भारत योजना के तहत हुए ट्रांसप्लांट

तीनबत्ती न्यूज : 04 अप्रैल ,2025

सागर : सागर के बंसल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Bansal Hospital Sagar ) ने महज 6 माह के अल्प समय में 12 सफल किडनी ट्रांसप्लांट एवं 1 ही दिन में 2 सफल किडनी ट्रांसप्लांट( Kidney Transplant ) कर, किडनी प्रत्यारोपण के क्षेत्र में अपना कीर्तिमान स्थापित किया। जिसके साथ ही बंसल अस्पताल सागर, सागर संभाग (बुंदेलखंड रीजन) का निरंतर किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला पहला अस्पताल एवं प्रदेश का तीसरा अस्पताल बन गया। किडनी फेलियर के मरीजों में एक लंबी और बेहतर जिंदगी के लिए किडनी प्रत्यारोपण ही मुख्य विकल्प होता है, लंबे समय से उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के लिए सागर संभाग के मरीजों का प्रदेश से बाहर इलाज करवाना आम बात होती थी, लेकिन महज 6 माह के अल्प समय में ही 12 किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला उच्च चिकित्सकीय संस्थान बंसल अस्पताल का सागर शहर में होना सागर संभाग के लिए गौरव की बात है। आज मीडिया से चर्चा में बंसल हॉस्पिटल की टीम ने यह जानकारी दी। किडनी डोनेट करने वाले 12 मरीजों में 07 में मां ने, तीन मामलों में पत्नी ने, एक में पिता ने बेटी को और एक मरीज के लिए बहिन ने किडनी डोनेट की है। 

----------------------

यह भी पढ़े बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

------------------------

डायलिसिस से सस्ता है ट्रांसप्लांट कराना

बंसल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि किडनी फेलियर के मरीजों को हफ्ते में दो से तीन बार डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना होता है, खाने-पीने के परहेज अधिक होते हैं और जिंदगी बहुत लंबी नहीं होती, खर्चे के हिसाब से भी देखें तो लंबे समय में डायलिसिस का खर्चा किडनी ट्रांसप्लांट की तुलना में बहुत अधिक होता है, ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट इन मरीजों के लिए एक नई जिंदगी देने जैसा है। डॉ. गुप्ता ने बताया की बंसल अस्पताल सागर में प्रतिमाह 620+ डायलिसिस अभी तक कुल 6017+ डायलिसिस एवं 12 सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये जा चुके है।बंसल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट एवं ट्रांसप्लांट फिजीशियन डॉ. विकास गुप्ता बताते हैं कि बंसल अस्पताल के ट्रांसप्लांट का सक्सेस देश के प्रमुख महानगरों के बड़े ट्रांसप्लांट सेंटर के समतुल्य है।

यह भी पढ़ेयोग विज्ञान हमारे जीवन का मुख्य आधार : योगाचार्य विष्णु आर्य ▪️तीन दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

ट्रांसप्लांट करना चुनौती भरा काम

बंसल अस्पताल सागर के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के मुख्य सर्जन डॉ. रोहित नामदेव ने बताया की इन ट्रांसप्लांट की खास बात यह है कि पेशेंट्स में डोनर किडनी लेप्रोस्कोपिक मेथड से निकाली गई है इनमें वो सभी जटिल ट्रांसप्लांट जैसे की स्वैप ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट, मल्टीवेसल डोनर ट्रांसप्लांट शामिल हैं यह सारी सुविधाएं देश के किसी भी बड़े ट्रांसप्लांट सेंटर के समकक्ष है डॉ. रोहित नामदेव ने बताया की बंसल अस्पताल सागर के यूरो सर्जरी विभाग में प्रतिमाह 100+ सर्जरी अभी तक कुल 1500+ सर्जरी की जा चुकी है एवं 1 दिन में 2 सफल किडनी ट्रांसप्लांट कर बंसल अस्पताल सागर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भविष्य में ब्रेन डेड वाले मामलों को लेकर भी हॉस्पिटल प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मरीज पूर्णतः स्वस्थ है।  

पूरी टीम का काम

बंसल अस्पताल सागर की एनेस्थीसिया टीम में डॉ. विजय कलास्कर, डॉ. अभिनव गुप्ता, डॉ. ब्रजेश कुमार ने अहम योगदान देते हुए किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान एनेस्थीसिया देने एवं किडनी ट्रांसप्लांट के पश्चात पैन मैनेजमेंट में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

कुछ नई शुरुआत जल्दी : कार्तिक बंसल

बंसल अस्पताल सागर के डायरेक्टर श्री कार्तिक बंसल ने इस उपलब्धि पर सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, टेक्निकल टीम, सपोर्टिंग स्टाफ को इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की और उन्होंने ने बताया की बंसल अस्पताल सागर अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, बंसल हॉस्पिटल सागर में आयुष्मान भारत योजना से निःशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा का लाभ मरीजों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इतने बड़े काम में बंसल के गेटकीपर से लेकर डाक्टरों की टीम का योगदान रहता है। पर्दे के पीछे भी मेहनत जुड़ी है। आने वाले समय में  रेडियो थेरेपी, कीमो थेरेपी और सभी तरह की सर्जरी बंसल हॉस्पिटल  सागर में होंगी। 

महानगरों के बड़े हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं है सागर में

बंसल हॉस्पिटल के सी.ई.ओ. डॉ. संकेत गीतमोहन लहरी ने बताया कि बंसल हॉस्पिटल सागर एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्वनीय चिकित्सा संस्थान है, जो अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति, विश्वस्तरीय उपचार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं अनुभवी डॉक्टरों एवं सपोर्टिंग स्टाफ की टीम के साथ मरीजों के प्रति समर्पण की भावना से काम करता है और यही सेवा भावना हमें एक उत्कृष्ट एवं आधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाती है।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 








Share:

रेल सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मोर्चा का धरना सम्पन्न ▪️संघर्ष से सफलता अवश्य मिलेगी , रीवा कटनी दमोह सागर बीना भोपाल नागपुर रेल शुरू हो : रघु ठाकुर

रेल सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मोर्चा का धरना सम्पन्न 

▪️संघर्ष से सफलता अवश्य मिलेगी , रीवा कटनी दमोह सागर बीना भोपाल नागपुर रेल शुरू हो : रघु ठाकुर 


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025

सागर : बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा  एकदिवसीय धरने का आयोजन रेलवे स्टेशन सागर में किया गया । धरने को संबोधित करते हुए मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि संघर्ष से सफलता अवश्य मिलती है सागर के लोगों को जो भी मिला है संघर्ष से मिला है उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 13 मैं भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा मंजूर रेल लाइनों की निर्माण राशि स्वीकृत की जाए यह अत्यधिक दुखद है कि पिछले 10 वर्षों में इनरेल लाइनों को आगे बढ़ाने राशि स्वीकृत नहीं की है जबकि सर्वे उपरांत  अंतिम रुप देकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था ।


हम सरकार को भेजें ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि ललितपुर सागर देवरी होकर छिंदवाड़ा रेल लाइन , छतरपुर बड़ा मलहरा  बंडा होकर सागर रेल लाइन,ललितपुर चंदेरी गुना रेल लाइन ,दमोह पन्ना होकर सतना रेल लाइन , गुना शिवपुरी होकर श्योपुर रेल लाइन भिंड से महोबा बांदा रेल लाइन के निर्माण की राशि मंजूर की जाए।

उन्होंने आगे कहा कि  मोर्चा पिछले 10 वर्षों से कह रहा है कि रीवा कटनी दमोह सागर होकर नागपुर वर्धा तक सेवाग्राम एक्सप्रेस रेल गाड़ी शुरू की जाए ताकि प्रतिदिनइस अंचल सैकड़ों गंभीर बीमारी के मरीजों को लेकर जाने वाले परिजनों को सीधा साधन मिल सके। उन्होंने धरने में दूर-दूर से आए लोगों से अपील की हमें आगे संघर्ष को तैयार रहना होगा जरुरत पड़ी तो दिल्ली में धरना देंगे । 

इस दौरान महात्मा गांधी अमर रहे  डॉ लोहिया अमर रहे डॉ गौर अमर रहे के नारों से धरना स्थल गूंजता रहा। पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने मांगो का समर्थन देते हुए आगे की लड़ाई में साथ देने का वादा किया। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि पिछले 25 बरस से ललितपुर सागर देवरी छिंदवाड़ा लाइन के लिए लोग पदयात्रा, आंदोलन, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं मांग पूरी नहीं हुई तो देवरी में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा शिवसेना नेता पप्पू तिवारी ने कहा कि हमें हर हाल में रेल सुविधाएं इस अंचल को दिलाना है रघु भाई का साथ हम कंधे से कंधा मिला कर देंगे आम आदमी पार्टी डी के सिंह ने आंदोलन को गली गली पहुंचाने का वायदा किया। संचालन रामकुमार पचोरी ने किया आभार डॉ बद्दी प्रसाद ने माना ।धरने के बाद महाप्रबंधक रेलवे के नाम स्टेशन अधीक्षक सागर की द्वारा सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।


धरने को संबोधित करने वालों में श्री देवेंद्र फुसकेले, रफीक गनी, रोशनी वसीम खान, बीडी पाठक, हीरालाल चौधरी, माधव सिंह, विनोद तिवारी, अविनाश चोबे, प्रहलाद पचोरी आदि थे ।

ये रहे मोजूद

धरने में उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रुप से प्रदीप गुप्ता, महेश पांडे, टीकाराम दीवान, कॉमरेड चंद्र कुमार जैन, राजा सेन, अखिलेश केसरवानी, विनोद तिवारी, पंकज सिंघई, बंटू मुखरिया, ऋषिकेश पचोरी, रविंद्र दुबे भूपेन सिंहचील पहाड़ी, गौरव पचोरी, संजय व्यास चिकी एंथनी, गोपाल पचोरी, शंकर लाल माते, चंद्रशेखर, राजू भाई सदर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

Share:

Sagar: निम्न प्रगति वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदार की वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश: एसडीएम खरीदी केंद्रों , लोक सेवा केंद्रों का करें निरीक्षण

Sagar: निम्न प्रगति वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदार की वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश: एसडीएम खरीदी केंद्रों , लोक सेवा केंद्रों का करें निरीक्षण



तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025

सागर :  कलेक्टर  संदीप जी आर ने राजस्व बैठक में सभी एसडीएम को खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्रों पर कृषक भाइयों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हों, यह सुनिश्चित करें। इसी प्रकार लोक सेवा केंद्रों का भी निरीक्षण करें और देखें कि वहां नियम अनुसार तय समय सीमा में आवश्यक सेवाएं दी जा रही हैं।  उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी यह भी सुनिश्चित करें किनामांतरण, बंटवारा , सीमांकन सभी समय पर हो और इस संबंध में आवेदक को कोई परेशानी न हो।

उन्होंने तहसीलदारों और पटवारियों की नियमित बैठक लेने, गांवों में नियमित बी- वन वाचन करने के निर्देश दिए।‌ उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अगले 15 दिनों में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्र में फौती नामांतरण से संबंधित कोई भी प्रकरण शेष नहीं है। इस विषय की समय सीमा बैठक में भी समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व मामलों को भी शीघ्र निराकृत करें। 

कलेक्टर ने ई-ऑफिस के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी डिजिटाइजेशन ऑफ़ रिकार्ड्स की प्रक्रिया अपनाएं। इस संबंध में शासन की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सभी ई- ऑफिस पर शीघ्र ऑनबोर्ड हों। 
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि एसडीएम , तहसीलदार, नायब तहसीलदार अलग-अलग गांवों में कैंप कोर्ट लगाएं। इन कैंप के माध्यम से लंबित प्रकरणों को हल करें। उन्होंने कहा है कि जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रकरण लंबित हैं वहां से शुरुआत करते हुए अलग-अलग गांव में नियमित रूप से कैंप कोर्ट लगाएं इसके साथ ही सभी अपनी टूर डायरी नियमित रूप से ओआईसी को भेजें।

खराब प्रदर्शन पर रोके वेतनवृद्धि

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान अपेक्षाकृत कम प्रगति एवं खराब प्रदर्शन करने वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को एससीएन जारी करने और उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण रूप से निराकृत कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय , सभी एसडीएम , तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 







Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय: डॉ. साक्षी सोनी को मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

डॉ गौर विश्वविद्यालय: डॉ. साक्षी सोनी को मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के भैषजिक विज्ञान विभाग की पूर्व शोधार्थी डॉ. साक्षी सोनी को प्रतिष्ठित युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 27 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित 40वीं युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में प्रदान किया गया. वर्तमान में डॉ. साक्षी सोनी राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NIPER), अहमदाबाद में अनुसंधान सहयोगी के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी पीएच.डी. विश्वविद्यालय के भैषजिक विज्ञान विभाग से पूर्ण की है. 


उन्हें यह पुरस्कार उनके शोध विषय "टार्गेटेड डिलीवरी ऑफ डॉक्सोरूबिसिन टू ब्रेस्ट कैंसर सेल्स यूज़िंग सीपीपी-कंजुगेटेड लिपोसोम्स" पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया. इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति तथा म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (MPCST), भोपाल के महानिदेशक ने उन्हें सम्मानित किया. डॉ. साक्षी का यह शोध कार्य प्रो. वंदना सोनी एवं प्रो. सुशील के. कशाव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ. इस सम्मानजनक उपलब्धि पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इसका श्रेय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभाग के समस्त शिक्षकों तथा अपने माता-पिता श्रीमती कांता सोनी और श्री कृष्ण सोनी को दिया.


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 




Share:

सचिव सीबीएसई को अदालत का सूचना पत्र हुआ जारी : सागर जिले के निजी स्कूलों को मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम एवं नियम तथा सीबीएसई के नियम, परिपत्र के अनुसार संचालन को लेकर

सचिव सीबीएसई को अदालत का सूचना पत्र हुआ जारी : सागर जिले के निजी स्कूलों को मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम एवं नियम तथा सीबीएसई के नियम, परिपत्र के अनुसार संचालन को लेकर


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025

सागर : सागर जिले के निजी स्कूलों को मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन)अधिनियम 2017 तथा नियम 2020 एवं सीबीएसई के नियम,परिपत्रों के अनुसार संचालित कराने सहित अन्य विषयों को लेकर अधिवक्ता डॉ धरणेन्द् जैन, रामदास राज, दिनेश चिरवरीया,वीरेंद्र सिंह, डॉ अंकलेश्वर दुबे, अरविंद रवि जैन,कृष्ण कुमार प्रजापति ने सागर स्थित स्थायी लोक अदालत में प्रकरण दर्ज कराया है जिसका प्रकरणक्रमांक 25/ 2025 है।प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने सचिव सीबीएसई दिल्ली को सूचना पत्र (नोटिस) जारी किए हैं।अधिवक्ता डॉ. धरणेन्द् जैन बताया है कि जिले के समस्त निजी स्कूल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एवं सीबीएसई द्वारा बनाए गये अधिनियम, नियम एवं समय समय पर जारी परिपत्रों के अनुसार संचालित हो इसी विषय को लेकर अभिभावकों और बच्चों के हितों के संरक्षण हेतु सभी विषयों को अदालत के समक्ष रखा गया है। अधिवक्ता रामदास राज ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जिलाधीश एवं जिला शिक्षा अधिकारी सागर को मांग पत्र सौंपने एवं उनसे निवेदन करने के बाद भी उक्त स्कूलों का संचालन नियम कानून के दायरे मे न होने के कारण अदालत के समक्ष सभी विषयों को रखा गया है। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अंकलेश्वर दुबे ने बताया कि अभिभावकों और बच्चों का हित सर्वोपरी होता है और अभिभावकों एवं बच्चों के साथ जो आर्थिक,मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना होती है उसकी जानकारी मीडिया एवं अन्य स्रोतों के माध्यम से सभी परिचित हैं इसलिए हम सभी अधिवक्ता साथियों ने अदालत के समक्ष उपरोक्त सभी विषयों को रखकर न्याय माँगा है।  अधिवक्ता दिनेश चिरवारिया ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है,कुछ स्कूलों द्वारा ऑनलाइन फीस नहीं ली जाती,कुछ स्कूलों द्वारा बच्चों की फीस कुछ कारणों से जमा न होने के कारण स्कूलों से भगा दिया जाता,फीस की रसीद भी निर्धारित फार्मेट में एवं स्कूलों  के नाम से नहीं दी जाती,कुल मिला कर शिक्षा को व्यवसाय बना दिया है इसके लिए हमारा संघठन निरंतर संघर्ष कर रहा है।

जिला अधिवक्ता संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हम लोग बच्चों के हित मे अलग अलग मोर्चो पर संघर्ष कर रहें हैं कानूनी कार्यवाही के साथ ही अभी शिक्षा के शुद्धिकरण हेतु उपवास एवं समस्याओं को निवारित करने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगाl योगेश श्रीवास्तव,कल्याण सिंह एवं बबलू चौधरी ने बताया कि अभिभावकों की मांग के अनुसार कुछ और महत्वपूर्ण विषयों को आवेदन पत्र में जोड़ा जायेगा l


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive