Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर कमिश्नर ने जताई कड़ी नाराजगी ▪️निर्माण एजेंसियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर कमिश्नर ने जताई कड़ी नाराजगी

▪️निर्माण एजेंसियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश


तीनबत्ती न्यूज:  03 नबवंर 2025
सागर 
: कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग में नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों का निर्माण कार्य अप्रारंभ होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है तथा संबंधित निर्माण एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कमिश्नर ने संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग सागर संभाग को निर्देश दिए हैं कि वे नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण में आ रहे गतिरोध की जानकारी संबंधित जिलों के कलेक्टरों के संज्ञान में लाएं तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराएं और आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण की प्रक्रिया को तेजी से प्रारंभ कराएं।

कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज महिला एवं बाल विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास को दिए। बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों के निर्माण की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग में अप्रारंभ आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण प्रक्रिया में गति लाई जाए।

बैठक में कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिलेवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शासन की अति-महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और इस योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए।

समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने निवाड़ी, टीकमगढ़ तथा पन्ना जिलों में योजना की प्रगति में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में पोषण पुनर्वास केन्द्रों की स्थिति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्रों की स्थिति में सुधार लाया जाए। पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों का शत-प्रतिशत प्रवेश दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

कमिश्नर ने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्रों की सतत रूप से मॉनिटरिंग भी की जाए। बैठक में कमिश्नर द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा लाड़ली बहना योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बी.एल. प्रजापति, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

पीएम आवास : छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी; अब तक 516 आवासों की जांच में 152 अपात्र व्यक्ति मिले

पीएम आवास :  छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी; अब तक 516 आवासों की जांच में 152 अपात्र व्यक्ति मिले


 तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर, 2025

सागर:   नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गये आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, 20 हजार रुपए जमा कर आवासों पर कब्जा करने एवं आवंटित आवास को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विकय करने की रहवासियों से चर्चा कर आवासों के आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।  जांच के दौरान अभी तक 516 आवासों की जांच की गई जिसमें 152 अपात्र 301पात्र एवं 63 निगम आधिपत्य वाले आवास मिले हैं।

यह भी पढ़ेंSAGAR: रोड चौड़ीकरण में दिग्गजों के अतिक्रमण पर चल बुलडोजर : जनता का मिला सहयोग ▪️सड़क के चौड़ीकरण से विकास के नए रास्ते खुलेंगे और गुजरने वालों को नया सागर देखने मिलेगा : निगम कमिश्नर

कार्यवाई के निर्देश

निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कालोनी में आवास आवंटन किए थे ,जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर एवं केवल 20 हजार रुपए जमाकर कब्जा करने वाले आवासों को निगम का ताला लगाकर आधिपत्य में लिया जा रहा है  तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जांच उपरांत  विधि अनुसार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है तथा जांच उपरांत अन्य अपात्र व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि आवासों को किराए पर देने, आवासों को बेचने वाले हितग्राहियों के आवासों के आवंटन को निरस्त करते हुए उनके द्वारा जमा की गई राशि राजसात कर किराए की राशि की वसूली भी की जाएगी ।

___________

 वीडियो देखने क्लिक करे

अतिक्रमण : प्रतिष्ठित बी एस जैन परिवार की जगह पर चला निगम काबुलडोजर

___________

निगमायुक्त ने की अपील

नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने छत्रसाल कालोनी में रहने वाले किराएदारों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी व्यक्ति को किराए की राशि न दें और किसी के दवाब में आकर आवास भी खाली न करें, शीघ्र ही शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें पात्र व्यक्ति को आवास आवंटन की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

ऐतिहासिक प्रसिद्ध भापेल (फुलेर) मेला आयोजन की तैयारियों की बैठक ली विधायक प्रदीप लारिया ने

ऐतिहासिक प्रसिद्ध भापेल (फुलेर) मेला आयोजन की तैयारियों की बैठक ली विधायक प्रदीप लारिया ने 


तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर, 2025

सागर: नरयावली विधानसभा अंतर्गत ग्राम भापेल में भगवान शंकर (बाबा फूलनाथ) मंदिर पर 5 से 10 नवम्बर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक व प्रसिद्ध फुलेर मेला आयोजन की तैयारियों के संबंध में विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने रविवार को भापेल पहुंच कर मंदिर परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों, मेला आयोजन समिति व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बैठक ली।

हर साल की तरह 6 नवंबर को भापेल (फुलेर) मेले में बुंदेली लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विधायक श्री लारिया ने बैठक उपरांत उपस्थितों के साथ स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं व्यवस्था प्रभारियों को आवश्यक तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बाबा फूलनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले पारंपरिक मेले की स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, अस्थायी बाजार व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं से जुड़े विषयों की समुचित तैयारियों पर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के संबंध में चर्चा की गई।


विधायक श्री लारिया ने मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, मेले की परंपरा एवं गरिमा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. बैठक में मंडल अध्यक्षगण,वरिष्ठ एवं जिला पदाधिकारी, सीईओ राहतगढ़, उपनिरीक्षक थाना मोतीनगर,कार्यकर्ता और मेला आयोजन समिति सदस्यगण उपस्थित थे।

Share:

पुनः भक्तिमय होगा सागर: अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय जी के मुखारविंद श्रीमद्भागवत कथा का होगा आयोजन 19 नवंबर से

पुनः भक्तिमय होगा सागर: अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय जी के मुखारविंद श्रीमद्भागवत कथा का होगा आयोजन 19 नवंबर से

तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा व्यास परम पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य कथा 19 नवंबर से 25 नवंबर तक सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी।

आयोजन को लेकर बैठक

इस आयोजन को लेकर विधायक निवास ‘धर्म श्री’ पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के अनेक धर्मप्रेमी बंधु एवं समाजसेवी शामिल हुए और आयोजन की तैयारियों को लेकर अपने विचार रखे।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि विगत वर्ष जिस प्रकार नगरवासियों ने अपार स्नेह और प्रेम दिया, उसी का परिणाम है कि पूज्य महाराज श्री ने एक वर्ष के भीतर ही पुनः सागर में कथा का समय दिया। यह हमारे लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है।श्रीमती अनुश्री जैन ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ठाकुर जी की कृपा से हमारा सागर पुनः वृंदावन मय होगा, भक्ति का अमृत रस बहेगा। आप सभी इस पुण्य आयोजन के सहभागी बनें।



ये हुए शामिल

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पाठक, डॉ. वीरेंद्र पाठक, सुखदेव मिश्र, प्रमोद उपाध्याय, अनूप उर्मिल, धर्मेंद्र खटीक, कपिल स्वामी, भरत तिवारी, दीपक तिवारी, महाकौशल रम्मू तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पूज्य पुजारी बंधु उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव दिए।

Share:

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी और निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव अतिक्रमण की कार्रवाई में पीड़ित पक्ष से मिले ▪️कांग्रेस पार्टी अपने सभी कार्यकर्त्ता के सुख दुःख में हमेशा साथ है औऱ रहेगी: पचौरी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी और निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव अतिक्रमण की कार्रवाई में पीड़ित पक्ष से मिले

▪️कांग्रेस पार्टी अपने सभी कार्यकर्त्ता के सुख दुःख में हमेशा साथ है औऱ  रहेगी: पचौरी 


तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर ,2025

सागर । नगर निगम द्वारा की जा रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर आज नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पचौरी एवं कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी मौका पर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित पक्षों से मुलाकात कर उनका पक्ष जाना। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनकी जमीन आजादी के पहले की है हमने उसी जगह पर सरकारी मदद से और अपनी जमा पूंजी को लगाकर मकान बनाया है इस जगह पर नगर निगम द्वारा हमें मकान बनाने की अनुमति दी गई फिर यह अतिक्रमण में कब आ गया जब हम मकान बना रहे थे । तभी निगम के लोग हमारा काम रुकवा देते तो हमारे जीवन की जमा पूंजी बच जाती लेकिन अब हम सड़कों पर आ गए हमारा परिवार दो वक्त के भोजन के लिए तरस रहा है,पांच दिन सें परिवार नें कुछ नही खाया है।यह कहना है अम्बेडकर वार्ड निवासी राजेश यादव का।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

अतिक्रमण हटाने में भेदभाव : कांग्रेस ने किया विधायक शैलेंद्र जैन के कार्यालय पर प्रदर्शन ▪️विधायक ने कांग्रेसियों का लिया ज्ञापन

___________

 

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें कहा कि संत कबीर वार्ड के गज्जू प्रजापति कों पारिवारिक बटवारे में 7 *28 फुट जगह मिली जिसपर मजदूरी करके एक वर्ष पूर्व मकान बनाया जिसमे सें 4 फुट निगम नें तोड़ दी।ऐसे औऱ भी बहुत लोग है जो पीड़ित हैं लेकिन निगम प्रशासन, नगर विधायक औऱ आयुक्त सुनने कों तैयार नही है।



पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें कहा कि इस तरह सें पीड़ित लोगो कों उचित मुआवजा मिलना चाहिए एवं इनके पुनः स्थापन की व्यवस्था प्रशासन कों करनी चाहिए। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव नें कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम में मकान  बनाने के लिए ऋण दिए गए, उनके कागजो की जांच की गई, इसके अतिरिक्त उन लोगो नें जीवन भर की पूजी लगाकर मकान बनाया,अब नगर निगम उन्हें ही अतिक्रमण मान  तोड़ रही है. यह कैसा न्याय है।

कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी नें बताया कि प्रिंटिंग का काम कर अपने परिवार कों चलाने बाले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगराज कोरी की दुकान पर ढाई फुट का निशान लगाया गया था, लेकिन पूरी दुकान ही तोड़ दी, इससे उनके यहां भी रोजी रोटी का संकट आ गया है।  इसके बाद तीनो नेतागण दोनों ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी एवं प्रेमनारायण विश्वकर्मा के निवास पर गए जिन्होंने अतिक्रमण की कार्यवाही सें आहत होकर नाराजगी में पदों सें इस्तीफा दें दिया था. पूर्व अध्यक्ष पचौरी नें कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने सभी कार्यकर्त्ता के सुख दुःख में हमेशा साथ है औऱ हमेशा साथ रहेगी।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

राहतगढ़ रेल्वे ओवरब्रिज को जनोपयोगी बनाने अब संघर्ष तेज होगा : रघु ठाकुर

 राहतगढ़ रेल्वे ओवरब्रिज को जनोपयोगी बनाने अब संघर्ष तेज होगा-रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर,2025

सागरनागरिक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सरस्वती वाचनालय में बैठक का आयोजन किया गया। जैसा कि सर्वविदित है नागरिक संघर्ष मोर्चा जनता के मुद्दों के लिये लडता आया है,इसी संघर्ष को आगे बढ़ाते हुये राहतगढ़ रेल्वे फ्लाई ओवर की विसंगतियां समाप्त करने और उसकी खामियां दूर करने बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का नेतृत्व कर रहे संघर्ष के पर्याय रघु ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में मानवीय संवेदनाएं समाप्त हो रही है। राजनीति में आज लोग पीड़ा के साथ नहीं अवसर के साथ खड़े हो रहे हैं।जब जनता अपने अधिकारों के लिये लड़ना सीख जायेगी,उस दिन राजनेता जनता के साथ खड़े होना सीख जायेंगे।

उन्होंने कहा कि त्यौहारों में बाजारवाद हावी हो रहा है,संघर्ष में हमें इन सब से बचना होगा। राहतगढ़ बस स्टैंड अब हत्यारा बन चुका है इसकी डिजाइन बदलने का समय आ गया है। रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.1 और 2 के बाहर यथावत आटो स्टैंड बनाने के लिये संघर्ष करने हम सब कमर कस लें।


इन्होंने रखे सुझाव

बैठक को गांधीवादी नेता शुकदेव तिवारी,पूर्व विधायक सुनील जैन,रविन्द्र सिलाकारी, पुरूषोत्तम सेन,शिवराज सिंह,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,सुरेंद्र सुहाने,भैयन पटेल, बालकृष्ण अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह, प्रकाश सोनी,पप्पू तिवारी, हीरालाल चौधरी,आटो यूनियन प्रतिनिधि क्यूम भाईजान,पकंज सिंघई, रेखा सोनी, राजेन्द्र सिलाकारी,पवन पटेल आदि ने अपने अपने सुझाव रखे।बैठक का संचालन रामकुमार पचौरी और आभार विनोद तिवारी ने माना।

ये हुए शामिल

बैठक में पप्पू गुप्ता, पम्मा कुरैशी, मोतीराम सचदेव, बृजेन्द्र नगरिया,रानू ठाकुर,प्रकाश जैन, गंगाराम अहिरवार, गोपाल घोषी, मिट्ठू लाल माते,नीरज अहिरवार,टीकाराम दीवान, महेंद्र बौद्ध, अशोक, शिवलाल, पन्नालाल, सचिन जैन,अमित जैन,डी एन चौबे,करन अहिरवार,संजय व्यास,रिंकू सरवैया, सौरभ वाल्मीकि,पेट्रिस फुसकेले,मीना पटेल,हमीद भाई आदि जन उपस्थित रहे।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

न्याय की रक्षा, सत्य के लिए संघर्ष और प्रजा का कल्याण ही क्षत्रिय धर्म है : अविराज सिंह ▪️सानौधा में क्षत्रिय युवा सम्मेलन को संबोधित किया

 न्याय की रक्षा, सत्य के लिए संघर्ष और प्रजा का कल्याण ही क्षत्रिय धर्म है : अविराज सिंह

▪️सानौधा में क्षत्रिय युवा सम्मेलन को संबोधित किया 


तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर,2025

सानौधा, (सागर)। क्षत्रियों के लिए सबसे पहले राष्ट्र और समाज है। हमारा सर्वोच्च बलिदान राष्ट्र की रक्षा के लिए है जिसके लिए हम शस्त्र उठाते हैं। न्याय की रक्षा, सत्य के लिए संघर्ष और प्रजा का कल्याण ही क्षत्रिय धर्म है। क्षत्रिय युवाओं को समझना होगा कि साहस में शक्ति, संस्कारों में नीति और सेवा में निष्ठा ही आगे बढ़ने का मार्ग है। यह विचार युवा नेता अविराज सिंह ने सानौधा में आयोजित युवा क्षत्रिय सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे: 

अविराज सिंह ने किया युवाओं से संवाद :न्याय की रक्षा, सत्य के लिए संघर्ष और प्रजा का कल्याण ही क्षत्रिय धर्म है - अविराज सिंह

______________


रंग दे बसंती चोला..के राष्ट्रभक्ति गाना से की शुरुआत

क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित युवा संवाद की श्रृंखला में सानौधा में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता अविराज सिंह ने अपने उद्बोधन का आरंभ “मेरा रंग दे बसंती चोला“ गीत गाकर किया। गीत की ओजपूर्ण पंक्तियों ने उपस्थित युवाओं को देशभावना से भर दिया। उन्होंने कहा किस्वयं की रक्षा आत्मरक्षा है लेकिन दूसरों की रक्षा को क्षत्रिय धर्म कहा गया है। युवा जहां भी जाते है वहां शक्ति संगठन और एकता का सूत्रपात होता है। क्षत्रियता स्वयं में एक सिद्धांत और विचारधारा है। स्वाभिमान, स्वाबलंबन, धर्म की रक्षा और अधर्म का अंत करना इस सिद्धांत के हिस्से हैं। युवा जहां जागृत है वहां शक्ति, संगठन व एकता की भावना है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल जैसे क्षत्रिय वीरों से प्रेरणा लेकर विकसित और समृद्ध भारत का निर्माण करना है। 

यह भी पढ़ेंअतिक्रमण हटाओ मुहिम में भेदभाव : कांग्रेस ने विधायक कार्यालय पर किया प्रदर्शन : लापता के लगाए पोस्टर ▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने लिया ज्ञापन : आयुक्त से करेंगे चर्चा

अविराज सिंह ने कहा कि हमने हमेशा राष्ट्र व देशवासियों के हित के लिए निरंतर संघर्ष किया है। भीष्म पितामह ने कहा था न्याय की रक्षा, सत्य के लिए संघर्ष और प्रजा का कल्याण ही क्षत्रिय धर्म है। भगवान श्री राम की मर्यादा, महाराणा प्रताप सा तेज,राणा सांगा जैसा साहस और रानी पद्मिनी जैसा त्याग क्षत्रियों में है इसलिए हमें गर्व होना चाहिए कि हमने क्षत्रिय कुल में जन्म लिया है। उन्होंने बताया कि विश्व विजय पर निकला सिकंदर जब भारत के द्वार पर पहुंचा तब महाराज पौरस से युद्ध करने के पश्चात उसने कहा कि क्षत्रियों को सिर्फ क्षत्रिय हरा सकता है या फिर भगवान। ब्रिटिश इतिहासकार जेम्स टाड ने अपनी पुस्तक “एनल्स एंड एंटीक्विटीज आफ राजस्थान“ में लिखा है कि अरावली घाटी के हर कोने को महाराणा प्रताप ने पवित्र कर दिया है। 


अविराज सिंह ने युवाओं से कहा कि अब हमें शिक्षा, राजनीति, कृषि, व्यवसाय, हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर भूमिका निभाना है। इसके लिए हमें नेतृत्व क्षमता, परिश्रम,साहस और संघर्ष के गुणों से काम लेना है। हर परिस्थितियों में मुस्कुराते हुए हम अपनी भूमिका निभाएं तभी हमारा परिवार ,समाज और देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जो जीवन में संघर्ष और परिश्रम नहीं करते, बुरे समय से डरते हैं उनका इतिहास में कोई स्थान नहीं होता। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ़ें जैसे कि भगवान श्री राम, महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी जैसे हमारे महापुरुषों ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक श्री मोहन भागवत के संदेश का उद्धरण देते हुए युवाओं से कहा कि कर्म करने वाला व्यक्ति ही देश को बदलता है केवल विचारों से आप आगे नहीं बढ़ सकते। हमें ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो जमीन पर उतर कर काम करें और राष्ट्र व समाज को आगे बढ़ाएं। 

फोन के एडिक्शन से बचे 

अविराज सिंह ने युवाओं को फोन एडिक्शन से बचने का सुझाव देते हुए कहा कि युवाओं के लिए मोबाइल फोन एक ऐसी जेल बन गया है जिसे हम अपनी ही जेब में ले कर चलते हैं। इससे युवाओं का स्लीप साइकल बदल गया है। रात के तीन बजे तक मोबाइल से चिपके रहने से स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे मार्गदर्शक सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर नहीं बन सकते हमारे मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, भगत सिंह, महात्मा गांधी, पं अटल बिहारी बाजपेयी, पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी होने चाहिए। इनके बारे में भी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है । यह हमें समझना है कि हम सोशल मीडिया पर पाजीटिव कंटेंट को चुनते हैं या नेगेटिविटी को चुन लेते हैं। उन्होंने बताया कि ग्लोबल वेब इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत का युवा सोशल मीडिया की लत का सर्वाधिक शिकार बना है। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं को समझना होगा कि सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल है, कंपनियां हमारी अटेंशन को बेचती हैं। हमें अपने समय का सम्मान करना होगा, समय को नष्ट करने से बचना होगा। आज 13 से 17 वर्ष के बच्चे भी सोशल मीडिया पर वल्गर कंटेंट का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का समय शस्त्रों से नहीं विचारों से लड़े जा रहे युद्ध का है। हमें अच्छे कंटेट के साथ अपने विचार शुद्ध करते हुए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स, अल्कोहल के अवैध व्यापार से विदेशी कंपनिया जो धन अर्जित करती हैं वह धन हमारे ही देश में लव जेहाद और धर्मांतरण में लगाती हैं। यह सब रोकने के लिए हमें बेचारा नहीं विचारवान बनना होगा। 

शिव तांडव स्त्रोत सुनाकर किया समापन

अविराज सिंह ने अपने उद्बोधन का समापन शिवतांडव स्तोत्र के सस्वर पाठ से किया। उनकी स्मृति प्रज्ञा देख कर सभी उपस्थित जन चकित रह गए। सम्मेलन को पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह , युवा क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोलंकी सिगदौनी ने भी संबोधित किया। संचालन शैलेंद्र सिंह बुंदेला ने किया व आभार जिला महामंत्री राहुल सिंह ने व्यक्त किया। अविराज सिंह ने सम्मेलन में 40-45 ग्रामों से बड़ी संख्या में पधारे युवाओं व समाज के स्थानीय सम्माननीय बुजुर्गों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। सम्मेलन में रविन्द्र सिंह गौर, अजय सिंह ठाकुर ने सांगीतिक संगत दी, सानौधा के किशोर वैभव जैन ने देशभक्ति के गीत सुनाए। 

इन ग्रामों से आए लोग

कार्यक्रम में ग्राम सानौधा, नयाखेड़ा, साहपुर, रिछावर, सिमरिया, मिडवासा, छोटी सिमरिया, बारछा, पड़रिया, नयाखेड़ा, छापरी, हिलगन, कर्रापुर, गौरझामर, सहावन, लिधौरा, डुगासरा, बमौरी, केरवाना, मझगुवा, गंगाराम बेरखेड़ी, सीरी बहेरिया, पटौआ, गोराखुर्द बेरखेड़ी, खोजमपुर, परासिया सहित अनेक ग्रामों के युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में धीरज सिंह, मधुसूदन सिंह, रघुवीर सिंह, अभिषेक गौर, भगवान सिंह, राम सिंह, गोविंद सिंह, चंद्रकुमार सिंह, राजकुमार सिंह, संदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, अंशमन सिंह सानौधा, शिवराज सिंह पोस्ट आफिस, अजीत सिंह चील पहाड़ी जिला पंचायत सदस्य सागर, अरूण सिंह, संदीप सिंह, विजय सिंह नयाखेड़ा, ब्रजेंद्र सिंह सरपंच बहेरिया, अजय सिंह हिलगन, शैलेंद्र सिंह छापरी, राघवेंद्र सिंह, सुम्मेर सिंह, शिवराज सिंह आचार्य जी, गजेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, जाहर सिंह, उदय सिंह सानौधा, उत्तम सिंह, लोकेंद्र सिंह एवं समस्त क्षत्रिय समाज के गणमान्य उपस्थित थे।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: रोड चौड़ीकरण में दिग्गजों के अतिक्रमण पर चका बुलडोजर : जनता का मिला सहयोग ▪️सड़क के चौड़ीकरण से विकास के नए रास्ते खुलेंगे और गुजरने वालों को नया सागर देखने मिलेगा : निगम कमिश्नर

SAGAR: रोड चौड़ीकरण में दिग्गजों के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : जनता का मिला सहयोग

▪️सड़क के चौड़ीकरण से  विकास के नए रास्ते खुलेंगे और गुजरने वालों को नया सागर देखने मिलेगा : निगम कमिश्नर 


तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर 2025

सागर:  सागर शहर और शहरवासियों के हित के लिए नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के नेतृत्व में बीते एक सप्ताह से नगर निगम के बुल्डोजर आदि मशीनी संसाधनों की मदद से लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा रोड चौड़ीकरण की जद में आने वाले सभी अतिक्रमण हटाने की लगातार चल रही ऐतिहासिक कार्यवाही में रहवासियों का भी सहयोग मिल रहा है।

 ___________

 वीडियो देखने क्लिक करे

अतिक्रमण : प्रतिष्ठित बी एस जैन परिवार की जगह पर चला निगम काबुलडोजर

___________

दिग्गजों के अतिक्रमण पर चले बुलडोजर

रविवार को बी एस जैन परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उनके मकानों, बुंदेला परिवार की मौजूदगी में उनकी बाउंड्रवॉल सहित अन्य कई अतिक्रमण हटाएँ गए। धर्मश्री से मोतीनगर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधक अतिक्रमण को ध्वस्त करने हेतु रविवार को भी जारी रही इस कार्यवाही के दौरान कई रहवासियों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने का कार्य किया।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

अतिक्रमण हटाने में भेदभाव : कांग्रेस ने किया विधायक शैलेंद्र जैन के कार्यालय पर प्रदर्शन ▪️विधायक ने कांग्रेसियों का लिया ज्ञापन

___________

 


निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा की संविधान चौक से मोतीनगर तक जो सुव्यवस्थित रोड हेतु चौड़ीकरण व निर्माण होना है उसकी पर्याप्त चौड़ाई हेतु उक्त रोड किनारे रहवासी अपना-अपना अतिक्रमण हटाकर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा की आज रोड चौड़ीकरण में बाधक बन रहे बी एस जैन बगीचा के मकान और उसके सामने बने बी एस जैन के स्टॉफ क्वार्टर के अतिक्रमण सहित अन्य कई अतिक्रमणों को निगम बुल्डोजर की मदद से हटाया गया है। कार्यवाही के दौरान बी एस जैन परिवार द्वारा सहयोग करते हुए खप्पर, और छप्पर की टीन शेड आदि स्वयं हटावाएं।

यह भी पढ़ेंअतिक्रमण हटाओ मुहिम में भेदभाव : कांग्रेस ने विधायक कार्यालय पर किया प्रदर्शन : लापता के लगाए पोस्टर ▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने लिया ज्ञापन : आयुक्त से करेंगे चर्चा

उक्त रोड के रहवासियों ने मेरी अपील पर अपने-अपने अतिक्रमण स्वयं हटाने का कार्य भी किया और कुछ लोगों द्वारा अभी भी हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह कार्य नगर और रहवासी नागरिकों के हित में है यह बात यहां के जागरूक नागरिक समझते हैं इसलिए उक्त अतिक्रमण हटाने की मुहिम में स्थानीय रहवासियों का सहयोग मिल रहा है। मुझे निगम अमले के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के दलबल को बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। इस सड़क के चौड़ीकरण से आपके और आपके मोहल्ले के विकास के नए रास्ते खुलेंगे और यहां से गुजरने वालों को एक नया सागर देखने मिलेगा।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive