Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर संभाग में स्वास्थ्य गतिविधियों में लापरवाही : सीएमएचओ सहित 12 बीएमओ को दिए नोटिस

सागर संभाग में स्वास्थ्य गतिविधियों में लापरवाही : सीएमएचओ सहित 12 बीएमओ को दिए नोटिस


तीनबत्ती न्यूज: 29 जुलाई ,2025

सागर
क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन ने टीकमगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर रोशन सहित संभाग के 12 बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस 23 जुलाई को कमिश्नर अनिल सुचारी की अध्यक्षता में की गई संभागीय समीक्षा में स्वास्थ्य गतिविधियों में संतोषजनक कार्य न मिलने, को लेकर किए गए हैं। संभाग की मातृ मृत्युदर और शिशु मृत्यु दर मप्र में सबसे ज्यादा है, इसे कम करने की चेतावनी भी दी है और कहा है कि इसमें कमी नहीं आई तो संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


इनको जारी किए नोटिस

डॉ. एसआर रोशन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकमगढ़, डॉ. अभिषेक सिंह सोलंकी, खंडचिकित्सा अधिकारी बल्देवगढ़ टीकमगढ़, डॉ. संजय अहिरवार, खंड चिकित्सा अधिकारी जतारा टीकमगढ़, डॉ. अजय गुप्ता, खंड चिकित्सा अधिकारी पलेरा टीकमगढ़, डॉ. सर्वेश लोधी, खंड चिकित्सा अधिकारी शाहनगर पन्ना, डॉ. आशीष तिवारी, खंड चिकित्सा अधिकारी अमानगंज पन्ना, डॉ. राकेश शुक्ला, खंड चिकित्सा अधिकारी बड़ामलहरा छतरपुर, डॉ. लखन सिंग, खंड चिकित्सा अधिकारी गौरीहार छतरपुर, डॉ. अशोक बरोनिया, खंड चिकित्सा अधिकारी तेंदूखेड़ा दमोह, डॉ. डीके राय, खंड चिकित्सा अधिकारी जबेरा दमोह, डॉ. सुनील जैन, खंड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर सागर, डॉ. शशिकांत मनकेले, खंड चिकित्सा अधिकारी शाहगढ़ सागर व डॉ. व्रिकांत गुप्ता, खंड चिकित्सा अधिकारी मालथौन सागर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेसागर की एक स्कूल : बारिश यानि छुट्टी : सरकारी स्कूल भवन जर्जर होने से कक्षाएं लगना बंद ▪️एक साल से खुले आसमान के नीचे बैठ रहे बच्चे : स्कूल में 104 बच्चे और चार शिक्षक

यह रहे कारण

एएनसी पंजीयन पिछले साल की तुलना में 3730 कम पाया गया, अर्ली रजिस्ट्रेशन पिछले साल 77 प्रतिशत की तुलना में कम होकर 70 हुआ, बर्थ वेटिंग रूम का क्रियान्वयन न पाया जाना, अप्रेल से जुलाई तक मात्र 8 मरीज ही भर्ती हुए मात्र 60 प्रतिशत मातृ मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिले में किसी भी विकासखंड में एनबीएसयू की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई। टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत समस्त पैरामीटर में जिले के सारे विकासखंड की स्थिति काफी दयनीय पाई गई। एनीमिया स्क्रीनिंग भी संपूर्ण जिले में 6 प्रतिशत से अधिक नहीं पाया गया। मात्र 60 प्रतिशत मातृ मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा की गई।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

पांच वर्षों में प्रदेश में सिंचाई का रकबा एक करोड़ हेक्टेयर तक करने भाजपा सरकार संकल्पित : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️विधानसभा में जल संवर्धन विषय पर बोले

पांच वर्षों में प्रदेश में सिंचाई का रकबा एक करोड़ हेक्टेयर तक करने भाजपा सरकार संकल्पित : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️विधानसभा में जल संवर्धन विषय पर बोले


तीनबत्ती न्यूज: 29 जुलाई ,2025

सागर मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश में साढ़े सात लाख हेक्टेयर का सिंचाई का नया रकबा तैयार किया है। 22 वर्ष पूर्व जब 2003 में जब भाजपा ने मध्यप्रदेश में सरकार बनाई थी तब तक प्रदेश

में सिंचाई का रकबा 7.5 लाख हेक्टेयर था। इसके बाद 22 वर्षों में भाजपा सरकार ने इसे बढ़ा कर 60 लाख हेक्टेयर सिंचित रकबे तक किया है जो बहुत बढ़ी उपलब्धि है। हमारा संकल्प है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में इन पांच वर्षों में मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ा कर एक करोड़ हेक्टेयर विकसित किया जाएगा। यह तथ्य मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने नियम 139 के तहत जल संवर्धन विषय पर वक्तव्य देते हुए रखे हैं।


विधानसभा में नियम 139 के तहत चर्चा करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आजादी के बाद स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए सबसे पहले जल के महत्व को प्रतिपादित किया। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जल गंगा संवर्धन और जल जीवन मिशन को देश में आरंभ किया जिसका परिणाम है कि हर घर नल जल योजना मूर्त रूप ले रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार ऊंचाइयां छू रही है और जल संरक्षण के लिए उनके द्वारा प्रारंभ की गई योजनाएं मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगीं। हम सभी जानते है कि हमारी प्रमुख सभ्यताएं जल निकायों के आस पास विकसित हुई है। जीवन का आधार, आर्थिक स्थिरता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समानता बिना जल जीवन के संभव नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मात्र डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में 7.5 लाख हेक्टेयर नया सिंचाई रकवा मध्यप्रदेश में बना है। वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के पहले सिंचाई का रकबा लगभग नगण्य था।


भाजपा सरकार के कार्यकाल में सिंचाई का रकवा 60 लाख हेक्टेयर पहुॅंच चुका है हमारी सरकार का यह संकल्प है कि इन पॉंच वर्षो के अंदर मध्यप्रदेश में सिंचाई के रकवे में ऐतिहासिक वृद्धि करेगें जिस पर काम चल रहा है, और यह अपने आप में रिकार्ड होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र सरकार के साथ वार्ता करके विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वॉटर रिचार्ज अंतर्राज्यीय संयुक्त परियोजना तापती बेसिन मेगा रिचार्ज के अवरोध को दूर किया है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए बीना नदी परियोजना, हनौता बांध,चकरपुर बांध, उल्दन बांध परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने का निवेदन किया है।


(संशोधित समाचार )इन पांच वर्षों में प्रदेश में सिंचाई का रकबा एक करोड़ हेक्टेयर तक विकसित करने भाजपा सरकार संकल्पित - पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह


विधानसभा में जल संवर्धन विषय पर अपने वक्तव्य में कहा


सागर। मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश में साढ़े सात लाख हेक्टेयर का सिंचाई का नया रकबा तैयार किया है। 22 वर्ष पूर्व जब 2003 में जब भाजपा ने मध्यप्रदेश में सरकार बनाई थी तब तक प्रदेश

में सिंचाई का रकबा 7.5 लाख हेक्टेयर था। इसके बाद 22 वर्षों में भाजपा सरकार ने इसे बढ़ा कर 60 लाख हेक्टेयर सिंचित रकबे तक किया है जो बहुत बढ़ी उपलब्धि है। हमारा संकल्प है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में इन पांच वर्षों में मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ा कर एक करोड़ हेक्टेयर विकसित किया जाएगा। यह तथ्य मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने नियम 139 के तहत जल संवर्धन विषय पर वक्तव्य देते हुए रखे हैं।


विधानसभा में नियम 139 के तहत चर्चा करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आजादी के बाद स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए सबसे पहले जल के महत्व को प्रतिपादित किया। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जल गंगा संवर्धन और जल जीवन मिशन को देश में आरंभ किया जिसका परिणाम है कि हर घर नल जल योजना मूर्त रूप ले रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार ऊंचाइयां छू रही है और जल संरक्षण के लिए उनके द्वारा प्रारंभ की गई योजनाएं मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगीं। हम सभी जानते है कि हमारी प्रमुख सभ्यताएं जल निकायों के आस पास विकसित हुई है। जीवन का आधार, आर्थिक स्थिरता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समानता बिना जल जीवन के संभव नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मात्र डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में 7.5 लाख हेक्टेयर नया सिंचाई रकवा मध्यप्रदेश में बना है। वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के पहले सिंचाई का रकबा लगभग नगण्य था।


भाजपा सरकार के कार्यकाल में सिंचाई का रकवा 60 लाख हेक्टेयर पहुॅंच चुका है हमारी सरकार का यह संकल्प है कि इन पॉंच वर्षो के अंदर मध्यप्रदेश में सिंचाई के रकवे में ऐतिहासिक वृद्धि करेगें जिस पर काम चल रहा है, और यह अपने आप में रिकार्ड होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र सरकार के साथ वार्ता करके विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वॉटर रिचार्ज अंतर्राज्यीय संयुक्त परियोजना तापती बेसिन मेगा रिचार्ज के अवरोध को दूर किया है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए बीना नदी परियोजना, हनौता बांध,चकरपुर बांध, उल्दन बांध परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने का निवेदन किया है

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

जिला चिकित्सालय, मेडिकल रोड बनेगा नो-पार्किंग ज़ोन ▪️कलेक्टर व एसपी ने किया ट्रैफिक व्यवस्था और नए बस स्टैंड का किया निरीक्षण

जिला चिकित्सालय, मेडिकल रोड बनेगा नो-पार्किंग ज़ोन

▪️कलेक्टर व एसपी ने किया ट्रैफिक व्यवस्था और नए बस स्टैंड का किया निरीक्षण



तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई 2025

सागर: कलेक्टर  संदीप जी.आर. एवं पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल ने आज शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रोड को नो-पार्किंग ज़ोन और ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे समय पर अस्पताल पहुँचकर इलाज करा सकें।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र में सड़क पर निर्माण सामग्री रेत, गिट्टी आदि रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए एवं जुर्माना भी लगाया जाए। निरीक्षण के दौरान तिली चौराहा-मेडिकल रोड पर रेत-गिट्टी पाए जाने पर उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम उपायुक्त श्री एस.एस. बघेल को निर्देशित किया कि उक्त सामग्री तत्काल जप्त की जाए और संबंधितों पर जुर्माना लगाया जाए।

ग्रीन कारीडोर तैयार किया जायेगा

उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय-मेडिकल कॉलेज रोड पर किसी भी प्रकार की ट्रैफिक समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि इस मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में तैयार किया जाए। इसके अलावा, डॉ. हरिसिंह गौर बस स्टैंड के सामने मुख्य सड़क पर भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु पुलिस चौकी में बल तैनात करने व ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज रोड के सामने ऑटो व रिक्शा किसी भी स्थिति में खड़े न हों, इन्हें केवल निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा किया जाए। यह व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस सुनिश्चित करे। साथ ही, उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित बस स्टॉप को भी व्यवस्थित करने तथा शहर की मुख्य सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए।



कलेक्टर ने मोतीनगर नए बस स्टेण्ड का किया निरीक्षण


कलेक्टर  संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल के साथ मोतीनगर में बने नए बस स्टेण्ड का निरीक्षण किया एवं वहां मौजूद यात्रियों से नए बस स्टेण्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि बस स्टेण्ड परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती की जावे साथ में बस स्टेण्ड  परिसर में साफ सफाई निरंतर की जावे बसों का रखरखाव ठीक से किया जावे। उन्होंने जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां से संचालित बसों के यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधां नगर निगम के समन्वय से उपलब्ध कराए।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: पीएम श्री स्कूल के 10 शिक्षक गैरहाजिर मिले निरीक्षण में: वेतन कटौती के निर्देश ▪️स्कूल वाहनों की चैकिंग में 05 हजार का जुर्माना

SAGAR: पीएम श्री स्कूल के 10 शिक्षक  गैरहाजिर मिले निरीक्षण में: वेतन कटौती के निर्देश

▪️स्कूल वाहनों की चैकिंग में 05 हजार का जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई ,2025

सागरकलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन द्वारा शासकीय का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसुरहाई, संकुल शासकीय हाईस्कूल बरोदा सागर, विकास खण्ड जैसीनगर का निरीक्षण किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उमावि भापेल, सीहोरा व पीएमश्री मसुरहाई का निरीक्षण किया गया। भापेल व सीहोरा में शिक्षक उपस्थित मिले व कक्षाएं सुचारू रहीं।
___________

______________

पीएम श्री स्कूल शिक्षक नदारद

पीएम श्री मसुरहाई में प्राथमिक विभाग बंद मिला, माध्यमिक विभाग के 14 में से 10 शिक्षक अनुपस्थित थे, अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित मिले। प्राचार्य द्वारा संस्था पर नियंत्रण नहीं पाया गया, व्यवस्थाएं अव्यवस्थित थीं। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया व कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।


इनकी वेतन वृद्धि रोकी

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल दस शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिनमें उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्री मुकेश कुमार सैनी, श्री महेश कुमार अहिरवार, गुड्डी खाटोल, रूबी पटैल, अनीता शर्मा, विनीत कुमार जैन, मीना कोरी, अविनाश मिश्रा, शबनम खान (प्राथमिक शिक्षक) शामिल हैं। इन सभी की गैरहाजिरी बिना पूर्व सूचना के पाई गई, जो कि शासकीय सेवा नियमों का उल्लंघन है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह करवाई नियमित जारी रहेंगी।


स्कूलों में प्रायवेट श्रेणी में दर्ज चार पहिया वाहन एवं गैस किट से संचालित मारूति वेन पर कार्यवाही - आरटीओ

 
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि परिवहन आयुक्त महोदय मध्यप्रदेश ग्वालियर एवं कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. द्वारा यात्री बसों/स्कूल बसों एवं अवैध संचालित वाहनों की चैकिंग संबंधी कार्यवाही किये जाने के दिये गये निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर द्वारा आज  शहरी क्षेत्र में गैस किट से संचालित वाहन एवं अन्य वाहनों की चैकिंग संबंधी कार्यवाही की गयी।
चैकिंग के दौरान 12 स्कूली वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 01 मारूति वेन गैसकिट से संचालित पायी गयी जिसे जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया। 
चैकिंग के दौरान 02 मैजिक वाहन जो प्रायवेट श्रेणी में पंजीकृत होकर नियम विरूद्ध तरीके से स्कूल वाहन के रूप में संचालित पाये गये, जिनमें क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों सबार थे, उक्त दोनों वाहनों से मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् चालानी कार्यवाही करते हुए 5000/- का जुर्माना वसूल किया गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त स्कूल बस संचालकों को हिदायत दी गयी कि वह स्कूल बसों का संचालन माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत् समस्त बिंदुओं का पालन करें, तथा वाहन में स्पीड गर्वनर, वाहन की कंडीशन, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, मोटरयानकर भुगतान प्रमाण, फस्टेड बाॅक्स, अग्निशमन यंत्र, चालक का हैबी लायसेंस एवं निर्धारित गणवेश में वाहन का संचालन करे, एवं स्कूली वाहन में बैठक क्षमता अनुसार ही छात्र/छात्राओं को बैठायें। यदि चैकिंग के दौरान उक्त कमियों के वाहन संचालित होते हुए पाये गये तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सागर को मिला श्रमोदय विद्यालय : जल्द होगा निर्माण, 1120 सीटों का होगा आवासीय विद्यालय ▪️विधानसभा में विधायक शैलेंद्र जैन के सवाल के जवाब में श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी जानकारी

सागर को मिला श्रमोदय विद्यालय : जल्द होगा निर्माण, 1120 सीटों का होगा आवासीय विद्यालय

▪️विधानसभा में विधायक शैलेंद्र जैन के सवाल के जवाब में श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी जानकारी


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2025

भोपाल:  मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सदन को अवगत कराया कि सागर जिले में श्रमोदय विद्यालय की स्थापना की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द भूमि का चयन कर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराई जाएगी, उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धि विशेष रूप से सागर विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन के निरंतर प्रयासों और प्रतिबद्धता का परिणाम है, जिन्होंने वर्ष 2017, 2018, 2021 और 2024 में बार–बार विधानसभा में प्रश्न उठाए, साथ ही मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री को पत्र लिखकर श्रमोदय विद्यालय की मांग करते रहे।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने इस घोषणा को सागर के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात बताते हुए कहा कि लगभग ₹40 करोड़ की लागत से एक 1120 सीटर आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। यह विद्यालय विशेष रूप से श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों को समर्पित होगा।

सीबीएसई पाठ्यक्रम होगा

यह विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित होगा, जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के लिए उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत कक्षा 5वीं के उपरांत प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। विद्यालय में विद्यार्थियों को आवास, भोजन, पुस्तकें, गणवेश एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। इसका उद्देश्य गरीब एवं श्रमिक वर्ग के प्रतिभावान बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करना है।


विधायक जैन ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं श्रम मंत्री  प्रहलाद पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय सागर के विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा । इस श्रमोदय विद्यालय में छात्रों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कंप्यूटर लैब, समृद्ध लाइब्रेरी, विशाल खेल मैदान एवं इनडोर–आउटडोर खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उनका समग्र बौद्धिक और शारीरिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive