Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव अगले माह प्रस्तावित◾पहली बार पंचायत सभा के चुनाव सीधे मतदान से होगा

जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव अगले माह प्रस्तावित
◾पहली बार पंचायत सभा के चुनाव सीधे मतदान से होगा



सागर। श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव के संदर्भ में सकल दिगंबर जैन समाज सागर की प्रमुख लोगों की बैठक पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेश बिलहरा की अध्यक्षता में मोराजी में संपन्न हुई। बैठक में शहर में स्थित सभी 56 जैन मंदिरों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर मैं चुनाव मनोनयन के बजाय सीधे मतदान के द्वारा होंगे मतदान में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वोट डालने की पात्रता होंगी। 


इस संदर्भ में अनिल जैन नैनधरा ने बताया कि दि. जैन पंचायत सभा के चुनाव करवाने हेतु 11 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमे वरिष्ठ समाजसेवी प्रो क्रांत कुमार सराफ मोराजी, ऋषभ जैन रि. इंजी. नेहानगर, महेंद्र जैन रि. बैंक, बालक कांप्लेक्स, सुरेंद्र जैन रि.स्टेट बैंक बालक हिलव्यू , अशर्फीलाल जैन,ऋषभ पंडितजी बाहुबली कॉलोनी, ऋषभ समैया, राजेश जैन सेंट्रल बैंक,  संजय जैन टडा,श्री आदेश आईजीएम, एडवोकेट आकाश गोदरे को सर्वसम्मति से चुनाव समिति में शामिल किया गया है।


 सभी मतदाता और चुनाव लड़ने के दावेदार चुनाव अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए एक निष्पक्ष और मजबूत जैन पंचायत सभा का गठन हो इस हेतु सभी सहयोग करेंगे। चूंकि दशलक्षण पर्व चल रहा है। सभी जैन मंदिरों में सदस्यता फॉर्म 2 सितंबर से उपलब्ध करा दिए गए हैं इन फार्मो में पूरे परिवारों की जानकारी भरकर पंचायत के कार्यालय में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी जमा कराएंगे। जिसकी अंतिम तिथि 10 सितंबर तक है 25 सितंबर तक पूरी लिस्ट कंप्यूटराइज हो जाएगी उसके बाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बैठक में महेश बिलहरा, देवेंद्र जैना, राजाभैया जैन, प्रदीप राधेंलिया, चक्रेश सिंघई, मुकेश जैन ढाना, राकेश चच्चा,अशोक पिडरूआ, ऋषभ बांदरी, प्रदीप समैया, इंद्र कुमार नायक, तरुण कोयला, राजकुमार मिनी, डॉ मुकेश जैन, नीलेश चौधरी, मनोज मोहित, विनीत जैन ताले, अजय जैन, सचिन जैन आदि ने अपने विचार रखे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com