Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला : कलेक्टर ने आदेश किया जारी

Sagar:  गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला : कलेक्टर ने आदेश किया जारी



तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025

सागर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। प्रशाशन अब स्कूलों के समय का बदलाव कर रहा है। सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी आर ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन का समय बदला दिया है। लेकिन परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।

यह भी पढ़ेपरीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी : मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस ▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में

यह रहा आदेश : 

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक  ग्रीष्म ऋतु के तापमान में वृद्धि होने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए शाला संचालन समय परिवर्तन के संबंध में निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित किये जाते है :

▪️समस्त शासकीय/अशासकीय/ नवोदय विद्यालय / सी.बी.एस.ई. शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेश तक शाला समय में परिवर्तन कर प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:00 तक किया जाता है।

▪️ दो पालियों में संचालित होने वाले विद्यालयों का समय यथावत रहेगा।

______________

यह भी पढ़ेडा गौर विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

______________

परीक्षाओं और मूल्यांकन का समय रहेगा यथावत

आदेश के अनुसार :

▪️परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार रहेगा।

▪️ मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर सम्पादित होगें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

डा गौर विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

डा गौर विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025

सागर . डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 पृथ्वी एवं वायुमंडलीय विज्ञान में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.) में 27 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित 40वीं युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति तथा म.प्र.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी),भोपाल के महानिदेशक के द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार उनके शोध विषय "बाबीना क्षेत्र, जिला झांसी, उत्तर प्रदेश के ग्रेनाइट/गनीस की भू-रासायनिक (जीओकेमिस्ट्री) और उत्पत्ति (पेट्रोजेनेसिस)" पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया. यह पुरस्कार अमन के भूविज्ञान में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है. 

यह भी पढ़े परीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी : मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस ▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में

इस सम्मानजनक उपलब्धि पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इसका श्रेय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता, अपने पर्यवेक्षक, वरिष्ठ प्रोफेसर हरेल थॉमस के समर्थन और मार्गदर्शन, विभाग के समस्त शिक्षकों तथा अपने माता-पिता श्रीमती ममता सोनी और  अशोक सोनी को दिया. यह पुरस्कार न केवल अमन के लिए बल्कि डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के शोध समुदाय के लिए भी एक उपलब्धि है. प्रो. हरेल थॉमस (पर्यवेक्षक), विभागीय भूविज्ञान के संकाय ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

परीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी : मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस ▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में

परीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी :  मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस

▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में


तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025

सागर :  शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय में चल रही महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा के दौरान वीक्षकों को चकमा देते हुए मोबाइल लेकर परीक्षा हाल में पहुंचे एक परीक्षार्थी को उसकी होशियारी उस समय महंगी पड़ गई जब हाल में मौजूद वीक्षक की सजगता से उसे मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। 

शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के निर्देशन में इन दिनों महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा में नकल एवं अनुचित सामग्री के उपयोग रोकने को लेकर परीक्षार्थियों को जारी निर्देशों तथा परीक्षा भवन में प्रवेश के पहले सख़्त जांच एवं परीक्षण के बावजूद कतिपय चालाक किस्म के परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामग्री लेकर परीक्षा हाल में पहुंच तो रहे हैं लेकिन वीक्षकोंं की पैनी नजर से उनका बचना मुश्किल हो रहा है।

मोबाइल फोन लेकर पहुंचा परीक्षार्थी अंदर

ऐसा ही एक वाकया सोमवार को प्रातःकालीन पारी में बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा के दौरान सामने आया। परीक्षा हाल में भौतिक शास्त्र के परीक्षार्थी द्वारा वीक्षकों की नजर बचाकर मोबाइल से नकल करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन हाल में मौजूद वीक्षक की सजकता से वह बच नहीं सका और मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

नकलची परीक्षार्थी को परीक्षा प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उसका मोबाइल जप्त करते हुए यूएफएम प्रकरण बनाकर परीक्षार्थी के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है।

सख्ती से चैकिंग करे परीक्षार्थियों की

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जी एस रोहित ने महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए पहुंचने वाले सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वह अपने साथ बैग, पर्स, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ या किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, क्लिपबोर्ड, स्टेशनरी बैग, लिखित या छपी सामग्री, पान- गुटका आदि साथ लेकर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध परीक्षा अधिनियम की कार्यवाही कर परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को स्वयं की फोटो युक्त प्रवेश पत्र व कोई एक परिचय पत्र लाना अनिवार्य है जिसके बिना भी परीक्षा भवन में प्रवेश से वंचित किया जा सकेगा।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

Share:

न्यायालयीन प्रक्रिया को ई-प्रक्रिया के द्वारा बनाएं डिजिटल : न्याय में देरी समाज में असंतोष पैदा करता है, अत: न्याय में देरी ना करे : मुख्य न्यायाधिपति श्री सुरेश कुमार कैथ ▪️मालथोन सिविल न्यायालय भवन का लोकार्पण

 न्यायालयीन प्रक्रिया को ई-प्रक्रिया के द्वारा बनाएं डिजिटल : न्याय में देरी समाज में असंतोष पैदा करता है, अत: न्याय में देरी ना करे : मुख्य न्यायाधिपति श्री सुरेश कुमार कैथ

▪️मालथोन सिविल न्यायालय भवन का  लोकार्पण


तीनबत्ती न्यूज : 06 अप्रैल ,2025
सागर  :  न्यायालयीन प्रक्रिया को ई प्रक्रिया के साथ डिजिटल बनाएं। न्यायालय भवन को कार्य स्थल के साथ-साथ कर्म स्थल भी बनाएं। न्यायाधीश, अधिवक्ताओं की सरल, सुगम, सस्ता न्याय दिलाने में अहम भूमिका होती है। जब न्याय में देरी होती है तो समाज में असंतोष पैदा होता है अतः न्याय में देरी ना करें।
उक्त विचार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री सुरेश कुमार कैथ ने मालथोन में 12 करोड़ से अधिक में तैयार किया गये सिविल न्यायालय भवन का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किये।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति एवं सागर जिले के पोर्टफोलियो जज श्री संजय द्विवेदी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एमके शर्मा, विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री अखिलेश मिश्रा, विशेष न्यायाधीश श्री प्रशांत कुमार, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित बड़ी संख्या में न्यायाधीश गण, अधिवक्ता, अधिकारी, कर्मचारी एवं जन समुदाय मौजूद था।


मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार कैथ ने कहा कि न्याय में देरी के कारण समाज में असंतोष पैदा होता है। असंतोष पैदा ना हो इसलिए सभी न्यायाधीश, अधिवक्ता तत्काल कार्रवाई करते हुए शीघ्रता से प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिजिटल सिस्टम लागू करें जिससे कि सभी कार्य शीघ्रता से किये जा सकें। उन्होंने कहा कि न्यायालय में बार एवं बेंच का सामान होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा न्यायालय के संसाधनों के लिए पर्याप्त बजट प्रदान किया गया है। इस बजट के माध्यम से न्यायालय में सभी आवश्यकताएं पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सागर एक खूबसूरत शहर है, इसी प्रकार यह भवन भी खूबसूरत है। आप सभी अपने कार्य को भी खूबसूरत बनाएं। उन्होंने कहा कि यह भवन मात्र पत्थरों की संरचना नहीं है इस संरचना में न्याय की देवी के माध्यम से समाज को न्याय मिलता है। 

उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति एवं सागर जिले के पोर्टफोलियो जज श्री संजय द्विवेदी ने कहा कि भवन निर्जीव होता है, जिसे सजीव बनाने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह भवन समय पर बना है, इसके लिए जिला प्रशासन के कार्य को धन्यवाद देता हूं। इसी प्रकार तुरंत न्याय करने के लिए न्यायाधीश एवं अधिवक्ता कार्य करें। 

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेश कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए सागर जिले एवं नवनिर्मित भवन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रुक्मणी रमन शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

Share:

Sagar: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस : वरिष्ठों का सम्मान

Sagar: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस :  वरिष्ठों का सम्मान

तीनबत्ती न्यूज : 06 अप्रैल ,2025

सागर! भारतीय जनता पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस संगठनात्मक सागर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! स्थापना दिवस के अवसर पर धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने झंडावंदन किया कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,विधायक शैलेंद्र जैन पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुरारीलाल जी सोलकया, विष्णु आर्य डॉ. डी पी चौबे, मुन्ना रावत, वीरेंद्र पाठक, एड कृष्ण वीर सिंह ठाकुर, एड रूपसिंह यादव, प्रदीप पाठक, रामकुमार साहू, हरिराम सिंह,रामप्रसाद विश्वकर्मा, रामनारायण यादव सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें!


इनका हुआ सम्मान

झडावंदन उपरांत पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने पितृ पुरुष पं.दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तत्पश्चात जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विधायक शैलेंद्र जैन ने पार्टी के नीव के पत्थर वरिष्ठ कार्यकर्ता मुरारीलाल जी सोलकया,योगाचार्य विष्णु आर्य डॉ.डी.पी.चौबे,मुन्ना रमेश रावत, वीरेंद्र पाठक,एड.कृष्ण वीर सिंह ठाकुर, एड. रूपसिंह यादव, प्रदीप पाठक,रामकुमार साहू,हरिराम सिंह, रामप्रसाद विश्वकर्मा, रामनारायण यादव का शाल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया इस दौरान वरिष्ठ जनों ने स्वयं के संघर्षपूर्ण संघर्षों के संस्मरण को मंच  से साझा किया!

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि स्वाधीनता के बाद 1951 में जब पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बलराज मधोक और दीनदयाल उपाध्याय ने जनसंघ बनाया था तब विरोधी उनकी हँसी उड़ाते थे कि ये क्या राजनीति करेंगे और जब 1980 में भाजपा की स्थापना हुई तो उनके ताने बढ़ते गये। उस दौर में अटल जी ने कहा था- अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। आज भाजपा सारी चुनौतियों को ध्वस्त करके भारतीय राजनीति की धुरी बन चुकी है, केंद्र सहित डेढ़ दर्जन से अधिक राज्यों में सरकार है और सबसे पुरानी पार्टी का दावा करने वाले पारिवारिक गिरोह न केवल सत्ता को तरस रहे हैं बल्कि अपनी तथाकथित पारंपरिक सीटें भी गँवा बैठे हैं। अपनी 46 वीं वर्षगांठ मना रही भाजपा ने भारत की राजनीति में जो रास्ता चुना था, उस पर चलकर इसने सारी दुनिया को चकित किया है। पार्टी ने आज देश को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, अपराधीकरण, जातिवाद, तुष्टिकरण, आतंकवाद जैसे घावों से मुक्ति दिलाई है। 


विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह केवल इत्तेफाक नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस और भगवान रामचंद्र जी का प्रकाट्योत्सव रामनवमी एक ही दिन पड़ी है। यह भगवान राम का आशीर्वाद है हमारी पार्टी को जो उन्होंने राम मंदिर बनाने के फलस्वरूप दिया है। उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि आज कल सभी कार्यकर्ता ईमारत का कंगूरा बनना चाहते हैं लेकिन ये वो कार्यकर्ता हैं जो पार्टी की नींव का पत्थर हैं।

कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। कांग्रेस मे कुर्सी और मंच की लड़ाई चलती रहती है और यहाँ वरिष्ठ से वरिष्ठ नेता भी कार्यकर्ताओं को सम्मान देते है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मजाक उड़ाया करते थे तब दूर दृष्टा स्व.अटल जी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा और वो कमल ऐसा खिला कि कांग्रेस के लोग अपने ही अहंकार मे ख़त्म हो गए। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सोनी ने किया आभार लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया। 

कार्यक्रम दौरान अतिथियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की संघरपूर्ण गौरव गाथा पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया! जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की संगठनात्मक सागर जिले के सभी 1271 बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवास मनाया गया एवं पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं ने स्वयं के निवास पर पार्टी का ध्वज फहराया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केसरवानी ने दी!


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive