Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: गणेश विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे तालाब में : SDRF ने किया रेस्क्यू , निकाले शव

SAGAR: गणेश विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे तालाब में  : SDRF ने किया रेस्क्यू , निकाले शव


तीनबत्ती न्यूज : 18 सितम्बर ,2024

सागर ।सागर जिले में लगातार बारिश से ग्रामीण इलाको में तालाब लबालब पानी भरा हुआ है। इनमे अब हादसे भी हो रहे है। ऐसा मामला सागर जिले के महाराजपुर थाने के ग्राम डूमर का सामने आया है। यहा गणेश विजर्सन करने गए दो युवक तालाब में डूब गए। घटना देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवकों की सर्चिग शुरू की। लेकिन वह नहीं मिले। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को सागर से बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिग कर युवकों के शव बाहर निकाल लिए हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। आज बुधवार को इनके शव मिले।


गणेश विसर्जन के लिए गए थे 

जानकारी के अनुसार ग्राम डूमर के लोग मंगलवार शाम गणेश विसर्जन चल समारोह निकालकर तालाब पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे। गांव के पास बने तालाब में गणेश विसर्जन करते समय गहरे पानी में जाने से अभिलाष पिता जगदीश कतिया उम्र 25 साल और उन्नू उर्फ लक्ष्मीकांत पिता नरेश गौंड उम्र 16 साल निवासी डूमर डूब गए। भीड़ होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब लोग वापस लौटने लगे तो युवक नहीं दिखे। जिसके बाद परिवार वालों को तालाब में डूबने का संदेह हुआ। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में सर्चिग शुरू की गई


तालाब से शवों को बाहर लाती हुई टीम।

काफी समय तक खोजबीन करने के बाद भी युवक नहीं मिले। महाराजपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पर महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। जिसके बाद बुधवार को एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। टीम ने करीब एक घंटे तक तालाब में सर्चिग तक अन्नू और अभिलाष के शव पानी से बाहर निकाले। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए देवरी अस्पताल भेजा है। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive