बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की सगाई : जैन परिवार की बेटी बनेगी शिवराज सिंह की बहु

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की सगाई : जैन परिवार की बेटी बनेगी शिवराज सिंह की बहु


तीनबत्ती न्यूज : 23 मई,2024

भोपाल : मध्यप्रदेश के  पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई गुरुवार को हुई है। भोपाल के इंद्र मल जैन की पोती रिद्धि से शिवराज सिंह चौहान के बेटे की सगाई हुई है। इसकी तस्वीर भी सामने आई है। एक सादे समारोह में सगाई हुई।जिसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पत्नी साधना सिंह चौहान और जैन परिवार के सदस्यों ने बेहद सादे तरीके से सगाई की रस्में पूरी की हैं। उनकी सगाई चर्चा का विषय बनी है। 

मल्टीडिसिप्लिनरी स्टडीज एंड रिसर्च में डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि वेस्ट जोन में शीर्ष तीन में ▪️देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में छठी रैंक, आल इण्डिया में टॉप 30 में शामिल

शिवराज के घर के पीछे है होने वाली बहू का घर

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगला स्थित सरकारी आवास बी-8 के पीछे निशात कॉलोनी में उनकी होने वाली बहू का घर है। इन्दर मल जैन भोपाल के मशहूर डॉक्टर हैं. उनके बेटे संदीप जैन की बेटी रिद्धि से रिश्ता तय हुआ है. कुणाल और संदीप जैन की बेटी अमेरिका में साथ पढ़ाई करते थे. दोनों की लव मैरिज है. इस सगाई के बाद शिवराज परिवार में जबरदस्त खुशी का माहौल है.


____________

Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार
____________

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे है, जिनमें बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय तो वहीं छोटे बेटे का नाम कुणाल है. बता दे कि शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान अपने पिता की तरह राजनीति में काफी सक्रीय है. ऐसा कहा जाता है कि शिवराज की राजनीतिक विरासत उनके बेटे कार्तिकेय ही आगे संभालेंगे. कार्तिकेय अपने पिता शिवराज के लिए साल 2013 से ही चुनाव प्रचार कर रहे 

रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू ▪️स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ ही व्यावसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों में भी दिया जाएगा प्रवेश

शिवराज के छोटे बेटे है ‘कुणाल’

कुणाल सिंह चौहान शिवराज सिंह के छोटे बेटे है, जिनकी सगाई चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में बात करे उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुणाल राजनीति से काफी दूर रहते है. कुणाल फिलहाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के प्रबंध पार्टनर है. उनका पूरा फोकस इस समय सुंदर फूड्स एंड डेयरी पर है, जहाँ दूध के साथ-साथ अब घी, पनीर, लस्सी, दही एवं पानी भी मिलता है. 

Bribe News : लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा जनपद पंचायत के इंजीनियर को

ऐसे सामने आई सगाई की जानकारी 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से सगाई का कार्यक्रम गोपनीय रखा गया था। लड़की पक्ष की तरफ से सगाई के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। इसके बाद यह जानकारी बाहर आ सकी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के यहां बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive