Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण: दो दर्जन से अधिक शिक्षक मिले गैर हाजिर : कुछ स्कूल मिली बंद:स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक और बाहर घूमते मिले छात्र ▪️ एक दिन का वेतन कटा और कारण बताया नोटिस जारी : ई-अटेंडेंस को लेकर लगातार निर्देश

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण: दो दर्जन से अधिक शिक्षक मिले गैर हाजिर : कुछ स्कूल मिली बंद:स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक और बाहर घूमते मिले छात्र

▪️ एक दिन का वेतन कटा और कारण बताया नोटिस जारी : ई-अटेंडेंस को लेकर लगातार निर्देश



तीनबत्ती न्यूज:  30 अक्टूबर 2025
सागर
: सागर जिले में स्कूलो में शिक्षकों की गैरहाजिर होना और ई अटेंडेंस को लेकर विरोध जारी है।  जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर  संदीप जी आर द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि शासकीय विद्यालयों में  शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु विद्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण किया जाए। इसी परीपेक्ष्य में जिला के शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।

स्कूलों का निरीक्षण जारी

शासकीय विद्यालयों में कार्यरत लोकसेवकों को ई-अटेन्डेंस लगाये जाने के संबंध में बार-बार निर्देशित किया जा रहा है तथा शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु कलेक्टर सागर के निर्देशानुसार लगातार सतत् निरीक्षण की प्रक्रिया में आज दि 30 अक्टूबर -2025 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समय 10ः35 बजे शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बंडा, शासकीय प्राथमिक शाला मड़ैया गोड़ एवं शासकीय माध्यमिक शाला मड़ैया गोड़ विकासखंड राहतगढ़ समय 10ः40 बजे एवं एकीकृत शासकीय हाईस्कूल कुड़ारी विकासखंड सागर का समय 10ः58 पर औचक निरीक्षण किया गया।

एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी, विकासखंड बंडा - निरीक्षण के दौरान संस्था बंद पाई गई एवं संस्था में कार्यरत शिक्षक श्री मोहनलाल अहिरवार माध्यमिक शिक्षक, ज्योति सूर्यवंशी माध्यमिक शिक्षक, श्री देशराज चढ़ार प्राथमिक शिक्षक, श्री धर्मेन्द्र चौबे प्राथमिक शिक्षक, श्री सुरेश कुमार डेहरिया एवं श्री रामकुमार अहिरवार अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।

विद्यार्थियों की उपस्थिति मिली शून्य

शासकीय प्राथमिक शाला मड़ैया गोड़, विकासखंड राहतगढ़ - निरीक्षण के दौरान श्री विनोद कुमार अरिवार प्राथमिक शिक्षक संस्था में उपस्थित पाये गये एवं अन्य कार्यरत शिक्षक श्रीमती विद्यु तिवारी प्राथमिक शिक्षक, श्रीमती शबाना आजमी प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाई गई। एवं विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शून्य पाई गई।

स्कूल मिली बंद

शासकीय माध्यमिक शाला मड़ैया गोड़, विकासखंड राहतगढ़ निरीक्षण के दौरान संस्था बंद पाई गई एवं संस्था में कार्यरत शिक्षक श्रीमती नीलिमा पालीवाल माध्यमिक शिक्षक, श्री अशोक चढ़ार उच्च पद प्रभार माध्यमिक शिक्षक, श्री विनीत कुमार गुप्ता उच्च पद प्रभार माध्यमिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।
एकीकृत शासकीय हाईस्कूल कुड़ारी, विकासखंड सागर निरीक्षण के दौरान संस्था संचालित पाई गई तथा श्री ललित सोनी माध्यमिक शिक्षक संस्था में उपस्थित पाये गये किंतु उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाये गये।

सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम. के. चढ़ार द्वारा विकासखंड बीना अतर्गत समय 10ः45 बजे शासकीय सांदिपनी मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना, समय 11ः15 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 1 बीना, समय 11ः30 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 बीना एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना का औचक निरीक्षण किया गया।



शासकीय सांदिपनी मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना निरीक्षण के दौरान विद्यालय विधिवत संचालित पाया गया एवं श्रीमती निधि कटारे माध्यमिक शिक्षक तथा श्री सुनील जैन प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 1 बीना निरीक्षण के दौरान विद्यालय विधिवत संचालित एवं समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 बीना निरीक्षण के दौरान विद्यालय विधिवत संचालित एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित पाया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीना निरीक्षण के दौरान विद्यालय विधिवत संचालित एवं समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया।

अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय श्रीवास्तव द्वारा विकासखंड केसली अंतर्गत समय 10ः42 बजे शासकीय हाईस्कूल खमरिया एवं समय 10ः50 बजे शासकीय हाईस्कूल देवरी नाहरमउ का औचक निरीक्षण किया गया।

छात्रछात्राएं मिले स्कूल के बाहर

शासकीय हाईस्कूल खमरिया - निरीक्षण के दौरान संस्था में कार्यरत श्री संतोष कुमार खटीक उच्च श्रेणी शिक्षक, श्रीमती वर्षा सेनी माध्यमिक शिक्षक, श्री श्याम सिंह अतिथि शिक्षक, श्रीमती सरोजदेवी घोषी अतिथि शिक्षक, श्री ऋषिकेश पाराशर अतिथि शिक्षक, श्री शशिकांत यादव अतिथि शिक्षक, श्री पिटूं विश्वास अतिथि शिक्षक सहित समस्त स्टाफ अनुपस्थित पाया गया एवं 50 से अधिक छात्र-छात्राएं इधर उधर घूमते पाये गये। शासकीय हाईस्कूल देवरी नाहरमउ निरीक्षण के दौरान संस्था में कार्यरत श्रीमती अनुराध द्विवेदी माध्यमिक शिक्षक (प्रभारी प्राचार्य), श्री भगवान सिंह दांगी माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती रीना दांगी अतिथि शिक्षक, श्रीमती शिवानी लोधी अतिथि शिक्षक, श्रीमती सुषमा तिवारी अतिथि शिक्षक एवं श्री रामू तिवारी अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये एवं 50 से अधिक छात्र-छात्राएं इधर उधर घूमते पाये गये।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं कार्यरत अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

कृषि उपज मंडी में किसानों के बीच पहुँचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी: एस.डी एम व मंडी सेक्रेटरी को किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

कृषि उपज मंडी में किसानों के बीच पहुँचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी: एस.डी एम व मंडी सेक्रेटरी को किसानों की समस्याओं से कराया अवगत


तीनबत्ती न्यूज: 30 अक्टूबर, 2025

सागर :  प्रदेश की भाजपा सरकार की भावान्तर योजना को किसानों के साथ छलावा बताते हुए मध्यप्रदेश शासन के कृषि एवं सहकारिता पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार उक्त योजना के नाम पर प्रचार प्रसार करने से नहीं थक रही है जबकि जमीनी सच्चाई कुछ ओर ही हैं। जहाँ गुरुवार को कांग्रेसजनों के साथ कृषि उपज मंडी पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने

कृषि उपज मंडी में अपनी उपज लेकर आये किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी को ग्राम बन्नाद के किसान श्रीराम गौतम ने बतलाया कि वह अपने खेत से दो ट्राली सोयाबीन लेकर आज कृषि मंडी आये थे जिसकी डाक बोली में एक ट्राली की बोली 9600 की हुई वहीं दूसरी ट्राली की डाक 2900 की बोली गई इस अंतर से दुःखी होकर किसान श्रीराम गौतम ने दूसरी ट्राली देने से इनकार कर दिया। इसी प्रकार किसान सालक राम की डाक 4190 बोली गई लेकिन बाद में उसे 4125 कर दी गई इसके साथ ही कृषि मंडी में अपनी उपज लेकर आये अनेकों किसानों ने अपनी अपनी विभिन्न समस्याओं से श्री चौधरी को अवगत कराया। 


किसानों की समस्याओं को लेकर मौके पर ही से पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने सागर एस.डी.एम अमन मिश्रा एवं मंडी सेक्रेटरी से दूरभाष पर चर्चा कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का निराकरण करने तथा किसानों को न्याय दिलाने की बात कही। कृषि उपज मंडी पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात और उसके बाद ठंड की मार झेल रहे अन्न दाता किसान कृषि उपज मंडी जिस भरोसे के साथ आ रहें है किन्तु सरकार की भावान्तर योजना से अन्न दाता किसानों का भरोसा उठ रहा है इस कारण से किसान अपनी उपज को भावांतर योजना में बेचने की जगह सीधे व्यापारियों को देने को मजबूर हैं जिसें सरकार नही रोक पा रहीं जो किसान विरोधी हैं जिसका कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। श्री चौधरी ने चेतावनी देते हुये कहा हैं कि तय समय सीमा में किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जावें अन्यथा कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नही है। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी के साथ मुख्य रूप से पूर्व सरपंच शरद राजा सेन,धीरज सिंह,रवि उमाहिया,पूर्व सरपंच रामकिशन बंसल, रामेश्वर यादव,राजा बाबू अहिरवार,केशव पटेल आदि मौजूद थे।

Share:

थाईलैंड में समुद्र की तेज लहरों में डूबने से अंकित साहू की मौत: दूसरे साथी को बचाया ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक : सीएम कार्यालय की चर्चा

थाईलैंड में समुद्र की तेज लहरों में डूबने से अंकित साहू की मौत: दूसरे साथी को बचाया  

▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक : सीएम कार्यालय की चर्चा



तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर, 2025

सागर: सागर जिले के गढ़ाकोटा निवासी श्री चंद्रकांत साहू के रिश्तेदार और भोपाल में निवासरत एवं “B.L. लाइफ साइंस” कंपनी में कार्यरत श्री अंकित साहू का हाल ही में थाईलैंड के फुकेट में समुद्र की तेज़ लहरों में डूबने से असामयिक निधन हो गया। रेस्क्यू टीम द्वारा उनके मित्र निकेश को सुरक्षित बचा लिया गया, किंतु दुर्भाग्यवश अंकित को नहीं बचाया जा सका। पूर्व मंत्री विधायक गोपाल भार्गव ने इस हादसे पर शोक जताते हुए सीएम कार्यालय में  मृतक के शव लाने के संबंध में चर्चा की। भोपाल निवासी अंकित साहू के रिश्तेदार चंद्रकांत साहू ने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से मदद मांगी थी। 

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में बताया कि यह अत्यंत पीड़ादायक समाचार मिलने पर गढ़ाकोटा निवासी श्री चंद्रकांत साहू ने अपने रिश्तेदार अंकित साहू के संबंध में मुझसे संपर्क किया और पूरी स्थिति की जानकारी दी। परिवारजनों की चिंता एवं व्यथा को समझते हुए, मैंने तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय एवं उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की तथा पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शीघ्र संपन्न कराने का अनुरोध किया।

विदेश दूतावास से हुई चर्चा

मुख्यमंत्री कार्यालय के श्री नीरज मंडलोई (IAS) ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दिल्ली स्थित थाईलैंड दूतावास एवं  थाईलैंड में भारतीय दूतावास अधिकारी श्री मुथू (IPS) से समन्वय स्थापित किया। उनके सहयोग से शनिवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया संपन्न की जायेगी और 1 नवम्बर को स्व. अंकित साहू का पार्थिव शरीर भारत लाकर परिजनों को सौंपे जाने की पूरी व्यवस्था की गई है।


Share:

सागर शहर में पशु डेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन कटना शुरू : निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण

सागर शहर में पशु डेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन कटना शुरू : निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज: 30 अक्टूबर, 2025

सागर : नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के नेतृत्व में शहर से डेयरी विस्थापन की मुहिम लगातार चलाई जा रही है। गुरुवार को निगमायुक्त निगम टीम के साथ कृष्णगंज वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने कृष्णगंज वार्ड में डेयरी संचालक को अपनी डेयरी शहर से बाहर विस्थापित करने हेतु निर्देशित किया और उक्त डेयरी संचालक का नल कनेक्शन कटवाते हुए नगर निगम की जल प्रदाय शाखाकर्मियों को ऐसे सभी डेयरी संचालक जो डेयरी परियोजना स्थल हफसिली में या निगम क्षेत्र से बाहर डेयरियां नहीं ले जा रहे हैं उनके नल कनेक्शन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की डेयरी विस्थापन परियोजना के तहत शहर में डेयरी संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे डेयरी संचालक जो अपनी डेयरी शहर से बाहर नहीं लेगए हैं उनके नल कनेक्शन तत्काल काटें और नगर निगम की विभिन्न सेवाएं भी उन्हें देना बंद करें। डेयरी विस्थापन के तहत प्रत्येक डेयरी को शहर से बाहर विस्थापित कराना शहर हित में है।

_______

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर शहर में पशु डेयरी संचालित करने वालों के नल कनेक्शन करना शुरू

_______


पाईप लाईन से बहता पानी सिर्फ पेयजल की बर्वादी नहीं, इससे शहर की स्वच्छता भी प्रभावित होती है : निगमायुक्त


सागर नगर निगम द्वारा शहर में पेयजल के अपव्यय को रोकने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल “नलों में टोंटी लगाने का अभियान” निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। गुरुवार को निगमायुक्त श्री खत्री ने कृष्णगंज वार्ड की सकरी गलियों में पहुंचकर नालियों में तेज बहाव देखकर नलों की टोंटियां चैक करायी। जिनके नलों में टोंटियां नहीं थी उन्हें पानी का महत्त्व समझाते हुए निगम की टीम द्वारा टोंटी लगवाई और पेयजल के व्यर्थ होने से रोका। 

_________

देखे:वीडियो : क्लिक करे

Sagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर

__________

उन्होंने यहां की सकरी गलियों में नालियों का पानी सड़क पर बहता देख कहा की पेयजल का व्यर्थ नालियों में बहना केवल पानी की बर्वादी नहीं बल्कि यह शहर की स्वच्छता को भी प्रभावित करती है। नल कनेक्शनों और शहर में विभिन्न लीकेजों के सुधार से पानी व्यर्थ बहनाबंद होगा। इससे सड़के गीली नहीं होंगी और न ही उनपर धूल मिट्टी कीचड़ के रूप में जमा होगी। हमारे सफाई मित्र आसानी से सफाई कर सकेंगे। नालियों की सफाई भी सुगम होगी। इस अभियान अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना टोंटी वाले नलों में टोंटी लगाई जाएगी तथा नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

___________

देखे: वीडियो: क्लिक करे

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने अतिक्रमण हटवाया

________


नगर निगम आयुक्त श्री खत्री ने बताया कि कई स्थानों पर नलों में टोंटी न होने के कारण पेयजल सप्लाई के दौरान बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बह जाता है, इसकी मात्रा मापी जाये तो कई गैलन पानी व्यर्थ बह जाता होगा। इस अभियान से नागरिकों में जागरूकता आयेगी और निगम टीम की मॉनिटरिंग भी दुरुस्त होगी। जिससे सड़कों पर गंदगी एकत्रित होना तथा जल की अनावश्यक बर्बादी होना बंद होगी। निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नलों में टोंटी लगाकर हम न केवल पानी की बचत कर सकते हैं, बल्कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में भी योगदान दे सकते हैं। जल संरक्षण में नागरिकों का सहयोग इस अभियान की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक सप्ताह की अवधि के पश्चात यदि किसी क्षेत्र में पानी का अपव्यय पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की नागरिक स्वयं अपने कनेक्शन घरों के अंदर करा लें और नल टोंटी पानी भरने के बाद आवश्यक रूप से बंद करें। बूंद बूंद बचाने से ही जल संरक्षण सम्भव होगा और हम अपनी अगली पीढ़ीओं को जीवन के मुख्य घटक पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर सकेंगे।अभियान में नगर निगम एवं टाटा कंपनी के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कृष्णगंज वार्ड में नलों पर टोंटी लगाई गई तथा नागरिकों को पानी के महत्व और उसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ेंSagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर ▪️ब्रिज के नीचे खरीदी-बिक्री हेतु लाये गए मवेशी कराएं जब्त : डेयरी विस्थापन स्थल पर लगाए पशु बाजार : निगम कमिश्नर

निगमायुक्त के निर्देशानुसार पानी के अपव्यय को रोकने हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम और टाटा के अधिकारियों द्वारा सभी वार्डों में टोंटी लगाने एवं पानी के अपव्यय को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं 

इनमें   पंतनगर वार्ड में 07582-244552, करीला संतरविदास वार्ड 07582-366240, मोतीनगर वार्ड में 07582- 367565 , शनीचरी वार्ड में 07582-354590  पर फोन करके नागरिकगण पानी के अपव्यय की सूचना दे सकते हैं, सूचना मिलने के बाद संबंधित  जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों में टोंटी लगाने तथा पानी का अपव्यय रोकने हेतु कार्रवाई की जाएगी ।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar: अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Sagar: अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन



तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर ,2025

सागर : जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगर निगम द्वारा चलाई जा रही है अतिक्रमण विरोधी मुहिम में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने से  आक्रोशित होकर कांग्रेसियों ने मोती नगर चौराहे पर कवि पद्माकर सभागार में निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर नियम से काम करने की ज्ञापन में बात कही है।

ज्ञापन में महेश जाटव ने बताया कि नगर निगम गलत तरीके से अतिक्रमण तोड़कर लोगों में दहशत का माहौल न बनाएं इस कार्य वाही में 100 साल से भी पुराने मकानों को तोड़ा जाना संदेहजनक है । जब कुछ समय पहले यह रोड बन चुका है तो दोबारा उसे बनवाने में नगर निगम भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है महेश जाटव ने कहा कि नगर निगम लोगों को विश्वास में लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें एक तरफा कार्रवाई अगर की गई तो नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी 

पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने निगम कमिश्नर से लोगों से संवाद कर अपनी किसी मुहिम को अंजाम देने की बात कही ।  पूर्व विधायक सुनील जैन ने कांग्रेस के ज्ञापन को गंभीरता से लेने की बात कही । वोट चोर गद्दी छोड़  अभियान के प्रभारी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने कहा की जनता अब जागरुक हो चुकी है।

ये रहे शामिल

ज्ञापन कार्यक्रम में मुकुल पुरोहित, बुंदेलसिंह बुंदेला, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ,जितेंद्र चौधरी ,पप्पू गुप्ता ,जितेंद्र रोहण, शरद पुरोहित ,कमलेश तिवारी, दीनदयाल तिवारी ,नीलोफर चमन अंसारी, रोशनीवसीम खान, वीरेंद्र राजे, लक्ष्मीनारायण सोनकिया ,नीलेश अहिरवार,  धर्मेंद्र चौधरी ,आनंद हैला, कुंजीलाल लडि़या, हेमराज रजक ,गोपाल प्रजापति, रेखा सोनी, रेखा अहिरवार, महेश अहिरवार, भैयन पटैल ,साजिद राइन, आदिल राइन, मानसींग चौधरी, अजय सिंह राजपूत ,जाहिद ठेकेदार ,गंगा राम अहिरवार ,पप्पू प्रजापति, बृजेंद्र नगरिया ,निखिल जैन ,सुनील पाहवा, सागर साहू ,चंदन सुहाने ,जय सिंह राजपूत ,सुनील ठाकुर, अलीम खान प्रशांत सोनी, प्रभु दयाल मिश्रा ,किरण लता सोनी, श्री दास रैकवार ,नरेश चौबे, कुंदन जाट ,मोना ठाकुर, नंदकिशोर, मुन्ना प्रजापति , दीपक ठाकुर  वीरू चौधरी महेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

राहतगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज में सुधार हो: अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज को भगवानगंज तरफ उतारने की जरूरत :रघु ठाकुर ▪️हादसे का शिकार हुई महिला और घायलों के परिजनों को रेल और राज्य प्रशासन सहायता मुहैया कराए ▪️रेलवे ब्रिज को लेकर 02 नवंबर को सर्वदलीय बैठक : हादसे का शिकार हुए परिवार से की मुलाकात

राहतगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज में सुधार हो: अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज को भगवानगंज तरफ उतारने की जरूरत :रघु ठाकुर

▪️हादसे का शिकार हुई महिला और घायलों के परिजनों को रेल और राज्य प्रशासन सहायता मुहैया कराए

▪️रेलवे ब्रिज को लेकर 02 नवंबर को सर्वदलीय बैठक : हादसे का शिकार हुए परिवार से की मुलाकात 


तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर, 2025

सागर। सागर विगत दिनों में राहतगढ़ बस स्टेंड रेलवे क्रॉसिंग पर दो वृद्ध महिलाओ द्वारा रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस करते समय हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें राजरानी अहिरवार की मृत्यु हो गई थी और दूसरी पार्वती अहिरवार गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे को लेकर सागर शहर में लोगों ने चिंता जताई है और रेलवे अंडर,ब्रिज, और ओवर ब्रिज ए विस्तार की मांग होने लगी है। इसके साथ ही हादसे का शिकार हुई परिवारजनों को रेल प्रशाशन और राज्य शासन से सहायता दिलाने की मांग की है। 

यह भी पढ़ेंSagar : राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास अतिक्रमण: चला निगम का बुल्डोजर ▪️ब्रिज के नीचे खरीदी-बिक्री हेतु लाये गए मवेशी कराएं जब्त : डेयरी विस्थापन स्थल पर लगाए पशु बाजार : निगम कमिश्नर

समस्या बड़ी है, सुधार की जरूरत: रघु ठाकुर

समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि  19 अक्टूबर को सागर में दो गरीब अनुसूचित जाति की वृद्ध महिलाये जो दिवाली की खरीद कर घर लौट रहीं थीं राहतगढ़ ब्रिज रेल लाइन पार करते समय रेल से टकरा गई थी जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर स्थिति में है ।इन गरीबों का मोहल्ला रेल लाइन के उस तरफ है और शहर के मुख्य बाजार आने को इन्हें रेल लाइन पार करना जरूरी है। एक फ्लाई ओवर लगभग बीस वर्ष पूर्व बना था पर वह कतिपय राजनीतिक नेता और रसूखदारों की जमीन बचाने के लिए ऐसा मोड़ा गया है कि शायद ही किसी के काम का हो। अगर ये गरीब और पैदल चलने वाले लोग इस पर से जाना चाहें तो उलटा एक किलोमीटर का चक्कर लगाना होगा तथा पूरे में फुटपाथ भी नहीं है। लाचार होकर लोग निकलते है। उन्होंने कहा कि महिला शहीद हुई है। जिसने इस समस्या को हल करने की प्रेरणा दी है। हमारी रेल मंत्रालय से मांग है कि रेलवे ओवर ब्रिज में सुधारकर जन उपयोगी बनाए। रेलवे अंडर ब्रिज बनाए और  फौरी तौर पर  रेलवे क्रासिंग शुरू करे। उन्होंने कहा किे यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इनको कोई मदद नहीं मिली। हमारी रेल मंत्रालय से मांग है कि रेल नियमों के अनुरूप और राज्य शासन इनको मदद करे।

यह भी पढ़ेंABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान


02 नवंबर को बैठक

उन्होंने बताया कि आगामी रविवार 2 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे  तीनबत्ती सरस्वती वाचनालय में राहतगढ़ अंडर ब्रिज और अन्य सुधार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें हर वर्ग के लोगों और संगठनों को आमंत्रित किया गया है। सागर के भविष्य को देखते हुए आंदोलन चलाया जायेगा।


तैयारी बैठक हुई और हादसे के शिकार हुए लोगों से की मुलाकात और जताई संवेदनाएं 

इसको लेकर गुरुवार को राहतगढ़ बस स्टैंड के पास सर्व दलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा बैठक का आयोजन समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें पूर्व विधायक सुनील जैन,वरिष्ठ नेता अखिलेश मोनी केसरवानी,सहित अन्य मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 02 नवंबर को एक बैठक का आयोजन किया  जावेगा । 3 नवंबर को प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अंडर ब्रिज बनाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक की उपरांत सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीयो ने राहतगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचकर नारे लगाकर आक्रोश जताया एवं हादसे का शिकार हुई श्रीमती राजरानी अहिरवार के निवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ेंहर कांग्रेस कार्यकर्त्ता कों आम लोगो के बीच जाना होगा : भूपेंद्र मुहासा ▪️कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा के प्रथम बीना आगमन पर भव्य स्वागत किया गया

श्री रघु ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार व रेल मंत्रालय ने भी अभी तक मुआवजा की कोई घोषणा नहीं की है और हो सकता है कि वे इन मृतकों को रेल लाइन पार करने का अपराधी मानकर चुप हो। हालांकि बहुत से ऐसे प्रकरण हैं जिनमें सरकारों ने अपराधियों तक के परिजनो को मुआवजा दिया है। पर ये गरीब तो बोल भी नहीं सकते इनकी कौन सुनेगा। वर्तमान दुर्घटना स्थल राहतगढ़ बस स्टैंड के क्रासिंग के समीप भी फिलहाल एक रेलवे अंडर ब्रिज बनाना चाहिए।यही इन गरीब माताओं को, दलित बहनों को श्रृद्धांजलि होगी।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि जब तक रेलवे राहतगढ़ बस स्टैंड की क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज नहीं बनवा देता तब तक हम सभी मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्यगण चैन से नहीं बैठेंगे और लगातार आंदोलन करते रहेंगे। वरिष्ठ नेता अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि राहतगढ़ रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है वरना ऐसे हादसे होते रहेंगे और गरीब लोग मरते रहेंगे। क्योंकि फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाले तो ब्रिज से घूम कर जा सकते है परंतु वहां रहने वाली आबादी जिनमें अधिकांश गरीब लोग हैं उनके लिए इसके अलावा और कोई उपाय नहीं है । श्री पप्पू गुप्ता ने सभी भाइयों से अपील की कि दो नवम्बर रविवार को दोपहर दो बजे सरस्वती वाचनालय गौर मूर्तिसागर  बैठक में पहुंचे ताकि आगे की रणनीति बनाई जा सके। कांग्रेस नेता रामकुमार पचोरी ने कहा कि अधिकार पाने को लड़ना होगा।यह संघर्ष जनता का मानवता का है किसी दल का नहीं है। जो भी साथ आए उसका स्वागत है।आज उसी मांग के तहत सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने एकत्रित होकर अपना विरोध जताया है ।

ये रहे शामिल

इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष  सिंटू कटारे, पंकज सिंघई हीरालाल चौधरी भैयन पटेल पम्मा कुरेशी,  आनंद हेला रमेश बौद्ध, पुरुषोत्तम सेन नितिन पचौरी हीरालाल चौधरी, दीवान जी अधिवक्ता सहित नगर के प्रबुद्घ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

MP15 WhatsApp Chatbot’ : जनता और नगर निगम के बीच सेतु का काम करेगा : 3 नवम्बर को होगी लॉन्चिंग : रिशांक तिवारी, अध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन

MP15 WhatsApp Chatbot’ : जनता और नगर निगम के बीच सेतु का काम करेगा : 3 नवम्बर को होगी लॉन्चिंग : रिशांक तिवारी, अध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन


तीनबत्ती न्यूज: 30 अक्टूबर ,2025

सागर: समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे संकल्प फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित ‘MP15 WhatsApp Chatbot’ के शुभारंभ की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस अभिनव डिजिटल पहल को लेकर फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन के सभी सदस्यों, तकनीकी टीम एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

ABSS: थाईलैंड में चमकी सागर की आस्था: कथक नृत्य में जीता दूसरा स्थान, बढ़ाया प्रदेश का मान

बैठक में आगामी लॉन्चिंग कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चैटबॉट समाज और नगर निगम के बीच एक संवाद सेतु की तरह कार्य करेगा। इसका उद्देश्य नागरिकों को सूचनाओं, शिकायत निवारण और सामाजिक अभियानों से जोड़ना है।


उन्होंने बताया कि यह चैटबॉट 3 नवम्बर को औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा, जो व्हाट्सएप के माध्यम से जनता को त्वरित जानकारी एवं सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। रिशांक तिवारी ने सभी सदस्यों से इस परियोजना को सफल बनाने हेतु पूर्ण समर्पण और सक्रियता की अपेक्षा जताई । बैठक में यह भी तय किया गया कि लॉन्च के दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर नमन चौबे, निशांत जैन,अनु यादव , हिमांशू साहू , मयंक सिंह , शिवांश तिवारी , सागर जाटव आदि उपस्थित रहे ।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive