तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News
विकास / Development लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विकास / Development लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

ग्रामो में लिंगानुपात 650 सुधारने के लिए अभियान चलाया जाएगा

तीनबत्ती सागर  । सागर की बेटी, सागर का अभिमान, के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यषाला का आयोजन कमिष्नर  आनंद कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में रविन्द्र भवन में किया गया। कार्यषाला में बताया गया कि 0 से 6 साल तक के बच्चों में सागर जिले के 116 ग्राम ऐसे है जहां 1000 बालकों पर बालिकाओं की संख्या 650 है। इसी प्रकार 366 ग्राम और शहरी क्षेत्रों के 28 वार्ड ऐसे है जहां 1000 बालकों  पर बालिकाओं की संख्या 800 से भी कम है। सागर जिले में गिरते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त की गई। और कहा गया कि इसे सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की आवष्यकता है वरना स्थिति बिगड़ जाएगी। कार्यषाला में तय हुआ कि बालिकाओं की भ्रूण हत्या करने या इसमें शामिल होने वालों को अपराधी मानते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्यषाला में बेटा बेटी के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने और बेटियों को प्रोत्साहित करने का संकल्प भी लिया गया।

कमिष्नर श्री शर्मा ने कार्यषाला में सागर जिले में गिरते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी को साथ मिलकर कार्य करने की आवष्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा षिक्षण संस्थाओं, हेल्थ वर्कर, समाजसेवी संस्थाओं, चिकित्सकों को बेटी बचाओ से जोड़ा जाए। संभाग आयुक्त ने कहा कि जब वे इंदौर शहर में एडीएम के रूप में पदस्थ थे तो उन्होंने दोषियांे के विरूद्ध पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्यवाही की थी और सोनोग्राफी सेंटर बंद कराया था।  

बेटियां बोझ नही:कलेक्टर

कार्यषाला में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं है।  बेटियों के जन्म के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने की जरूरत है। सागर की बेटी सागर का अभिमान के तहत अधिक से अधिक लोंगों को इससे जोड़ा जाएगा और बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित की जाएगी। इसके लिए जिले में क्रॉफ्ट मॉडल (सीआरएएफटी) यानि कंट्रोल एण्ड रेगुलेषन, अवेयरनेस, फोकस एण्ड ट्रेकिंग, को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा लिंग परीक्षण करने वालों और भू्रण हत्या की हत्या करने वालों को अपराधी मानते हुए उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने एडिषनल एसपी अमृता सिंह एवं ज्वाइंट कलेक्टर अंजली शाह को मौके पर ही अधिकृत कर अपराधियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देष दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने कहा कि बालाघाट प्रदेष का ऐसा जिला है जहां लिंगानुपात सबसे अधिक है। वहां के सामाजिक जीवन में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे जिले हैं जहां महिलाआंे की सक्रिय भूमिका कम है उन जिलों में लिंगानुपात भी कम है। हमे बालिाकाओं षिक्षा और समाज में बराबरी को मौका देना होगा।

वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती मीनाताई पिंपलापुरे ने कहा कि शक्ति का नाम ही नारी है। हमारे हर एक क्षेत्र में अधिष्ठात्री देवियां लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा है। इस लिए बेटियों के प्रति भेदभाव नहीं करना चाहिए । उन्होंने सभी माताओं से कहा कि वे अपनी बेटियों में आत्मविष्वास की भावना विकसित करें। उन्हांेने युवाओं को भी इस अभियान से जोड़ने पर बल दिया।

जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला ने कहा कि आम धारणा है कि बेटी के जन्म के लिए माता को जिम्मेदार माना जाता है जबकि इसके लिए पूरी तरह पिता ही जिम्मेदार होता है। बच्चे के लिए एक्स क्रॉमोजोम माता से वाय क्रोमोजोम पिता से ही मिलता है जिसके लिए पिता जिम्मेदार है। नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार ने कार्यषाला में बेटा बेटी के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने की शपथ दिलाई।

इंडियन मेडीकल एसोसियषन की अध्यक्ष डा. नीता गिडियन ने रूढि़वादीता के कारण बेटियों के जन्म पर खुषी नहीं मनाई जाती वहीं दूसरी ओर बेटे के जन्म पर खुषियां व्यक्त की जाती है। कई बार महिलाएं ही इसे प्रोत्साहित करती है। समाज मंे इस धारणा को बदलने की जरूरत है। उन्होंने प्रत्येक गर्भवती महिला का पंजीयन करने पर भी बल दिया।

डा. ज्योति चौहान ने कहा कि यदि कोई महिला ठान ले कि उसे अपना गर्भपात नहीं कराना है तो कोई भी ताकत ऐसा नहीं करवा सकती।

गुना से आए इंडियन रेडियोलॉजिकल और इमेजिंग एसोसिएशन के डॉक्टर सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर एलके शर्मा द्वारा गुना में संचालित संरक्षित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आई आर आई के  महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  इनसे शिशु मृत्यु दर, जन्म के समय कम वजन, पेरीनेटल मृत्यु को कम करने एवं जन्म के समय लिंगानुपात को सुधारने में बहुत सकारात्मक परिणाम आये है। सरंक्षण प्रोजेक्ट  पेरिनेटल मोर्टालिटी लो बर्थ वेट एवं प्री टर्म बर्थ रोकने का एक महती प्रयास है। इसके अंतर्गत जिला और


संभाग स्तर पर संरक्षण आउटरीच प्रोग्राम के तहत आज सागर में डॉक्टर एल के शर्मा द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई ।

इनको किया गया पुरस्कृत

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली एडिषनल एसपी अमृता सिंह, डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग, परियोजना अधिकारी सोनम नामदेव, 40 से ज्यादा बाल विवाह रोकने वाली ज्योति तिवारी एवं 10 और 12 कक्षा टॉप करने वाली बेटियां महिमा नामदेव व प्रज्ञा दुबे को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना हितग्राहियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। आभार प्रर्दषन सुश्री सोनम नामदेव एवं कार्यक्रम संचाजन साहिबा खान द्वारा किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर पीसीएनडीटी समिति अध्यक्ष डा. एमएल जैन मौजूद थे। इस अवसर पर पीसीएनडीटी समिति अध्यक्ष डा. एमएल जैन, गायनीक एवं षिषु रोग विषेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, सोनोग्राफर, समस्त जिला अधिकारी के साथ बड़ी मात्रा में महिला एव बाल विकास का अमला, सामाजिक संस्थाएं, आर्ट ऑफ लिविंग, सुफल फाउडेषन ने भाग लिया।
Share:

पश्चिम मध्य रेल परिक्षेत्र की बैठक,सांसद राजबहादुर ने उठाये कई मुद्दे

पश्चिम मध्य रेल परिक्षेत्र की बैठक,सांसद राजबहादुर ने उठाये कई मुद्दे

सागर। पश्चिम मध्य रेल परिक्षेत्र की  जबलपुर  में बैठक हुई। जिसमें इस क्षेत्र के तहत आने वाले सांसदों ने अपनी अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा ।महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने इसे रेलमंत्री तक पहुचाने की बात कही। बैठक में क्षिप्रा एक्सप्रेस को नियमित चलाने का मुद्दा भी उठा।
     जबलपुर  में आयोजित इस   बैठक में सागर सांसद राजबहादुर ने कई प्रस्ताव रखे इनकी सराहना भी हुई। बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने संसदीय क्षेत्र की रेल समस्याओं के संबंध में अपने सुझाव दिए. उन्होंने सागर संसदीय क्षेत्र के खुरई विधानसभा के सबसे व्यस्ततम मार्ग खिमलासा रोड की रेलवे फाटक पर घंटों जाम की स्थिति निर्मित होने के कारण ओवरब्रिज निर्माण की मांग की.
 इंदौर से वाया सागर होते हुए हावड़ा 22911/ 22912 सप्ताह में 3 दिन चलने वाली  क्षिप्रा एक्सप्रेस को रोजाना चलाए जाने की मांग की है दक्षिण भारत के लिए दैनिक ट्रेन सागर से, दमोह से, कटनी से, इलाहाबाद से, कटनी -दमोह -सागर- बीना -भोपाल- इटारसी- नागपुर होते हुए दक्षिण भारत के महानगरों चेन्नई- रामेश्वरम -बेंगलुरु- तिरुअनंतपुरम -हैदराबाद- पुद्दुचेरी और कन्याकुमारी को आने जाने के लिए द्वि- साप्ताहिक ट्रेन आरंभ की जाने की मांग की. संपूर्ण बुंदेलखंड को कवरेज देने वाली ट्रेन मानिकपुर से जबलपुर के लिए दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाने की भी मांग की. गुवाहाटी- पुणे के लिए साप्ताहिक ट्रेन -एजुकेशन हब पुणे महानगर के लिए आने- जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है. इस हेतु परिचालित ट्रेन नंबर 13 024 -25 भोपाल -हावड़ा -कटनी- दमोह -सागर -भोपाल- इटारसी -मनमाड -पुणे तक चलाए जाने की मांग की  अथवा परीक्षण हेतु परिचालित हबीबगंज- धारवाड़ (पुणे ) स्पेशल एक्सप्रेस एवं हबीबगंज- गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस को आपस में मर्ज करते हुए गोवाहाटी- सतना- कटनी- दमोह- सागर- भोपाल -इटारसी होते हुए पुणे तक परिचालित किए जाने संबंधी अपनी बात रखी. इससे बुंदेलखंड क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण -पश्चिम भारत के शहरों में आने- जाने के लिए सुविधा उपलब्ध हो जावेगी.
 ट्रेन संख्या 19421 -22 अहमदाबाद -पटना एक्सप्रेस को ओखा तक बढ़ाते हुए सप्ताह में 7 दिन चलाए जाने की बात भी रखी .
ट्रेन संख्या 111 09 - 10 लखनऊ -झांसी इंटरसिटी एवं ट्रेन संख्या -14110-109-कानपुर-कर्बी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों को सागर तक बढ़ाए जाने की बात भी रखी .
ट्रेन संख्या 11271 -72 विंध्याचल एक्सप्रेस को कंप्ली रेक ट्रेन  बनाते हुए उज्जैन -रतलाम -बड़ौदा रेल मार्ग से सूरत बलसाढ़ तक बढ़ाए जाने की अपनी बात रखी .
सागर में छह प्लेटफार्म हो सागर रेलवे स्टेशन का भावी विकास 6 प्लेटफार्म वाले स्टेशन का ध्यान में रखकर किया जावे. विदिशा में कर्नाटक एक्सप्रेस एवं तुलसी एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाना चाहिए.
 सागर सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा नई रेल लाइनों के संबंध में भी अपने सुझाव रखे .उन्होंने कहा कि 2004 -09 के मध्य रेल बजट में घोषित एवं सर्वेक्षण खजुराहो- सागर -विदिशा - (सुमेर) रेल लाइन के लिए राशि स्वीकृत कराई जावे.
2005 -14 के मध्य घोषित एवं सर्वेक्षित छिंदवाड़ा -उदयपुरा- जैसीनगर- सागर -धामोनी- मालथौन- मड़ावरा -महरौनी- ललितपुर रेल लाइन के बजट आवंटन किए जाने की बात रखी.
 सागर से रहली -पाटन- मंडला फोर्ट- बिलासपुर रेल लाइन के सर्वे हेतु एवं सागर से देवरी- करेली- रामटेक -वर्धा रेल लाइन के बजट आवंटन किए जाने की भी मांग की. ललितपुर, छिंदवाड़ा एवं विदिशा से आने वाली रेल लाइनों को मुंबई साइड रतौना पर जोड़ा जावे. खजुराहो,रहली एवं देवरी की ओर से आने वाली रेल लाइनों को इलाहाबाद साइट मकरोनियां पर जोड़ा जाए जिससे समस्त रेल लाइनों का कवरेज भविष्य में सागर नगर को मिल सके.
 सागर नगर के विकास एवं व्यापारियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए रतौना में अतिरिक्त रेल माललोड- अपलोड प्लेटफार्म समस्त भौगोलिक परिस्थितियों को अनुकूल करते हुए बनाया जाए. उन्होंने कहा कि रतौना से सागर नगर, कृषि उपज, मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर एवं गोदामें नजदीक है.
 सागर की दोनों प्लेटफॉर्म की शैड़ो की ऊंचाई बढ़ाई जावे .
गुना -आरोन- सिरोंज-
 गंज बासौदा -विदिशा रेल लाइन स्वीकृत कराया जाना चाहिए .उन्होंने बताया कि पूर्व में बजट पारित हो गया है.
 पूर्व में मध्य प्रदेश ब्यावरा (जिला राजगढ़ ) से सुठालिया, मधुसूदनगढ़, लटेरी एवं सिरोंज होते हुए कुरवाई -बीना रेल मार्ग का सर्वे हुआ था, इसके लिए रेल बजट में प्रावधान भी किया गया है आदि रेल सुविधाओं के संबंध में अपनी बात उक्त बैठक में रखी.
Share:

परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने किया तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने किया तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण 
सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर जिले के सिहोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगभग 3 करोड़ से अधिक राषि के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।        

              राजस्व मन्तरि  द्वारा 27.72 लाख की लागत के गौषाला निर्माण का भूमिपूजन, 12.85 लाख रूपये की लागत पंचायत भवन का लोकार्पण, 10 लाख रूपये की लागत सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, 9 लाख रूपये की लागत के सीमेंट कंक्रीट रोड बाजार केम्पस, सीमेंट कंक्रीट रोड लागत 29.28 लाख का भूमिपूजन, 10.88 लाख हायर सेकेण्डरी, सीहोरा की बाउंड्रीबाल का लोकार्पण एवं सीहोरा से लौटना-लौटनी मार्ग (जिसकी लंबाई 5.50 किलोमीटर एवं लागत 192.42 लाख रूपये है) का भूमिपूजन, 2.05 लाख रूपये की लागत चबूतरा शेड साईकिल स्टेण्ट हायर सेकेण्डरी, 2.96 लाख रूपये की लागत के सार्वजनिक शौचालय बस स्टेण्ड के पास एवं 2.96 लाख की लागत से शौचालय निर्माण शासकीय हाईस्कूल सिहोरा का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत राजस्व मंत्री श्री राजपूत द्वारा निःषुल्क साईकिल वितरण भी विद्यालय परिसर में
छात्र-छात्राओं को किया गया। उन्होंने  योजनांतर्गत 9 पात्र हितग्राहियों को कपिल धारा एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण (नया सवेरा) योजनांतर्गत एक हितग्राही को लाभांवित किया ।
            इस अवसर पर हरिनारायण तिवारी,  जुगलकिषोर गौतम, श्री बद्री प्रसाद शुक्ला सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं एसडीएम राहतगढ़ श्री पवन बारिया, सीईओ राहतगढ़ श्री पी एल पटैल सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। 
Share:

Archive