तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

भारत संतों, ऋषियों की भूमिः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

भारत संतों, ऋषियों की भूमिः मंत्री  भूपेन्द्र सिंह

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नव वर्ष 2022 के प्रथम दिन राजघाट मार्ग स्थित सद्गुरू कबीर धाम में आयोजित समारोह में सद्गुरू कबीर दर्शन ग्रंथ का विमोचन किया। अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सद्गुरू कबीर और उपस्थित संतों को प्रणाम करते हुए कहा कि भारत भूमि संतों-ऋषियों की भूमि है। जिन्होंने गृहस्थ आम जनता को ज्ञान और दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि संतों की वाणी हमें जरूर सुनना चाहिए। क्योंकि उनकी वाणी से निकले वचनों में न जाने कौन सा शब्द ऐसा आ जाये कि हमारा पूरा जीवन बदल जाये।_
     सद्गुरू कबीर दर्शन ग्रंथ के विमोचन समारोह में आमंत्रित पूज्य संतगण चरणदास बापू जी महाराज लीबड़ी सौराष्ट्र गुजरात, आचार्य विचारदास जी साहेब मगहर, आनंददास जी साहेब चित्रकूट, मंगल साहेब नादिया छत्तीसगढ़, दयानंद साहेब दाहोद गुजरात, साध्वी मायादेवी उज्जैन, कमलेशदास शास्त्री साहेब बड़ोदरा गुजरात, राजेन्द्र साहेब शास्त्री डाकोर गुजरात, गणेशदास साहेब जम्बूसर गुजरात तथा विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, ग्रंथ की रचयिता आचार्य रामजीवन शास्त्री उपस्थित थे। समारोह का संयोजन नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया।  

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive