Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Teenbatti News Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 08 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Teenbatti News: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 08 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज : 07 दिसंबर ,2025

आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपके पास 8 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर के आया हूं  ।  भविष्य के बारे में बताना किसी भी ज्योतिषी का मुख्य कार्य होता है  । आपके सपने कब तक पूरे होंगे इसके बारे में कविवर कमलेश द्विवेदी ने कहा है 

अपनों से ज़्यादा सपनों को 

हम दिल में सदा सँजोते हैं।

कहिये फिर कैसे मानें हम-सपने तो सपने होते हैं।

आज मैं आपको 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक के सप्ताह में आपके सपने कब पूरे हो सकते हैं यही  बताऊंगा।

इस सप्ताह सूर्य , शुक्र और वक्री बुध वृश्चिक राशि में, मंगल धनु राशि में  , शनि मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।

आई अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद मिलेगी ।  कचहरी के कार्यों में आप सफलता पा सकते हैं परंतु आपको विशेष प्रयास करने होंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी गिरावट आ सकती है  ।   आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  । इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं  में आप बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 दिसंबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  12 की दोपहर के बाद से एवं 13 तथा 14 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर सफेद वस्त्रो का दान दें  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।  विवाह के कई संबंध आ सकते हैं । प्रेम संबंधों के वृद्धि के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है । आपके जीवनसाथी के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी ।  आपका व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  । इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से डरना नहीं चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10,  11 और 12 की दोपहर तक का समय ठीक है  । आपके कार्य इस समय अवधि में सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है  ।

मिथुन राशि-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अच्छा है । उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । सफलताएं मिलेगी  । इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं  को पराजित कर सकते हैं  ।  भाग्य से आप इस सप्ताह कोई उम्मीद ना रखें  ।  आपको रक्त संबंधी रोग हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 दिसंबर की दोपहर से लेकर 13 और 14 दिसंबर कार्यों को करने के लिए उचित है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपके परिवार के सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको अपने संतान से सहयोग मिल सकता है  ।  इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को बड़े आसानी के साथ पराजित कर सकते हैं  ।  आपको रक्त संबंधी रोग हो सकते हैं  ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 दिसंबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।   सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । धन आने की भी उम्मीद की जा सकती है ।  आपके संतान की उन्नति होगी  ।  उसका काम ठीक चलेगा  । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं से इस सप्ताह आपको डरने की आवश्यकता नहीं है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 , 11 और 12 दिसंबर की दोपहर  तक का समय कार्यों को करने हेतु लाभदायक है  ।  8 और 9 दिसंबर को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद मिल सकती है । आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके व्यापार में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 की दोपहर से लेकर 13 और 14 दिसंबर कार्यों को करने के लिए फलदायक है  ।  10 ,11 और 12 की  दोपहर तक आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  आपको अपने संतान से  सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  आपकी संतान को थोड़ी सी परेशानी भी हो सकती है  ।  भाग्य से आपको मामूली मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 दिसंबर कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक हैं ।  12 दिसंबर की दोपहर के बाद से 13 और 14 दिसंबर को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीब छात्रों को पुस्तक का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी ।  व्यापार में आपको लाभ हो सकता है ।  धन आने की उम्मीद है  ।  भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी  ।  आपको अपने संतान से मामूली सहयोग प्राप्त होगा । आपको अपने प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए । पअगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो इस सप्ताह आपको सतर्कता के साथ कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 , 11 और 12 दिसंबर की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए लाभकारी हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान दें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में आप रुचि ले सकते हैं  ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिलेगी । दुर्घटनाओं से आपको उसे सतर्क रहना चाहिए ‌ ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी वृद्धि हो सकती है  ।  व्यापार के प्रति आप सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 की दोपहर के बाद से लेकर 13 और 14 दिसंबर कार्यों को करने के लिए परिणाम मूलक है  ।  8 और 9 दिसंबर को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने की  उम्मीद है  ।  व्यापार में लाभ होगा  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  थोड़ा सा परिश्रम करना पड़ेगा  ।  आपके पेट में कुछ तकलीफ हो सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध नरम-गरम रहेंगे  ।  आप और आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए आठ और नो दिसंबर कार्यों को करने के लिए शुभ है  ।  10, 11 और 12 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  ।  यह धन गलत रास्ते से भी आ सकता है  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  संतान की तरफ से आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कम मदद मिलेगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए 10 ,  11 और 12 की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए अच्छा है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।  कार्यालय में आपको सफलताएं मिलेंगी ।  आपके सहकर्मी आपका साथ देंगे  ।  अगर आप व्यापारी हैं तो आपके व्यापार में लाभ हो सकता है  ।  आपके या आपके जीवन साथी के गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है   ।  आपको अपने प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 की दोपहर के बाद से लेकर 13 और 14 तारीख  कार्यों को करने के लिए सफलता दायक हैं  ।  10 , 11 और 12 को दोपहर तक आपको सतर्क रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Yoga News : Sagar News: योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर के 55 वें स्थापना दिवस पर दिवसीय कार्यक्रम 07 और 08 दिसंबर को

Yoga News : Sagar News: योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर के 55 वें स्थापना दिवस पर  दिवसीय कार्यक्रम 07 और 08 दिसंबर को

तीनबत्ती न्यूज: 06 दिसंबर, 2025

सागर:सागर के योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान योग धाम मोतीनगर चौराहे के पास के 55 वा स्थापना पर्व पर 07 दिसंबर और 08 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए है। संस्थान के संस्थापक और प्रसिद्ध योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि संस्थान अपने 55 साल पूरे कर रहा है। भारतीय योग परम्परा से जुड़े हजारों आयोजन ,प्रशिक्षण और स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन हुए है। जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय योग मनीषियों का मार्गदर्शन सागर वासियों को मिला है। संस्थान को कई दफा सम्मानित भी किया गया। वर्तमान में नियमित सुबह योगाभ्यास कार्यक्रम चलता है। 

उन्होंने बताया कि योग धाम में नियमित प्रातः 700 बजे से 800 बजे तक कराया जाता है जिसमें योग साधना, साइटिका, कमर दर्द, सर्वाइकल, मानसिक तनाव, हाई व लो ब्लड प्रेशर, स्मरण शक्ति बढ़ायें, भय, चिंता, अनिद्रा, आदि रोगों के लिए आसन, प्राणायाम, ध्यान, योग निद्रा आदि क्रियाओ द्वारा निवारण किया जाता है। 

दो दिवसीय कार्यक्रम

योग निकेतन योग संस्थान के अध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि स्थापना दिवस पर योग निकेतन में 07 दिसंबर 2025 को  प्रातः 8:30 बजे से 10 बजे तक सर्व भौतिक उन्नति के लिए श्री राजराजेश्वरी त्रिपुरा सुंदरी देवी श्री यंत्र का अभिषेक एवं कुमकुम से सहस्त्र अर्चन कार्यक्रम होगा। 

दूसरे दिन  08 दिसंबर 2025 को प्रातः 8:30 बजे से श्री लक्ष्मी नारायण का अभिषेक, श्री सूक्त, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र से हवन, पूर्ण आहुती होगी। प्रसादी कार्यक्रम 11: 30  बजे से होगा। 

कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की

संस्थान  संस्था के शिक्षक अमित गुप्ता, डी,साहू ,सदस्य जिला योग समिति सागर, कार्यक्रम संयोजक सुबोधआर्य , डा दशरथ मालवीय ,महेश नेमा, राजेश जड़िया ,संजय पाठक ,महेश साहू, पी, एल  सोनी, बाला नेमा , रामकिशन कोरी, संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग,विनोद कुमार सोनी  ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई , पी , एस, स्कूल, ज्योति शर्मा, दिलीप साहू सर भूपेंद्र पराशर, आकाश पटेल रियल कोचिंग क्लासेस,  मनोहर लाल सोनी, नंदकिशोर नामदेव,सविता मेहता, मुन्ना लाल जैन, सुशील राधाचरण तिवारी, बेनीप्रसाद कोरी, पूजा पटेल, कमलेश नामदेव, आदि ने सभी योग प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar News : BJP News:: प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से जिला अध्यक्ष तिवारी ने भेंट कर सांगठनात्मक विषयों पर की चर्चा

Sagar News : BJP News प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से  जिला अध्यक्ष तिवारी ने भेंट कर सांगठनात्मक विषयों पर की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज: 06 दिसंबर ,2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर  भोपाल प्रवास के दौरान उन्होने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भेंट की।भेंट वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को जिले की एस.आई.आर अभियान प्रगति की विस्तृत जानकारी दी एवं सागर जिले से जुड़े सांगठनात्मक विषयों पर प्रदेश अध्यक्ष से विस्तृत चर्चा की।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी भोपाल प्रवास के दौरान भाजपा महिला मोर्चा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी परांजपे  के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए एवं उनसे भेंट कर नव दायित्व हेतु बधाई प्रेषित कि व उन्हें सागर प्रवास हेतु आमंत्रित किया।


भोपाल प्रवास के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सागर के भगवानगंज चौरहा स्तिथ संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि  रामू अनीता अहिरवार अंशुल परिहार नितिन सोनी,चेतराम अहिरवार,हेमन्त अहिरवार,रघुवीर अहिरवार उपस्थित रहे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar News: थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से लगभग 100 क्विंटल, अमानक पॉलीथिन आदि जब्त

Sagar News: थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से लगभग 100 क्विंटल, अमानक पॉलीथिन आदि जब्त


तीनबत्ती न्यूज:  6 दिसम्बर 2025

सागर: शहर की स्वच्छता और शहर के रहवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के नेतृत्व में नगर निगम अमले द्वारा शनिवार शाम को नयाबाजार सिंधी मार्केट में छापेमार कार्यवाही कर सिंगल यूज प्लास्टिक, अमानक पॉलीथिन आदि जब्ती की कार्यवाही की गई। निगमायुक्त श्री खत्री ने नया बाजार में हीरा नामक थोक व्यापारी की दुकान एवं गोदामों पर छापे मार कर लगभग 100 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अमानक पॉलीथिन जब्त करायी। निगमायुक्त ने कहा की सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के बाद भी शहर में इसके धड़ल्ले से हो रहे इस्तेमाल को रोकने के लिए लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक जीवन के लिए घातक है, सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल आदि सामग्री, माईक्रो प्लास्टिक शरीर में पहुंचकर गंभीर बीमारी उत्पन्न करते हैं।  सभी थोक एवं फुटकर व्यापारी अमानक पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल कप, ग्लास, चम्मच, प्लेट आदि सामग्री का विक्रय न करें। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए एक राष्ट्र-एक मिशन नाम से एक देशव्यापी अभियान शासन द्वारा चलाया गया है। अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों, जलस्रोतों, पार्कों, पर्यटन स्थलों, रेलवे स्टेशन आदि में स्वच्छता कार्य किया जा रहा है।

सेल्फ हेल्प ग्रुप एवं अन्य गृह उद्योगों से कपड़े के थैले व कागज के पेकिट उपलब्ध कराये जा सकते हैं : निगमायुक्त

नया बाजार स्थित थोक व्यापारियों ने निगमायुक्त श्री खत्री से चर्चा करते हुए आगे से सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन का व्यापार न करने की सहमती दी। निगमायुक्त ने व्यापारियों को समझाईस देते हुए कहा की आप सभी शहर हित में सहयोग करें। कपड़े के थैले व कागज पेकिट आदि सुरक्षित सामग्री का उपयोग व व्यापार को बढ़ावा दें। आवश्यकता पड़ने पर सेल्फ हेल्प ग्रुप व अन्य गृह उद्योगों के माध्यम से थैले व कागज के पेकिट आदि उपलब्ध कराये जा सकते हैं। पॉलीथिन की थोक उपलब्धता समाप्त होगी तो घरों तक पॉलीथिन नहीं पहुंचेगी व नागरिकों के स्वच्छता व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन होगा।

बकाया संपत्तिकर 5 लाख 393 जमा,कटरा बाजार में एक दुकान में की तालाबंदी की कार्रवाई


नगर निगम सागर द्वारा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक “राजस्व वसूली माह” के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में सघन वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बकाया संपत्ति कर, जलकर, दुकानों का किराया, कचरा प्रबंधन शुल्क सहित अन्य करों की वसूली सुनिश्चित की जा रही है।इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री, राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी एवं वसूली टीम के साथ कटरा बाजार पहुंचे। इस दौरान लंबे समय से करों की बकाया राशि 5 लाख 393 रुपए जमा कराए गए तथा एक दुकान पर सख्त कार्रवाई करते हुए मुन्नी भी पत्नी शेख सिमन्दर की दुकान में तालाबंदी की गई। 

निगमायुक्त ने मौके पर ही  विश्वनाथ साहू कटरा बाजार से 3 लाख 7 हजार 517,शिवराम केसरवानी से 4 हजार 178 एवं प्रदीप किशनचंद चौरसिया से 1 लाख 41 हजार 768 कुल राशि 5 लाख 393/- रुपए जमा कराए। इस दौरान निगमायुक्त ने अन्य बकायादार दुकानदारों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं भवन मालिकों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


नगर निगम आयुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने करों का भुगतान कर कार्रवाई से बचें तथा स्वेच्छा से नगर निगम के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें। अभियान के दौरान नगर निगम की वसूली टीम द्वारा प्रतिदिन वार्डों में जाकर करदाताओं से संपर्क किया जा रहा है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

वोट चोरी और संस्थागत भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश के हजारों युवा 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे : युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया ▪️लोकतंत्र और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में


वोट चोरी और संस्थागत भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश के हजारों युवा 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे : युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया

▪️लोकतंत्र और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में


तीनबत्ती न्यूज: 05 दिसंबर, 2025

सागर। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष यश घनघोरिया नें मीडिया से चर्चा में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आगामी 14 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी दिल्ली में लोकतंत्र और न्याय बचाओ रैली आयोजित करने जा रही है, जो देश के लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए एक निर्णायक प्रदर्शन होगा। सत्ताधारी दल भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर हमला किया जा रहा है। देश का युवा इसे 'वोट चोरी' और जनादेश का अपमान मानता है। हम सड़क से संसद तक इस 'वोट चोरी' की साजिश को सफल नहीं होने देंगे। दिल्ली की रैली भारत के संविधान और लोकतंत्र के लिए संघर्ष का शंखनाद है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय रैली में युवा कांग्रेस का मुख्य मुद्दा देश में बढ़ रहे 'वोट चोरी' के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करना और संस्थागत भ्रष्टाचार (SIR) रहेगा, जिसने युवाओं के भविष्य को निगल लिया है।

डबल इंजन सरकार की युवा विरोधी नीति: भर्ती परीक्षाओं में निरंतर गड़बड़ी 

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की पहचान आज भी व्यापम/PEB (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) के घोटालों से जुड़ी हुई है। हर नई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक हो रहे हैं। यह युवाओं के साथ धोखा नहीं, बल्कि उनके भविष्य की हत्या है। भ्रष्टाचार की यह संस्थागत पकड़, सत्ता के संरक्षण में फल-फूल रही है।मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से लगातार अधिक बनी हुई है, जिससे लाखों युवा हताश हैं। प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में 1 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार भर्ती निकालने की बजाय उन्हें आउटसोर्स कर रही है।  

बुंदेलखंड अंचल में हालत खराब

उन्होंने कहा कि सागर समेत बुंदेलखंड का युवा रोजगार के अभाव में यहां से लगातार पलायन कर रहा है। युवा कांग्रेस मांग करती है कि सभी भर्ती घोटालों की निष्पक्ष और समयबद्ध न्यायिक जांच हो। इसके साथ ही सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि बीते वर्षों में उसने कितने युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी दी? 14 दिसंबर को दिल्ली में यह संदेश स्पष्ट होगा कि देश का युवा अब और अन्याय नहीं सहेगा।"

पुलिस संरक्षण में अपराधो का तांडव : सागर की  कानून व्यवस्था ध्वस्त

संभागीय मुख्यालय सागर समेत संपूर्ण बुंदेलखंड आज अपराध का केंद्र बन चुका है, और इसकी सबसे बड़ी वजह स्थानीय पुलिस प्रशासन का निकम्मापन और अपराधियों से सांठगांठ है। सागर जिले में अवैध शराब, जुआ और सट्टा का कारोबार पुलिस के सीधे संरक्षण में बेखौफ चल रहा है। यह पुलिस की निष्क्रियता नहीं, बल्कि सक्रिय भागीदारी का मामला है।अवैध कारोबार के कारण सागर में हत्याओं की दर भयावह रूप से बढ़ गई है, जिससे आम जनता भय के साए में जी रही है।हमारा अनुमान है कि पिछले छह माह में जघन्य हत्याओं व अन्य अपराधों की वारदातों में लगभग 40% की वृद्धि हुई है। पुलिस की सक्रिय भागीदारी के चलते अवैध शराब, जुआ और सट्टा का कारोबार करोड़ों रुपये को पार कर चुका है। यह पुलिस, अपराधियों की 'संरक्षक' बन गई है।" बहुत जल्दी सागर में युवाओं की समस्याओं और अन्य मुद्दों को लेकर बड़ा प्रदर्शन होगा। 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण भूपेंद्र सिंह मुहासा, शहर जिलाध्यक्ष महेश जाटव, युवा जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी,शहर अध्यक्ष सागर साहू नें भी इस अवसर पर पर अपनी बात कहीं। पत्रकार वार्ता का संचालन जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी नें किया।आभार युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव निखिल चौकसे नें व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, राहुल चौबे, अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर सहित अनेक नेता मौजूद रहे। 


Share:

Sagar News : काले हिरण का शिकार, तीन शिकारी गिरफ्तार: मांस, 22 बोर की बंदूक,15 जिंदा कारतूस और दो वाहन जब्त

Sagar News : काले हिरण का शिकार, तीन शिकारी गिरफ्तार: मांस, 22 बोर की बंदूक,15 जिंदा कारतूस और दो वाहन जब्त 


तीनबत्ती न्यूज: 05 दिसंबर, 2025

सागर: सागर जिले के राहतगढ़ के जंगल में  काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने गुरुवार देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से काले हिरण का मांस, खाल, सागौन की लकड़ी और 22 बोर की राइफल समेत कारतूस जब्त किए गए हैं ।

-----------------------------

वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

Teenbatti News : कालेहिरण का शिकार, तीन शिकारी गिरफ्तार: मांस, बंदूक,15 कारतूस और दो वाहन जब्त

_________________

जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि बेरखेड़ी बीट के टेहरा-टेहरी में दो कारों में सवार कुछ लोग घुसे हैं। वन विभाग की टीम ने जंगल के रास्तों पर नाकाबंदी कर दी। जवान झाड़ियों में छिपकर संदिग्ध वाहनों के लौटने का इंतजार करते रहे। रात करीब 3 बजे जैसे ही दोनों कारें जंगल से बाहर आईं, टीम ने घेराबंदी कर रोक लिया। कारों में बैठे तीन लोगों को हिरासत में लिया।





गाड़ियों की तलाशी में कारों से काले हिरण का करीब 10 किलो मांस, खाल, सागौन की लकड़ी, 22 बोर की राइफल, 15 जिंदा कारतूस और 3 खाली खोखे मिले हैं। टीम ने मौके पर ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचा वसीमखान (निवासी मंडी बामौरा), ओमकार आदिवासी (टेहरा-टेहरी) और राजू आदिवासी (सेमरामेढ़ा) के रूप में हुई। 



राहतगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह ठाकुर ने बताया कि जब्त किया गया मांस मादा हिरण का है। आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायलय पेश किया जा रहा है और जप्त वाहनों को राजसात करने की कार्येवाही प्रस्तावित की जा रही है।

इस कार्रवाई में प्र.शि.क्षु. भा.व.से. श्री जयप्रकाश, उपवनमंडल अधिकारी दक्षिण सागर श्रीमती विनीता जाटव, वनपरिक्षेत्र अधिकारी राहतगढ़ श्री मनीष सिंह गौड एवं पूरे क्षेत्रीय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।




Share:

Sagar News: श्री गुलाब बाबा के जयकारों से गुलाब मय हुआ सागर शहर

श्री गुलाब बाबा के जयकारों से गुलाब मय हुआ सागर शहर


तीनबत्ती न्यूज: 04 दिसंबर, 2025

सागर :श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर के 18वें वार्षिक उत्सव की हर वर्ष के समान "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालकी रथयात्रा आज सुबह 11:32 पर श्री गुलाब बाबा मंदिर से आरंभ होकर मोतीनगर चौराहा से भगवानगंज, कटरा, सराफा बाजार होकर सांयकालीन बेला में मंदिर लौटी। सागर के साथ संपूर्ण बुंदेलखण्ड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से आये भक्तों ने गोपाला जय गोपाला, श्री गुलाब बाबा गोपाला की धुनों पर अपने गुरूदेव के मंदिर के इस उत्सव को फूलों की बौछार, स्वागत सत्कार से सागर के सिटी कोतवाली से सराफा तिगड्डा होकर गोलाकुआं तक भक्ति मय वृन्दावन के समान बना दिया।

------------------

वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालकी रथयात्रा निकली : श्री हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

-----------------

श्री गुलाब बाबा चरण पादुका रथ को मुंबई से बुलाये गये फूलों को बहुत ही कलात्मक ढंग से सजा कर भक्त आगे की ओर चलाते हुये एवं भक्त श्री गुलाब बाबा जी के जयकारें लगाते हुऐ चरण पादुका रथ के आगे हाथ में झाडू लेकर आगे का मार्ग की सफाई कर रहे थे, तो बैण्ड एवं ढोल की धुनों पर महिलाएं-पुरूष भक्त नृत्य करते हुए चल रहे थे। मातृशक्ति ने आज मराठी तरीकों से लेझम लाठी का प्रदर्शन कर आत्मरक्षा का भी प्रदर्शन किया। इस पूरी यात्रा में विशेष आकर्षण श्री महाकाल डमरू दल एवं महाकाल की झांकी के साथ भगवान राधाकृष्ण की चलित नृत्यमयी जीवंत झांकी थी, तो आगे रथ में श्री बाबाजी की फोटो स्वरूप में दर्शन दे रहे थे। 




गौरमूर्ति पर देश में सौहार्द, प्रेम, शांति हेतु इस संपूर्ण यात्रा मंडल द्वारा सामूहिक रूप से खड़े होकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। यात्रा व्यवस्थापकों ने गौरमूर्ति के पास की यातायात व्यवस्था को सम्हाला ताकि आने जाने वालों को परेशानी न हो। मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ. भरत आनंद बाखले एवं सचिव श्याम सोनी ने बताया कि हमेशा की तरह शोभायात्रा में स्वागत के पश्चात फेंकी सामग्री को हमारे भक्त तो इकट्ठा करते जा रहे थे। संपूर्ण पुलिस प्रशासन के साथ स्वयं सेवक करीब 2 कि.मी. लंबी इस शोभायात्रा की व्यवस्था संभाले हुये था।



सायंकालीन बेला में शोभायात्रा के मंदिर में प्रवेश पर मंदिर ट्रस्ट ने चरण पादुका की बहुत ही सुंदर एवं सनातनी पद्धति से श्रीमति ज्योति जिमी अल्मेडा, सुश्री शीबू (शिवानी) सोनी ने आरती कर चरण पादुका रथ को पुनः गुलाब पीठ पर स्थापित किया। श्री गुलाब बाबा की मंशानुरूप भजन एवं भोजन हेतु रात्रि में आदर्श संगीत महाविद्यालय के शिक्षकों, कलाकारों एवं विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय नृत्य एवं गायन की प्रस्ततियां श्री गुलाब बाबा मंदिर के अंदर बने विशाल गुलाब मंच पर हुई। प्रसादी (भोजन) हेतु मंदिर ट्रस्ट ने भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों भक्तों ने सम्मान के साथ श्री गुलाब अन्नपूर्णा भवन में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।


सागर मंदिर व्यवस्थापन के किरण पारासरे (मामाजी), डॉ. हरीशंकर साहू, डालचंद पटेल (लम्बरदार), प्रमेन्द्र (गोलू) रिछारिया, डॉ. पंकज तिवारी (सागर विश्वविद्यालय), प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया, नीतेश शर्मा, लकी सराफ, श्रीमती अनीता आठ्या एवं श्री गुलाब बाबा मंदिर बांसा तारखेड़ा  दमोह के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सोनी ने बताया कि उत्सव के अंतिम दिवस 5 दिसम्बर को महाप्रसादी (भंडारा) का विशाल आयोजन होगा। जो सुबह 11:32 से रात्रि 8:32 तक चलेगा एवं सुबह 12 बजे से शाम 7 बजे तक बुंदेलखण्ड के बुंदेली गायकों एवं मंडलियों द्वारा श्री गुलाब मंच पर "बुंदेली लोकरंग उत्सव के तहत धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां होगी। पश्चात शाम को श्री राधे राधे संकीर्तन मंडल की प्रस्तुति होगी, पश्चात बुंदेली लोक गायक विजय ठाकुर पडरिया की प्रस्तुति पश्चात अर्द्ध रात्रि में श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को मंदिर परिसर स्थित श्री गुलाब पीठ से श्री गुलाब बाबा मंदिर में लाया जावेगा, जहां आरती पश्चात वार्षिक उत्सव का समापन होगा।


श्री गुलाब बाबा मंदिर की भव्य शोभायात्रा का सेवादल परिवार ने किया भव्य स्वागत

शहर सेवादल परिवार ने शोभायात्रा का तीन बत्ती पर भव्य स्वागत किया। शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने पालकी में विराजमान चरण पादुका की पूजा अर्चना की और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में सेवादल परिवार ने अपनी सहभागिता निभाई। शोभायात्रा में शामिल भक्त जनों पर पुष्प वर्षा करके सभी का स्वागत किया।

स्वागत कर्ताओं में शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ कल्लू पटेल,लल्ला यादव,परख शुक्ला,फहीम अंसारी, प्रवीण यादव,अन्नू घोसी,तरुण सैनी,शानू सेन,लकी पंडा रवि जैन सजय टंडन आदि उपस्थित रहे।

Share:

SAGAR News: स्कूलों का निरीक्षण : कई स्कूलों में शिक्षक गैरहाजिर : विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,प्राचार्य को नोटिस : एक एक वेतनवृद्धि रोकने निर्देश , नोटिस भी जारी

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : कई स्कूलों में शिक्षक गैरहाजिर : विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,प्राचार्य को नोटिस : एक एक वेतनवृद्धि रोकने निर्देश , नोटिस भी जारी

तीनबत्ती न्यूज:  04 दिसम्बर 2025

सागर: शासकीय विद्यालयों में कार्यरत लोकसेवकों को ई-अटेन्डेंस लगाये जाने के संबंध में बार-बार निर्देशित किया जा रहा है तथा शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु कलेक्टर सागर के निर्देशानुसार लगातार सतत् निरीक्षण की प्रक्रिया में आज गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी सागर  अरविंद जैन द्वारा विकासखंड शाहगढ़ एवं बंडा में समय 10:35 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक गूगरा खुर्द, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सेमरा रामचन्द्र, शासकीय माध्यमिक शाला जगथर, शासकीय प्राथमिक शाला बिजरी (बंडा) एवं शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला कांटी (बंडा) का औचक निरीक्षण किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक गूगरा खुर्द-निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रार्थना होती हुई पाई गई एवं कार्यरत श्री अरविंद जैन उच्च माध्यमिक शिक्षक, डॉ. कीर्ति तिवारी उच्च माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी अतिथि शिक्षक, श्रीमती प्रतिभा दुबे अतिथि शिक्षक, श्री अशोक गौतम अतिथि शिक्षक, श्रीमती देवी अहिरवार अतिथि शिक्षक, श्री गौरव लोधी अतिथि शिक्षक, श्री भूपेन्द्र वर्मा अतिथि शिक्षक एवं कु. रीना लोधी अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाई गई।

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सेमरा रामचन्द्र निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्रीमती लता गोस्वामी प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय में छात्र-छात्राएं उपस्थित नहीं पाये गए इस हेतु प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। शासकीय माध्यमिक शाला जगथर निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री राजकुमार घोषी प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये एवं, श्री सचिन कुमार जैन अतिथि शिक्षक, श्री मधुर कुमार जैन अतिथि शिक्षक विद्यालय में उपस्थित पाये गये किंतु उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाये गये।

शासकीय प्राथमिक शाला बिजरी निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्रीमती सुनीता तिवारी प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक, श्री कल्याण प्रसाद साहू प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये एवं छात्र-छात्राएं विद्यालय प्रांगण में घूमते हुए पाये गए जिससे कि तीनो अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिवस का वेतन काटने एवं एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की गई। शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला कांटी निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया एवं विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों द्वारा बताया गया कि विद्यालय का पुराना भवन जरजर हो जाने के कारण गिरा दिया गया है जिससे विद्यालय दो पालियों में लगाया जा रहा है विद्यालय परिसर में पशु विचरण करते पाये गये एवं गंदगी पाई गई। जिस कारण विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री हर्ष खरे माध्यमिक शिक्षक एवं श्री मंतराम अहिरवार विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र बंडा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। एवं विद्यालय को एक पाली में संचालित किय जाने के निर्देश दिये गये।



दिनांक 04-12-2025 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सागर से श्री एम. के. चढ़ार सहायक संचालक द्वारा विकासखंड मालथौन में समय 10:30 बजे शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन, समय 10:50 बजे शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन, समय 11:30 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेसरा, समय 12:45 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिठौरिया का औचक निरीक्षण किया गया।


शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री कपिल कुमार उच्च माध्यमिक शिक्षक, श्री राजेन्द्र तिवारी व्याख्याता, श्रीमती आकांक्षा पाठक व्यवसायिक शिक्षक, श्री प्रदीप नामदेव अतिथि शिक्षक, श्रीमती रजनी राय अतिथि शिक्षक, श्री दीपक राय अतिथि शिक्षक, श्रीमती रजनी चढ़ार अतिथि शिक्षक, श्री लखन सिंह घोषी अतिथि शिक्षक, श्री शुभम जैन अतिथि शिक्षक, श्री सुमित चौरसिया अतिथि शिक्षक एवं श्रीमती शालिनी अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गए।

शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री दीनदयाल विश्वकर्मा अतिथि शिक्षक, श्री अर्चना रिछारिया अतिथि शिक्षक, श्री वरिन्द्र राजपूत अतिथि शिक्षक एवं श्री कपिल सिसोदिया अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेसरा निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिठौरिया निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही

अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं कार्यरत अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों का एक दिवस का वेतन काटने एवं अंतिम अवसर देते हुए अपना पक्ष रखने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive