Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने की आत्महत्या : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थी पूजा

जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने की आत्महत्या : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थी पूजा


तीनबत्ती न्यूज : 10 जुलाई,2024

भोपाल: मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल की सरकारी जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) पूजा थापक ने मंगलवार की देर रात सुसाइड कर ली है। लगभग 34 वर्षीय पूजा थापक राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के साकेत नगर इलाके में अपने पति के साथ रहती थीं। पूजा के पति निखिल भी मध्यप्रदेश सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में काम करते है और वे भी सहायक संचालक स्तर के अधिकारी हैं।

_______

देखे : Video: बुलडोजर पर निकला दूल्हा बारात लेकर : ससुराल ने उड़ाया था मजा


_____________

__________

यह भी पढ़ेNarmadapuram Accident News : नर्मदापुरम में टवेरा गाड़ी टकराई पेड़ से:5 की मौत, 6 घायल : शादी समारोह से लौट रहे थे रात में

यह है मामला : पति से था विवाद

भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित 2(ए) साकेत नगर में रहने वाली पूजा का अपने पति निखिल के साथ मंगलवार को विवाद हुआ था। पूजा ने इसके बाद अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। इसके बाद निखिल अपनी पत्नी पूजा को फंदे से उतारकर एम्स ले गया। जहां इलाज के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची गोविंदपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। गोविंदपुरा थाने के टीआई के अनुसार मामला नव विवाहिता से जुड़ा है इसलिए पूजा के परिजनों के भी बयान लिए जाएंगे।

यह भी पढ़े SAGAR : नाले में डूबने से दो भाईयों की मौत: प्रशासन को नही मिली जानकारी, लापरवाही बरतने वाला पटवारी सस्पेंड

दो साल पहले हुई थी शादी



लगभग 34 साल की पूजा का विवाह लगभग दो साल पहले निखिल दुबे के साथ हुआ था। फिलहाल पूजा प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के पीआरओ का काम संभाल रही थी। पुलिस ने साकेत नगर स्थित पूजा के कमरे और घर की तलाशी भी ली है, लेकिन फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जांच के लिए जब्त किया है। पूजा और निखिल का एक साल का बेटा भी है। पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। 

यह भी पढ़े : Sagar: आटो रिक्शा में महिला के बैग से चुराए साढ़े तीन लाख के जेवर : पुलिस ने पकड़ा दो महिलाओ सहित चार लोगो को: कार में आए थे आरोपी

जनसंपर्क सागर के अधिकारियों- कर्मचारियों ने पूजा थापक  के निधन पर शोक व्यक्त किया

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय सागर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक पूजा थापक के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पूजा थापक संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के अंतर्गत छतरपुर में जिला जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत रहीं है। अधिकारियों के अनुसार पूजा थापक एक योग्य, कुशल और कर्मठ अधिकारी थी। अधिकारी और कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive