बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

राष्ट्रीय स्कूल शतरंज स्पर्धा में मध्यप्रदेश का नेतृत्व करेगें सागर के आदित्य तिवारी

राष्ट्रीय स्कूल शतरंज स्पर्धा में मध्यप्रदेश का नेतृत्व करेगें सागर के आदित्य तिवारी
सागर। 65वीं राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सागर के आदित्य तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 6 में से 5 अंक प्राप्त कर सिल्वर मेडिल (द्वितीय स्थान) प्राप्त किया।  राज्य की सीनियर स्कूल टीम में अपनी जगह बनाई। आदित्य तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी है और कई स्पर्धाओं में पदक प्राप्त कर चुके है आदित्य तिवारी ने इस स्पर्धा में शहड़ोल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन संभाग के खिलाडिय़ों को पराश्त किया। अंतिम चक्र में आदित्य ने पूर्व विजेता एवं अर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी जबलपुर के शिवांश तिवारी को कड़ी टक्कर से हराकर सिल्वर मेडिल प्राप्त किया। 
         आदित्य तिवारी सागर शहर में एएनबी चैस अकडेमी नियमित खिलाड़ी है। चैस एकेडमी के कोच(जिला शतरंज संघ के सचिव ) यशपाल अरौड़ा जो कि अंतर्राष्टीय स्तर के कोच है इस उपलब्धि पर जिला स्पोर्ट अधिकारी संजय दादर और राकेश तिवारी, धमेन्द्र वर्मा, साथ ही शंतरज संघ के समस्त पदाधिकारी सदस्यों  एवं साथी खिलाडिय़ों ने बधाई दी है। आदित्य 24 नवम्बर से 28 नवम्बर तक कोलकत्ता मे होने वाली राष्ट्रीय स्कूल स्पर्धा में मध्यप्रदेश का कप्तान के तौर पर प्रतिनिधित्व करेगें।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive