बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एडवाइजरी कमेटी की बैठक , कई निर्णय हुए

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एडवाइजरी कमेटी की बैठक , कई निर्णय हुए

सागर। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास के अनेक मुद्दों को लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में एडवाइजरी (परामर्शी) समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक  शैलेन्द्र जैन, जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष  दीपक सिंह, नगर निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक , आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति मीना पिंपलापुरे (वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से), इंजी. श्री प्रकाश चौबे, श्री राजू तिवारी, श्रीमति नेहा जैन, स्मार्ट सिटी सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव, सीएस श्री रजत गुप्ता, सीए श्रीमति आकांक्षा जुनेजा, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, पीएमसी से श्री योगेश (वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से) एवं टीम लीडर डॉ आलोक चौबे पीएमसी एक्सपर्ट आशीष डे सहित अन्य अधिकरी शामिल हुए। उक्त सभी की उपस्थिति में वर्तमान एवं आगामी विकास कार्यों पर सर्वसम्मिति से सुझाव दिये गए।

स्मार्ट सिटी अंर्तगत प्रोजेक्ट्स में ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिकल काम्प्लेक्स प्रोजेक्ट, कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र व हाट बाजार प्रोजेक्ट, मल्टीलेविल कार पार्किंग प्रोजेक्ट, अटल पार्क फेस-2 प्रोजेक्ट, लाखाबंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेक फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, स्टार्म वाॅटर एंड ड्रेनेज प्रोजेक्ट के साथ ही सागर शहर में सागर महोत्सव आयोजन हेतु विस्तार से चर्चा की गई।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
 
सांसद श्री सिंह ने लाखा बंजारा लेक रिजुबनेशन प्रोजेक्ट अंतर्गत प्रगतिकार्य की चर्चा करते हुए कहा की तालाब की डीसिल्टिंग से निकलने वाली मिट्टी को ऐसे स्थल चिन्हित कर डंप करायें जहां वैकफिलिंग की आवश्यकता है जिससे वहां मिट्टी डालकर वृक्षारोपण किया जा सके, मिट्टी डालते समय वर्षा जल बहाव आदि का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही मोंगा बधान का निर्माणकार्य तेजी से कराने हेतु कहा ताकि बारिस पूर्व इस कार्य को पूर्ण किया जा सके।

विधायक श्री जैन ने कहा कि अटल पार्क में हिस्ट्री आॅफ बुंदेलखड पर आधारित लाइटिंग व म्यूजिकल शो कराये जायें जिससे शहर के नागरिकों को बुदेंलखड के गौरवशाली इतिहास से आधुनिक पद्यिति से परिचित कराया जा सके। इसके साथ ही छोटी झील में पीपीपी मोड पर कुछ हिस्से में वाॅटर इंटरटेनमेंट व शेष  में वाॅटर स्पोर्टस की व्यवस्था की जाये। जिससे नागरिकों को मनोरंजन के साथ-साथ युवाओं को एशियन व ओलंपिक लेवल के गेम्स संबंधी सुविधाएं दी जा सकें व शहर की प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिले। साबूलाल मार्केट की सरकारी जमीन का सीमांकन कराने व अतिक्रमण हटाने का भी सुझाव दिया। 

जिला कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की यह सागर के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं शहर विकास के 5 साल के रोड मैप की समीक्षा कर सराहना की एवं हमें निर्देशित किया था अब समय कार्यों को गति देने का है अतः जो बर्तमान में प्रोजेक्ट स्वीकृत हैं उनका कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण करायें। अटल पार्क में मयूजिकल फाउंटेन, डिजिटल लाईट, साउंड आदि का कार्य कराया जाये। शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही सोशल डेवलपमेंट का कार्य भी किया जाये जो कि स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत नागरिकों के जीवन स्तर सुधार में मुख्यतः शामिल है। जिससे शहर के कमजोर व उपेक्षित नागरिकों को भी सुविधाएं प्रदान कर उनका जीवन स्तर बेहतर बनाया जा सके।  
    
इन बिन्दूओं पर सर्वसम्मिति से हुए निर्णय -

- अटल पार्क में डायनामिक लाइटिंग व साउंड शो कराये जायें। 

- छोटी झील में म्यूजिकल फाउंटेन, वाॅटर स्पोर्टस एवं वाॅटर इंटरटेनमेंट संबंधी कार्य किये जायें।

- मल्टी लेवल कारपार्किंग हेतु चिन्हित स्थलों का सर्वे व सीमांकन कराया जायें। 

- स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स हेतु शहर में जमीनों का निरीक्षण कर चिन्हांकन करायें।

- ट्रांसपोर्ट एंड मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स  हेतु चिन्हित स्थल पर पीपीपी मोड पर कार्य कराकर रेवेन्यू माॅडल पर तैयार किया जाये साथ ही शहर के सभी ट्रांसपोर्ट एंड मैकेनिकल व्यवसाइयों का सर्वे कराया जायें।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive