तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

नेशनल पावर लिफ्टिंग में सागर की बेटी आयुषी ने जीता गोल्ड मेडल, अब भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

 नेशनल पावर लिफ्टिंग में सागर की बेटी आयुषी ने जीता गोल्ड मेडल, अब भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी


सागर.। महाराष्ट्र स्थित नागपुर के चंद्रपुर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता - 2022 में सागर की बेटी आयुषी ने मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। पूरी प्रतियोगिता में उन्होंने तीन गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं। अब वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगीं। इंटरनेशनल फेडरेशन जल्द ही तारीख और स्थान की घोषणा करेगा। वहीं इसी प्रतियोगिता में सागर के बीना निवासी शैलेंद्र एडमिन ने लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता है। शैलेंद्र एडमिन आयुषी के कोच हैं, जो उन्हें लगातार पावर लिफ्टिंग को लेकर गाइड कर रहे हैं।

चंद्रपुर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2022 में आयुषी ने ओवर ऑल 395 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने स्कॉट में 155 किलोग्राम और डेटलिफ्ट में 160 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि बैंच प्रेस में 80 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने इस उपलब्धि को पहली ही बार में ही हासिल कर लिया। इसके पहले जबलपुर में आयोजित मप्र स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में आयुषी ने गोल्ड मेडल जीता था। उस दौरान उन्होंने 387.5 किलोग्राम वजन उठाया था। अब वे इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगीं। पावर लिफ्टिंग में बीना गोल्ड मेडलिस्ट और आयुषी के कोच शैलेंद्र एडविन ने बताया कि चंद्रपुर में आयोजित प्रतियोगिता में आयुषी ने 76 कि.ग्रा. सीनियर वर्ग कैटेगरी में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने स्कॉट में 155 किलोग्राम, बैंच प्रेस में 80 किलोग्राम और डेडलिफ्ट में 160 किलोग्राम का वजन उठाया। उन्होंने ओवर ऑल 395 किलोग्राम का वजन उठाकर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। आयुषी ने स्कॉट और डेडलिफ्ट और ओवर ऑल प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं। जबकि बैंच प्रेस में उन्हें सिल्वर मेडल मिला। अब वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। आयुषी अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच और पूर्व प्रशिक्षक तरूण को देतीं हैं। आयुषी नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली सागर की पहली महिला खिलाड़ी बनीं

आयुषी सागर जिले में पावर लिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली पहली नेशनल महिला खिलाड़ी बन गई हैं। आयुषी परकोटा निवासी अशोक अग्रवाल की बेटी और भारतीय जनता युवा जिलाध्यक्ष सागर यश अग्रवाल की बहन हैं।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive