Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सरकार की जनविरोधी नीतियों और प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ कांग्रेस का शंखनाद 11 जनवरी को

सरकार की जनविरोधी नीतियों और प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ कांग्रेस का शंखनाद 11 जनवरी को


तीनबत्ती न्यूज: 09 जनवरी, 2026

सागर/ केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकारों द्वारा जनता पर चौतरफा प्रहार किया जा रहा है। ये सरकारें जनता को बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रही है और अब संविधान व लोकतंत्र की जड़ों पर प्रहार कर रही है। आम गरीब, मजदूर और युवाओं के हकों को छीना जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इंदौर में जनता को जहरीला पानी पिलाकर और मतदाता सूची से नाम काटकर अपनी विफलताओं को छिपा रही है। सरकार की इन जनविरोधी नीतियों और प्रशासनिक विफलताओं से प्रदेश और देश की जनता कराह रही है।

ये आरोप जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने शुक्रवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केंद्र सरकार तथा डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पर लगाए हैं।पत्रकारवार्ता का संचालन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे, पूर्व विधायक सुनील जैन, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित, रामकुमार पचौरी, चैतन्य पाण्डे, राहुल चौबे, आनंद हेला, कमलेश तिवारी आदि की उपस्थिति में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता आदरणीय सोनिया गांधी जी के मार्गदर्शन में यूपीए की डॉ मनमोहन सिंह सरकार ने देश में ग्रामीण बेरोजगारी, भुखमरी और पलायन को खत्म करने के लिए "काम को संवैधानिक अधिकार"  के रूप में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कानून (मनरेगा) इस देश के वंचित वर्ग को समर्पित किया था। लेकिन देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस कानून में परिर्वतन लाकर न केवल महात्मा गांधी के नाम से व्यक्तिगत दुर्भावना रखते हुए उनके नाम को मिटा देना चाहते हैं बल्कि देश के वंचित वर्ग का भी हक को छीन रहे हैं। उनका यह बदलाव  "मज़दूरों की मौत का वारंट" साबित हो रहा है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस नीति के खिलाफ 'आर-पार' की लड़ाई का ऐलान किया। भाजपा एक तरफ मनरेगा जैसे क्रांतिकारी कानून को खत्म कर मज़दूरों को गुलाम बनाना चाहती है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने आरोप लगाया कि इस नए कानून में ठेकेदारी प्रथा की वापसी करते हुए ग्राम पंचायतों की शक्तियां छीनकर अब फैसले दिल्ली से 'रिमोट कंट्रोल' द्वारा लिए जाएंगे। स्थानीय मज़दूरों की जगह ठेकेदारों को लाकर लेबर सप्लाई का खेल शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मोदी सरकार इस नए कानून के माध्यम से गांव के गरीब के हाथ से काम और मज़दूरी छीनने की साजिश कर रही है। पहले केंद्र सरकार मज़दूरी का 100% भुगतान करती थी, लेकिन अब राज्यों पर 40% का बोझ डालकर योजना को ठप्प किया जा रहा है। केंद्रीय बजट में पिछले तीन वर्षों से मनरेगा के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि महंगाई चरम पर है।NMMS ऐप और आधार-आधारित भुगतान प्रणाली की अनिवार्यता के कारण 2 करोड़ मज़दूरों से काम का हक छीन लिया गया है।पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने मज़दूरी में नाममात्र की बढ़ोतरी की है।

कांग्रेस ने सवाल पूछा कि अगर आज हजारों नाम "फर्जी" बताकर काटे जा रहे हैं, तो ये नाम पहले किसके संरक्षण में और कैसे जोड़े गए थे? यह स्पष्ट है कि भाजपा ने पिछले चुनावों में लाभ लेने के लिए अवैध रूप से नाम जुड़वाए थे और अब अपनी सुविधा के अनुसार नाम कटवा रही है। वरिष्ठ नेता अमित रामजी दुबे ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा अब बेनकाब हो चुका है। एक तरफ मज़दूरों को काम नहीं मिल रहा, दूसरी तरफ शहरों में पीने का पानी साफ नहीं है, और जब जनता वोट देने जाती है तो सूची से नाम गायब मिलते हैं। जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर भाजपा के इस 'त्रिकोणीय भ्रष्टाचार' की पोल खोलेंगे। जिसका शंखनाद रविवार 11 जनवरी को इंदौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में होगा। इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश भर से कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व आम जनता हिस्सा ले रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव ने बताया कि शहर में पाइप लाइन के लीकेज व दूषित पानी को लेकर कांग्रेस पार्षद दल कई बार निगम प्रशासन को चेता चुका है लेकिन इंदौर की घटना से सबक नहीं लिया जा रहा है। इस संबंध में निगम प्रशासन के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी की जा रही है।



Share:

मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए भाजपा संगठनात्मक बैठक में, पार्षदों व मंडल अध्यक्षों से की विस्तृत चर्चा

मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए भाजपा संगठनात्मक बैठक में, पार्षदों व मंडल अध्यक्षों से की विस्तृत चर्चा



तीनबत्ती न्यूज: 09 जनवरी, 2026

सागर। शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल सागर प्रवास पर रहे। इस दौरान वे संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा संगठन के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं पार्षद दल की बैठक में शामिल हुए। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, विधायक श्री शैलेंद्र कुमार जैन, नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार सहित पार्षदगण एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने उपस्थित पार्षदों एवं संगठन पदाधिकारियों से संगठनात्मक एवं समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका और जनसंपर्क को और प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया।

इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने मंत्री श्री पटेल को पार्टी की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया तथा सागर विधानसभा क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की जानकारी भी दी। बैठक का संचालन पार्षद दल सचेतक श्री शैलेंद्र ठाकुर ने किया।


जिला मीडिया प्रभारी श्री श्रीकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं योगाचार्य श्री विष्णु आर्य जी के निवास पर पहुंचकर उनसे भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर के निधन पर उनके निवास पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया, श्री अमित बैसाखिया, श्री यश अग्रवाल, श्री श्याम नेमा, श्री सर्वजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

मुख्यमंत्री के स्वागत में दीपावली की तरह सजा खुरई, भव्य स्वागत की तैयारियां, ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा ऐतिहासिक स्वागत होगा 10 जनवरी को

मुख्यमंत्री के स्वागत में दीपावली की तरह सजा खुरई, भव्य स्वागत की तैयारियां,

▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा ऐतिहासिक स्वागत होगा 10 जनवरी को


तीनबत्ती न्यूज: 09 जनवरी, 2026

खुरई। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी की यह खुरई यात्रा स्वागत, सत्कार और उनके अभिनंदन की दृष्टि से कीर्तिमान बनाएगी। मुख्यमंत्री जी का आगमन विकसित और समृद्ध खुरई के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। यह विचार पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए व्यक्त किए। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने देर शाम अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों के साथ आमसभा स्थल व हेलीपेड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

मुख्यमंत्री के स्वागत में दीपावली की तरह सजा खुरई, भव्य स्वागत की तैयारियां,

____________

150 स्वागत मंच बने

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव खुरई के गुलाबरा बगीचा स्टेडियम स्थित हैलीपेड पर 12 बजे हैलीकाप्टर से उतरेंगे। यहां से विशेष रथ में सवार होकर रोड शो के रूप में पुरानी जनपद, परसा चैराहा, झंडा चैक , महाकाली मंदिर, डोहेला किला, पालीटेक्निक रोड होते हुए नवीन गल्ला मंडी के पास आमसभा स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान खुरई की बुंदेली परंपरा से उनका अभूतपूर्व स्वागत होगा। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खुरई नगर दीपावली की तरह सजाया गया है। पूरा नगर भाजपा के झंडों, मुख्यमंत्री के पोस्टर और फ्लैक्स से पट गया है। पूरे रास्ते में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के कटाऊट लगे हैं। रोड शो रूट पर लगभग 150स्वागत मंच और सैंकड़ों स्वागत द्वार बनाए गए हैं। रोड शो के रुट पर सभी घरों से मुख्यमंत्री के रथ पर पुष्प वर्षा होगी। बुंदेली परंपरा के लोकनृत्य, लोकवाद्यों से सजे विभिन्न सांस्कृतिक दल रोड शो रूट पर मुख्यमंत्री के स्वागत में रहेंगे।


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बीते दस वर्षों में खुरई का विकास एक दूरगामी विजन के साथ किया गया है। प्रदेश के बड़े, सुंदर, व्यवस्थित और आत्मनिर्भर शहरों में खुरई का अलग स्थान हो इस सोच के साथ खुरई में विकास-यात्रा की आधारशिला रखी गई थी। अधोसंरचना गत विकास के साथ अब खुरई के औद्योगिक और आर्थिक विकास सहित चहुंमुखी विकास की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि इस विजन और संकल्प को पूरा करने के लिए खुरई के विकास की आकांक्षी खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी के स्वागत में इस खुरई यात्रा को स्वागत और अभिनन्दन की दृष्टि से यादगार बनाएगी।  मुख्यमंत्री जी 312 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे अपनी ओर से भी कुछ सौगातें क्षेत्र की जनता को दे सकते हैं। विधानसभा क्षेत्र की जनता से वाट्सएप नंबर के माध्यम से मांगे गए सुझावों के आधार पर बनाया गया मांग पत्र मुख्यमंत्री जी को भेंट किया जाएगा।



पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सभास्थल पर विभिन्न प्रकार के एग्जीबिशन स्टाल लगाए गए हैं जिनके माध्यम से क्षेत्र की विशेषताओं और उपलब्धियों से मुख्यमंत्री जी तथा आमजनता को अवगत कराया जाएगा। इनमें ष्एक जिला-एक उत्पादष् में दर्ज खुरई के प्रसिद्ध कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी शामिल है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डा मोहन यादव करेंगे। सभा स्थल पर गायिका अनन्या पाल के भजन, देशभक्ति गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 बजे ही आरंभ हो जाएगा। पार्किंग, बैठक व्यवस्था, विभिन्न दीर्घाओं, पेयजल, सुरक्षा आदि सभी व्यवस्थाओं का जायजा पूर्व गृहमंत्री ने लिया। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर चाक-चैबंद किया गया है ताकि जनसामान्य को सभास्थल तक आने जाने में असुविधा न हो।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता से रोड-शो और आमसभा में पहुंच कर मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत करने की अपील की है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा है कि मुख्यमंत्री जी के स्वागत के लिए दिए गए आप सभी के दो घंटे खुरई के विकास रथ को तेजगति से आगे बढ़ाने में सहायक होंगे।

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चैधरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, धनौरा मंडल अध्यक्ष रवींद्र सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर, मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह लोधी, एसडीएम मनोज चैरसिया सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी, नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, हेमचंद्र बजाज, रामनिवास माहेश्वरी, वरिष्ठ पार्षद देशराजसिंह यादव, नीतिराज पटेल, बलराम यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, विजय जैन वट्टी, रामशास्त्री शुक्ला, मनोज दुबे, अजीतसिंह अजमानी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव कल्लू, राजू चंदेल, जितेन्द्र सिंह धनौरा,उमेश यादव, ब्रजेश महाराज, श्रीमती अर्चना जैन, निशा नागदेव, विकास सराफ, चंद्रप्रताप सिंह, प्रवीण जैन गढ़ौला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रकुमार राय, प्रफुल्ल बोहरे, विष्णु पाराशर, धर्मेन्द्र असाटी, संजय समैया बाबा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश राय, विनोद राजहंस, श्रीमती माधवी कुर्मी, उमा सेन, पुष्पेंद्र सिंह रारौन, लक्ष्मण सिंह लोधी, अमित दुबे, श्रीमती प्रतिभा पुरोहित, इंजीनियर काशीराम अहिरवार, पार्षद इन्द्रराज सिंह उपस्थित रहे।



Share:

मंत्री प्रहलाद पटेल अस्वस्थ योग गुरु विष्णु आर्य के निवास पर जाकर ली स्वास्थ्य की जानकारी

मंत्री प्रहलाद पटेल अस्वस्थ योग गुरु विष्णु आर्य के निवास पर जाकर ली स्वास्थ्य की जानकारी

तीनबत्ती न्यूज: 09 जनवरी, 2026

सागर: सागर नगर में वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद आर्य के पिताश्री ,सक्रिय योगगुरु,पहली बार अस्वस्थता महसूस करने वाले,श्री बिष्णु आर्य  के निवास जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि आदरणीय बिष्णु जी से मेरा युवा अवस्था से आत्मीय संबंध है,वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदर्श स्वयं सेवक एवं जनसंघ के समय से जुड़े हुए हैं ।माँ नर्मदा जी कृपा करें।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, जिलापंचायत सदस्य  सर्वजीतसिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल, श्याम नेमा, सोमेश जड़िया और अमित बैशाखियां आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: ग्रामीण विकास के लिए कारगर सिद्ध होगी जी राम जी योजना , मजदूरों की महंगाई वृद्धि के आधार पर वेतन वृद्धि होगी : सवा सौ दिनों का मिलेगा काम : पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ▪️कांग्रेस योजना को लेकर भ्रम फैलाने में लगी

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

ग्रामीण विकास के लिए कारगर सिद्ध होगी जी राम जी योजना , मजदूरों की महंगाई वृद्धि के आधार पर वेतन वृद्धि होगी : सवा सौ दिनों का मिलेगा काम : पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ▪️कांग्रेस योजना को लेकर भ्रम फैलाने में लगी

ग्रामीण विकास के लिए कारगर सिद्ध होगी जी राम जी योजना , मजदूरों की महंगाई वृद्धि के आधार पर वेतन वृद्धि होगी : सवा सौ दिनों का मिलेगा काम : पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 

▪️कांग्रेस योजना को लेकर भ्रम फैलाने में लगी



तीनबत्ती न्यूज: 09 जनवरी, 2025

सागर: ग्रामीण विकास के लिए कारगर सिद्ध होगी जी राम जी योजना, मजदूरों की महंगाई वृद्धि के अनुसार वेतन वृद्धि होगी, मजदूरों के लिए पर्याप्त मजदूरी उपलब्ध होगी किसानों को नुकसान नहीं होगा, जी राम जी योजना रोजगार के अवसर प्रदान के साथ अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी, अधिनियम से रोज़गार की वैधानिक गारंटी 125 दिनों तक बढ़ी, भविष्य की अगुवाई पंचायतें करेंगी एवं योजना बनाने की शक्ति ग्राम सभा और पंचायतों के पास होगी। उक्त विचार पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सागर में जी राम जी योजना के संबंध में जानकारी देते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन,विधायक इंजी.प्रदीप लारिया,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,सह मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी, जी राम जी जन जागरण अभियान टोली जिला संयोजक धीरज सिंह सह संयोजक चैन सिंह एवं अर्पित पांडे उपस्तिथ रहें। पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन एवं आभार अलोक केशरवानी ने व्यक्त किया।

ग्रामीण रोजगार नीति में बदलाव

पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने जी राम जी योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना ग्रामीण रोज़गार नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव है। यह अधिनियम ग्रामीण परिवारों के लिए प्रति वित्तीय वर्ष मज़दूरी रोज़गार की वैधानिक गारंटी को 125 दिनों तक बढ़ाता है और सशक्तिकरण, समावेशी विकास, योजनाओं के अभिसरण (कन्वर्जेस) तथा परिपूर्ण (सेचूरेशन) तरीके से सेवादृप्रदाय को आगे बढ़ाने का प्रयास करता है, जिससे समृद्ध, सक्षम और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की नींव मजबूत होती है।

यह भी पढ़ेंमंत्री प्रहलाद पटेल अस्वस्थ योग गुरु विष्णु आर्य के निवास पर जाकर ली स्वास्थ्य की जानकारी

उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से सशक्तिकरण, विकास, कन्वर्जेंस और परिपूर्णता (सेचूरेशन) के सिद्धांतों पर आधारित यह अधिनियम ग्रामीण रोज़गार को केवल एक कल्याणकारी योजना से आगे बढ़ाकर विकास का एक एकीकृत माध्यम बनाता है। यह ग्रामीण परिवारों की आय सुरक्षा को सुदृढ़ करता है, शासन और जवाबदेही को आधुनिक बनाता है तथा मज़दूरी रोज़गार को टिकाऊ और उत्पादक ग्रामीण परिसंपत्तियों के सृजन से जोड़ता है, जिससे समृद्ध एवं सक्षम ग्रामीण भारत की नींव और अधिक मजबूत होती है।

125 दिन मिलेगा काम

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह अधिनियम प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कम से कम 125 दिनों के मज़दूरी रोज़गार की वैधानिक गारंटी प्रदान करता है, बशर्ते परिवार के वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक कार्य करने के इच्छुक हों। पूर्व में उपलब्ध 100 दिनों के रोजगार के अधिकार की तुलना में यह वृद्धि ग्रामीण परिवारों की आजीविका को सुरक्षा प्रदान करती है, काम को पहले से अनुमानित करती है और उनकी आय को अधिक स्थिर बनाती है। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय विकास में अधिक प्रभावी और सार्थक योगदान देने में सक्षम बनाती है।

किसानों को मिलेगी राहत

उन्होंने कहा कि यह बात अक्सर होती थी कि किसानों को समय पर मजदूर नहीं मिले थे और महंगे मिलते थे । इस योजना में राज्य सरकारों को कहा गया है कि बोनी/ कटाई आदि के वक्त 60 दिनों के लिए योजना को रोका जाए और यही मजदूर खेती किसानी का कार्य करे ।इससे नुकसान भी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बुवाई और कटाई के चरम सीजन के दौरान कृषि से संबंधित गतिविधियों हेतु कृषि श्रम की उपलब्धता आसान करने के लिए, यह अधिनियम राज्यों को एक वित्तीय वर्ष में कुल 60 दिनों की समेकित विराम अवधि अधिसूचित करने का अधिकार प्रदान करता है। (धारा 6) श्रमिकों को मिलने वाले कुल 125 दिनों के रोज़गार के अधिकार यथावत बनी रहेगी, जिसे शेष अवधि में प्रदान किया जाएगा, जिससे कृषि उत्पादकता और श्रमिकों के हितों की सुरक्षा के मध्य संतुलित समायोजन सुनिश्चित होता है। यह अधिनियम मज़दूरी का भुगतान साप्ताहिक आधार पर अथवा किसी भी स्थिति में कार्य की समाप्ति के पंद्रह दिनों के भीतर किए जाने को अनिवार्य करता है। आजीविका मिशन को जोड़ा 

उन्होंने कहा कि यह योजना टिकाऊ और उपयोगी ग्रामीण अवसंरचना से जुड़ा रोजगार उपलब्ध कराएगी। जिसमें जल सुरक्षा एवं जल से संबंधित कार्य, मुख्य ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका से संबंधित अवसंरचना, प्रतिकूल मौसमीय घटनाओं के प्रभाव को कम करने वाले कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य ‘विकसित ग्राम पंचायत योजनाओं’ से प्रारंभ होते हैं, जिन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर सहभागितापूर्ण प्रकियाओं के माध्यम से तैयार किया जाता है तथा ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित किया जाता है। इन योजनाओं को पीएम गति शक्ति सहित राष्ट्रीय प्लेटफार्मों के साथ डिजिटल एवं स्थानिक रूप  से एकीकृत किया जाता है, जिससे संपूर्ण-सरकार दृष्टिकोण के अंतर्गत कन्वर्जेंस संभव होता है, जबकि स्थानीय स्तर पर विकेन्द्रीकृत निर्णय निर्माण को यथावत बनाए रखा जाता है।

पारदर्शिता रहेगी


मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पिछली योजना में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती थी। इनको लेकर भी कई कारगर कदम उठाए गए है। काम की मानिटरिंग होगी। जियो टैगिंग, पोर्टल पर अपडेटिंग और थंब नेल से राशि का भुगतान होगा । कार्ययोजना को मंजूरी आवश्यक होगी। 

मंत्री श्री पटेन ने कहा कि योजना रोज़गार की गारंटी और रोज़गार की मांग का अधिकार प्रदान करती है। यह अधिनियम रोज़गार की मांग के अधिकार को कमज़ोर नहीं करता है। इसके विपरीत सरकार पर पात्र ग्रामीण परिवारों को कम से कम 125 दिनों के गारंटीकृत मज़दूरी रोज़गार प्रदान करने का स्पष्ट वैधानिक दायित्व निर्धारित करती है। गारंटीकृत दिनों में की गई यह वृद्धि, सुदृढ़ की गई जवाबदेही और शिकायत निवारण तंत्र के साथ मिलकर, इस अधिकार की प्रवर्तनीयता को और मज़बूत करती है।

कांग्रेस भ्रम फैलाने में लगी

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विगत सरकारें एवं राजनीतिक दल जी राम जी योजना के संबंध में अनेक भ्रांतियां फैलाने का कार्य कर रही हैं जबकि योजना पूर्णरूप से स्पष्ट एवं मजदूरों एवं देश के विकास के लिए सुदृढ योजना है। इस योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकारें व्यय करेंगी। उन्होंने कहा कि मजदूरों का वेतन मेंहगाई सूचकांक के अनुसार बढ़ता रहेगा जिससे मजदूर हमेशा लाभ में रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा भ्रम फैलाने और प्रोपेगंडा का काम करती है। इस योजना को लेकर भी भ्रम ही फैला रही है। जी राम जी योजना ग्रामीण विकास की धूरी बनेगी। इसमें पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा गया है। पिछली योजना में भ्रष्टाचार की अक्सर शिकायतें आती थी। नई योजना में भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रहेगी।ऐसे प्रावधान किए गए है।

Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात, संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा

विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात, संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा


तीनबत्ती न्यूज: 08 जनवरी, 2026

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल से सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी सागर जिले की कार्यकारिणी गठन को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष यह विषय रखा कि जिला कार्यकारिणी का गठन लंबित होने के कारण संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य एवं गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने शीघ्र कार्यकारिणी गठन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।

इसके अतिरिक्त बैठक में जी-राम-जी (GRG) कार्यक्रम एवं मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति को लेकर भी चर्चा की गई। विधायक जैन ने इन अभियानों की जमीनी स्थिति से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया तथा आगामी कार्ययोजना को लेकर सुझाव भी प्रस्तुत किए।प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल ने संगठनात्मक विषयों को गंभीरता से सुना और शीघ्र आवश्यक निर्णय व मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

मुख्यमंत्री के खुरई आगमन की व्यवस्थाओं की समीक्षा: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की तैयारियों की मॉनिटरिंग ▪️ पूर्वमंत्री के साथ कमिश्नर -आईजी व कलेक्टर - एसपी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के खुरई आगमन की व्यवस्थाओं की समीक्षा:  पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की तैयारियों की मॉनिटरिंग

▪️ पूर्वमंत्री के साथ कमिश्नर -आईजी व कलेक्टर - एसपी ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज: 08 जनवरी ,2026

खुरई।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खुरई आगमन पर प्रस्तावित रोड शो एवं आमसभा की तैयारियों की समीक्षा को लेकर पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के साथ संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह लगातार समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मैराथन बैठकों के माध्यम से तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने खुरई के सभी व्यापारी संघों, स्कूल संचालकों एवं डाक्टर्स एसोसिएशन के साथ बैठकें कीं। इसके साथ ही वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के परिवारों से संपर्क कर कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित कर रहे हैं।


निरीक्षण के दौरान पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, सुव्यवस्थित और समन्वय के साथ पूरी की जाएं। आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि खुरई ने हमेशा संगठन, अनुशासन और सहभागिता का उदाहरण प्रस्तुत किया है और इस बार भी खुरई प्रदेश के सामने एक आदर्श आयोजन प्रस्तुत करेगा।

विकास की नई गति मिलेगी

अपने संबोधन में श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खुरई आगमन से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। आने वाला वर्ष खुरई के लिए विकास, नई योजनाओं और अधोसंरचना विस्तार की दृष्टि से ऐतिहासिक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि खुरई के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों से आग्रह किया कि वे पूर्ण जिम्मेदारी और उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाएं।

व्यापारी संघ की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि  खुरई को मध्य प्रदेश के सबसे पिछड़े हुए क्षेत्र में गिना जाता रहा। यह स्थिति कांग्रेस के 50 साल के शासन में बनी थी। हम सब जानते हैं कि बिना विकास के हमारे जीवन में समृद्धि नहीं आ सकती। खुरई के विकास के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता बीना नदी परियोजना है। इसी से गरीबी कम होगी, उद्योग कारखाने के रास्ते खुलेंगे, और विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की किसी विधानसभा में इतना विकास नहीं हुआ जितना खुरई विधानसभा क्षेत्र में हुआ।

उन्होंने कहा कि खुरई में विकास की सबसे ज्यादा संभावना है। अब हमारे पास पर्याप्त पानी है, पर्याप्त बिजली है। चारों तरफ सड़कों का नेटवर्क है।  ओवर ब्रिज भी लगभग सभी तैयार हैं। यह स्थिति औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल है। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी के आगमन से इन सभी परिस्थितियों से औद्योगिक विकास के मार्ग खुलेंगे।

स्कूल संचालकों एवं डाक्टर्स एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खुरई में चिकित्सा और शिक्षा की सुविधाओं को मुख्यमंत्री के आगमन से संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। खुरई में मेडीकल कॉलेज की स्थापना के संबंध में प्रगति हो सकेगी। शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। नये व्यावसायिक पाठ्यक्रम, स्किल एजुकेशन के साथ यूनिवर्सिटी की संभावनाएं खुरई विधानसभा क्षेत्र में हैं। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी की भागीदारी खुरई के विकास की संभावनाओं को आगे बढ़ाएगी।

ये रहे उपस्थित

विभिन्न कार्यक्रमों में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम मनोज चौरसिया हेमचंद्र बजाज, विजय जैन वट्टी, रामनिवास महेश्वरी, नन्हीबाई, राहुल चौधरी, देशराज यादव, मनोहर यादव अध्यक्ष, कल्लू यादव, राजू चंदेल, बलराम यादव, लक्ष्मण चंदेल, सोनू चंदेल, रामस्वरूप यादव, विनोद राजहंस, रश्मि सोनी, राशिद वेग, नीतिराज पटेल, अरशद अली, मोनू राजपूत, लाखन यादव, भूरे यादव, आसिक राईन, प्रवीण जैन, शैलेन्द्र चौहान, सोनू यादव, धर्मेंद्र असाटी, श्रीमती माधवी कुर्मी, श्रीमती अर्चना जैन, प्रतिभा पुरोहित, सरफराज भाईजान, श्रीमती निशा नागदेंव, गब्बर सिंह, बिट्टू बधिया, हेमंत राजा, यागेश नामदेव, मनोज दुबे, नीति राज पटेल, काशीराम मास्टर, सहित सभी जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, स्कूल संचालक, डाक्टर्स एसोसिएशन, कृषि उपकरण निर्माता एसोसिएशन, विभिन्न व्यापारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive