Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पुलिस ने पकड़े दो चोर, आठ किलो चांदी बरामद

SAGAR : पुलिस ने पकड़े दो चोर, आठ किलो चांदी बरामद


सागर। सागर पुलिस ने नकबजनी करने वाले दो चोरों से 08 किलो चांदी कीमती
करीबन 2,00,000/-लाख रूपये(दो लाख रूपये) की बरामद की है। पुलिस के अनुसार दिनांक 30/08/21 को फरियादी कपिल कुमार जैन पिता श्री बीरेन्द्र कुमार जैन निवासी गोला कुआ वर्धमान कलोनी सूबेदार वार्ड ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 29/30.08.2021 की दरम्यानी रात्रि में इसके बने दुकान/मकान गुलाब बाबा मंदिर के पास से रात्रि मे अज्ञात आरोपीयों द्वारा बने दुकान/मकान का ताला तोड़कर चांदी की पत्ती और चांदी की तार चोरी कर ले गये, रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक के द्वारा लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ हेतु विशेष अभियान जिले के समस्त थानों में चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में  थाना प्रभारी कोतवाली श्री सतीश सिंह के नेतृत्व में उनि0 नेहा सिंह गुर्जर, आर0 अमित शुक्ला, अमर तिवारी प्रआर. जानकीरमण मिश्रा, प्रआर मुकेश, अमित, चौबे, आरक्षक आशीष गौतम, आरक्षक पवन, आरक्षक प्रदीप शर्मा, एवं थाना मोतीनगर सागर से सहायक उप निरीक्षक सोहन मरावी के दवारा विशेष सतत् अथक प्रयासों से आरोपी दीपक उर्फ घोड़ा ठाकुर एवं संदीप पटैल को अभिरक्षा में लिया गया।
उक्त आरोपीयों से पूछताछ पर उसके द्वारा चोरी किया गया मशरूका चांदी 08 किलो कीमती करीबन 2,00,000/- लाख रूपये (दो लाख रूपये) को बरामद किया गया है। जिला सागर में चोरी की वारदातों पर अकुंश लगाने हेतु धर-पकड़ हेतु अभियान जारी है।

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com