Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : शुभ दीपावली : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक

Horoscope Weekly : शुभ दीपावली : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक


तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर ,2025

आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । डॉ हरिवंश राय बच्चन की एक कविता के कुछ अंश मैं आपको सुन रहा हूं ।

कल तिमिर को भेद मैं आगे बढूंगा,कल प्रलय की आंधियों से मैं लडूंगा,


किन्तु आज मुझको आंचल से बचाओ;

आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।

अगर दीपक बुझ गया है तो ऐसा समय निश्चित रूप से आएगा जबकि हम उसको फिर से जला सकते हैं  ।  इसी प्रकार अगर किसी बुरे समय के कारण आपके साथ कुछ गलत हो गया है तो यह मान कर चलिए कि वह समय भी आएगा जब आप  अपने आप को फिर से जागृत कर सकेंगे। इसी अच्छे और बुरे समय की को बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके पास 20 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ आपके पास आया हूं ।

इस सप्ताह सूर्य और मंगल तुला राशि में रहेंगे, गुरु कर्क राशि में रहेगा, शुक्र कन्या राशि में गमन करेगा ,  वक्री शनि मीन राशि में और बक्री राहु कुंभ राशि में रहेंगे । बुध प्रारंभ हमें तुला राशि में रहेगा तथा 24 तारीख के 8:49 दिन से वृश्चिक राशि में गोचर करेगा । आईये अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं  परंतु इससे पहले मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि इस वीडियो के अंत में मैं सभी कष्टों को दूर करने का एक उपाय आपको आवश्यक रूप से बताऊंगा ।  अतः वीडियो को अंत तक अवश्य देखें । 

______________

खबर देखने क्लिक करे

मंत्री गोविंद राजपूत ने चलाई बुलेट : बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी को बैठा कर ▪️किया बाजार का भ्रमण, स्वदेशी व स्थानीय वस्तुओं को खरीदने की लोगों से की अपील

__________






मेषराशि-

इस सप्ताह आपके परिवार में , आपके जीवन साथी को छोड़कर सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में सूर्य और शुक्र दोनों अपने नीच राशि में है । परंतु दोनों ही नीच भंग राजयोग बना रहे हैं  । इस कारण से आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  आप अगर ढंग से प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  इसके अलावा आपके जीवनसाथी के  आत्मविश्वास में वृद्धि भी हो सकती है ।  इस कुंडली में गजकेसरी योग भी बन रहा है ।  जिसके कारण आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  इस प्रकार हम कह सकते हैं कि आपका यह सप्ताह ठीक-ठाक गुजरेगा ।  धन आने के मार्ग में बाधा है । आपके क्रोध के मात्रा में वृद्धि होगी  ।  आपका  आत्मविश्वास भी बढ़ेगा । कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में काम सहयोग प्राप्त होगा  । भाग्य से थोड़ा बहुत मदद मिल सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।




वृष राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहन्ता योग बन रहा है  ।  अगर आप थोड़ा भी प्रयास करेंगे तो आप अपने सभी शत्रुओं को इस सप्ताह परास्त कर सकते हैं  । नीच का शुक्र संतान भाव में बैठकर संतान को कष्ट दिला सकता है । इसके लिए आपको उपाय करना चाहिए । मैं अभी थोड़ी देर में यह हेतु आपको उपाय बताऊंगा  ।  परंतु यही शुक्र अपनी उच्च दृष्टि से लाभ भाव को देख रहा है  ।  जिसके कारण आपको इस सप्ताह धन लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से कोई खास मदद नहीं मिल पाएगी । परंतु ऐसा भी नहीं है कि भाग्य आपकी बिल्कुल मदद नहीं करेगा  ।  भाग्य से मदद प्राप्त होने की मात्रा  कम होगी । इस कारण आपको इस सप्ताह अपने परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करना चाहिए 

। पारिवारिक स्वास्थ्य के संबंध में मैं कहना चाहूंगा कि इस सप्ताह सामान्य रूप से आपके परिवार जनों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  इस पूरे सप्ताह आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  हर कार्य को बहुत सोच समझकर इस सप्ताह आपको करना है  ।  24 और 25 तारीख को आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपनी संतान के स्वास्थ्य और उन्नति के लिए प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का ध्यान दें। इसके अलावा आपको प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक भी करना चाहिए । ‌सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मिथुन राशि,-

इस सप्ताह नीच के शुक्र की उच्च दृष्टि दशम भाव पर है इसलिए कार्यालय में आपको अपने सहयोगियों का अच्छा सहयोग मिल सकता है ।  शुक्र चतुर्थ भाव में नीच का है अर्थात बहुत कमजोर है । इस लिए इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में कमी आएगी  ।कृपया प्रतिष्ठा के संबंध में सतर्क रहें  ।  माता जी के स्वास्थ्य में भी परेशानी आ सकती है  ।  परिवार में बाकी लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके संतान के लिए यह सप्ताह सूर्य के नीच भंग राजयोग के कारण उत्तम रहेगा ।   संतान का आपको अच्छा सहयोग भी प्राप्त होगा ।   इस सप्ताह भाग्य से आपको कम मदद मिलेगी ।   दुर्घटनाओं से आप बचेंगे। उच्च का गुरु आपके  द्वितीय भाव में बैठा हुआ है जिसके कारण धन आने का उत्तम योग बन रहा है । व्यापार में लाभ होगा,  परंतु व्यापार के लाभ से आने वाले धन की अच्छी मात्रा पुनः व्यापार में लग जाएगी । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 तारीख कार्यों को करने हेतु लाभदायक हैं 24 और 25 को भी आप कर्ज और शत्रुओं के संबंध में अच्छी कार्रवाई कर सकते हैं  ।  बाकी कार्यों में आपको सावधानीपूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें ।  मंगलवार को आपको हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बहुत अच्छा रहेगा  ।   गुरु उच्च का होकर आपके लग्न में बैठा हुआ है जिस कारण आपको बहुत सारी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी  । आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  आपके परिवार में सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु आपके जीवन साथी के पेट में थोड़ी समस्या होने की संभावना है  ।  भाई बहनों से आपका संबंध ठीक रहेगा ।  उनका आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  । ऐसा शुक्र के नीच भंग राजयोग के कारण हो रहा है  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी । भाग्य भाव पर शुक्र की दृष्टि उच्च की है ।  दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  कार्यालय में आपको अपने साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 ,22 और 23 अक्टूबर कार्यों को करने हेतु फलदायक है ।  इन्हीं तारीखों में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि भी संभव है  ।  24 और 25 तारीख आपकी संतान के लिए अच्छी रहेगी  ।  26 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में छठे भाव पर मंगल की उच्च दृष्टि है  ।  जिसके कारण आप सामान्य प्रयास से ही अपने  दुश्मनों को पराजित कर सकते हैं  ।  आपको चाहिए कि आप , अगर किसी को दुश्मन मानते हैं तो उसको पराजित करने हेतु इस सप्ताह आवश्यक रूप से कार्य करें  । इस सप्ताह आपके खर्चे में वृद्धि होगी  ।  परंतु यह खर्चा अच्छे कार्यों के लिए ही होगा । धन की आने की मात्रा में कमी आएगी । भाग्य आपका सामान्य से अधिक साथ देगा ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21,  22 और 23 को अपने प्रतिष्ठा और माताजी के स्वास्थ्य के  प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि-

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  क्योंकि शुक्र आपके सप्तम भाव को उच्च दृष्टि से देख रहा है  ।  धन आने की अच्छी संभावना है  ।  धन के मामले में इस सप्ताह आपको ध्यान देना चाहिए  ।  आपके ध्यान देने से धन की आने की मात्रा में और वृद्धि होगी  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा  ।  आपके संतान को कि सप्ताह थोड़ा लाभ हो सकता है ।  मंगल द्वारा संतान भाव को उच्च दृष्टि से देखने के कारण आपको संतान से अच्छा सहयोग मिल सकता है । परिवार में आपको छोड़कर बाकी सभी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है ।   इस सप्ताह आपके लिए 13 और 19 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अच्छी हैं  ।  24 और 25 तारीख को आपके भाई बहनों को कष्ट हो सकता है या उनसे आपका तनाव होने की संभावना है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि-

द्वादश भाव में नीच के शुक्र  बैठे हुए हैं जिसके कारण अगर आप सावधानी से कार्य करेंगे तो कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  । इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है  ।  लग्न में नीच राशि के सूर्य विराजमान है जो आपके मानसिक तनाव को बढ़ा सकते हैं  ।  दशम भाव में उच्च के गुरु बैठे हुए हैं  । जिसके कारण आपको अपने कार्यालय में काफी सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपकी संतान को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है  ।  संतान का सहयोग भी आपको प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  आपके प्रतिष्ठा में थोड़ी बहुत वृद्धि संभव है  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  आपके माता जी को आपको छोड़कर के आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 22 और 23 तारीख कार्यों को करने हेतु अनुकूल है ।   24 और 25 तारीख को आपको धन के मामले में सतर्क रहना चाहिए  ।  20 तारीख को आपको किसी भी कार्य को करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में आपके प्रयास के कारण सफलता का योग है । द्वादश भाव में बैठे सूर्य आपको कर्ज और कचहरी  के कार्यों में सफलता दिला सकते हैं  । लाभ भाव में नीच के शुक्र बैठे हुए हैं  ।  जिसके कारण व्यापार में आपको कम लाभ होगा  ।  व्यापार के मामले में आपको इस सप्ताह सतर्क रहना चाहिए  । भाग्य से आपको इस सप्ताह अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से भी सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों से आपको मिश्रित संबंध रहेंगे अर्थात किसी से अच्छे और किसी भाई या बहन से बुरे  ।  शत्रुओं को इस सप्ताह आप आसानी से हरा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए कोई भी दिन बहुत अच्छा नहीं है । 24 और 25 तारीख को आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है  ।  आपको मानसिक क्लेश हो सकता है ।  21 , 22 और 23 तारीख को आपको कार्यों को करने के प्रति सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्र दान में दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपके लाभ भाव में सूर्य बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहे हैं  ।  इस राज योग के कारण आपके  व्यापार में  लाभ की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  धन आने की संभावना भी है  ।  भाग्य से आपको सामान्य लाभ होगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपके या आपके जीवन साथी में से किसी एक के स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत आ सकती है  । पिताजी का स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 तारीख कार्यों को करने के लिए फलदाई है  ।  24 और 25 तारीख को आपको कचहरी के मामले में सफलता मिल सकती है  ।  परंतु यह सफलता आपको तभी मिलेगी जब आप सतर्क रहेंगे ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि-

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा । दशम भाव में बैठकर नीच का  सूर्य आपको सफलता दिलाएगा । कार्यालय के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । आपको अपने साथियों का अच्छा सहयोग भी प्राप्त होगा । भाग्य भाव में भी नीच का शुक्र बैठा हुआ है  । यह भी नीच भंग राजयोग बना रहा है । जिसके कारण भाग्य से भी आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  । अगर आप अविवाहित हैं तो इस वर्ष आपके विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  ऐसा सप्तम भाव में बैठे गुरु के कारण होगा  ।  आपको अपने संतान से सामान्य रूप से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है ।   आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभकारी है  ।  24 और 25 तारीख को आपके व्यापार में लाभ हो सकता है ।  इसी तारीख में आपको धन लाभ भी हो सकता है  ।  26 तारीख को आपको सतर्क रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि-

अगर आप सावधान रहेंगे और सतर्कता के साथ कार्य करेंगे तो आप कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह सफल हो सकते हैं  ।  भाग्य से आपको इस सप्ताह कम मदद प्राप्त होगी । भाग्य के भरोसे ना रहे  ।  अपने परिश्रम पर विश्वास करें  ।  व्यापार में आपको लाभ हो सकता है  ।  आप या आपके जीवन साथी दोनों में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  माता और पिता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रह सकते हैं  ।  धन आने में कमी हो सकती है  ।  इस सप्ताह 24 और 25 तारीख को आपको कार्यालय के मामले में सावधानी बरतना चाहिए । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको यह सतर्कता ज्यादा बरतनी पड़ेगी  । व्यापारियों को व्यापार में लाभ हो सकता है ।   20 तारीख को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूर्ण सतर्कता बरतना आवश्यक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि-

इस सप्ताह आपके संतान भाव में  अपनी उच्च राशि में गुरुदेव विराजमान है  ।  यह आपके संतान के लिए काफी उत्तम रहेगा  ।  संतान का आपको पूर्ण सहयोग भी प्राप्त होगा  ।   अष्टम भाव में नीच राशि में सूर्य देव बैठे हुए हैं  ।  जिसके कारण आपको एक्सीडेंट आदि में बचाव होगा ।  परंतु फिर भी आपको दुर्घटनाओं के मामले में सतर्क रहना चाहिए  ।   अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक हो सकता है  ।  विवाह के थोड़े बहुत प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  पारिवारिक स्वास्थ्य के संबंध में मै यह कहना चाहूंगा कि आपके जीवनसाथी को छोड़कर परिवार में अन्य सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी को थोड़ी बहुत स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है  ।  भाग्य इस सप्ताह सामान्य रूप से ही आपका साथ देगा  । अर्थात ना तो बहुत ज्यादा साथ देगा और ना भाग्य की वजह से आपका कोई कार्य रुकेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 तारीख कार्यों को करने के लिए उचित हैं  । 21  ,22 और 23 तारीख को आपको कोई भी कार्य सतर्क रहकर करना चाहिए । 24 और 25 तारीख को आपको अपने भाग्य पर बिल्कुल विश्वास नहीं करना चाहिए । बल्कि आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें ।   जिससे आपको भगवान शिव की कृपा प्राप्त हो सके  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सभी राशियों के  जातकों के कष्टों को दूर करने के लिए मैं एक आसान और शत-शत फल देने वाला उपाय बताता हूं।  अगर आप ज्यादा तकलीफ में हैं  तो आपको चाहिए कि आप मेरी पुस्तक नासे रोग हरे सब पीरा में दिए गए हनुमान चालीसा के मंत्रों का संपुट पाठ करें और हनुमान जी की कृपा से अपने दुखों को समाप्त कर सुख प्राप्त करें ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

पर्ल्स निवेशकों ने विधायक शैलेंद्र जैन का माना आभार : सीएम से निवेशकों की राशि वापसी हेतु की गई पहल की सराहना

पर्ल्स निवेशकों ने विधायक शैलेंद्र जैन का माना आभार : सीएम से निवेशकों की राशि वापसी हेतु की गई पहल की सराहना


तीनबत्ती न्यूज: 18 अक्टूबर, 2025

सागर। पर्ल्स निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल ने सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के निवास पर पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक जैन ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और निवेशकों की मेहनत की कमाई वापस दिलाने के लिए राज्य स्तर पर ठोस पहल की है।

उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने हाल ही में मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर पर्ल्स कंपनी (PACL) के निवेशकों की राशि उपलब्ध कराने के लिए कंपनी की जप्तशुदा संपत्तियों की नीलामी हेतु केंद्र सरकार से अनुमति दिलाने का आग्रह किया था।


प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि विधायक जैन मध्य प्रदेश के एकमात्र विधायक हैं जिन्होंने निवेशकों की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे को सरकार के समक्ष रखकर हजारों निवेशकों को नई उम्मीद दी है। आभार व्यक्त करने वालों में अभय दुबे, महेश नामदेव, अनिल साहू, शशिभूषण कोरी, मनोज सेन, संदीप ठाकुर सहित अन्य निवेशक उपस्थित रहे।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “मेक इन इंडिया” और “वोकल फॉर लोकल” जैसे राष्ट्रीय अभियानों से सशक्त होगा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प: महापौर संगीता तिवारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मेक इन इंडिया” और “वोकल फॉर लोकल” जैसे राष्ट्रीय अभियानों से सशक्त होगा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प:  महापौर संगीता तिवारी

तीनबत्ती न्यूज: 18 अक्टूबर ,2025

सागर : दीपावली पर्व के अवसर पर नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने शहर के सभी पार्षदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित नागरिकों से भावपूर्ण अपील की है कि इस पावन त्यौहार पर स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग कर स्थानीय कारीगरों, कलाकारों और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन दें। महापौर ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। ऐसे में यदि प्रत्येक परिवार मिट्टी के दिए, हस्तनिर्मित सजावट सामग्री, परिधान तथा उपहार के रूप में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देगा, तो इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सागर शहर में बड़ी संख्या में कुम्हार, बुनकर, हस्तशिल्प कलाकार और स्व-सहायता समूह दीपावली के लिए विशेष उत्पाद तैयार करते हैं। यदि इन उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए, तो उनके परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा और त्यौहार की खुशियां वास्तव में समाज के हर वर्ग तक पहुंच सकेंगी।

 उन्होंने कहा कि यह कदम  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “मेक इन इंडिया” और “वोकल फॉर लोकल” जैसे राष्ट्रीय अभियानों को जमीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा। महापौर ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से न केवल आत्मनिर्भर भारत का सपना मजबूत होगा, बल्कि भारतीय गौरव और सांस्कृतिक पहचान को भी नई चमक मिलेगी।




महापौर ने नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर जनसामान्य के लिए प्रेरणास्रोत बनें। महापौर ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी स्वयं स्थानीय उत्पादों को अपनाएंगे, तो आम नागरिकों में भी स्वदेशी के प्रति विश्वास और उत्साह बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल खरीददारी नहीं, बल्कि स्थानीय श्रम, प्रतिभा और परंपरा के सम्मान का अभियान है।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने शहरवासियों से आह्वान किया कि इस दीपोत्सव पर हर घर स्वदेशी का संकल्प लें, ताकि अनेकों परिवारों के चेहरों पर भी खुशियों के दीप जल सकें और सागर शहर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक आदर्श उदाहरण बन सके

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर ली, सैकड़ों लोगों ने मंत्री गोविंद राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता

भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर ली, सैकड़ों लोगों ने मंत्री गोविंद राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता



तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर, 2025

सागर  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़, शिकारपुर, गाजीखेड़ा, गुमरिया ग्राम के कांग्रेसियों ने अपने साथियों के साथ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेते हुए क्षेत्र के विकास में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का संकल्प लिया। मंत्री राजपूत ने सभी कांग्रेसियों को भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने सभी लोगों को पार्टी में शामिल होने की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है जिसने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनायें बनायीं और हर वर्ग को लाभ पहुंचाया। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास कार्य चल रहे हैं। सबसे कम समय में सबसे अधिक विकास कार्य सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं। आप सभी लोगों का साथ मिलने से इन विकास कार्यों में और गति आयेगी। पार्टी की सदस्यता लेने वालों ने संकल्प लिया कि क्षेत्र के विकास में वह मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे ताकि क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें सकें।



सदस्यता लेने वाले उप सरपंच अजीत यादव शिकारपुर ने कहा कि राहतगढ़, शिकारपुर, गाजीखेड़ा, गुमरिया के हमारे सभी साथियों ने भाजपा की रीति नीति एवं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली है। हम सबका संकल्प है कि हम हमेशा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देंगे।

भाजपा की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से नरेश यादव, मुनीम यादव, राजाराम यादव, वकील यादव, बिट्ठल सिंह यादव, दिनेश यादव, अमित यादव, राहुल यादव, गौतम यादव, सोनू यादव, सीताराम यादव, सुरेश यादव, हेमराज यादव, अनिल यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। मंडल अध्यक्ष प्रियंक तिवारी ने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत किया।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

गुणवत्ता और विश्वसनीयता ब्रांडिंग का मूलमंत्र, खुरई की कृषि उपकरण इंडस्ट्री इसके लिए प्रसिद्ध : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

गुणवत्ता और विश्वसनीयता ब्रांडिंग का मूलमंत्र, खुरई की कृषि उपकरण इंडस्ट्री इसके लिए प्रसिद्ध : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज: 18 अक्टूबर, 2025

खुरई। किसी भी व्यवसाय में ब्रांड की सफलता उसकी गुणवत्ता और विश्वसनीय से तय होती है। इसमें समय लगता है लेकिन बड़ा दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित हो जाता है। “एक जिला एक उत्पाद“ में चयनित खुरई की कृषि उपकरण इंडस्ट्री ने इन्हीं विशेषताओं के कारण देश और प्रदेश के कृषि जगत में अपना स्थान बनाया है। यह स्वदेशी उत्पादों की सफलता का बड़ा उदाहरण है। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां धनतेरस पर एक पेट्रोलियम प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई के कृषि उपकरणों को मिलने वाली प्राथमिकता बताती है कि यहां की तकनीक बेहतर है। पिछले आठ सालों में खुरई में फाउंड्री की संख्या 75 हो गई। पेट्रोल पंप दो से बढ़ कर 12 हो गये। सुविधाएं और बढ़ेंगी तो और बेहतर परिणाम सामने आ सकते हैं। आयरन का डिपो हो, बड़ी कटर मशीनें हों तो छोटी छोटी इंडस्ट्रीज और लग सकती हैं और खुरई कृषि उपकरणों के क्षेत्र में देश का हब बन सकता है।


उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास से सभी क्षेत्रों का विकास होता है। यहां इसकी संभावनाएं हैं। खुरई में भूमि की उपलब्धता, बीना नदी परियोजना से पानी की सुलभता, बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स, एग्रो उत्पादों की बहुलता, बीना में रेलवे गुड्स ट्रेक, सभी ओवरब्रिजों और सड़कों का निर्माण यहां है। खुरई में भी गुड्स ट्रेक बनेगा। निर्तला में दस एकड़ भूमि को औद्योगिक इकाइयों के लिए आरक्षित किया गया है जिसमें इकाइयों के लिए 35 प्लाट निकाले गए हैं। कर्मपुरा में भी इंडस्ट्रियल एरिया बन रहा है। बीना-सागर रोड को औद्योगिक कारीडोर के रूप में घोषित किया गया है। यहां उपलब्ध शासकीय भूमि को औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए चुना जा सकता है। उन्होंने खुरई के उद्योगपति परिवारों से कहा कि खुरई में फुड बैस्ड इंडस्ट्रीज अभी लगाई जा सकती हैं। फ्लोर मिल, दाल मिल के बड़े प्रोजेक्ट यहां शुरू किए जा सकते हैं। सागर में भी 1000 करोड़ की फुड प्रोसेसिंग यूनिट लग रही है। उन्होंने बताया कि खुरई में कृषि महाविद्यालय खोला गया है और मैंने अपनी 15 करोड़ विकास निधि कृषि महाविद्यालय का भवन बनाने के लिए दी है जिससे काम शुरू हो गया है। एसडीएम श्री मनोज चौरसिया ने बताया कि भूमि नाप कर फेसिंग कार्य शुरू हो गया है, शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया होगी। 



पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देशवासियों से कह रहे हैं कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का निर्माण करना है। इसका आधार है स्वदेशी को अपनाना। हम स्थानीय और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे तो देश का धन देश की अर्थव्यवस्था में ही रोटेट होगा। इससे नये व्यवसायों, उद्योगों का निर्माण होगा और रोजगार के लिए विदेश जाने का चलन कम होगा। उन्होंने कहा कि विदेशों में काम की अनिश्चितता बनी रहती है। कब वहां की सरकार की नीति बदल जाए और रोजगार पर संकट आ जाए। जैसा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने वीसा के लिए 88 लाख रुपए लेना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें समझना होगा विदेशों के भरोसे हम आगे नहीं बढ़ सकते। स्वदेशी का उपयोग हम करें तो देश सशक्त होगा। सरदार पटेल ने कहा था कि हमें आर्थिक आजादी मिलना अभी बाकी है जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों के लिए एकजुट और संकल्पित कर दिया है। 




उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें घटाई हैं जिसका लाभ सभी के साथ किसानों को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी कम होने से ट्रेक्टर पर डेढ़ लाख रुपए, ट्राली पर दस हजार, सीड ड्रिल पर 3 हजार, थ्रेसर पर 10 हजार रुपए कम हुए हैं। सीमेंट की बोरी 40 रु सस्ती हुई है। सभी प्रकार के वाहनों की कीमतों में कमी आई है जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं।



कार्यक्रम को प्रतिष्ठान के संचालक धर्मेंद्र सिंह निर्तला, सेठ धर्मेंद्र जैन, बीना के पूर्व विधायक महेश राय, नीलेश प्रताप सिंह मिलन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सचिन परते, वीर सिंह दाऊ, शेर सिंह सिमरघान, चंद्रप्रताप सिंह, हेमचंद्र बजाज, एम एस ठाकुर, विजय जैन वट्टी, मूरत सिंह पिपरिया, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह, संतोष पटेल बारधा, विकास समैया , देशराज यादव मंचासीन थे। कार्यक्रम में जिले भर से आए जनप्रतिनिधि और गणमान्य जन उपस्थित थे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  




Share:

निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री ने सपरिवार की खरीदी: स्वदेशी दीपक, सजावट एवं पूजन सामग्री आदि

निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री ने सपरिवार की खरीदी:  स्वदेशी दीपक, सजावट एवं पूजन सामग्री आदि


तीनबत्ती न्यूज: 18 अक्टूबर, 2025

सागरनगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने धनतेरस के दिन सपरिवार कटरा बाजार पहुंचकर स्थानीय व्यापरीयों से स्वदेशी दीपक, सजावट एवं पूजन सामग्री आदि उत्पाद ख़रीदे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 'वोकल फॉर लोकल' और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय नागरिकों और देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी बिक्री हेतु प्रोत्साहित व प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगमायुक्त श्री खत्री अपनी धर्मपत्नी एवं बच्चों सहित कटरा बाजार में दीपावली की खरीदी करने पहुँचे। उन्होंने कटरा में फुटपाथ पर दुकान लगाये स्थानीय महिला से मिट्टी के हस्तनिर्मित दीपक, माला आदि ख़रीदे। बच्चों ने सुंदर रंगों से सजे मिट्टी के गुल्लक खरीदे। निगमायुक्त ने विभिन्न दुकानों पर पहुंचकर विक्रेताओं से संवाद भी किया और स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित भी किया। ताकि अधिक से अधिक देशवासी स्वदेशी वस्तुओं को खरीदकर देश को आर्थिक मजबूती प्रदान करने में सहयोगी बन सकें। 




भारतीय संस्कृति में त्यौहार सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में अद्वितीय भूमिका निभाते हैं: निगमायुक्त


निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा की भारतीय संस्कृति में त्यौहारों उत्सवों आदि का बड़ा महत्व है जहाँ एक ओर त्यौहार उत्सव रहवासियों में आपसी मेलमिलाप और अपनत्व को बढ़ाते हुए सांस्कृतिक विकास में अद्वितीय भूमिका निभाते हैं वहीं दूसरी ओर ये उत्सव व्यापारिक गतिविधियों को फलने फूलने का अवसर प्रदान कर आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण रूप से सहयोगी हैं। त्योहारों का समय निकट आते ही प्रत्येक छोटे से छोटे स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर उत्साह और सकारात्मक आसा की चमक दिखाई देने लगती है। मजदूरों कारीगरों की महीनों की मेहनत का परिणाम उनके उत्पाद की बिक्री के रूप में मिलता है। हमारे समाजिक तानेबाने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के तहत छोटे हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों के रूप में नागरिकों के परिवार के परिवार युवा, पुरुष, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी कार्य करते हैं और स्थानीय उत्पादों के निर्माण, पैकिंग व बिक्री में सहयोग करते हैं। इन स्थानीय उत्पादों की बिक्री समाज के विभिन्न परिवारों की मेहनत को सफल बनाती है और कई परिवारों के भरण पोषण हेतु अर्थ जुटाने में महत्वपूर्ण है इससे ही व्यापारिक व आर्थिक गतिविधियों को बल मिलता है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में विक्रेता व खरीददार दोनों है कोई वस्तुओं का निर्माण करता है तो कोई सेवाएं देता है। इस प्रकार बाजार में मुद्रा का रुटेशन चलता रहता है। स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी बिक्री से देश का धन देश में ही रहेगा और देश की बेहतर आर्थिक मजबूती सुनिश्चित होगी।


त्योहारों के दौरान कटरा का अनूठा बाजार किसी मेले से कम नही, यहां स्वदेशी अपनाने से स्थानीय संस्कृति एवं कला को बढ़ावा मिलेगा


उन्होंने कहा की प्रदेश में पहली बार हर जिले में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में हमारे शहर का कटरा बाजार किसी मेले से कम नहीं है त्योहारों के दौरान तो हमेशा ही यहां का नजारा अद्भुत होता है। हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों को त्योहारों से ठीक पहले व त्योहारों के दौरान उनके उत्पादों को प्रदर्शित करने व बिक्री का एक बड़ा मंच है। कटरा बाजार सागर में थोक, फुटकर, रेहड़ी, फुटपाथ विक्रेताओं का अनूठा बाजार है यहां आने जाने वाले सभी वर्गों को सहूलियत हो इसके लिए सभी दुकानदारों को रोड पर मार्क पीली लाईन के अंदर व्यवस्थित दुकान लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। यहां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के उत्पाद, खादी एवं ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, रेशम, ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के उत्पादों को हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा बिक्री हेतु प्रदर्शित किया जाता है। उन्होंने कहा की 'वोकल फॉर लोकल' पहल आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कटरा के व्यापारियों द्वारा स्वदेशी उत्पादों की बिक्री की जाएं व नागरिकों द्वारा स्वदेशी को अपनाने से स्थानीय संस्कृति एवं कला को बढ़ावा मिलेगा। 



नागरिक स्वदेशी उत्पाद अपनाकर भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने में अपना योगदान अवश्य दें : निगमायुक्त

उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा की इस दिवाली वे अपने घरों के दीपक, सजावट सामग्री, परिधान और उपहार आदि सामग्री स्वदेशी ही लें ताकि हमारे शहर के कारीगरों, मिट्टी कला कलाकारों, बुनकरों और युवाओं के चेहरों पर खुशियों की रोशनी जगमगाए। उन्होंने कहा कि यही सच्चे अर्थों में “मेक इन इंडिया” और “वोकल फॉर लोकल” की भावना को साकार करने का मार्ग है, जिससे न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना भी साकार रूप लेगी। हमारा यह छोटा सा प्रयास केवल आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक स्वाभिमान को परिष्कृत करेगा। स्थानीय उद्योगों, कारीगरों और संसाधनों को प्राथमिकता देकर हम हर घर स्वदेशी का मंत्र अपनाकर भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive