Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: भ्रष्टाचार के मामले में सरपंच और पंचायत सचिव को सजा : EOW ने दर्ज किया था प्रकरण

SAGAR: भ्रष्टाचार के मामले में सरपंच और पंचायत सचिव को सजा : EOW ने दर्ज किया था प्रकरण


तीनबत्ती न्यूज : 16 सितंबर, 2025

सागर : माननीय विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर द्वारा EOW के एक  प्रकरण में तत्कालीन सरपंच और सचिव को 3-3 वर्ष की सजा और 5- 5 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है। 

लोकायुक्त पुलिस सागर ने जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

पंचायत में निर्माण कार्यों की हुई थी EOW में शिकायत

सागर जिले की  देवरी तहसील के ग्राम पंचायत बीना की तत्कालीन सरपंच राजकुमारी यादव और तत्कालीन सचिव अरविंद यादव को वर्ष 2008 से 2010 के बीच पंचायत के कार्यों में अनियमितता की जांच पर वर्ष 2011 में EOW द्वारा अपराध दर्ज किया गया था। विवेचना पूर्ण कर वर्ष 2015 में माननीय विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था। 

यह भी पढ़ेSAGAR: बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

प्रकरण में विचारण पश्चात माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 13/09/2025 को निर्णय करते हुए तत्कालीन सरपंच और सचिव, ग्राम पंचायत बीना, तहसील देवरी को दोषी पाते हुए 3-3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5-5 हजार के अर्थदंड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर सहायक लोक अभियोजन श्री एल पी कुर्मी और एस एस अहिरवार द्वारा पैरवी की गई।


यह भी पढ़े: सीबीआई ने सागर में तीन सैन्य इंजीनियर सेवा अधिकारियों और एक बिचौलिए को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

____________

यह भी पढ़ेसीएम राईज स्कूल के शिक्षक और चपरासी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थे 05 लाख


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

लोकायुक्त पुलिस सागर ने जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

लोकायुक्त पुलिस सागर ने जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया


तीनबत्ती न्यूज: 16 सितंबर, 2025

सागर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जनपद पंचायत के उपयंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ग्राम पंचायत बरमासा की सरपंच लीला गौड से निर्माण कार्यों के भुगतान को लेकर रिश्वत मांगी थी । पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के निर्देश पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त एसपी सागर योगेश्वर शर्मा ने बताया कि दमोह जनपद पंचायत के उपयंत्री को  20 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। 

यह भी पढ़ेSAGAR: बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

सरपंच से ली निर्माण कार्यों के भुगतान के एवज में रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस  योगेश्वर शर्मा ने बताया कि  दमोह के ग्राम पंचायत बरमासा की सरपंच लीला गौड ने कार्यलय में शिकायत की थी। इसमें ग्राम पंचायत बरमासा जनपद पंचायत दमोह में किए गए पुलिया निर्माण एवं शाला बाउंड्री निर्माण कार्य आदि के मूल्यांकन करने एवं भुगतान हेतु बिल तैयार किए जाने के एवज आरोपी उपयंत्री  राजेंद्र सिंह ठाकुरद्वारा आवेदक से ₹20 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही है। 

यह भी पढ़े: सीबीआई ने सागर में तीन सैन्य इंजीनियर सेवा अधिकारियों और एक बिचौलिए को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

रिश्वत लेते धराया सब इंजीनियर

शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर  योगेश्वर शर्मा द्वारा निरीक्षक रंजीत सिंह को शिकायत सत्यापन करने के निर्देश दिए । शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो आरोपी  राजेंद्र सिंह ठाकुर, उप यंत्री, जनपद पंचायत दमोह ₹ 20,000 रुपये  रिश्वत लेने को सहमत हो गया । लोकायुक्त की टीम ने  आरोपी राजेंद्र ठाकुर  को आज मंगलवार को ₹ 20,000 रु. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ।अग्रिम कार्यवाही जारी है । ट्रैपकर्ता निरीक्षक रंजीत सिंह ट्रैप दल सदस्य निरीक्षक कमल सिंह उइके एवं लोकायुक्त सागर स्टाफ शामिल रहा।

यह भी पढ़ेसीएम राईज स्कूल के शिक्षक और चपरासी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थे 05 लाख

भ्रष्टाचार की शिकायत करे इस नंबर पर

एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि लोकायुक्त संगठन भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरंतर कठोर कार्रवाई कर रहा है। आमजन से अपील है कि यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हो, तो तुरंत लोकायुक्त सागर को सूचित करें।  हेल्पलाइन नंबर : 8435794333।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



    





Share:

ट्रेनों में मोबाइल फोन /ट्राली बैग आदि चुराने वाला चोर गिरफ्तार किया बीना जीआरपी ने : 05 लाख से अधिक की कीमत के 28 मोबाइल फोन आदि बरामद

ट्रेनों में मोबाइल फोन ट्राली बैग आदि चुराने वाला चोर गिरफ्तार किया बीना जीआरपी ने :  05 लाख से अधिक की कीमत के 28 मोबाइल फोन आदि बरामद 


तीनबत्ती न्यूज: 15 सितम्बर, 2025

सागर: थाना जीआरपी बीना क्षेत्रांतर्गत ट्रेनों में मोबाइल/पर्स/ट्राली बैग चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 28 मोबाइल फोन, कुल 5,36,600 रु. का मशरूका जप्त करने में जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। यू गिरफ्तार आरोपी उत्तरप्रदेश के ललितपुर का है। 

SAGAR: मेडिकल स्टोर्स संचालक का लायसेंस मिला एक्सपायरी डेट का : गांव गांव कराने जाता था डिलेवरी : भारी मात्रा में मिली एक्सपायरी डेट की दवाएं ▪️प्रशासन ने अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर किया सील

पुलिस के मुताबिक  जीआरपी बीना के क्षेत्रांतर्गत ट्रेनों में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओ की रोकथाम एवं पतारसी हेतु एसपी रेलवे राहुल कुमार लोढा ने निर्देशन में ASP रेल श्रीमती नीतू डाबर एवं उप पुलिस अधीक्षक रामस्नेही चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा सतत चेकिंग एवं गश्त ड्यूटि सतर्कता पूर्वक की जा रही है। इसी दौरान ट्रेन में मोवाइल/पर्स/ट्राली बैग चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर मशरूका जप्त करने में जीआरपी पुलिस बीना को बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।

यह भी पढ़े: गायक सांईराम अय्यर ने झूठ बोले कौआ काटे दो आवाजों में गाया तो झूमें श्रोता ▪️गायिका इशिता विश्वकर्मा, गायक अनिल श्रीवास्तव व इकबाल खान ने श्रोताओं को किया रोमांचित ▪️गीतकार, राजनेता स्व. विट्ठलभाई पटेल की स्मृति में संगीत संध्या व सम्मान समारोह आयोजित : अनेक हस्तियां सम्मानित ▪️कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल ने अगले साल मुंबई में आयोजन की घोषणा की

बीना जीआरपी में अलग अलग घटनाओं को विभिन्न फरियादियों द्वारा मोवाइल / पर्स / ट्राली बैग चोरी की रिपोर्ट लेख कराई गई थी। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये टीम गठित की गई । टीम द्वारा  सायबर सेल रेल भोपाल की मदद से आरोपी को बीना रेल्वे आउटर पर से घेराबन्दी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर आरोपी द्वारा रेल परिक्षेत्र बीना में रनिंग ट्रेनों खड़ी ट्रेनों व प्लेटफार्म पर अपराध कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से थाना के विभिन्न अपराधों में चोरी गया कुल मशरूका मोवाइल व नगदी सहित कुल 5,36,600 रु. का जप्त किया गया। बीना जीआरपी ने दर्ज एक दर्जन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी शुभम पिता आसाराम पुरोहित उम्र 27 साल निवासी ग्राम सिलवन महरौनी जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश के है। शुभम पर ललितपुर जीआरपी में भी मामले दर्ज है। 

सराहनीय भूमिका 

इस कार्यवाही में  उप पुलिस अधीक्षक रेल बीना रामस्नेही चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.बी.एस परिहार, सउनि सुभाष मिश्रा, सउनि मूलचन्द, सउनि छेदीलाल मिश्रा, प्रआर जयपाल सिहं, प्रआर. मेहन्द्र सिहं, प्रआर. रामेन्द्र सिहं, प्रआर. राकेश नरवरिया, प्रआर. राणाप्रताप सिहं, आर.  प्रशांत शर्मा, आर. पवन जाट, आर. सतपालसिहं, आर. नन्ने सिहं, आर.  सचिन श्रीवास्तव, आर.  जितेन्द्र सिहं, आर.  ब्रजेन्द्र एवं सायबर सैल से सउनि ब्रजेश शर्मा आर. शैलेन्द्र चौधरी की सराहनीय भूमिका रही है।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



    




Share:

SAGAR : "एक बगिया मां के नाम " प्रगति निराशाजनक : छह जनपद पंचायतों के सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

SAGAR : "एक बगिया मां के नाम "  प्रगति  निराशाजनक : छह जनपद पंचायतों के सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

तीनबत्ती न्यूज:  15 सितम्बर 2025

सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सोमवार को समय सीमा बैठक में एक बगिया मां के नाम परियोजना की प्रगति की जनपद पंचायतवार समीक्षा की। जिले में परियोजना की प्रगति की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एक बगिया मां के नाम परियोजना में लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति न लाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद पंचायत सागर, शाहगढ़, खुरई, मालथौन एवं जैसीनगर के जनपद सीईओ जिनका मटेरियल एक्सपेंडिचर शून्य है, की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत प्रदेश में एक बगिया मां के नाम परियोजना शुरू की गई है। इसके परियोजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं की निजी भूमि पर फलोद्यान की बगिया लगाई जाएगी। फलोद्यान की बगिया लगाने को लेकर समूह की महिलाओं ने विशेष उत्साह भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि एक बगिया मां के नाम मध्यप्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत एकड़ तक बागवानी प्रोजेक्ट के लिए हितग्राहियों को पौधे, खाद, गड्‌ढे खोदने के साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए कटीले तार की फेंसिंग और सिंचाई के लिए जल कुंड बनाने के लिए राशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े: गायक सांईराम अय्यर ने झूठ बोले कौआ काटे दो आवाजों में गाया तो झूमें श्रोता ▪️गायिका इशिता विश्वकर्मा, गायक अनिल श्रीवास्तव व इकबाल खान ने श्रोताओं को किया रोमांचित ▪️गीतकार, राजनेता स्व. विट्ठलभाई पटेल की स्मृति में संगीत संध्या व सम्मान समारोह आयोजित : अनेक हस्तियां सम्मानित ▪️कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल ने अगले साल मुंबई में आयोजन की घोषणा की

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि परियोजना में प्रगति न लाने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे परियोजना को गति देने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को पूरी गंभीरता के साथ सक्रियरूप से कार्य करना है और आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, संयुक्त कलेक्टर सहित समस्त एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



    


Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 14 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को नियुक्तिपत्र प्रदान किए

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 14 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को नियुक्तिपत्र प्रदान किए


तीनबत्ती न्यूज: 15 सितम्बर,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के बांदरी, मालथौन, मालथौन 2, बरोदिया कलां ,रजवांस व रोंड़ा सेक्टर के 14 आंगनबाड़ी केंद्रों में नवनियुक्त कार्यकर्ता व सहायिका बहिनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। 

विधिवत विभागीय चयन प्रक्रिया में चयनित 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 13 सहायिकाओं को रिक्त स्थानों पर नियुक्ति मिली है। इनमें मालथौन के अटा कर्नेलगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र में कु रुचि राय पिता श्री अनिल कुमार राय को नियुक्ति पत्र मिला है। सहायिकाओं में अटाटीला आंगनबाड़ी केंद्र में श्रीमती गीता अहिरवार पत्नी राकेश अहिरवार, मड़िया कीरत केंद्र में श्रीमती पूनम राजपूत पत्नी प्रदीप सिंह, बरौदिया गुसाईं में श्रीमती नेहा खंगार पत्नी रिंकू राय, चारौदा केंद्र में कु आराधना पिता निरंजन सिंह राजपूत, बीजरी 01 केंद्र में कु रंजनाबाई अहिरवार पिता बालचंद अहिरवार, नोठा केंद्र में श्रीमती रचना लोधी पत्नी नरेन्द्र लोधी, ढिमरई में कु शिवानी बुंदेला पिता उदयभान सिंह, पाली सुजान में श्रीमती पूजा यादव पत्नि काशीराम यादव, बिधाई में श्रीमती रोशनी ठाकुर पत्नी राजेंद्र सिंह बघेल, पतराज में कु रक्षा पिता हरिशंकर दांगी, खिरिया गौंड़ में श्रीमती प्रीति राजपूत पत्नी राजनसिंह राजपूत, कुरमान में कु राधिका अहिरवार पिता मनोहर अहिरवार तथा लच्छासर आंगनबाड़ी केंद्र में श्रीमती कृष्णा देवी पत्नी रीतेश सिंह, सुपरवाइजर श्रीमती शशि चौबे, रश्मि शर्मा, गीता अहिरवार, किरन भार्गव को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। 

नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने सभी नवनियुक्त कार्यकर्ता, सहायिका बहिनों को मिष्ठान खिला कर बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मार्गदर्शन देते हुए सभी बहिनों से कहा कि क्षेत्र में सरकार की सभी महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुलें तथा उनमें आने वाली सामग्री हितग्राही बच्चों व महिलाओं को समय पर मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की मालथौन परियोजना अधिकारी श्रीमती संयोगिता राजपूत उपस्थित रहीं।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



    



Share:

पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी उपलब्ध कराने BJP विधायक प्रदीप लारिया ने लिखा कलेक्टर को पत्र

पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी उपलब्ध कराने BJP विधायक प्रदीप लारिया ने लिखा कलेक्टर को पत्र


तीनबत्ती न्यूज: 15 सितम्बर, 2025

सागर : सागर जिले नरयावली विधानसभा क्षेत्र केकिसानों को रबी सीजन की फसलों की बुवाई के लिए खाद की आवश्यकताओं को लेकर परेशान न हो इस हेतु नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने पूर्व तैयारी के लिए कलेक्टर, जिला सागर को यूरिया, डीएपी और ग्रोमोर की पर्याप्त आपूर्ति हेतु पत्र लिखा।

विधायक श्री लारिया ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित सेवा सहकारी मर्यादित समिति खाकरोन, नरयावली, कनेरा नीखर, मेहर और पामाखेड़ी एवं चितौरा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता कराने लेख किया। जिससे ग्रामीण कृषकों को खाद के लिए भटकना न पड़े एवं परिवहन खर्च व्यय न हो।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



    

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive