Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: सहायक समिति प्रबंधक को पांच साल की सजा और 70 लाख का जुर्माना : लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपति का मामला किया था दर्ज

SAGAR: सहायक समिति प्रबंधक को पांच साल की सजा और 70 लाख का जुर्माना : लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपति का मामला किया था दर्ज

तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर ,2025

सागर:  विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, जिला सागर ने आय से अधिक संपति के मामले में आरोपी सहायक समिति प्रबंधक को 

05 साल की सजा और 70 लाख के जुर्माने के अर्थदंड की सजा सुनाई है। लोकायुक्त पुलिस में आरोपी अशोक कुमार  दुबे, तत्कालीन सहायक समिति प्रबंधक बेरखेड़ी सड़क,तहसील राहतगढ़ जिला सागर के खिलाफ आय से अधिक संपति रखने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में एक दफा खात्मा की रिपोर्ट लगा दी गई थी। लेकिन डीजीपी लोकायुक्त के संज्ञान में मामला आने पर पुनः विवेचना की गई और आरोपी को सजा हुई ।

यह भी पढ़ेंSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण: दो दर्जन से अधिक शिक्षक मिले गैर हाजिर : कुछ स्कूल मिली बंद:स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक और बाहर घूमते मिले छात्र ▪️ एक दिन का वेतन कटा और कारण बताया नोटिस जारी : ई-अटेंडेंस को लेकर लगातार निर्देश

आय से अधिक संपति का मामला 

लोकायुक्त पुलिस सागर को आरोपी अशोक दुबे के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने संबंधी अज्ञात शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के गोपनीय सत्यापन पर आरोपी द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में माननीय न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किए जाकर आरोपी के पैतृक मकान ग्राम बसारी तहसील गढाकोटा और राजीव नगर वार्ड सागर स्थित मकान की तलाशी ली जाकर इन्वेंट्री तैयार की गई।

यह भी पढ़ेंSagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही : शीतला माता मंदिर से मोतीनगर चौराहा रोड पर हटे बड़े अतिक्रमण

एक करोड़ 66 लाख की संपति मिली थी

लोकायुक्त पुलिस को विवेचना दौरान संकलित साक्ष्य व दस्तावेज से आरोपी द्वारा चैक पीरियड में कुल 97,60,092 रुपए की आय अर्जित करना एवं उक्त अवधि में कुल 1,66,66,026 रुपए व्यय किया जाना प्रमाणित पाया गया। आरोपी के पास 69,05,934 रुपए की अनुपातहीन संपत्ति होना पाए जाने से समस्त कार्यवाही एवम विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

सज़ा और 70 लाख का जुर्माना

माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत आज 31 अक्टूबर 2025 को पारित निर्णय में आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 13(1) ई, 13(2) पीसी एक्ट में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 70 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही : शीतला माता मंदिर से मोतीनगर चौराहा रोड पर हटे बड़े अतिक्रमण

Sagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही : शीतला माता मंदिर से मोतीनगर चौराहा रोड पर हटे बड़े अतिक्रमण 


तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर 2025

सागर: धर्मश्री से मोतीनगर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का यह कार्य नगर और आप रहवासी नागरिकों के हित में है इससे आपके और आपके मोहल्ले के विकास के लिए किया जा रहा है।  उक्त बात निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने धर्मश्री से शीतला माता मंदिर व मोतीनगर चौराहा तक रोड चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के दौरान मोबाइल वेन से अनाउंसमेंट कर नागरिकों से कही।_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

Sagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही

______________

उन्होंने कहा की आप रहवासियों को ज्यादा नुक्शान न हो इसलिए आप स्वयं अतिक्रमण हटा लें इससे सभी को आसानी होगी। उन्होंने बताया की जिन नागरिकों को लग रहा है की उनकी जगह है और उनका निर्माण अवैध नहीं है तो निर्माण के लिए नगर निगम की गाइडलाइन अनुसार नक्शा पास होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा की सड़के चौड़ी होने से यहां व्यवसायिक क्षेत्र विकसित होगा, नए निर्माण होंगे रोजगार बढ़ेगा, क्षेत्र की वैल्यू बढ़ेगी इसका लाभ आप स्थानीय नागरिकों को होगा। 

_________

देखे:वीडियो : क्लिक करे

Sagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर

__________

देखे: वीडियो: क्लिक करे

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने अतिक्रमण हटवाया

________

यह भी पढ़ेंSagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर ▪️ब्रिज के नीचे खरीदी-बिक्री हेतु लाये गए मवेशी कराएं जब्त : डेयरी विस्थापन स्थल पर लगाए पशु बाजार : निगम कमिश्नर

इनके हटे अतिक्रमण

नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के नेतृत्व में नगर निगम अतिक्रमण अमले ने धर्मश्री तिराहा से शीतलामाता मंदिर होते हुए मोतीनगर चौराहा रोड के चौड़ीकरण हेतु अतिक्रमण हटाने की अब तक की बड़ी कार्यवाही की। तीन जेसीबी बुल्डोजर, 4 डंफर हाईवा, क्रेन आदि विभिन्न आवश्यक संसाधनों सहित अतिक्रमण अमले ने कार्यवाही की। निगम अमले के साथ मौक़े पर मौजूद विद्युत विभाग टीम द्वारा विद्युत कनेक्शन अलग कर बिजली लाईन बंद होने के बाद सुरक्षित तौर पर उक्त रोड चौड़ीकरण में बाधक पक्के निर्माण सहित टीन शेड को बुल्डोजर से ढहाया। रोड किनारे अवैध टपरा दुकानों को क्रेन से हटवाया गया। रविशंकर स्कूल की बाउंड्री, बीएस जैन बगीचा के सामने बने रोड के दूसरे ओर बने स्टॉफ क्वार्टर, शाक्यवार कोरी समाज धर्मशाला मार्केट की दुकानों सहित 20 से अधिक बड़े व छोटे अतिक्रमण निगमायुक्त ने समक्ष में खड़े होकर गिरवाये।

यह भी पढ़ेंSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण: दो दर्जन से अधिक शिक्षक मिले गैर हाजिर : कुछ स्कूल मिली बंद:स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक और बाहर घूमते मिले छात्र ▪️ एक दिन का वेतन कटा और कारण बताया नोटिस जारी : ई-अटेंडेंस को लेकर लगातार निर्देश

खुद हटाया अतिक्रमण

इस दौरान कई रहवासियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटाया और कार्यवाही में सहयोग किया। उक्त स्थल पर भूमि स्वामी श्री मुकेश डेंगरे ने अपना अतिक्रमण हटवाते हुए कहा की रोड चौड़ीकरण शहर और हम नागरिकों के हित में है यदि और भी जगह लगे तो हम देने तैयार हैं। मैं अपनी इस जगह पर फैक्ट्री या शोरूम बनाने का प्लान लम्बे समय से कर रहा हूँ।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण: दो दर्जन से अधिक शिक्षक मिले गैर हाजिर : कुछ स्कूल मिली बंद:स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक और बाहर घूमते मिले छात्र ▪️ एक दिन का वेतन कटा और कारण बताया नोटिस जारी : ई-अटेंडेंस को लेकर लगातार निर्देश

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण: दो दर्जन से अधिक शिक्षक मिले गैर हाजिर : कुछ स्कूल मिली बंद:स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक और बाहर घूमते मिले छात्र

▪️ एक दिन का वेतन कटा और कारण बताया नोटिस जारी : ई-अटेंडेंस को लेकर लगातार निर्देश



तीनबत्ती न्यूज:  30 अक्टूबर 2025
सागर
: सागर जिले में स्कूलो में शिक्षकों की गैरहाजिर होना और ई अटेंडेंस को लेकर विरोध जारी है।  जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर  संदीप जी आर द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि शासकीय विद्यालयों में  शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु विद्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण किया जाए। इसी परीपेक्ष्य में जिला के शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।

स्कूलों का निरीक्षण जारी

शासकीय विद्यालयों में कार्यरत लोकसेवकों को ई-अटेन्डेंस लगाये जाने के संबंध में बार-बार निर्देशित किया जा रहा है तथा शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु कलेक्टर सागर के निर्देशानुसार लगातार सतत् निरीक्षण की प्रक्रिया में आज दि 30 अक्टूबर -2025 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समय 10ः35 बजे शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बंडा, शासकीय प्राथमिक शाला मड़ैया गोड़ एवं शासकीय माध्यमिक शाला मड़ैया गोड़ विकासखंड राहतगढ़ समय 10ः40 बजे एवं एकीकृत शासकीय हाईस्कूल कुड़ारी विकासखंड सागर का समय 10ः58 पर औचक निरीक्षण किया गया।

एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी, विकासखंड बंडा - निरीक्षण के दौरान संस्था बंद पाई गई एवं संस्था में कार्यरत शिक्षक श्री मोहनलाल अहिरवार माध्यमिक शिक्षक, ज्योति सूर्यवंशी माध्यमिक शिक्षक, श्री देशराज चढ़ार प्राथमिक शिक्षक, श्री धर्मेन्द्र चौबे प्राथमिक शिक्षक, श्री सुरेश कुमार डेहरिया एवं श्री रामकुमार अहिरवार अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।

विद्यार्थियों की उपस्थिति मिली शून्य

शासकीय प्राथमिक शाला मड़ैया गोड़, विकासखंड राहतगढ़ - निरीक्षण के दौरान श्री विनोद कुमार अरिवार प्राथमिक शिक्षक संस्था में उपस्थित पाये गये एवं अन्य कार्यरत शिक्षक श्रीमती विद्यु तिवारी प्राथमिक शिक्षक, श्रीमती शबाना आजमी प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाई गई। एवं विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शून्य पाई गई।

स्कूल मिली बंद

शासकीय माध्यमिक शाला मड़ैया गोड़, विकासखंड राहतगढ़ निरीक्षण के दौरान संस्था बंद पाई गई एवं संस्था में कार्यरत शिक्षक श्रीमती नीलिमा पालीवाल माध्यमिक शिक्षक, श्री अशोक चढ़ार उच्च पद प्रभार माध्यमिक शिक्षक, श्री विनीत कुमार गुप्ता उच्च पद प्रभार माध्यमिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।
एकीकृत शासकीय हाईस्कूल कुड़ारी, विकासखंड सागर निरीक्षण के दौरान संस्था संचालित पाई गई तथा श्री ललित सोनी माध्यमिक शिक्षक संस्था में उपस्थित पाये गये किंतु उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाये गये।

सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम. के. चढ़ार द्वारा विकासखंड बीना अतर्गत समय 10ः45 बजे शासकीय सांदिपनी मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना, समय 11ः15 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 1 बीना, समय 11ः30 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 बीना एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना का औचक निरीक्षण किया गया।



शासकीय सांदिपनी मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना निरीक्षण के दौरान विद्यालय विधिवत संचालित पाया गया एवं श्रीमती निधि कटारे माध्यमिक शिक्षक तथा श्री सुनील जैन प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 1 बीना निरीक्षण के दौरान विद्यालय विधिवत संचालित एवं समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 बीना निरीक्षण के दौरान विद्यालय विधिवत संचालित एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित पाया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना निरीक्षण के दौरान विद्यालय विधिवत संचालित एवं समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया।

अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय श्रीवास्तव द्वारा विकासखंड केसली अंतर्गत समय 10ः42 बजे शासकीय हाईस्कूल खमरिया एवं समय 10ः50 बजे शासकीय हाईस्कूल देवरी नाहरमउ का औचक निरीक्षण किया गया।

छात्रछात्राएं मिले स्कूल के बाहर

शासकीय हाईस्कूल खमरिया - निरीक्षण के दौरान संस्था में कार्यरत श्री संतोष कुमार खटीक उच्च श्रेणी शिक्षक, श्रीमती वर्षा सेनी माध्यमिक शिक्षक, श्री श्याम सिंह अतिथि शिक्षक, श्रीमती सरोजदेवी घोषी अतिथि शिक्षक, श्री ऋषिकेश पाराशर अतिथि शिक्षक, श्री शशिकांत यादव अतिथि शिक्षक, श्री पिटूं विश्वास अतिथि शिक्षक सहित समस्त स्टाफ अनुपस्थित पाया गया एवं 50 से अधिक छात्र-छात्राएं इधर उधर घूमते पाये गये। शासकीय हाईस्कूल देवरी नाहरमउ निरीक्षण के दौरान संस्था में कार्यरत श्रीमती अनुराध द्विवेदी माध्यमिक शिक्षक (प्रभारी प्राचार्य), श्री भगवान सिंह दांगी माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती रीना दांगी अतिथि शिक्षक, श्रीमती शिवानी लोधी अतिथि शिक्षक, श्रीमती सुषमा तिवारी अतिथि शिक्षक एवं श्री रामू तिवारी अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये एवं 50 से अधिक छात्र-छात्राएं इधर उधर घूमते पाये गये।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं कार्यरत अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

कृषि उपज मंडी में किसानों के बीच पहुँचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी: एस.डी एम व मंडी सेक्रेटरी को किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

कृषि उपज मंडी में किसानों के बीच पहुँचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी: एस.डी एम व मंडी सेक्रेटरी को किसानों की समस्याओं से कराया अवगत


तीनबत्ती न्यूज: 30 अक्टूबर, 2025

सागर :  प्रदेश की भाजपा सरकार की भावान्तर योजना को किसानों के साथ छलावा बताते हुए मध्यप्रदेश शासन के कृषि एवं सहकारिता पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार उक्त योजना के नाम पर प्रचार प्रसार करने से नहीं थक रही है जबकि जमीनी सच्चाई कुछ ओर ही हैं। जहाँ गुरुवार को कांग्रेसजनों के साथ कृषि उपज मंडी पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने

कृषि उपज मंडी में अपनी उपज लेकर आये किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी को ग्राम बन्नाद के किसान श्रीराम गौतम ने बतलाया कि वह अपने खेत से दो ट्राली सोयाबीन लेकर आज कृषि मंडी आये थे जिसकी डाक बोली में एक ट्राली की बोली 9600 की हुई वहीं दूसरी ट्राली की डाक 2900 की बोली गई इस अंतर से दुःखी होकर किसान श्रीराम गौतम ने दूसरी ट्राली देने से इनकार कर दिया। इसी प्रकार किसान सालक राम की डाक 4190 बोली गई लेकिन बाद में उसे 4125 कर दी गई इसके साथ ही कृषि मंडी में अपनी उपज लेकर आये अनेकों किसानों ने अपनी अपनी विभिन्न समस्याओं से श्री चौधरी को अवगत कराया। 


किसानों की समस्याओं को लेकर मौके पर ही से पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने सागर एस.डी.एम अमन मिश्रा एवं मंडी सेक्रेटरी से दूरभाष पर चर्चा कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का निराकरण करने तथा किसानों को न्याय दिलाने की बात कही। कृषि उपज मंडी पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात और उसके बाद ठंड की मार झेल रहे अन्न दाता किसान कृषि उपज मंडी जिस भरोसे के साथ आ रहें है किन्तु सरकार की भावान्तर योजना से अन्न दाता किसानों का भरोसा उठ रहा है इस कारण से किसान अपनी उपज को भावांतर योजना में बेचने की जगह सीधे व्यापारियों को देने को मजबूर हैं जिसें सरकार नही रोक पा रहीं जो किसान विरोधी हैं जिसका कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। श्री चौधरी ने चेतावनी देते हुये कहा हैं कि तय समय सीमा में किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जावें अन्यथा कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नही है। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी के साथ मुख्य रूप से पूर्व सरपंच शरद राजा सेन,धीरज सिंह,रवि उमाहिया,पूर्व सरपंच रामकिशन बंसल, रामेश्वर यादव,राजा बाबू अहिरवार,केशव पटेल आदि मौजूद थे।

Share:

थाईलैंड में समुद्र की तेज लहरों में डूबने से अंकित साहू की मौत: दूसरे साथी को बचाया ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक : सीएम कार्यालय की चर्चा

थाईलैंड में समुद्र की तेज लहरों में डूबने से अंकित साहू की मौत: दूसरे साथी को बचाया  

▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक : सीएम कार्यालय की चर्चा



तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर, 2025

सागर: सागर जिले के गढ़ाकोटा निवासी श्री चंद्रकांत साहू के रिश्तेदार और भोपाल में निवासरत एवं “B.L. लाइफ साइंस” कंपनी में कार्यरत श्री अंकित साहू का हाल ही में थाईलैंड के फुकेट में समुद्र की तेज़ लहरों में डूबने से असामयिक निधन हो गया। रेस्क्यू टीम द्वारा उनके मित्र निकेश को सुरक्षित बचा लिया गया, किंतु दुर्भाग्यवश अंकित को नहीं बचाया जा सका। पूर्व मंत्री विधायक गोपाल भार्गव ने इस हादसे पर शोक जताते हुए सीएम कार्यालय में  मृतक के शव लाने के संबंध में चर्चा की। भोपाल निवासी अंकित साहू के रिश्तेदार चंद्रकांत साहू ने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से मदद मांगी थी। 

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में बताया कि यह अत्यंत पीड़ादायक समाचार मिलने पर गढ़ाकोटा निवासी श्री चंद्रकांत साहू ने अपने रिश्तेदार अंकित साहू के संबंध में मुझसे संपर्क किया और पूरी स्थिति की जानकारी दी। परिवारजनों की चिंता एवं व्यथा को समझते हुए, मैंने तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय एवं उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की तथा पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शीघ्र संपन्न कराने का अनुरोध किया।

विदेश दूतावास से हुई चर्चा

मुख्यमंत्री कार्यालय के श्री नीरज मंडलोई (IAS) ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दिल्ली स्थित थाईलैंड दूतावास एवं  थाईलैंड में भारतीय दूतावास अधिकारी श्री मुथू (IPS) से समन्वय स्थापित किया। उनके सहयोग से शनिवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया संपन्न की जायेगी और 1 नवम्बर को स्व. अंकित साहू का पार्थिव शरीर भारत लाकर परिजनों को सौंपे जाने की पूरी व्यवस्था की गई है।


Share:

सागर शहर में पशु डेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन कटना शुरू : निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण

सागर शहर में पशु डेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन कटना शुरू : निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज: 30 अक्टूबर, 2025

सागर : नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के नेतृत्व में शहर से डेयरी विस्थापन की मुहिम लगातार चलाई जा रही है। गुरुवार को निगमायुक्त निगम टीम के साथ कृष्णगंज वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने कृष्णगंज वार्ड में डेयरी संचालक को अपनी डेयरी शहर से बाहर विस्थापित करने हेतु निर्देशित किया और उक्त डेयरी संचालक का नल कनेक्शन कटवाते हुए नगर निगम की जल प्रदाय शाखाकर्मियों को ऐसे सभी डेयरी संचालक जो डेयरी परियोजना स्थल हफसिली में या निगम क्षेत्र से बाहर डेयरियां नहीं ले जा रहे हैं उनके नल कनेक्शन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की डेयरी विस्थापन परियोजना के तहत शहर में डेयरी संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे डेयरी संचालक जो अपनी डेयरी शहर से बाहर नहीं लेगए हैं उनके नल कनेक्शन तत्काल काटें और नगर निगम की विभिन्न सेवाएं भी उन्हें देना बंद करें। डेयरी विस्थापन के तहत प्रत्येक डेयरी को शहर से बाहर विस्थापित कराना शहर हित में है।

_______

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर शहर में पशु डेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन करना शुरू

_______


पाईप लाईन से बहता पानी सिर्फ पेयजल की बर्वादी नहीं, इससे शहर की स्वच्छता भी प्रभावित होती है : निगमायुक्त


सागर नगर निगम द्वारा शहर में पेयजल के अपव्यय को रोकने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल “नलों में टोंटी लगाने का अभियान” निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। गुरुवार को निगमायुक्त श्री खत्री ने कृष्णगंज वार्ड की सकरी गलियों में पहुंचकर नालियों में तेज बहाव देखकर नलों की टोंटियां चैक करायी। जिनके नलों में टोंटियां नहीं थी उन्हें पानी का महत्त्व समझाते हुए निगम की टीम द्वारा टोंटी लगवाई और पेयजल के व्यर्थ होने से रोका। 

_________

देखे:वीडियो : क्लिक करे

Sagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर

__________

उन्होंने यहां की सकरी गलियों में नालियों का पानी सड़क पर बहता देख कहा की पेयजल का व्यर्थ नालियों में बहना केवल पानी की बर्वादी नहीं बल्कि यह शहर की स्वच्छता को भी प्रभावित करती है। नल कनेक्शनों और शहर में विभिन्न लीकेजों के सुधार से पानी व्यर्थ बहनाबंद होगा। इससे सड़के गीली नहीं होंगी और न ही उनपर धूल मिट्टी कीचड़ के रूप में जमा होगी। हमारे सफाई मित्र आसानी से सफाई कर सकेंगे। नालियों की सफाई भी सुगम होगी। इस अभियान अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना टोंटी वाले नलों में टोंटी लगाई जाएगी तथा नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

___________

देखे: वीडियो: क्लिक करे

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने अतिक्रमण हटवाया

________


नगर निगम आयुक्त श्री खत्री ने बताया कि कई स्थानों पर नलों में टोंटी न होने के कारण पेयजल सप्लाई के दौरान बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बह जाता है, इसकी मात्रा मापी जाये तो कई गैलन पानी व्यर्थ बह जाता होगा। इस अभियान से नागरिकों में जागरूकता आयेगी और निगम टीम की मॉनिटरिंग भी दुरुस्त होगी। जिससे सड़कों पर गंदगी एकत्रित होना तथा जल की अनावश्यक बर्बादी होना बंद होगी। निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नलों में टोंटी लगाकर हम न केवल पानी की बचत कर सकते हैं, बल्कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में भी योगदान दे सकते हैं। जल संरक्षण में नागरिकों का सहयोग इस अभियान की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक सप्ताह की अवधि के पश्चात यदि किसी क्षेत्र में पानी का अपव्यय पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की नागरिक स्वयं अपने कनेक्शन घरों के अंदर करा लें और नल टोंटी पानी भरने के बाद आवश्यक रूप से बंद करें। बूंद बूंद बचाने से ही जल संरक्षण सम्भव होगा और हम अपनी अगली पीढ़ीओं को जीवन के मुख्य घटक पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर सकेंगे।अभियान में नगर निगम एवं टाटा कंपनी के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कृष्णगंज वार्ड में नलों पर टोंटी लगाई गई तथा नागरिकों को पानी के महत्व और उसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ेंSagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर ▪️ब्रिज के नीचे खरीदी-बिक्री हेतु लाये गए मवेशी कराएं जब्त : डेयरी विस्थापन स्थल पर लगाए पशु बाजार : निगम कमिश्नर

निगमायुक्त के निर्देशानुसार पानी के अपव्यय को रोकने हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम और टाटा के अधिकारियों द्वारा सभी वार्डों में टोंटी लगाने एवं पानी के अपव्यय को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं 

इनमें   पंतनगर वार्ड में 07582-244552, करीला संतरविदास वार्ड 07582-366240, मोतीनगर वार्ड में 07582- 367565 , शनीचरी वार्ड में 07582-354590  पर फोन करके नागरिकगण पानी के अपव्यय की सूचना दे सकते हैं, सूचना मिलने के बाद संबंधित  जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों में टोंटी लगाने तथा पानी का अपव्यय रोकने हेतु कार्रवाई की जाएगी ।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar: अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Sagar: अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन



तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर ,2025

सागर : जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगर निगम द्वारा चलाई जा रही है अतिक्रमण विरोधी मुहिम में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने से  आक्रोशित होकर कांग्रेसियों ने मोती नगर चौराहे पर कवि पद्माकर सभागार में निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर नियम से काम करने की ज्ञापन में बात कही है।

ज्ञापन में महेश जाटव ने बताया कि नगर निगम गलत तरीके से अतिक्रमण तोड़कर लोगों में दहशत का माहौल न बनाएं इस कार्य वाही में 100 साल से भी पुराने मकानों को तोड़ा जाना संदेहजनक है । जब कुछ समय पहले यह रोड बन चुका है तो दोबारा उसे बनवाने में नगर निगम भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है महेश जाटव ने कहा कि नगर निगम लोगों को विश्वास में लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें एक तरफा कार्रवाई अगर की गई तो नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी 

पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने निगम कमिश्नर से लोगों से संवाद कर अपनी किसी मुहिम को अंजाम देने की बात कही ।  पूर्व विधायक सुनील जैन ने कांग्रेस के ज्ञापन को गंभीरता से लेने की बात कही । वोट चोर गद्दी छोड़  अभियान के प्रभारी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने कहा की जनता अब जागरुक हो चुकी है।

ये रहे शामिल

ज्ञापन कार्यक्रम में मुकुल पुरोहित, बुंदेलसिंह बुंदेला, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ,जितेंद्र चौधरी ,पप्पू गुप्ता ,जितेंद्र रोहण, शरद पुरोहित ,कमलेश तिवारी, दीनदयाल तिवारी ,नीलोफर चमन अंसारी, रोशनीवसीम खान, वीरेंद्र राजे, लक्ष्मीनारायण सोनकिया ,नीलेश अहिरवार,  धर्मेंद्र चौधरी ,आनंद हैला, कुंजीलाल लडि़या, हेमराज रजक ,गोपाल प्रजापति, रेखा सोनी, रेखा अहिरवार, महेश अहिरवार, भैयन पटैल ,साजिद राइन, आदिल राइन, मानसींग चौधरी, अजय सिंह राजपूत ,जाहिद ठेकेदार ,गंगा राम अहिरवार ,पप्पू प्रजापति, बृजेंद्र नगरिया ,निखिल जैन ,सुनील पाहवा, सागर साहू ,चंदन सुहाने ,जय सिंह राजपूत ,सुनील ठाकुर, अलीम खान प्रशांत सोनी, प्रभु दयाल मिश्रा ,किरण लता सोनी, श्री दास रैकवार ,नरेश चौबे, कुंदन जाट ,मोना ठाकुर, नंदकिशोर, मुन्ना प्रजापति , दीपक ठाकुर  वीरू चौधरी महेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive