तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को भुगतान के मामले,सागर जिला तीसरे स्थान पर


जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को  भुगतान के मामले,सागर जिला तीसरे स्थान पर
सागर । जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को निर्धारित समय अवधि में भुगतान किये जाने पर सागर जिले को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि शाजापुर प्रथम एवं डिंडोरी द्वितीय स्थान पर हैं।
         कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की सतत् मानटरिंग के चलते जननी सुरक्षा योजना में प्रदेष में समस्त प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसके चलते प्रदेष में सागर जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
       डा. पल्लवी जैन गोविल प्रमुख सचिव लोक स्थास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल के अुनसार संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देष्य से भारत सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना का प्रारंभ किया गया था। जिसमें शासकीय स्वास्थ्य संस्था में प्रसव कराने वाली ग्रामीण क्षेत्र की हितग्राहियों को 1400 रूपये एवं शहरी क्षेत्र की हितग्राहियों को 1000 रूपये की राषि प्रदाय की जाती है। विगत वित्तीय वर्ष के माह जुलाई 2018 से इस वित्तीय वर्ष के माह सितम्बर 2019 के मध्य हुये संस्थागत प्रसव के विरूद्व जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत हुये भुगतान का प्रतिषत के कारण जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।                                          
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive