Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News : ट्रेनर एयरक्राफ्ट हुआ क्रेश : लैंडिंग के वक्त बिगड़ा संतुलन : पायलट सुरक्षित

Sagar News : ट्रेनर एयरक्राफ्ट हुआ क्रेश : लैंडिंग के वक्त बिगड़ा संतुलन : पायलट सुरक्षित


तीनबत्ती न्यूज : 10 दिसंबर, 2025

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले की ढाना हवाई पट्टी पर चाएम्स एविशियशन का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। लैंडिंग के वक्त अनियंत्रित होने के बाद एयरक्राफ्ट की नोज जमीन से आ टकराई। हवाई पट्टी पर मौजूद कर्मचारी तुरंत दौड़े। पायलट को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। पायलट खतरे से बाहर है। 

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

हादसा बुधवार को हुआ। चाइम्स एविएशन एकेडमी के इस एयरक्राफ्ट को ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे।चाइम्स एविएशन एकेडमी के कर्मचारियों के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त पायलट का एयरक्राफ्ट से नियंत्रण छूट गया। वह एक तरफ झुककर रनवे से नीचे आकर क्रैश हो गया।

यह भी पढ़ें: Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम ▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित

बड़ा हादसा टला

हादसे के वक्त ढाना हवाई पट्टी से सड़क दुर्घटना में घायल एक जवान को एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इसकी वजह से जिला प्रशासन के अधिकतर अधिकारी मौके पर मौजूद थे। एम्बुलेंस भी वहीं खड़ी थी। इससे ट्रेनी पायलट को जिला अस्पताल भिजवाया गया। एविएशन एकेडमी के अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Sagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया



______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया

Sagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक  को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया



तीनबत्ती न्यूज:  10 दिसंबर 2025 
सागर: सड़क दुर्घटना में घायल आरक्षक राजीव चौहान को उचित उपचार प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए।
____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________


आरक्षक राजीव चौहान (उम्र 42 वर्ष) अपने चार अन्य साथियों के साथ बालाघाट में ड्यूटी समाप्त कर अपने गृह नगर मुरैना लौट रहे थे। इसी दौरान सागर जिले के बांदरी–मालथोन मार्ग पर कंटेनर और पुलिस वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में श्री चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके चार साथियों का मौके पर ही निधन हो गया।



गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल आरक्षक राजीव चौहान के अच्छे उपचार के लिए उन्हें ढाना हवाई पट्टी से एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल के लिए एयरलिफ्ट किया गया। कलेक्टर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा घायल आरक्षक राजीव चौहान के साथ सागर से आरक्षक पंकज शर्मा को साथ भेजा गया। 

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर

______________


मौके पर पुलिस महानिरीक्षक  हिमानी खन्ना, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  ममता तिमोरी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम ▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित

Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम

▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित 

▪️सीएम डा मोहन यादव ने जताया शोक


तीनबत्ती न्यूज: 10 दिसंबर , 2025

सागर : सागर जिले में नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के बीडीडीएस (BDDS) वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पुलिस वाहन में सवार 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। यह टीम बालाघाट में ड्यूटी पूरी कर वापस मुरैना लौट रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं टीम में शामिल का डॉग सुरक्षित है। हादसे पर सीएम डा मोहन यादव और डीजीपी सहित जनप्रतिनिधियों ने दुख व्यक्त किया है। 




____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर

______________



जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड बालाघाट में ड्यूटी पर तैनात था। वहां से वे बीडीडीएस वाहन (क्रमांक एमपी 03 आ 4883) में सवार होकर वापस मुरैना लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर बांदरी के पास झिंझनी घाटी पर सामने से आ रहे कंटेनर से पुलिस वाहन की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डॉग मास्टर समेत चार जवानों की जान चली गई।

जेसीबी से बॉडी काटकर निकाले शव


कंटेनर और पुलिस वाहन की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और जवान गाड़ी के अंदर ही फंस गए। बीडीडीएस का वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला। इसके बाद शवों का पंचनामा बनाकर बांदरी अस्पताल भेजा गया।


____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

मृतकों और घायल की पहचान : टीम का डॉग सुरक्षित

जांच में मृतकों की पहचान जवान प्रधुमन दीक्षित, अमन कौरव और चालक परमलाल तोमर (तीनों निवासी मुरैना) के रूप में हुई है। वहीं, चौथे मृतक डॉग मास्टर विनोद शर्मा भिंड के निवासी थे। हादसे में आरक्षक राजीव चौहान (निवासी मुरैना) गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में bdds टीम का डॉग सुरक्षित है।

यह भी पढ़ेंSagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया


सीएम डा मोहन यादव ने जताया शोक

सीएम डा मोहन यादव ने x पर शोक व्यक्त किया और लिखा कि आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल पुलिसकर्मी शीघ्र स्वस्थ हो।

https://x.com/i/status/1998595930946421199


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सरस्वती वाचनालय में साहित्यकार डाॅ उमाशंकर शुक्ल को 101 वीं जयंती पर किया स्मरण

सरस्वती वाचनालय में साहित्यकार डाॅ उमाशंकर शुक्ल को 101 वीं जयंती पर किया  स्मरण 


तीनबत्ती न्यूज: 09 दिसंबर, 2025

सागर: तीनबत्ती स्थित श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के स्वराज सभागार में मंगलवार को वरिश्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार स्व. उमाशकर शुक्ल की 101 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर के कुलपति प्रो वायएस ठाकुर उपस्थित थे। मुख्य वक्ता माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि भोपाल के पूर्व कुलपति दीपक तिवारी थे। 

कार्यक्रम की शुरूआत में सभी अतिथियों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पष्चात अतिथियों का पुश्प मालाओं से स्वागत किया गया। वाचनालय ट्रस्ट के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए स्व उमाषंकर षुक्ल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला । वाचनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष के के सिलाकारी ने अपने संबोधन में डाॅ उमाशंकर षुक्ल के साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान की चर्चा की उन्होंने कहा कि सागर मे चकराघाट पर कवि पदमाकर की प्रतिमा लगवाने में डाॅ उमाषंकर षुक्ल का मुख्य योगदान था।  

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दीपक तिवारी ने कहा की यदि 101 साल बाद आज उमाशंकर शुक्ल की यहां चर्चा हो रही है इसका मतलब है उनका योगदान समाज के प्रति ज्यादा था। हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए सागर की जो विभूतियां है उनके बारे में नई पीढी का अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराने का काम किया जाए। इसके लिए उनके जीवन पर आधारित पुस्तक भी प्रकाषित हो सकती है। पं द्वारका प्रसाद मिश्र ने यदि डाॅ उमाशंकर शुक्ल की पुस्तकों की प्रस्तावना लिखी है तो निष्चित की उन्होंने शुक्ल में योग्यता देखी होगी। 

पत्रकार दीपक तिवारी ने कहां की वर्तमान दौर में धर्म का महिमा मंडन हो रहा है जो देश और समाज धर्मिक कट्टरता के आधार पर चलते है उनका भविश्य लंबा नही होता। ऐसे मे वैज्ञानिक दृश्टिकोण से सभी को साथ लेकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा की समाज के जो भी लीडर है उनसे सवाल अवष्य किये जाना चाहिए बेरोजगारी क्यो बढ रही ह ैदेष की पूंजी का बडा हिस्सा चंद लोगों के पास क्यों है ऐसे सवाल समाज के विकास के लिए जरूरी है। 


कुलपति प्रो वाय एस ठाकुर ने कहा की उमाशंकर शुक्ल का सागर की पत्रकारिता और साहित्य जगत मेंविषिश्ठ योगदान है। विवि के हिन्दी विभाग के प्रमुख रहे नंद दुलारे बाजपेयी ने डाॅ शुक्ल को दूसरा प्रेमचंदबताया था। ऐसे लोगों का जीवन समाज के लिए आदर्श है बेहत हो की हम नई पीढी को उनके बारे में बताये।

कार्यक्रम के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव ने डाॅ उमाशंकर षुक्ल को अपना अच्छा मित्र बताया। उन्होंने कहा कीसागर की विभूतियों के बारे मंे भविश्य में वाचनालय ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन नलिन जैन ने किया और आभार जीएस छत्रसाल ने माना। 

_____________

 पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी

____________

ये रहे शामिल

इस अवसर पर डाॅ सुरेश आचार्य, डाॅ लक्ष्मी पाण्डेय, डाॅ शेलेन्द्र षुक्ल, सौमेन्द्र शुक्ला, श्री मती क्षिप्रा शुक्ला, गजाधर सागर, पूरन सिंह राजपूत, भोलेष्वर तिवारी, हरी चौबे, रमेष दुबे अनुपम पटैरिया, विनोद आर्य , सुदेश तिवारी, राहुल सिलाकारी, रविन्द्र सिलाकारी, नितिन कोरपाल, ऋशभ जैन सहित बढी संख्या में लोग उपस्थित थे;

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar News: ब्यूटी पार्लर से चोरी हुए 10 लाख के जेवर : कांग्रेस नेता ने की एसपी से चर्चा, सख्ती से कार्रवाई की मांग की

Sagar  News:  ब्यूटी पार्लर से चोरी हुए 10 लाख के जेवर : कांग्रेस नेता ने की एसपी से चर्चा, सख्ती से कार्रवाई की मांग की


तीनबत्ती न्यूज: 09 दिसंबर, 2025

सागर। शहर के सिविल लाइन में स्थित कीवी ब्यूटी सैलून से 30 नवंबर को भोपाल की महिलाओं के हुए 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवर चोरी मामले ने पुलिस की भूमिका पर गहरा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। पीड़ित पक्ष ने 4 दिसंबर को थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन सिविल लाइन थाना द्वारा पुलिस की संवेदनहीनता और मामूली धारा में मामला दर्ज करने की कार्रवाई से विवाद और बढ़ गया है।

30 नवंबर को आई थी ब्यूटी पार्लर

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वे 30 दिसंबर को शादी समारोह में भोपाल से सागर आई थी। जहां सिविल लाइंस स्थित कीवी ब्यूटी सैलून हैं में ब्यूटी ट्रीटमेंट के दौरान जेवर हटाकर बैग में रख दिए थे,  जिन्हें उसी दौरान चोरी कर लिया गया। चोरी का पता चलने के बाद जब उन्होंने सैलून संचालक से वीडियो फुटेज दिखाने को कहा तो अभद्रता और जानकारी छुपाने का सामना करना पड़ा। शिकायत के बावजूद अभी तक चोरी की उचित एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, साथ ही पुलिस ने चोरी गए गहनों की कीमत महज 3 लाख रुपए आंकी है, जबकि वास्तविक कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

कांग्रेस नेताओं ने की एसपी से चर्चा

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि ब्यूटी सैलून संचालक ने पुलिस विभाग के किसी रिश्तेदार की आड़ लेकर पुलिस पर दबाव बनाया है, जिससे पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज करने से साफ मना कर दिया। पुलिस के इस संदिग्ध रवैये को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा और प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी ने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल से मुलाकात कर मामले में जल्द जांच और कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में उच्च स्तर की जांच कर तत्काल संदेहियों पर कार्रवाई कर कीवी ब्यूटी पार्लर संचालक और स्टाफ समेत पुलिस के संदेहित अधिकारियों के खिलाफ विशेष जांच दल गठित करने व चोरी के जेवरात बरामद कर पीड़ितों को तुरंत सौंपने की मांग की। उन्होंने पुलिस विभाग को जवाबदेह ठहराकर भरोसेमंद और ईमानदार बनाने का रास्ता निकालने की अपेक्षा व्यक्त की। 

एसपी से शिकायत के बाद 8 दिसंबर को सिविल लाइन पुलिस ने आनन फानन में दिखावटी एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन चोरी गए जेवर की कीमत को तीन लाख रुपए ही आंका गया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

खुरई में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दस करोड़ की लागत से गीता भवन का भूमिपूजन किया

खुरई में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दस करोड़ की लागत से गीता भवन का भूमिपूजन  किया


तीनबत्ती न्यूज: 09 दिसंबर, 2025

खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले गीता भवन का भूमिपूजन किया।  इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि  गीता के ज्ञान से प्रकाशित यह भवन यह धर्म, ज्ञान, शिक्षा और संस्कारों का केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में उन्होंने फुटबाल के राष्ट्रीय टूर्नामेंट में राज्य स्तर से चयनित खुरई की छात्रा जयश्री पंत को अपनी और से 25 हजार की राशि, मेडल और शाल श्रीफल से सम्मानित किया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री,  भूपेन्द्र सिंह ने खुरई नपा क्षेत्र में गीता भवन की स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित युवाओं, छात्र छात्राओं से कहा कि ज्ञान व शिक्षा के लिए गीता विश्व का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है। गीता  जी से जीवन जीने की कला मिलती है, जिससे दुनिया में अनेक जीवन संवर गये। गीता भवन ज्ञान का मंदिर बनेगा। उन्होंने बेटियों से कहा कि अच्छी शिक्षा, खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जिस फील्ड में जिसकी रुचि हो उस पर फोकस कर आप आगे बढ़िए। कैरियर की फील्ड चुनने में माता पिता की इच्छा से ज्यादा स्वयं की रुचि को महत्व देकर निर्णय लें। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी श्रेष्ठ विद्वान, वैज्ञानिक, खिलाड़ी, चिकित्सक गरीबी और संघर्षों से निकल कर सफल हुए हैं। ऐसे सफल लोगों को अपना आदर्श बनाएं और स्मरण रखें कि व्यक्ति की पूजा उसकी जाति और धन से नहीं होती ब्लकि शिक्षा और योग्यता से होती है।



पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई में बेहतर स्कूल, नये पाठ्यक्रमों वाले कालेज, बहुत से जिम, इंडोर स्टेडियम, बेडमिंटन कोर्ट्स बनाए गए हैं ताकि आपकी सफलता का मार्ग बने। आपको प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दस वर्षों में एकमात्र कृषि महाविद्यालय खुरई में खोला गया है। 15 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बन रहा है। हमारा सपना यहां यूनिवर्सिटी और मेडीकल कालेज बनाना है जिसे हम सभी सच होते देखेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार तीन वर्षों से खुरई स्वच्छता में नंबर वन है।

उन्होंने कहा कि हनौता बांध के पास 25 एकड़ में बन रहे पिकनिक स्पाट में वाटर स्पोर्ट्स, बच्चों का मनोरंजन, रेस्तरां जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जहां परिवार सहित पर्यटन हेतु जा सकेगा। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में जो भी परिवार आवासीय पट्टों से वंचित रह गए हैं उनके सर्वे का काम 31 दिसंबर तक चलेगा। आप सभी वार्ड मुहर्रिर, पटवारी से संपर्क कर अपने नाम दर्ज करा सकते हैं। कठिनाई होने पर एसडीएम, सीएमओ, पार्षद से मदद ले सकते हैं। उन्होंने सभी भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी सर्वे कार्य में वंचितों के नाम जुड़वाने में सहयोग करें।

निरीक्षण किया परियोजनाओं का

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जगदीशपुरा स्थित औद्योगिक विकास साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बीना नदी परियोजना का पानी आते ही उद्योग और कारखानों की स्थापना बड़े पैमाने पर आरंभ होगी। खेती किसानी में समृद्धि आएगी जिससे सभी को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो जाएगा।

वार्डों में 55 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूनानक वार्ड में 35 लाख की लागत से सीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्य और 20 लाख की लागत से आंबेडकर चौराहा से गायत्री मंदिर भूसा मंडी तक बीटी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने एकीकृत शास कन्या माध्यमिक शाला की छात्राओं के आग्रह पर इस स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के नवनिर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खुरई में एक ऐसा भव्य मंदिर भविष्य में निर्मित कराएंगे जिसके दर्शन करने देश भर से श्रद्धालु खुरई आएं। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित जनों को सागर के रुद्राक्ष धाम मंदिर में नवनिर्मित दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर की आगामी 31 जनवरी से 6 फरवरी को आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा व श्री रामकथा में सपरिवार पधारने का आग्रह किया।


कार्यक्रम को वरिष्ठ पार्षद देशराज यादव, मनोज राय तथा रामशास्त्री शुक्ला ने भी संबोधित किया।  कन्यापूजन के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ, संचालन वरिष्ठ पार्षद नीतिराज पटेल व विकास पांडे ने किया। आभार बलराम यादव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्वनिधि योजना के तीन हितग्राहियों को राशि के चेक वितरण किए गए। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, तीन मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, रविन्द्र सिंह, राजपाल राजपूत, एसडीएम मनोज चौरसिया, वरिष्ठ नेता विजय जैन बट्टी, नीतिराज पटेल, प्रवीण गढ़ौला, कांशीराम मास्टर, दिलीप सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष, ओम प्रकाश, कुंबर सिंह रारोन, परमानंद यादव सिसोदिया, मूरत सिंह पिपरिया, बलराम यादव, प्रवीण जैन, राजेश सीएमओ खुरई, सीएफओ मीना कश्यप, राम शास्त्री, पार्षद मनोज राय, दिलीप सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, विकास पांडे, कल्लू यादव, विक्रम अहिरवार, विनोद राजहंस, जितेंद्र सिंह धानौरा, सहित, महिला मोर्चा की पदाधिकारी, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar News: युवा कांग्रेस नेअवैध शराब, जुआ-सट्टा और बढ़ते आपराधो के विरोध में थाने पर किया प्रदर्शन

Sagar News: युवा कांग्रेस नेअवैध शराब, जुआ-सट्टा और बढ़ते आपराधो  के विरोध में थाने  पर किया प्रदर्शन



तीनबत्ती न्यूज: 09 दिसंबर, 2025

सागर: जिला एवं शहर युवा कांग्रेस सागर के संयुक्त नेतृत्व में आज सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया।  थाना प्रभारी की गैर-हाजिरी पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और थाने के बाहर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर प्रशासन रवैया पर जमकर नारे बाजी कर विरोध कर सीएसपी महोदय जी को ज्ञापन सौंपा।

जिला उपाध्यक्ष चक्रेश रोहित एवं  युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सागर साहू के नेतृत्व में पद्माकर सभागार से पैदल मार्च प्रारंभ होकर शक्ति एवं संघर्ष का संदेश देते हुए मोतीनगर थाना पहुंचकर, युवा कांग्रेस के साथियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों थाना प्रभारी की गैर-हाजिरी पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और थाने के बाहर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।  कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए कटरबाजी,जुआ,सट्टा जैसी गतिविधियों पर सवाल उठाए और कानून-व्यवस्था में हो रही लापरवाही पर कड़ी आपत्ति दर्ज कर सीएसपी  को ज्ञापन सौंपकर कड़ी चेतावनी दी गई। 

शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश जाटव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध शराब, जुआ सट्टा जैसी गतिविधियों खुलेआम चल रहा जैसे आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है अगर जल्द रोक नहीं लगाई गई और अपराधों पर नियंत्रण नहीं हुआ अन्यथा कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।  जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।  पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने चेतावनी देते कहा थाना मोतीनगर क्षेत्र अंतर्गत कटरबाजी जैसे अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ ऐसे स्थिति में आमजन में डर का माहौल बना हुआ है साथ पुलिस का लचर रवैया होने से गली मोहल्ले  में अवैध शराब, जुआ सट्टा का व्यापार बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। असमाजिक गतिविधियां पर पुलिस प्रशासन बंद नहीं कराती है तो जल्द युवा कांग्रेस जिला अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेगी । प्रदेश सचिव जैद खान ने चेतावनी देते कहा आपके थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार गांजा जैसे नशीले पदार्थों का व्यापार बहुत तेजगति से बढ़ रहा जिसके कारण युवा पढ़ी के बच्चे इसका सेवन करने लगे आप गांजा जैसे नशीले पदार्थों का व्यापार को बंद करने का काम करेंगे । 

ये हुए शामिल

मुख्य रूप उपस्थित कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश जाटव, पप्पू गुप्ता,सिंटू कटारे,रमाकांत यादव, पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, युवा कांग्रेस पूर्व शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,शरद पुरोहित,जितेंद्र रोहन, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव द्वय जैद खान,अक्षय दुबे, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी, रीतेश रोहित,लीलाधर सूर्यवंशी,हेमराज रजक,हीरालाल चौधरी, ताहिर मासाब, चंदन सुहाने,दामोदर कोरी,संजय रोहिदास,समीर खान,आनंद हेलाचमन अंसारी,रवि सोनी,महेश अहिरवार, आदिल राईन, सुनील पावा,पवन जाटव, अलीम तज्जू भाईजान,संजय रैकवार,अरविंद पंथी, हरिश्चंद सोनवार,टीकाराम दीवान,श्रीदास रैकवार,अभिषेक तिवारी,पीयूष अवस्थी, आनंद अहिरवार,दीपक कुर्मी, आदिल राईन,आशु खान, सिकंदर राईन, सनी चौधरी, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive