तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

नौका दौड़ प्रतियोगिता,लड़कियों ने भी जीती दौड़

नौका दौड़ प्रतियोगिता,लड़कियों ने भी जीती दौड़

सागर। भारत देश के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती के अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा लाखा बंजारा झील में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 42 पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। 
ये रहे विजेता
पुरुष वर्ग में डबल स्पर्धा में मोहन पिता परम लाल रैकवार एवं विनायक पिता बाबूलाल रैकवार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नगद राशि एवं शील्ड जीती। द्वितीय स्थान पर पीयूष पिता संदीप रैकवार एवं आशु पिता प्राण सिंह रैकवार विजयी रहे। तृतीय स्थान पर रूपकिशोर पिता मदन गोपाल रैकवार एवं हेमंत पिता भोलेनाथ रैकवार रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान कुमारी निकिता पिता श्री प्रीतम रैकवार का रहा। द्वितीय स्थान पर कुमारी दीपाली पिता श्री सुरेश रैकवार एवं तृतीय स्थान पर रजनी रैकवार रही।           विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य हमारे गौरव सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हमारे इन प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना है ताकि इनके बीच प्रतिस्पर्धा बड़े और प्रतियोगी भावना जागृत हो। यह हमारी संस्कृति और कला का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय पहलवानों की मांग पर गणपति अखाड़ा के जीर्णोद्धार हेतु दो लाख रुपये की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की। 

     कार्यक्रम में आयोजक मंडल के सदस्य दिलीप रैकवार, नीरज रैकवार, जीवन रैकवार, अमन रैकवार एवं जिला उपाध्यक्ष श्याम तिवारी, नितिन बंटी शर्मा, विक्रम सोनी, अनिल नैनधरा, जुगल प्रजापति, धर्मेंद्र खटीक, नीरज जैन, वृंदावन अहिरवार, चेतराम अहिरवार, नरेश यादव, अखिलेश घोषी, सीताराम पचकौड़ी, राजीव जैन, हरेन्द्र खटीक, सविता साहू, याकृति जड़िया, शारदा कोरी, सुनीता रैकवार, प्रशांत जैन, रामेश्वर नामदेव, मोनू जैन, राजीव जैन, अर्पित अहिरवार, श्रीकांत जैन, अशोक जैन, रितेश मिश्रा, राहुल पड़ेले, डॉ प्रदीप पाठक, नरेश यादव, सुरेश नामदेव, विशाल खटीक, प्रभुदयाल साहू, अंकित विश्वकर्मा, प्रहलाद पटेल, रविन्द्र वर्मा, आनंद विश्वकर्मा, नीलेश प्रजापति, शेखर कोरी, सुबोध पाराशर, कमलेश चुटकुले, हरिनारायण नामदेव, दीप्ति रैकवार, सुषमा यादव, रज्जू रैकवार, प्रेम नारायण यादव, कृष्णकुमार अहिरवार, प्रतिभा रामेश्वर चैबे, मुन्ना रैकवार, राजेश रैकवार, राजेश रैकवार, नीरज रैकवार, अमन रैकवार, जीवन रैकवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive