बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान: मंत्री गोविंद राजपूत ने दी करोड़ो की सौगात



मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान:  मंत्री गोविंद राजपूत ने दी करोड़ो की सौगात

◾जन सेवा शिविर में घर बैठे हो रहा आम जनता का हर कामःगोविंद सिंह राजपूत



सागर,दिनांक 19 अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम पीपरा, भैंसा ,बिचपुरी,सीहोरा में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शामिल होकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी तथा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू होने से अब ग्राम वासियों के घर बैठे सब काम हो रहे हैं फिर चाहे वह आयुष्मान कार्ड बनना हो ,वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि जैसे अनेकों कार्य अब आपके गांव में ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं ।यह शिविर गांव में 2 बार लगाया जाता है प्रथम शिविर में अधिकारी कर्मचारी ग्राम वासियों के आवेदन लेते हैं तथा दूसरे शिविर में काम करके देते हैं। श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं है हर गांव में विकास कार्य चल रहे हैं नल जल योजना के माध्यम से 1 वर्ष के भीतर पूरी विधानसभा के हर गांव में हर घर में पाइप लाइन द्वारा पानी पहुंचेगा पानी की समस्या के कारण हमारे क्षेत्र की माताएं बहने परेशान थी लेकिन अब नल जल योजना के माध्यम से आपकी यह परेशानी खत्म होने वाली है ।


श्री राजपूत द्वारा ग्राम पीपरा भैंसा, बिचपुरी,सीहोरा में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किया जिसमें मंगल भवन रोड निर्माण अस्पताल भवन जैसे बड़े कार्य शामिल रहे ग्राम भैंसा में स्कूल की छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की।
इस अवसर पर इस अवसर पर ग्राम पिपरा सरपंच रोहित शाह चंद्रभान सिंह प्रकाश दुबे नारायण सिंह लोधी जगदीश अहिरवार राजकुमार सिंह कमल सिंह हरिनारायण से हैं रोहित पटेल राहुल प्रजापति मुकेश सेन राधेश्याम लोधी श्याम पटेल अरविंद सिंह बाबू पटेल कमल से हैं प्रमोद पटेरिया मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल सरपंच जगदीश साहू बबलू पटेल मनोज सतीश पटेल सरपंच प्रकाश रानी रामजी पटेल महेंद्र प्रताप बलराम साहू सहित स्वास्थ्य विभाग से डॉ नीना गड़ियन, ममता तिमोरी सीएमएचओ, डीपीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Share:

1 comments:

  1. पीपरा गाव के बंदोबस्त के समय के नक्शे रिकार्ड रूम सागर में जमा नही है किसान परेशान हैं पटवारी अधिकारी मदद नहीं कर रहे हैं. कमलेश नायक पीपरा

    जवाब देंहटाएं

Archive