Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छिंदवाड़ा हादसा : यह बच्चाें की हत्या है, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दें : राजकुमार पचाैरी

छिंदवाड़ा हादसा : यह बच्चाें की हत्या है, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दें : राजकुमार पचाैरी


तीनबत्ती न्यूज: 06 अक्टूबर,2025

सागर। मप्र के छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कफ सिरप से बच्चाें की माैत काे लेकर कांग्रेस लामबंद हाे गई है। पूर्व जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष अाैर बुंदेलखंड के कांग्रेस नेता राजकुमार पचाैरी ने इन माैताें पर सरकार काे घेरा है। उन्हाेंने जारी बयान में कहा कि कफ सिरफ कोल्ड्रिफ से अब तक 16 बच्चों की मौत के मामले सामने अा चुके हैं। यह माैतें सामान्य नहीं है। यह बच्चाें की हत्या जैसा मामला है। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव अाैर स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से अपेक्षा रखता हूं कि अाप नैतिकता के अाधार पर अपने पदाें से इस्ताफा दे दीजिए। 

उन्होंने कहा कि जिन घराें के चिराग उजड़े हैं उनके दुख काे काेई समझ नहीं सकता। दाेषियाें पर एेसी कार्रवाई हाे कि कभी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हाे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अाैर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी  के नेतृत्व में कांग्रेस इस घटना काे लेकर प्रदेशभर में कड़ा विराेध दर्ज कराएगी। पीड़ित परिवाराें तक पहुंचेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अाशीष ज्याेतिषी ने कहा इस घटना से प्रदेश में चल रहे जंगल राज की हकीकत सामने आ गई है। बच्चे तड़फ-तड़फ कर मरते रहे अाैर सरकार गहरी नींद में डूबी रही।

Share:

नीरज सिंह ठाकुर बने जिला क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष ▪️ महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री से कराने प्रस्ताव पारित

नीरज सिंह ठाकुर बने जिला क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष

▪️ महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री से कराने प्रस्ताव पारित


तीनबत्ती न्यूज: 06 अक्तूबर ,2025

सागर। जिला क्षत्रिय समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष हरिराम सिंह एवं संयोजक कृष्णासिंह महुआखेडा के संयुक्त नेतृत्व में जिला क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिले के क्षत्रिय समाज के हजारों लोग ने बढ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत वीरसिरोमणी महाराणा प्रताप, महाराज छत्रसाल एवं राजा उद्देनशह जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

नीरज सिंह ठाकुर बने जिला क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष : समाज का दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न

__________

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला क्षत्रिय समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष हरिराम सिंह ने नगर निगम एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद प्रेसित करते हुए कहा कि उन्होंने हम सबके गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए उचित स्थान चयनित किया गया है जिसके लिए समाज ने उनका धन्यवाद प्रेषित किया।  उन्होंने कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मंत्री गाोविंद सिंह राजपूत को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री डाॅं.मोहन यादव एवं देश के केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा गौरव के साथ संपन्न कराया जाये।  उन्होंने कहा कि मैंने जिला क्षत्रिय समाज के पद से एक वर्ष पहले इस्तीफा दे दिया था अब क्षत्रिय समाज के लिए नये अध्यक्ष की नियुक्ति की जाये। जिस पर समाज के सभी लोगों ने हाथ उठाकर सहमति जतायी। कार्यक्रम में उपस्थित हजारों क्षत्रिय समाज के युवा एवं वरिष्ठ जनों से विचार विमर्ष कर संयोजक कृष्णा सिंह महुआखेडा द्वारा नीरज सिंह ठाकुर नयाखेडा का नाम सर्वसहमति से घोषित किया गया। जिस पर समाज के सभी जनों ने सहमति जताते हुए निर्णय का स्वागत किया। 

_________

पूरा वीडियो सुनने क्लिक करे

जैसीनगर का नाम बदलेगा : कुछ भाजपा के नेता कांग्रेसियों से मिलकर भ्रम फैलाने में लगे है: मंत्री गोविंद राजपूत

__________

महाराणा प्रताप भवन की मांग पूरी होगी: गोविंद राजपूत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समाज के सभी जनों को दशहरा की शुभकामनाए देते हुए जिला क्षत्रिय समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीरज सिंह ठाकुर को बधाई दी और कहा कि अब समाज की जिम्मेदारी आपके हाथों में है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में समाज द्वारा जो महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण एवं महाराणा प्रताप भवन की मांग की गई है उसे मैं पूर्ण कराने का भरसक प्रयास करूंगा और आपके आशीर्वाद  से आप सब की यह मांग पूरी भी होगी। 


खबर देखने क्लिक करे

बीजेपी की सियासत फिर गरमाई : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की आपसी खींचतान जारी। मंत्री गोविंद सिंह ने लगाए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह पर आरोप, नाम लिए बगैर

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि हम सबको मिलकर समाज की एकता और भाईचारे के लिए काम करना है। अगर कोई हमारा समाज का व्यक्ति बहक गया है या भ्रम में आकर समाज के विकास कार्यों मंे व्यवधान उत्पन्न कर रहा है तो उसे हम सबको समझाना है। चुनाव होेते रहते है सभी पार्टी के लोग खडे होते हैं। हमे समाज के उत्थान के लिए काम करना है। उन्होंनें कहा कि इस तरह के सामाजिक सम्मेलन होते रहना चाहिए तााकि समाज में एकता की भावना आये तथा समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा मिले। मैं इस तरह के कार्यक्रमों में हमेसा सहयोग करता रहूंगा। 

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से राजकुमार सिंह बरकोटी, नर्मदा सिंह सुरखी, सौदान सिंह पूर्व अध्यक्ष, प्रमुख रहे एवं कार्यक्रम का आभार बीना के सत्यजीत सिंह ठाकुर बीना ने व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एड. अनिल सिंह, सुधीरभाई सिंह केसली, सुरेन्द्र सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष देवरी, पूर्व अध्यक्ष जाहर सिंह, मंगल सिंह बण्डा, राजेन्द्र सिंह बुंदेला शाहगण, अषोक सिंह ढाना, रामजी सिंह लोहारी, अमर सिंह, नंदराम सिंह ढाबरी, बलबंत सिंह उपाध्यक्ष मकरोनिया, साहवसिंह सेमरा, जनपद अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह, धीरज सिंह ओरिया जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष, संदीप भापेल, ओंकार सिंह, नारायण सिंह खमकुआ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजा जितेन्द्र सिंह, अवधसिंह बेरखेडी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी सरमन सिंह ठाकुर, सतेन्द्र सिंह, बुंदेलसिंह, प्रषांत सिंह, हरनाम सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह, देषराज सिंह सहित हजारों क्षत्रिय समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Share:

नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने ▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत

नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत


तीनबत्ती न्यूज: 06 अक्तूबर, 2025

सागर:  लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल परिसर स्थित नेत्र अस्पताल के नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रमेश चंद्र नायक की शिकायत पर की गई।

______________

खबर देखने क्लिक करे

लोकायुक्त पुलिस सागर ने नेत्र सहायक उमेश जैन को पकड़ा 20 हजार की रिश्वत लेते

_____________

शिकायतकर्ता रमेश चंद्र नायक ने बताया कि वे 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे, लेकिन उनका रिटायरमेंट फंड विभाग की ओर से अब तक जारी नहीं किया गया था। इस संबंध में उन्होंने दो बार सीएमएचओ डॉ. एस  आर रोशन से शिकायत की थी। सीएमएचओ ने ही उन्हें उमेश जैन से मिलने की सलाह दी थी, यह कहते हुए कि वह उनकी समस्या का समाधान कर देंगे। इस पर नेत्र सहायकउमेश जैन ने रिश्वत की मांग की।

यह भी पढ़ेSAGAR: सिघई मेडिकल को कारण बताओं नोटिस, लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित : सिंघल मेडिकल को कारण बताओं नोटिस ▪️प्रतिबंधित कफ सीरप को लेकर निरीक्षण जारी

इसकी शिकायत रमेश नायक ने लोकायुक्त पुलिस  कार्यालय सागर में की। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आज उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लोकायुक्त निरीक्षक रणजीत सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाई की गई। 


Share:

SAGAR: सिघई मेडिकल को कारण बताओं नोटिस, लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित : सिंघल मेडिकल को कारण बताओं नोटिस ▪️प्रतिबंधित कफ सीरप को लेकर निरीक्षण जारी

SAGAR: सिघई मेडिकल को कारण बताओं नोटिस, लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित : सिंघल मेडिकल को कारण बताओं नोटिस

▪️प्रतिबंधित कफ सीरप को लेकर निरीक्षण जारी


तीनबत्ती न्यूज:  06 अक्टूबर 2025 

सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर राजस्व, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें सिघई मेडिकल का लाइसेंस, कारण बताओं नोटिस के बाद तीन दिन के लिए निलंबित करने एवं सिंघल मेडिकल को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। एसडीएम श्री अमन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि जिले की सभी फुटकर एवं थोक मेडिकल स्टोरो की जांच की जाए।

यह भी पढ़ेजिला हॉस्पिटल में पदस्थ नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने ▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत



प्रतिबंधित सीरप को लेकर सख्ती

एसडीएम श्री अमन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि छिंदवाड़ा जिले में हुई बच्चो की मौत के सन्दर्भ में तमिलनाडु, चेन्नई के औषधी नियंत्रक के द्वारा सूचित किया गया है कि औषधी Coldrif Cough Syrup, B. No. SR-13, Mfg. Date May 2025, Exp. Date Apr. 2027 Mfg. By M/s Sresan Pharma, Kanchepuram, 602106. का सैंपल टेस्ट रिपोर्ट नं. 04782-D/2025-26 dated 02/10/2025 के तहत एडल्ट्रेटेड पाया गया है। जिसमे जहरीला पदार्थ डाइईथीलीन ग्लाइकोल मिला पाया गया है। इसके उपयोग से बच्चों में गंभीर दुष्परिणाम होना पाया गया है। अतः जनहित को दृष्टि रखते हुए उक्त दवा का क्रय-विक्रय तत्काल प्रभाव से निषेध किया जाता है साथ ही जिले के समस्त औषधी विक्रेता / औषधी विक्रेता संघ जिला सागर को निर्देशित किया जाता है कि यदि उक्त दवा का क्रय विक्रय वितरण आपके द्वारा किया गया है तो इसकी जानकारी तत्काल कार्यालय खाद्य एवं औषधी प्रशासन जिला सागर को आवश्यक रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। 



इसी परिपेक्ष में जिले की मेडिकल स्टोरों की जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोर एवं जिला औषधि निरीक्षक श्रीमती सोनम जैन ने बताया कि जांच करने के उपरांत शंघाई मेडिकल में बिना बिल की दवाई विक्रय एवं स्टॉक मेंटेन नहीं किया जा रहा था इसके संबंध में तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी किया गया और आगामी तीन दिनों के लिए लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सिंघल मेडिकल को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई संपूर्ण जिले में लगातार जारी रहेगी। संपूर्ण जांच में एसडीएम श्री अमन मिश्रा तहसीलदार श्री रोहित गौड़ मुख्य चिकित्सा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से डॉक्टर ममता तिवारी जिला औषधि निरीक्षक श्रीमती सोनम जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिलेवासियों से अपील भी की है कि किसी भी प्रकार की दवाई खरीदने के लिए डॉक्टर से परामर्श लें एवं परामर्श के अनुसार ही डॉक्टर के बताए अनुसार ही दवाई खरीदें। उन्होंने समस्त दवा विक्रेताओं से अपील की है कि किसी भी स्थिति में बगैर डॉक्टर परामर्श पर्ची के दवाओं का विक्रय ना करें और दावों का संपूर्ण रिकॉर्ड संधारित करें।

Share:

वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकर शाह, राजा रघुनाथ शाह के बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता- राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ▪️राज्यपाल ने किया उड़ान योजना का शुभारंभ : फ्रूट फारेस्ट योजना की सराहना की

वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकर शाह, राजा रघुनाथ शाह के बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता- राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

▪️राज्यपाल ने किया उड़ान योजना का शुभारंभ : फ्रूट फारेस्ट योजना की सराहना की


तीनबत्ती न्यूज:  06 अक्टूबर 2025

सागर: प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि आज हम गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की कर्मभूमि में हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 500 सालों के बाद भी आज हम गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती के संघर्षों, उसकी वीरता और उसके बलिदानों को भूल नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि रानी दुर्गावती दोनों हाथों में तलवार लेकर लड़ा करती थीं। हमें गोंडवाना की इस वीरांगना की वीर गाथाओं को सदैव स्मरण करना चाहिए। माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि जनजाति समाज में वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकर शाह, राजा रघुनाथ शाह जैसे वीरों ने जन्म लिया जिन्होंने अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए वीरता के साथ आक्रांताओं का सामना किया और देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि हमें जनजातीय समाज के इन वीर सपूतों के बलिदानों को सदैव स्मरण करना चाहिए और देश के प्रति उनके समर्पण से प्रेरणा लेना चाहिए।

प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज सागर जिले के रहली विकासखंड के ग्राम पंचायत कड़ता में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक रहली श्री गोपाल भार्गव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सागर जिले में प्रारंभ की गई फूड फॉरेस्ट योजना एक अभिनव योजना है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से स्वसहायता समूहों की महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सागर जिले में फूड फॉरेस्ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी तीन वर्षों में लगभग 10 लाख पौधों का रोपड़ जिससे आगामी वर्षों में महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और उनके जीवन में बदलाव आयेगा। राज्यपाल ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण के लिए की गई अच्छी पहल है। जनसंवाद में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सीधा लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अब स्वच्छ वातावरण में भोजन तैयार कर रही हैं। राज्यपाल ने केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय परिवारों के लिए प्रारंभ की गई जनमन योजना और धरती आबा उत्कृष्ट ग्राम योजना की चर्चा करते हुए कहा केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिए जनमन योजना में लगभग 24 हजार करोड़ रुपए और धरती आबा उत्कृष्ट ग्राम योजना में लगभग 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन योजनाओं का प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिससे जनजातीय वर्ग के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि आएगी। 



राज्यपाल ने कहा कि गोंडी पेंटिग्स की आज देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्धि है। जनजातीय वर्ग के लोक कलाकारों द्वारा तैयार की गई गोंडी पेंटिग्स कला को और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि आज क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों का समुचित उपचार होना चाहिए तथा क्षय रोगियों को समय समय पर दवाईयां लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। क्षय रोगी समय पर दवाईयां दे रहा है अथवा नहीं इसकी भी सतत मॉनीटरिंग होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की बीमारी एक अनुवांशिक बीमारी है सिकल सेल की बीमारी लहू की बीमारी है इसके के प्रति लोगों में जागरुकता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सिकल सेल की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करें। सिलक सेल से पीड़ित लोगों को सही उपचार लेने के लिए प्रोत्साहित करें।



जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं जब तक रहूंगा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हमारी रहली विधानसभा क्षेत्र के इसी ग्राम कड़ता से शुरू हुई थी जब हमने यहां सैकड़ो कन्याओं का कन्यादान लिया था ।


श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती, शंकर शाह, रघुनाथ शाह ने अपने बलिदान से अनुसूचित जाति जनजाति सहित सभी जातियां के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि कड़ता ग्राम साक्षी है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को मैंने भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टे प्रदान किए जिसके माध्यम से लोगों ने बैंक लोन लिया और कपिलधारा योजना के अंतर्गत पंप कुआं भी लगवाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार लगातार अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। विधायक श्री भार्गव ने कहा कि यहां सभी वीरों की जन्मजयंती पर मेले का आयोजन भी किया जाता है। यहां संग्रहालय एवं रानी दुर्गावती की प्रतिमा देखने लायक है।कार्यक्रम में पुलिस बैंड के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर विधायक श्री ब्रजबिहारी पटैरिया, विधायक श्री वीरेन्द्र लोधी, जिला अध्यक्ष श्री रानी कुशवाहा, श्रीमती रश्मी सुरेश कपश्या, श्रीमती लक्ष्मी कपश्या, श्रीमती वंदना यादव, डीआईजी श्री सचेन्द्र नाथ चौहान, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, एसपी श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विवके केवी, डीएफओ श्री वरुण यादव, डीएफओ श्री एके अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविन्द जैन ने किया एवं आभार सहायक आयुक्त श्री सुधीर श्रीवास्तव ने माना।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कलेक्टर की अभिनव योजना फ्रूट फॉरेस्ट में किया पौधारोपण


राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सागर प्रवास के द्वारा कलेक्टर श्री संदीप जी  आर द्वारा जिले में चलाई जा रही अभिनव योजना फ्रूट फॉरेस्ट जिसमें 10 लाख फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसी के तहत कड़ता ग्राम में 10 एकड़ से अधिक भूमि में तैयार किया गया फ्रूट फॉरेस्ट में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आम का पौधा रोपा और कलेक्टर श्री संदीप जी आर से संपूर्ण फूड फॉरेस्ट की जानकारी ली।


कलेक्टर  संदीप जी आर ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर जिले के सभी 11 विकासखण्डों में फ्रूट फॉरेस्ट के अंतर्गत फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है और यह फलदार पौधे स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों एवं संबंधित ग्राम पंचायत को समर्पित किया जाएगा और इन्हीं के माध्यम से इनको आगे और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी फ्रूट फॉरेस्ट में फेंसिंग एवं ड्रिप सिस्टम लगाया गया है जिससे यह सुरक्षित भी रहेंगे और संरक्षित भी रहेंगे।

राज्यपाल श्री मंगुभाई  पटेल ने कलेक्टर की अभिनव योजना की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की योजना संपूर्ण प्रदेश में शुरू होना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री बृजबिहारी पटेरिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी कुशवाहा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सचिंद्रनाथ चौहान, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, डीएफओ श्री वरुण यादव, डीएफओ श्री एके अंसारी, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री मंगुभाई  पटेल ने कलेक्टर की अभिनव योजना उड़ान अभियान की शुरुआत की


राज्यपाल श्री मंगुभाई  पटेल ने सागर प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा चलाई जा रही अभिनव योजना उड़ान योजना का शुभारंभ किया और कलेक्टर श्री संदीप जी आर से संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह उड़ान योजना चालू की गई है जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य उच्च पदों की परीक्षा के लिए तैयारी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि उड़ान योजना के माध्यम से हमारे छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि सभी छात्रावासों में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग विभाग सहित अन्य विभागों के माध्यम से उनको प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें एवं नोट्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं एवं समय-समय पर विशेष रूप से शनिवार एवं रविवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों जिसमें प्रशासनिक सेवा, डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी शामिल होते हैं एक-एक घंटे का उनका मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इन मार्गदर्शन कक्षाओं के माध्यम से सभी विद्यार्थी पूरी ईमानदारी के साथ अध्ययन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भी उनकी जो भी आवश्यकता अध्ययन के लिए है वह भी पूरी कराई जा रही है। जिसमें कंप्यूटर, नेट, प्रिंटर भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके माध्यम से वह सभी प्रकार के विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कलेक्टर के द्वारा दी गई जानकारी की सराहना की और कहा की इसके माध्यम से हमारे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अवश्य ही प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे और अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।

 रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि अर्पित की, संग्रहालय का किया अवलोकन


राज्यपाल  मंगुभाई पटेल ने रहली विधानसभा क्षेत्र के कड़ता ग्राम में वीग़राना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं जनजाति वीरों के संग्रहालय का अवलोकन किया। 

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को ग्राम एक्शन प्लान पुस्तिका की भेंट


राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को कड़ता ग्राम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आदि कर्मयोगी योजना के अंतर्गत तैयार की गई ग्राम एक्शन प्लान पुस्तिका की प्रति ग्राम की सरपंच श्रीमती वंदना यादव के द्वारा सौंपी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा आदि कर्मयोगी योजना के संबंध में सागर विकासखंड के 73 ग्रामों की ग्राम एक्शन प्लान की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री बृजबिहारी पटेरिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी कुशवाहा, कलेक्टर श्री संदीप जी आर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने श्री राजेश गौड के निवास पर पहुंचकर किया भोजन


राजपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के कड़ता ग्राम में अनुसूचित जनजाति समुदाय के श्री राजेश गौंड़ के प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर दोपहर का भोजन किया।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी कुशवाहा, श्री राजेश गौंड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अनुसूचित जनजाति समुदाय के श्री राजेश गौंड़ के द्वारा तैयार किया गया प्रधानमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास परिसर में बने तुलसाने में जल अर्पण किया एवं हाथ जोड़कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की।  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने दोपहर भोजन किया जिसमें ज्वार बाजरा की रोटी की सराहना की, खीर एवं दही बड़ा की भी प्रशंसा की।

महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल से  जनप्रतिनिधियों ने की भेंट


राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के सागर प्रवास पर  सर्किट हाउस में  कैबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े,विधायक शैलेंद्र जैन  और भाजपा जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी  सहित अनेक लोगों ने सौजन्य भेंट की।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सर्किट हाउस पहुँचकर उनसे सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को सागर जिले से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी दी। विधायक जैन ने रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय से संबंधित मुद्दों पर भी राज्यपाल महोदय का ध्यान आकर्षित किया और जिले के विकास से जुड़े कई समसामयिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल को जिले में चल रही योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से संबंधित प्रमुख बिंदुओं की जानकारी भी दी।  जिले के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा एवं विकास की दिशा में सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य किया जाएगा।



Share:

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने किया सागर का दौरा: पुलिस तथा प्रशासन कि अधिकारी नहीं दे पाए जबाब ▪️कानूनगों ने दिए सख्त निर्देश, मानव अधिकारों का हुआ उल्लंघन तो नहीं बख्शे जाएंगे अधिकारी

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने किया सागर का दौरा: पुलिस तथा प्रशासन कि अधिकारी नहीं दे पाए जबाब

▪️कानूनगों ने दिए सख्त निर्देश, मानव अधिकारों का हुआ उल्लंघन तो नहीं बख्शे जाएंगे अधिकारी


तीनबत्ती न्यूज: 05 अक्टूबर,2025

सागर। शहर में पुलिस तथा जिला प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते शुक्रवारी व शनीचरी वार्ड में हो रहे पलायन व मानव अधिकारों के उल्लंघन सहित अन्य गंभीर मामलो को लेकर रविवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सागर पहुंचकर संबंधित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान श्री कानूनगों ने वार्ड वासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। प्राप्त शिकायतों में यहां पर बिना परमिशन के चल रही मांस की दुकानों, रेस्टोरेंटों,  युवतियों और महिलाओं पर छींटाकशी, जानबूझकर हिंदु परिवारों को टारगेट करने सहित अन्य गंभीर शिकायतों को सुनने के बाद उन्होंने अपने चिर परिचित तीखे अंदाज में मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। आलम यह था कि अधिकारी जबाब न दे सके और बगले झांकते हुए नजर आए। इस दौरान श्री कानूनगो सहित राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह भी उपस्थित रहे।

 सागर अल्पसंख्यक लोगों का गढ़ है

सागर दौरे पर आए प्रियंक कानूनगों ने कहा कि भारत के संविधान में सभी नागरिक समान हैं, मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए आयोग काम कर रहा है। हमें यहां पता चला कि सागर ऐसे अल्पसंख्यक वर्ग को मानने वालों का गढ़ हैं जो अहिंसा परमों धर्म की धारणा में यकीन करते हैं, जैन समुदाय की एक बड़ी आबादी यहां पर रहती है, जैन समुदाय के लोगों की जो धार्मिक बाध्यताएं और परंपराएं है उनके आवागमन के रास्ते पर मांस के टुकड़े, मछली, मीट, मटन के टुकड़े फेंके जाएं, अंडे के छिलके फेंके जाए, स्लाटर के बाद के अवशेष फेंके जाए तो वह अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन नहीं कर पाते हैं।

सारी मांस की दुकानें अवैध 

मुझे पता चला कि इस पूरे इलाके मे मुस्लिम समुदाय के कतिपय लोगों के द्वारा अवैध रूप से मटन की दुकानें खोलने का और पशुओं को हलाल करने का काम किया जा रहा है। हमने मौके पर नगर निगम के अधिकारी से जानकारी चाही यहां पर नगर निगम के अधिकारी से यह जानकारी मांगी तो नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि जानकारी उपलब्ध नहीं है, उन्होंने जानकारी पता करके बताई तो यह पता चला कि शुक्रवारी और शनीचरी इलाके में एक भी मांस की दुकान का लायसेंस नहीं है, बिना लायसेंस के मांस की दुकान चलाना लोगों के जीवन के साथ स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। यह मानव अधिकार का उल्लंघन है। हमने हटाने के निर्देश दिए है। साथ ही रहवासी इलाके में व्यवसायिक गतिविधियों के तहत संचालित होने वाले रेस्टोरेंट और होटलों की सूची उपलब्ध कराने के साथ ही इनकों बंद कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

मानव अधिकारों का हो रहा उल्लंघन

पलायन होना सांस्कृतिक सभ्यतागत समस्या है। पलायन ऐसे नहीं होता कि चाकू की नोक पर किसी को घर से निकाला जाए। जब आपके रहने के लिए परिस्थिति ही न बचे, अब आप सोचिए जरा कि कोई हिंदु धर्माबलंवी या जैन है वह मंदिर जाने के लिए घर से निकला है।उसकी धार्मिक आस्था है कि वह मांस का टुकड़ा छूने से अशुद्ध होता है ऐसे मे वह मंदिर नहीं जा पाएगा, जान बूझकर टारगेट करके उसके रास्ते मे उसके घर में मांस के टुकड़े फेंकना, कटे हुए जानवरों के अवशेष फेंकना यह अपराध की श्रेणी में आता है। यह जीवन जीने के अधिकार का उल्ल्ंाघन है  मानव अधिकार के गंभीर उल्लंघन की श्रेणी में आता है।  

अवैध मदरसों की जांच करें

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग सदस्य श्री कानूनगों ने कहा कि यहां की मस्जिदों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच करने के साथ ही अवैध मदरसों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। मस्जिदों में नियत सीमा से ज्यादा जो लाऊड स्पीकर लगे हुए हैं उनको उतारने के साथ ही, यहां पर चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश मौजूद पुलिस अधिकारियों को दिए है।

वार्ड वासियो ंकी शिकायत के बाद श्री कानूनगों ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात में आवारागर्दी करने वाले युवकों, पटाखा फोडऩे वाले युवकों पर कार्यवाही करने और वाहन खड़े कर उसमें बैठकर छींटाकशी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए वाहन के परमिट निरस्त कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य ओंकार सिंह ने कहा कि अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए क्षेत्रवासी लिखित में शिकायत करें, पलायन किसी समस्या का हल नहीं है।

ये रहे मोजूद

इस दौरा कार्यवाही के दौरान अभिषेक रजक, प्रशांत जैन,  विकास सेन, मदन घोषी, सचिन यादव, एड. राजेन्द्र नामदेव एड. जितेन्द्र साहू, अशोक जैन, प्रदीप यादव, जितेन्द्र यादव, अर्पित पांडे, नीरज तिवारी, कपिल स्वामी, कौशल यादव, बबीता राजपूत, शिवम पांडे, शुभम शुक्ला, योगेन्द्र स्वामी, सहित किशोर न्याय बोर्ड सदस्य वंदना तोमर, चंद्रप्रकाश शुक्ला, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण शर्मा, सदस्य अनीता राजपूत, सुरेन्द्र सेन, अनिल रैकवार, भगवत शरण बनवारिया सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की बेटियों के साथ भोजन करने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की बेटियों के साथ भोजन करने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज: 05 अक्टूबर,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास पहुंच कर छात्रावास में रह रहीं बेटियों के साथ भोजन किया तथा उनसे शिक्षा व सुविधाओं के विषय में चर्चा की। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह प्रति रविवार स्वयं बेटियों के अभिभावकों की तरह उनकी चिंता करते हुए उन सभी से भेंट करने छात्रावास पहुंचते हैं। वे इन सभी बेटियों के साथ भोजन करते हैं, भोजन की गुणवत्ता सहित सभी सुविधाओं के विषय में चर्चा करते हैं। अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार के लिए सभी बेटियां प्रतिदिन रुद्राक्ष धाम मंदिर पहुंच कर श्री राधाकृष्ण भगवान की आरती में सम्मिलित होती हैं।


महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास में रह रही 40 बेटियों को पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से अपने शैक्षणिक संस्थान तक नियमित आवागमन  के लिए निःशुल्क बस सुविधा, निःशुल्क भोजन सुविधा, लाइब्रेरी, वाई फाई सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, देखरेख के लिए दो महिला वाडर्न, तीन सुरक्षा गार्डों की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आज भी उन्होंने छात्राओं से शैक्षणिक व अन्य आवश्क्यकताओं के विषय में चर्चा की। बेटियों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार आवश्क्यकताओं की तत्काल पूर्ति के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की सीटें दोगुनी यानि लगभग 80 किए जाने के लक्ष्य से काम हो रहा है।




Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीन का लोकार्पण ▪️अब भोपाल, जबलपुर जाने की जरूरत नहीं: डॉक्टर ईमानदारी से कार्य करें : मंत्री गोविंद राजपूत

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीन का  लोकार्पण

▪️अब भोपाल, जबलपुर जाने की जरूरत नहीं: डॉक्टर ईमानदारी से कार्य करें : मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज:  05 अक्टूबर 2025

सागर: अब सीटी स्कैन एवं एमआरआई की जांच कराने भोपाल या जबलपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह सभी जांचें अब सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में होगी। डॉक्टर ईमानदारी से कार्य करें और पीड़ित व्यक्तियों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं। सभी जनप्रतिनिधियों के साथ हम बीएमसी को और आगे बढाने में हर संभव मदद करेंगे एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सुविधाओं में सरकार के माध्यम से लगातार पंख लग रहे है। उक्त विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु सीटी स्कैन (160 स्लाइस) एवं एमआरआई (1.5 टेस्ला) मशीनों के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। 
इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन, जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, अधिष्ठाता डॉ. पी.एस. ठाकुर, डॉ. राजेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमारे, डॉ. पुण्य प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. रमेश पांडे, डॉ. सृकति श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की जो पहले छवि थी, उसको बदलने का कार्य डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की लगातार मेहनत और संकल्प से बदली है। सभी डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ पूरी ईमानदारी और लगन से पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार प्रदान करें। बीएमसी में अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं दिलाने के लिए मैं कृतसंकल्पित हूं और सरकार के माध्यम से इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मशीने संपूर्ण बुंदेलखंड के लिए वरदान सिद्ध होंगी और अब हमारे बुंदेलखंड के निवासियों को भोपाल या जबलपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सारी जांचें और इलाज अब यहीं बीएमसी में होंगे। उन्होनें कहा कि पहले का जमाना गया जब छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भोपाल या इंदौर जाना पड़ता था। मंत्री ने कहा कि इन आधुनिक मशीनों का प्रयोग और रख-रखाव इस प्रकार हो कि ये वर्षों तक अपना कार्य करती रहें।



इस अवसर पर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आज सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीनों के लोकार्पण से बुंदेलखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं में एक नया अध्याय लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएमसी में जल्द ही प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के माध्यम से कैथ लैब की स्थापना भी की जाएगी और शीघ्र ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन होगा। उन्होंने सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ से आग्रह किया कि वे अपनी भूमिका का निर्वहन करें और बीएमसी को बुलंदियों तक पहुँचाएं। उन्होंने कहा कि बीएमसी के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर की लगन और कर्तव्यप्रयाणता के कारण बीएमसी लगातार आगे बढ रहा है। उनहांेने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं बीएमसी के सकारात्मक रवैये से सरकार द्वारा 125 सीटों से बढ़ाकर 150 की गई है, और अब इसे 250 सीटों तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। शीघ्र ही इसके लिए सरकार के समक्ष इसकी मांग रखी जाएगी।

डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सागर में जनप्रतिनिधियों के लगातार सहयोग से बीएमसी निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सागर बीएमसी में कैंसर अस्पताल एवं कैथ लैब की स्थापना से यह संस्थान एक जीवनदायिनी केंद्र बनेगा। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य अतिथियों ने सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीनों के तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं संचालनकर्ता डॉक्टरों एवं अन्य सहयोगियों से चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. अजय गंगवानी, डॉ. ब्रजभान अहिरवार, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. ज्योति चौहान सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष जैन ने किया तथा आभार डॉ. राजेश जैन ने माना।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive