Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रतिभावान बच्चों को अपना टेलेंट दिखाने का अवसर यह प्रतियोगिता : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️सागर में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, 51 दिनों तक चलेगा

प्रतिभावान बच्चों को अपना टेलेंट दिखाने का अवसर यह प्रतियोगिता :  मंत्री गोविंद राजपूत

▪️सागर में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, 51 दिनों तक चलेगा 


तीनबत्ती न्यूज:  05 नवंबर 2025

सागर जिला मुख्यालय पर सागर संसदीय क्षेत्र का सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। लगभग डेढ़ माह तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को होगा। इस सांसद खेल प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत से लेकर संसदीय क्षेत्र स्तर तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर खाद्य  मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि देश में होनहार बच्चों की कमी नहीं है केवल उन्हें मंच देने की आवश्यकता है ताकि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें यह कार्य  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस प्रतियोगिता के माध्यम से शुरू किया गया है और देश के गांव-गांव के प्रतिभावान बच्चों को खेल का मंच उपलब्ध कराने के लिए देश भर में सांसद खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं जिनके माध्यम से पहले गांव फिर ब्लॉक और ब्लॉक के बाद जिला और जिला के बाद लोकसभा स्तर पर होनहार खिलाड़ियों का चयन किया जा सके।  

सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और खेल मंत्री श्री मनडाविया का प्रयास है कि गांव की मिट्टी में खेलने वाला बच्चा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और पूरे देश का नाम रोशन करें इसलिए ऐसी बच्चों को मंच प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सांसद खेल प्रतियोगिताओं का देश भर में आयोजन कराया जा रहा है।यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर तक चलेगी और इसमें गांव-गांव से खिलाड़ी चुनकर पहले पंचायत स्तर पर फिर ब्लॉक स्तर पर फिर विधानसभा स्तर पर और उसके बाद लोकसभा स्तर पर भाग लेंगे। विधानसभा स्तर पर माननीय विधायकों के नेतृत्व में चलती रहेगी और 25 दिसंबर को इसका समापन होगा।      


कार्यक्रम में नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए सांसद की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से गांव स्तर के खिलाड़ी चुनकर आएंगे और उन्हें भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा उन्होंने क्रांति गौड का जिक्र करते हुए कहा कि इससे सिद्ध होता है कि सामान्य खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकता है। कार्यक्रम को कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे और सागर जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी ने भी संबोधित किया 

सांसद खेल प्रतियोगिता में 10 खेल खेले जाएंगे। जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो खो, शतरंज , रस्साकश्सी, एथलेटिक्स।

ये रहे शामिल

 इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार,  जिला अध्यक्ष श्री संध्या भार्गव, श्री हरिराम सिंह ठाकुर, श्री मुकेश तिवारी कुरवाई, मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिही लाल अहिरवार, सांसद खेल महोत्सव के समन्वयक श्री अनिल तिवारी , प्रभु दयाल पटेल,प्रदीप पाठक, श्रीमती तृप्ति ठाकुर, विनोद तिवारी, नरेश यादव, श्री उमेश सिंह केवलारी संतोष ठाकुर बीना, रामेश्वर नामदेव निकेश गुप्ता, देवेंद्र फुसकेले, रवि ठाकुर, शिवकुमार यादव, आशा लता सिलाकारी, लक्ष्मण सिंह ठाकुर विक्रम सोनी धीरज सिंह मौर्य जगन्नाथ गुरैया,  आमजन उपस्थित रहे।______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

डा गौर विश्वविद्यालय : मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर होते आवास: किराए के मकानों में रहे शिक्षक ▪️कई फीट लंबे उगे पेड़ पौधे, जहरीले जीवजंतु पनपे

डा गौर विश्वविद्यालय : मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर होते आवास: किराए के मकानों में रहे शिक्षक

▪️कई फीट लंबे उगे पेड़ पौधे, जहरीले जीवजंतु पनपे


तीनबत्ती न्यूज: 05 नवंबर, 2025

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विवि सागर ( Dr Gour University Sagar ) में देखरेख के अभाव में शिक्षकों के लिए आवंटित होने वाले पचास से अधिक आवासों की हालत बेहदजर्जर होती जा रही है। बदहाली का शिकार बने इन आवासों का लंबे समय से मेंटेनेंस नहीं हुआ। दूसरी तरफ शिक्षक इनमें रहने की बजाय शहर में रहने मजबूर है। पूर्व कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के कार्यकाल में इन भवनों को मरम्मत के लिए कोई राशि आवंटित नहीं को गई। वर्तमान में भी यही स्थिति बनी हुई है। विवि में लगभग एक दशक पहले कैंपस स्थित शिक्षकों के आवास की मरम्मत के लिए राशि जारी हुई थी और कुछ आवासों में मरम्मत भी कराई गई थी। 




देखरेख का अभाव, पैसा नहीं हुआ आवंटित

डा गौर विवि में बने आवासी का पिछले कुछ साल से राशि नहीं मिलने से रखरखाव नहीं हुआ। कुछ का मेंटेनेंस हुआ। लेकिन उसके बाद से इन भवनों को लावारिश अवस्था में छोड दिया गया है जिससे कई आवास इस हालत में है कि उनमें बड़े-बड़े पेड़ उग आए है और इन मकानों के अंदर जाना भी आसान नहीं है। गेट पर ताले और अंदर बड़े बड़े पेड़ उगे हुए है। मकान से ऊंचे उठ गए है। कई आवासों में घुसने तक जगह नहीं बची है। 


देखरेख की जिम्मेदारी

आवासों की देखरेखऔर मरम्मत की जिम्मेदारी विवि इंजीनियरिंग विभाग के पास है। लेकिन राशि के अभाव में यह विभाग भवनों की देखरेख नहीं कर पा रहा है। कुछ माह पहले विवि प्रशासन के निनर्देश पर आवास आवंटन समिति ने 55 से अधिक शिक्षकों को आवास आटित किये थे किन्तु आवासों की खराब हालत देखकर 52 शिक्षकों ने इन आवासों में रहने पर असमर्थता जताते हुए अपने आवंटन निरस्त करा लिए। 


उसके बाद से आवास लावारिश स्थिति में है पेड़ पौधे कचरा, क्षतिग्रस्त दिवारे, आवास के अंदर रहने वाले जीवजन्तु और उनकी तरफ ध्यान देने की किसी को फुर्सत नहीं है। विवि में इंजीनियरिंग विभाग में कर्मचारियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। फंड के अभाव और कम कर्मचारियों के कारण कैंपस स्थित इन आवासों की देख रेख नहीं हो पा रही है यही हाल टीचर्स हॉस्टल का भी है वहां भी कमरे क्षतिग्रस्त हो रहे है। विवि के वर्तमान कुलसचिव एस पी उपाध्याय और वर्तमान प्रभारी कुलपति प्रो. वाईएस ठाकुर को भी इन क्षतिग्रस्त आवासों की मरम्मत कराने में कोई रुचि नहीं है। विवि के जिम्मेदार अधिकारी प्रो. नीलिमा गुप्ता के कार्यकाल में आवास मरम्मत कार्य के लिए राशि आवंटित कराने के मामले में क्यों चुष्पी साधे रहे यह भी शोथ का विषय है। देखरेख के अभाव में करोड़ों रुपए कीमत वाले यह आवास जर्जर और अनुपयोगी होते जा रहे हैं।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

कमिश्नर ने की स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों की समीक्षा : आयुक्त नगर निगम ने दी विस्तृत जानकारी: 887 करोड़ के काम हुए पूरे

कमिश्नर ने की स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों की समीक्षा :  आयुक्त नगर निगम ने दी विस्तृत जानकारी: 887 करोड़ के काम हुए पूरे



सागर, 04 नवंबर 2025
कमिश्नर सागर संभाग  अनिल सुचारी ने आज कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में सागर नगर निगम क्षेत्र में कराए जा रहे स्मार्ट सिटी योजना एवं अन्य योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में आयुक्त नगर निगम सागर एवं मुख्य कार्यकारी निदेशक स्मार्ट सिटी योजना राजकुमार खत्री ने सागर नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2018 में सागर नगर निगम में स्मार्ट सिटी योजना प्रभावशाली हुई थी। इस योजना के अधिसंख्य निर्माण कार्य पूर्णता की ओर हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के कुछ अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
_________

खबर देखने क्लिक करे

________

887 करोड़ के काम हुए पूरे

बैठक में आयुक्त नगर निगम ने द्वारा कराए जा रही विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगभग 887 करोड़ के 96 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं तथा 4 अन्य कार्य पूर्णता की ओर हैं। बैठक में नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। वहीं कनेरा देव तथा मैनपानी में विभिन्न योजनाओं के आवास बनाए जा रहे हैं। इन आवासों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवास भी शामिल हैं।

सीवर का कार्य प्रस्तावित

उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत राजघाट में पिचिंग का निर्माण, सड़क विकास, प्लांटेशन एवं अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजघाट में पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि सागर नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य भी किया जाना प्रस्तावित है।

 ई-बस सेवा शुभारंभ जल्दी

बैठक में आयुक्त नगर निगम ने बताया कि सागर नगरीय क्षेत्र में आगामी महीनों में ई-बस सेवा शुभारंभ की जा रही है। इसके लिए लगभग 32 बसें नगरीय क्षेत्र के 10 रूटों में चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि ई-बसों के लिए डिपो बनाने की प्रक्रिया भी जारी है। बैठक में कमिश्नर ने सागर नगर निगम क्षेत्र में गीता भवन के लिए स्थल चिन्हित कर गीता भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के भी निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम एवं कार्यकारी निदेशक स्मार्ट सिटी श्री राजकुमार खत्री ने सागर नगर निगम में प्रारंभ की गई ई-अटेंडेंस के संबंध में जानकारी दी।
Share:

Sagar: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर 28 पंचायत सचिवों पर लगा जुर्माना

Sagar: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर  28 पंचायत सचिवों पर लगा जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज:  03 नवम्बर 2025
सागर: कलेक्टर  संदीप जी आर के आदेशानुसार अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर 28 पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना।  

जैसीनगर जनपद पंचायत अंतर्गत तालचिरी ग्राम पंचायत सचिव मनमोहन जोशी, जेरा ग्राम पंचायत सचिव ओमप्रकाश सिंह, बक्सवाहा ग्राम पंचायत सचिव आशाराम साहू, बेरखेरी मढ़िया ग्राम पंचायत सचिव  अमित चौबे, जैसीनगर ग्राम पंचायत सचिव नरेन्द्र बचलह, मसुरयाई ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार खजुरिया। राहतगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत झिला ग्राम पंचायत सचिव नंदराम राय, दिनायकी ग्राम पंचायत सचिव संजय शर्मा। शाहगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत बसौना ग्राम पंचायत सचिव नरेन्द्र यादव, नौराज ग्राम पंचायत सचिव डालसिंह लोधी, सादागिर ग्राम पंचायत सचिव पवन जैन। जनपद पंचायत देवरी अंतर्गत दीना ग्राम पंचायत सचिव रामअवतार यादव, रायखेड़ा ग्राम पंचायत सचिव दीपक खत्री, बेलढाना ग्राम पंचायत सचिव वीरेन्द्र सिंह लोधी। रहली जनपद पंचायत अंतर्गत धौनाई ग्राम पंचायत सचिव दुष्यंत सिंह घोसी, गुडाकला ग्राम पंचायत सचिव परशोत्तम पटेल, खेजरा रहली ग्राम पंचायत सचिव अनिल कुमार चौबे, बरखेरा ग्राम पंचायत सचिव संतोष पटेल। बण्डा जनपद पंचायत अंतर्गत बम्हौरी ग्राम पंचायत सचिव रघुनाथ सिंह, हिनौता उबारी ग्राम पंचायत सचिव हेमंत चढार, हनौता सहावन ग्राम पंचायत सचिव मुकेश सिंह लोधी, खारमउ ग्राम पंचायत सचिव कृष्णकुमार पतशरिया, मोरा खुर्द ग्राम पंचायत सचिव रामदीन यादव, चारौधा ग्राम पंचायत सचिव भगवान सिंह लोधी। केसली जनपद पंचायत अंतर्गत नयानगर ग्राम पंचायत सचिव नरेन्द्र पाल, कुसमी ग्राम पंचायत सचिव कमल अहिरवार। जनपद पंचायत खुरई बिलैया ग्राम पंचायत सचिव आशाराम अहिरवार, आसोलीघाट ग्राम पंचायत सचिव विजय सिंह ठाकुर के द्वारा समय सीमा में आवेदनों का निराकरण न करने हेतु अर्थदंड की कार्यवाही की गई है। सचिव का यह कार्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिव के द्वारा आवेदन को विलंब करने पर दंड स्वरूप 250 रुपए प्रतिदिवस के मान से जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।
Share:

गहोई वैश्य समाज सागर के अध्यक्ष चुने गए सुरेन्द्र सुहाने

गहोई वैश्य समाज सागर के अध्यक्ष  चुने गए सुरेन्द्र सुहाने


तीनबत्ती न्यूज: 03 नवंबर,2025

सागर, श्री गहोई वैश्य समाज संचालक मंडल सागर की बैठक संरक्षक श्री नर्मदा प्रसाद ददरया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से  सुरेन्द्र सुहाने को पुनः अध्यक्ष चुना गया। नवीन कार्यकारिणी में ‌सर्वसम्मति से संरक्षक नर्मदा प्रसाद ददरया ,  ओमप्रकाश रूसिया, उपाध्यक्ष डा राजेंद्र चौदा, सचिव  संजीव कठल,  उपसचिव सचिन सिपोलया, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र सुहाने अगरबत्ती , मीडिया प्रभारी शरद गुप्ता ( विशवारी )  चुने गए।

यह भी पढ़ें: ABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान

बैठक में श्री सुहाने ने कहा कि समाज में रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने पर जोर दिया। उपाध्यक्ष डा चौदा ने नवयुवक मंडल के तत्वावधान में ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल वितरित करने पर जोर दिया । बैठक में महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरया , नवयुवक मंडल अध्यक्ष सॄजन चंदन सुहाने ने समाज को आगे बढ़ाने कार्य करने पर जोर दिया। 

यह भी पढ़ें: श्री देव राधा माधवलाल जी गेड़ा जी ट्रस्ट, सागर द्वारा छात्रवृत्ति बांटी गई

----- ---------+

यह भी पढ़ें: Sagar: गहोई वैश्य समाज और ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न


बैठक में सदस्य मोहन रूसिया, महेश इटोरिया, आनंद ददरया, प्रद्युम्न छिरोलिया, सुधीर झुड़ेले, रमेश इटोरिया, निकेश गुप्ता, राजेंद्र कुरेले, आशीष ददरया, अटल सरावगी मौजूद थे।  अंत में सभी पदाधिकारियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।

Share:

किसानों को भ्रमित कर रहा है विपक्ष, समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न का उपार्जन करने सरकार प्रतिबद्ध : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत

किसानों को भ्रमित कर रहा है विपक्ष, समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न का उपार्जन करने सरकार प्रतिबद्ध : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज :  3 नवंबर 2025 सागर: भाजपा की सरकार किसान हितैषी सरकार है। समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न का उपार्जन करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हम किसान की उपज का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिये प्रतिबद्ध हैं, पहले भी खरीदते रहे हैं आगे भी खरीदते रहेंगे।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उपार्जन की केन्द्रीकृत व्यवस्था से मैदानी स्तर पर किसान के लिये कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पंजीयन और उपार्जन केन्द्र तथा सोसायटी के माध्यम से खरीदी की व्यवस्था वैसी ही रहेगी जैसी अभी होती है।श्री राजपूत ने बताया कि विकेन्द्रीकृत उपार्जन व्यवस्था की जगह केन्द्रीकृत उपार्जन व्यवस्था में केवल एकाउटिंग की व्यवस्था में परिवर्तन होगा।



विकेन्द्रीकृत व्यवस्था में उपार्जन के लिए प्रारंभिक खर्च राज्य शासन को वहन करना होता है। केन्द्र से प्रतिपूर्ति में कई बार लंबा समय लग जाता है, जिससे राज्य के वित्तीय हित प्रभावित होते हैं।

उन्होंने कहा कि विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के स्थान पर केन्द्रीकृत उपार्जन व्यवस्था लागू होने पर राज्य के वित्तीय भार में कमी आयेगी। मैं फिर से दोहराना चाहता हूँ की हम हर स्थिति में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू और धान खरीदते रहेंगे। कांग्रेस किसानों को बरगलाने से बाज आये और राजनीति करना बंद करे। हम किसान के उत्थान के लिये कटिबद्ध है। हमने प्रदेश में सिंचाई का रकबा 50 लाख हेक्टेयर तक बढ़ा दिया है। अगले दो सालों में 65 लाख हेक्टेयर तक ले जाएंगे। हम किसानों को जीरो प्रतिशत व्याज पर ऋण उपलब्ध करा रहें है।

10 प्रतिशत की सब्सिडी के साथ इलेक्ट्रिक पंप को सोलर पंप में बदलने के लिए हमने योजना लागू कर दी है। जिससे किसानों को दिन में बिजली मिलेगी। सोयाबीन के लिए हमने भावान्तर योजना लागू की है। हम दुग्ध उत्पादन का लक्ष्य नौ प्रतिशत से बढ़ा कर 20 प्रतिशत कर रहें है, ताकि किसान की आय बढ़ाई जा सके। सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। आपदा में भी हम हर कदम पर किसान के साथ है। इस बार हमने 1800 करोड़ की राहत राशि किसान को वितरित की है। हमारी सरकार किसान के उत्थान के लिये संकल्पित है।

Share:

सागर नगर निगम में "MP15 WhatsApp Chatbot" नम्बर ़91 8982600918 का महापौर ने किया शुभारंभ ▪️संकल्प फाउडेशन की अभिनव पहल, जनता और नगर निगम के बीच डिजिटल संवाद की दिशा में सेतु का कार्य करेगी -महापौर संगीता तिवारी

सागर नगर निगम में "MP15 WhatsApp Chatbot" नम्बर ़91 8982600918 का महापौर ने किया शुभारंभ

▪️संकल्प फाउडेशन की अभिनव पहल, जनता और नगर निगम के बीच  डिजिटल संवाद की दिशा में सेतु का कार्य करेगी -महापौर संगीता तिवारी


तीनबत्ती न्यूज: 03 नवंबर ,2025

सागर :  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने संकल्प फाउडेशन द्वारा तैयार किया गया सागर नगर निगम और जनता के बीच डिजिटल संवाद की दिशा में कार्य करने हेतु ं "MP15 WhatsApp Chatbot नम्बर ़91 8982600918 का शुभारंभ बटन दबा कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आयुक्त राजकुमार खत्री जी ने भी अपने विचार साझा करते हुए इस पहल को सागर के डिजिटल परिवर्तन की ऐतिहासिक शुरुआत बताया

उत्तरदायित्व निभाने में बड़ा कदम : मेयर

 महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल विकास कार्य कराना नहीं, बल्कि जनता से निरंतर संवाद बनाए रखना भी है। MP15 WhatsApp Chatbot के माध्यम से अब सागर का हर नागरिक सीधे नगर निगम से जुड़ सकेगा, अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा, और अपनी बात प्रशासन तक तुरंत पहुँचा सकेगा। यह पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की दिशा में एक बड़ा कदम है।

आदर्श उदाहरण बनेगा सागर नगर निगम : निगम कमिश्नर

नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने कहा कि, सागर नगर निगम की यह पहल प्रदेश में एक आदर्श उदाहरण बनेगी। यह सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि जनता को सशक्त करने का माध्यम है। अब शासन और जनता के बीच की दूरी एक संदेश भर रह जाएगी। उन्होंने इस डिजीटल प्लेटफार्म के संबंध में सुझाव दिये। इस अभिनव पहल को मूर्त रूप देने में संकल्प फाउंडेशन ने विशेष सहयोग किया

जनता की आवाज पहुंचेगी सीधी: रिशांक तिवारी


संस्था के अध्यक्ष, अभिनेता रिशांक तिवारी  ने कहा कि संकल्प फाउंडेशन का उद्देश्य सदैव यही रहा है कि समाज और प्रशासन एक साथ मिलकर जनता की भलाई के लिए कार्य करें। MP15 WhatsApp Chatbot इसी सोच का परिणाम है यह सिर्फ एक तकनीकी सुविधा नहीं, बल्कि जनता की आवाज है जो अब सीधे नगर निगम तक पहुँचेगी। कार्यक्रम के दौरान संकल्प फाउंडेशन की अब तक की सामाजिक यात्रा पर आधारित एक प्रेरणादायी वीडियो भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें कोविड-19 टीकाकरण अभियान, खेल प्रोत्साहन, और सामाजिक जन-जागरूकता अभियानों को प्रदर्शित किया गया। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद संकल्प फाउंडेशन के सदस्यों ने नगर निगम से एम.आई.सी. सदस्यों का स्वागत किया और संस्थान की भावनात्मक प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनों को प्रेरित किया।

"MP15 Chatbot" नागरिकों को नगर निगम की सभी सेवाओं से जोड़ने का एक एकीकृत मंच है। नागरिक  नंबर पर "Hi" संदेश भेजकर अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायतें, सुझाव, कर भुगतान, सफाई, जलापूर्ति और अन्य शहरी सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष, पार्षदगण, मीडिया प्रतिनिधि, और शहर के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


संकल्प फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा समस्त अतिथियों को पौधे भेंटकर हरित सागर का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवेश मिश्र एवं दीपज्योति दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संकल्प फाउंडेशन की ओर से नगर निगम सागर और समस्त नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, तथा इस पहल को शहर के स्वच्छ, पारदर्शी और डिजिटल भविष्य की दिशा में एक मील का पत्थर बताया गया ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता  सुशील तिवारी, एम.आई.सी.सदस्य  विनोद तिवारी, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री अनूप उर्मिल,  धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, राजकुमार पटैल, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, याकृति जड़िया,, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, कनई पटैल, श्रीमति रूबी कृष्णकुमार पटैल, रामू ठेकेदार,, सूर्यांश तिवारी सहित शहर के गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण, एवं संकल्प फाउंडेशन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share:

सरदार पटेल ने बिखरे भारत को एक सूत्र में पिरोया : सांसद डॉ लता वानखेड़े, भाजपा प्रदेश महामंत्री ▪️" सरदार@150" अभियान की दी जानकारी

सरदार पटेल ने बिखरे भारत को एक सूत्र में पिरोया : सांसद डॉ लता वानखेड़े, भाजपा प्रदेश महामंत्री

▪️" सरदार@150" अभियान की दी जानकारी


तीनबत्ती न्यूज: 03 नवंबर,2025

सागर। यह क्षण हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है,उस पुरूषार्थ को नमन करने का, जिन्होंने विखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का स्वरूप दिया । हम सभी जानते हैं कि सरदार पटेल जी को लौह पुरूष कहा जाता है । लेकिन उनके व्यक्तित्व की असली शक्ति केवल लौह जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति नहीं थी, बल्कि उनका अडिग विश्वास था ‘‘भारत एक है, भारत अखंड है, और भारत सदा-सर्वदा अखंड रहेगा।’’ साथियों, यह वहीं विश्वास है जिसे आज विकसित भारत 2047 के संकल्प के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आगे बढ़ा रहे है। यह बात सागर सांसद एवं भाजपा महामंत्री डॉ. लता वानखेड़े ने सागर में "सरदार@150" अभियान के निमित्त आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही।

पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष श्याम  तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,अभियान टोली जिला संयोजक मनीष चौबे,सह संयोजक नितिन सोनी राहुल वैध,शामिल रहें।

 डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि  इस अभियान की शुरूआत 6 अक्टूबर के दिन केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी के हाथों द्वारा देशभर में डिजिटल फेज के माध्यम से शुरू किया जा चुका है ।6अक्टूबर से युवा सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता में हिस्सा लेना शुरू कर चुके है, निबंध लिख रहे है और Young Leader Program जैसे प्रतियोगिता से भारी संख्या में जुड़ रहे है। इस अभियान के तहत सभी पंजीकरण, प्रतियोगिताएं और डिजिटल गतिविधियां हमारे क्षेत्र के साथ-साथ देशभर में MY BHARAT पोर्टल के माध्यम से होंगे,जो युवाओं को सक्रिय भागीदारी के लिए एक ही मंच उपलब्ध कराएगा।

पदयात्राएं निकलेंगी

इस अभियान का दूसरा चरण हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा, जहां खुद मैं अपने क्षेत्र के सभी युवाओं के साथ अपने क्षेत्र में गॉंव-गॉंव, गली-गली निकलूंगी। 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक हमारे क्षेत्र में जिला स्तर पर पदयात्राएं होने वाली है।अपनी पदयात्राओं में हम योग और स्वास्थ्य शिविर लगाएंगे, व्याख्यान होंगे, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी, नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया जाएगा ।उन्होंने बताया कि विकसित भारत बनाने की दिशा में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं है, उनकी प्रदर्शनी, स्वच्छता अभियान हम पदयात्रा के रूट पर चलाएंगे और इस पूरे अभियान में MY Bhartat, NCC Cadtes, NSS के स्वयं सेवक हमारा सहयोग करेंगे । जिलों में 3, एक दिवसीय पदयात्रा में 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे । 

हमारे क्षेत्र में ऐसे युवा साथी, जिनके कामों से हमे प्रेरणा मिलती है, जिन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ किया है, जिन्हें हम Youth Icon मानते है, ऐसे युवा जो प्रधानमंत्री जी के 1 लाख young leader वाला सपना पूरा कर सके, हम उन सभी युवाओं को इस पदयात्रा में अपने साथ जोड़ेगे।

इस अभियान का सबसे बड़ा अभयास शुरू होगा 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन । उस दिन हमारे क्षेत्र के हर जिलों से 2-5 पदयात्री सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से लेकर एकता के प्रतीक 'Statue of Unity' केवड़िया तक 152 किलोमीटर की ऐतिहासिक पदयात्रा, देशभर के अन्य पदयात्रियों के साथ करेंगे । पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन एवं आभार सह मीडिया प्रभारी आलोक केसरवानी ने व्यक्त किया।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive