Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कूडो मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास: नेशनल-इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीते 95 स्वर्ण, 65 रजत एवं 68 कांस्य पदक: सागर के कूडो खिलाड़ियों ने जीते 55 पदक

कूडो मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास: नेशनल-इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीते 95 स्वर्ण, 65 रजत एवं 68 कांस्य पदक: सागर के कूडो खिलाड़ियों ने जीते 55 पदक


तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर, 2024

सागर : गुजरात के सूरत में 5 नवम्बर से 1 नवम्बर तक आयोजित 15वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता, 5वॉ कूडो  फेडरेशन कप एवं 16 वीं अक्षयकुमार अंतर्राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता का आयोजन कीफी एसोसिशन (कूडो इंटरनेषनल फेडरेशन इण्डिया) द्वारा किया गया था। यह फेडरेशन खेल एवं युवक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त नेशनल फेडरेशन है। 

मध्यप्रदेष कूडो एसोसिएशन के प्रेज़िडेन्ट एवं मुख्य प्रषिक्षक डॉ मोहम्मद ऐजाज़ के नेतृत्व में 126 खिलाड़ियों एवं 7 आफिसियल ने इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में सागर नगर के 33 खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश के कूडो खिलाड़ियों ने 228 पदकों पर अपना कब्जा किया जिसमें 95 स्वर्ण पदक, 65 रजत पदक एव ं68 कांस्य पदक शामिल हैं। सागर के कूडो खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण, 11 रजत एवं 24 कांस्य पदक सहित कुल 55 पदकों पर अपना कब्जा किया।

प्रतियोगिताओं में सागर के निम्नलिखित खिलाड़ियों ने पदक जीते

15वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिताः

स्वर्ण पदक विजेताः सोहेल खान, दीक्षा सेन, दिवी जैन, अपूर्व सेन,  अमात्य जैन, हर्ष सेन, वैष्णवी सिंह, आर्यन सिंह। रजत पदक विजेताः स्वरा गलगाते, नावेद खान, दीपांषा सिंह, श्रेया गुप्ता। कांस्य पदक विजेताः काव्यांष सोलंकी, उतकर्ष पटेल, आरव जैन, सातविक गुप्ता, साथक संतोष, दक्ष देसाई, मन्नत शाह, सम्बोधि नायक, आमिर खान। सहभागिता:तनिष, समान्यु, विराज, यषवंत, वैषाली, अभिषेक।

5वीं कूडो फेडरेषन कप प्रतियोगिताः

स्वर्ण पदक विजेताः उत्कर्ष पटेल, पावनी सिंह, वैष्नवी सिंह, सोहेल खान, श्रेया गुप्ता। रजत पदकः अपूर्व सेन, हर्ष सेन, मेधा भोजक, विराज माने, यषवंत गोपाल। कांस्य पदकः अभिषेक राठौर, प्रषांत सिंह, आर्यन सिंह, दीक्षा सेन, अर्नव जैन, दिवी जैन, युवराज सिंह पवार, स्वरा गलगाटे। सहभागिताः दक्ष, सात्विक, दीपांषा, सम्बोधि, मन्नत, वैषाली, काव्यांष, अमन, तनिष्क, अमात्या, सार्थक, सामन्यु, हसनैन, आमिर खान।

16वीं अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिताः

स्वर्ण पदक विजेताः उत्कर्ष पटेल, अपूर्व सेन, सोहेल खान, आर्यन सिंह, आरव जैन, वैष्णवी सिंह, श्रेया गुप्ता।  रजत पदक विजेताः युवराज सिंह पवार, दीपांषा सिंह, कांस्य पदक विजेताः दिवी जैन, मन्नत शाह, काव्यांष सोलंकी, मेधा भोजक, सम्बाधि नायक, विनीत बाल्मिकि, विराज माने।

प्रतियोगिता के मेडल सेरेमनी के मुख्य अतिथि वालिबुड के सुपर स्टार एवं कूडो फेडरेषन के चेयरमेन अक्षय कूमार, संस्थापक अध्यक्ष हंसी मेहुल वोरा, सुपर स्टार सुनील सेट्टी एवं वालिवुड स्टार परेश रावल थे। 

खिलाड़ियों की उपलब्धि पर मध्यप्रदेष कूडो एसोसिएषन के चेयरमेन नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष डॉ नईम खान, राजेन्द्र धवलपुरी, महासचिव हरिकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, टेक्नीकल डायरेक्टर हर्षित विष्वकर्मा, ज्वाइंट सेक्रेट्री चंद्रकांत अलदक, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष केषरवानी, खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, संजय दादर, डॉ गणेष चौबे, माइकल नैथाइल, मधुराज पुरोहित, शुभम राठौर, शरद मिश्रा, नितिन साहू,अमन सौदागर आदि ने खिलाड़ियों एवं प्रषिक्षकों को बधाइयॉ एव शुभकामनाऐं दी।

Share:

जिला चिकित्सालय का विलय जनता की भावनाओं के खिलाफ है : रघु ठाकुर ▪️आयुक्त सागर संभाग को प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन देगा 19 नवंबर को

जिला चिकित्सालय का विलय जनता की भावनाओं के खिलाफ है : रघु ठाकुर 

▪️आयुक्त सागर संभाग को प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन देगा 19 नवंबर को


तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर , 2024

सागर : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला चिकित्सालय विलय की योजना आम जनता के खिलाफ है ।सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित बैठक सरस्वती वाचनालय सागर में आम नागरिकों के साथ संवाद में चर्चा के दौरान रघु ठाकुर ने कहा कि हम मेडिकल कॉलेज की विकास और उन्नति के पक्षधर हैं, हमने मेडिकल कालेज के आंदोलन में 1967से हिस्सेदारी की है।लेकिन एक के विकास के लिए उसकी मातृ संस्था को  खत्म किया जाय ऐसा नहीं होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के इंदौर उज्जैन जबलपुर भोपाल रीवा ग्वालियर जैसे कई जिलों में जिला चिकित्सालय का विलय मेडिकल कॉलेज में नहीं किया गया ।यह सागर की जनता के साथ दोहरा व्यवहार है ,जिसे जनता किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी। 

मर्जर के नुकसान को समझने वालो को धन्यवाद

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित उन सभी दलों के लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस बात को समझा है कि यह विलय जनता की हितों को नुकसान पहुंचाएगा ।उन्होंने कहा कि सभी की राय एक कमेटी गठित की जाए जो मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन देगी एवं जिला प्रशासन सागर को ज्ञापन देकर जनहित में चर्चा करेगी ।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि जिला चिकित्सालय सागर एक सुचारू रूप से चलने वालीसंस्था है जिसमे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं इसका मर्जर ऊचित नहीं है ।पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वे इस विलय के पक्ष में नहीं है। इस अवसर पर सीपीआई नेता कामरेड अजीत कुमार जैन शिवसेना के प्रदेश नेता पप्पू तिवारी आम आदमी पार्टी केजिलाध्यक्ष डी के सिंह एस यू सी आई के राम अवतार शर्मा सेहत कई समाजसेवी संगठनों ने भी इस विलय का विरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सुखदेव प्रसाद तिवारी ने की। संचालन रामकुमार पचौरी ने किया और आभार पूर्व विधायक सुनील जैन ने माना।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बचाने के संबंध में श्री रमाकांत यादव, प्रदीप गुप्ता, सिंटू कटारे प्रभात जैन लीला शर्मा, जितेंद्र रोहन विनोद तिवारी चंपक जैन हर्षित पांडे रानू ठाकुर चिकी एंथोनी सुधीर जैन रमेश दुबे बाबू मछंदर शंकर लाल मेट टीकाराम दीवान श्री दास रैकवार संजीव महेश्वरी वीरेंद्र सुहाने प्रकाश सोनी पुष्पेंद्र राजपूत वीरेंद्र राज हरिशंकर सेन बाबूलाल अहिरवार प्रवीण डोंगरे  और अन्य लोगों ने भाग लिया। चर्चा उपरांत हाथ उठाकर मत पूछा गया। सभी लोगों ने जिला चिकित्सालय के विलय के विरोध में मत दिया।

मोर्चा 19 नवंबर को देगा ज्ञापन

कल 19 नवंबर 2024 को दिन बारह बजे नागरिक मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल रघु ठाकुर संरक्षक के साथ आयुक्त सागर संभाग से मिलकर उन्हें मुख्य मंत्री जी के नाम ज्ञापन देगा।


Share:

Sagar: पुल की रेलिंग तोड़कर गिरी बाइक नीचे : बाइक सवार दोनो लड़कों की मौत

Sagar: पुल की रेलिंग तोड़कर गिरी  बाइक नीचे  :  बाइक सवार दोनो लड़कों की मौत


तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर, 2024

सागर : सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के अंडेला नदी के पुल पर लगी रैलिंग से तोड़कर  बाइक सवार नीचे गिर गए। इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई। दोनों नाबालिग हैं। दोनों बीना से मालथौन कैटरिंग का काम करने आ रहे थे। घटना रविवार की है।

लोगो की नजर पड़ी तो पता चला

मालथौन-खिमलासा रोड पर स्थित एंडला पुल के नीचे आने जाने वाले लोगों की नजर पड़ी कि दो लोग और बाइक नीचे पड़ी है। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो मृत अवस्था मे पड़े थे। सूचना पर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुशवाहा भी पहुंचे। नदी में पुल के आसपास पानीभी नहीं था। पथरीली जगह थी।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

बीना के है मृतक

पुलिस द्वारा उनकी शिनाख्त  करने पर पता चला कि विनय (17) पिता भोलेराम अहिरवार तो दूसरे की पहचान निखिल (17) पिता धर्मेंद्र अहिरवार दोनों निवासी प्रताप वार्ड बीना के रके है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़के देर रात बाइक क्रमांक एमपी 15 जेड जी 8662 से बीना से मालथौन के लिए निकले थे। यहां कैटरिंग लगाने का काम करने आ रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पुल से गिर गई।हादसे में दोनों लड़कों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



Share:

सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं: मंत्री गोविंद राजपूत

सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं: मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर,2024

सागर : सरस्वती शिशु मंदिर ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों को सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक के मंत्र सिखाए जाते हैं जो बच्चों के जीवन में अनुशासन और संस्कार की नींव डालते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर कहीं मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर सामाजिक शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों के लिए शिक्षा के साथ राष्ट्रभक्त, समाज के प्रति उनका दायित्व, वैदिक मंत्र उच्चारण तथा अनुशासन सहित शारीरिक आधुनिक तकनीकी शिक्षा दी जाती है। वार्षिक उत्सव में भी बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उनमें भी समाज के लिए संदेश है ऐसे शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे देश में रहे चाहे विदेश में रहे अपने माता-पिता अपने क्षेत्र तथा स्कूल का नाम रोशन करते हैं मंत्री श्री राजपूत ने सरस्वती शिशु मंदिर परिवार तथा कार्यक्रम में पधारे बच्चों के अभिभावक तथा क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


25 लाख के ऑडिटोरियम की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन की मांग पर 25 लाख के ऑडिटोरियम की घोषणा करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के लिए मैं हमेशा से ही समर्पित रहा हूं क्योंकि मेरे बच्चे भी शुरुआती दौर में सरस्वती शिशु मंदिर में ही पड़े हैं उन्होंने कहा कि और भी जो भी आवश्यकता सरस्वती शिशु मंदिर के लिए होगी उसके लिए  मैं हमेशा आपके सहयोग के लिए तैयार रहूंगा। क्योंकि सरस्वती शिशु मंदिर परिवार तपस्या करके देश का भविष्य बना रहा है। 

उन्होंने स्कूल प्रबंधन, शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का संकल्प लिया था जिसका परिणाम है कि पूरे देश में लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हुए हैं वार्षिक उत्सव में एक कार्यक्रम स्वच्छता के संदेश का भी था जिससे पता चलता है कि हमारे बच्चों के लिए स्वच्छता को लेकर भी स्कूल द्वारा सजग किया जा रहा है जिसके लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष उमाकांत सोनी, उपाध्यक्ष सीताराम विश्वकर्मा, सचिव अमित चौधरी एवं मंडल अध्यक्ष अमित राय, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, गोविंद सिंह बटयावदा, अशोक चौधरी, नेकीराम खटीक, अनिल ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 17 नवंबर,2024


आज मैं आपको सबसे पहले इस सप्ताह अर्थात 18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 में जन्म लेने वाले बच्चों के भविष्य के बारे में बताऊंगा । उसके उपरांत इस सप्ताह के राशिवार राशिफल की चर्चा की जाएगी ।

इस सप्ताह के प्रारंभ में 18 तारीख को रात के 00 बजे से प्रातः काल 7:28 a.m तक जन्म लेने वाले बालक की राशि वृषभ होगी । यह बालक अपनी पूरी आयु में सुख सुविधाओं का अच्छा उपभोग करेंगे । 

18 नवंबर को 7:28 ए एम से लेकर 20 तारीख को 12:52 पीएम तक के बच्चों की राशि मिथुन होगी । ये बालक भाग्यशाली होंगे । 

 20 तारीख के 12:52 PM से लेकर 22 तारीख को 8:28 PM तक जन्म लेने वाले बच्चों  कर्क राशि के होंगे । इन बालकों को अपनी संतान से बहुत सुख मिलेगा । 

  इसके उपरांत इस सप्ताह के अंत तक जन्म होने वाले बच्चों की जन्म राशि सिंह रहेगी । यह बालक उच्च  अधिकारी हो सकते हैं । 

  आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

 मेष लग्न राशि

 इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।भाग्य भी थोड़ा बहुत आपका साथ दे सकता है ।  सुख सुविधाओं में कमी आएगी ।  समाज में प्रतिष्ठा में भी कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख के दोपहर के बाद से लेकर 21 और 22 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें  ।  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष लग्न राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको थोड़ी सी मानसिक परेशानी हो सकती है ।  आपके जीवनसाथी  और पिताजी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  माता जी को थोड़ा सा कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 नवंबर हितवर्धक हैं ।   सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मिथुन लग्न राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में प्रगति होगी ।  भाग्य आपका एकाएक साथ दे सकता है  । आपका व्यापार ठीक चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 नवंबर के दोपहर तक का समय अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क लग्न राशि

इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख की दोपहर से 21 और 22 तारीख किसी भी कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  18,  19 और 20 तारीख की दोपहर तक आपको कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

सिंह लग्न राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी,  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी ।  आपके सुख में वृद्धि होगी। शत्रुओं को आप आसानी से परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  20 , 21 और 22 नवंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या लग्न राशि

इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध थोड़ा ठीक हो सकता है ।  आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , 19 और 20 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   23 और 24 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला लग्न राशि

इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।   आपको अपनी संतान से सहायता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख के दोपहर के बाद से  21 और 22 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।  

वृश्चिक लग्न राशि

इस सप्ताह आपका आपकी माता जी का और आपके जीवनसाथी का  स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  20 ,21 और 22 तारीख को  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपको 18 ,19 और 20 तारीख को सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  दुर्घटनाओं से सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है  ।  20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख को आपको सतर्क रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर लग्न राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्क रहें  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ लग्न राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  सुख संबंधी सामग्रियों को आप खरीद सकते हैं । शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  20 , 21 और 22 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 

मीन लग्न राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  व्यापार में वृद्धि होगी ।  कचहरी के कार्य सावधानी पूर्वक करें  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए लाभ वर्धक है  । 23 और 24 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियो का जिला कांग्रेस कमेटी किया सम्मान

प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियो का जिला कांग्रेस कमेटी किया सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 16 नवंबर ,2024

सागर: जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर शहर एवं ग्रामीण की संयुक्त बैठक में जिला चिकित्सालय के बी एम सी में विलय, बिजली बिभाग द्वारा जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  जीतू पटवारी द्वारा नवगठित कार्यकारिणी में सागर जिले के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किए जाने पर पदाधिकारियो का शाल श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया, जिसमे प्रदेश महामंत्री के रूप में पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, चंद्र प्रताप सिंह बुंदेला गुड्डू राजा, रेखा चौधरी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व विधायक सुनील जैन सम्मान समारोह में शामिल हुए। एनएसयूआई के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारी शाहरुख खान चक्रेश रोहित  सहित डाँ दिनेश पटेरिया को नीमा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर शहर कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद द्वारा संपूर्ण जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से सम्मान किया। सम्मान समारोह के बाद नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों ने कांग्रेस जनों के साथ डाँ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया, एवं डाँ गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग की

इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन सागर से जिला चिकित्सालय को समाप्त करना चाहती है, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अपने उपक्रमों का ही रखरखाव नहीं कर पा रहे हैं नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त हो गई है ऐसी स्थिति में जिला चिकित्सालय को समाप्त करना न्याय संगत नहीं है, हम इसका विरोध करते हैं।जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस जन समस्याओं को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेंगी ।बैठक का संचालन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।


ये हुए शामिल 

इस अवसर पर पं त्रिलोकी नाथ कटारे  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित अवधेश तोमर शैलेंद्र  तोमर, रमाकांत यादव,  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, माधवी चौधरी, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, रवि सोनी, किरण सोनी, मीरा अहिरवार,रजिया खान रेखा सोनी, प्रदीप पांडे कमलेश तिवारी, महेश अहिरवार,  जय रैकवार, उपेंद्र दुबे,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी,समीर खान, दामोदर कोरी,पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी,रिचा सिंह गौड, चंद्रप्रभा दुबे, दीनदयाल तिवारी, जय रैकवार,पप्पू गोस्वामी, नरेन्द मिश्रा, अशोक नागवानी, मुन्ना प्रजापति, कुंजी लड़िया, आदिल राइन, गंगाराम चौधरी,रूपनारायण  यादव,भैयन पटेल,प्रिंस राजाश्री दास रैकवार पवन जाटव दुलीचंद सकवार, राजेश कोरी, बाबू मछंदर  सुरेश तिवारी, अजीम खान,लल्ला यादव, द्वारका चौधरी वीरेंद्र महावते प्रियंकर तिवारी, मीना पवन पटेल, मोतीलाल अहिरवार, विक्रांत गोलन्दाज , मीरा अहिरवार, रामकुमार सोनवार, मुदित वैद्य, सौरभ खटीक, राहुल खटीक नारायण प्रसाद कोरी, मोतीलाल अहिरवार,मूवीन राइन, फरीद खान चंचल तिवारी अंबर खत्री आदित्य परिहार मुदित वैद्य अरविंद मछंदर , सुरेश तिवारी विनोद कोरी शंकर लाल माते, नदीम खान आमिर खान सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

श्रद्धांजलि अर्पित की गई

बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.गोपाल कृष्ण आजाद की धर्मपत्नी श्रीमती जानकी गुप्ता,एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राजोरिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव के बड़े भाई संतोष यादव, शालू खान  के पिताजी एवं सुरेंद्र शर्मा छापू के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई ।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 



Share:

Vedic Mathematics : डीपीएस सागर में बना वैदिक गणित का वर्ल्ड रिकार्ड : 180 विद्यार्थियों व 22 शिक्षकों ने रचा इतिहास

Vedic Mathematics : डीपीएस सागर में बना वैदिक गणित का वर्ल्ड रिकार्ड : 180 विद्यार्थियों व 22 शिक्षकों ने रचा इतिहास

तीनबत्ती न्यूज : 16 नवंबर ,2024

सागर । सागर में 16 नवम्बर 2024 का दिन सागर नगर के लिए ही नहीं अपित् समस्त भारत के लिए रिकार्ड अर्जित करने का दिन रहा। महज 8 मिनिट 8 सेकेट में डीपीएस के वि‌द्यार्थियों ने दो अंकीय व तीन अंकीय संख्याओं वाले सौ सवाल हल कर डाले। वहीं डीपीएस के ही 22 शिक्षकों ने इन्हीं युक्तियों वाले सौ सवालों को मात्र सात मिनिट 13 सेकेंट में हल कर वर्ल्ड रिकार्ड रच युनिवर्सल अचीवर्स बुक ऑफ रिकार्डस (UNIVERSAL ACHIEVERS BOOK OF RECORDS ) तथा फ्यूचर कलाम बुक ऑफ रिकार्डस चैन्नई (FUTURE KALAMS BOOK OF RECORDS ) में अपना नाम दर्ज कराया।

नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में 16 नवम्बर को वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए के ही 180 विद्यार्थी व 22 शिक्षक डीपीएस के सभा मैदान में एकत्रित हुए। जिसके साक्षी बनने के लिए मौके पर मौजूद थे युनिवर्सल अचिवर्स बुक ऑफ रिकार्डस तथा फ्यूचर कलाम बैंक ऑफ रिकार्डस चैन्नई के चेयरमेन डॉ. बाबू बालाकृष्णन तथा विशिष्ट अतिथि अरविन्द कुमार जैन डी.ई.ओ सागर, कार्यक्रम के आयोजक डीपीएस सागर के निदेशक इंजी. राहुल सराफ, तथा कार्यक्रम के सह - आयोजक विद्यालय के प्राचार्य रविकान्त बाजपेजुएला मोजूद रहे। 

देखे : वैदिक गणित में बना विश्व रिकॉर्ड

ऐसे बना रिकार्ड

अचिवर्स बुक ऑफ रिकार्डस तथा फ्यूचर कलाम बुक ऑफ रिकार्डस चैन्नई के चेयरमेन डॉ. बाबू बालाकृष्णन व डीपीएस के प्राचार्य ने 10 मिनिट का समय सेट कर उल्टी गिनती शुरु की जैसेहि समय प्रारंभ हुआ वि‌द्यार्थी भी तत्काल 10 मिनिट में सौ सवालों को हल करते नजर आए। इसी बीच महज तीन मिनिट में पहली एंट्री शुभांशी बर्मा के रूप में जमा हई, कक्षा दसवी ब की छात्रा शुभांशी ने महज 3 मिनिट 22 सेकेंट में रिकार्ड बनाया। फिर तो मात्र 8 मिनिट के अंदर ही सभी 180 विद्यार्थियों ने गुणनफल के 100 सवाल हल कर विशाखापट्टनम में 120 वि‌द्यार्थियों ‌द्वारा 12 मिनिट में 90 गुणनफल के सवालों का वर्ल्ड रिकार्ड ध्वस्त कर नया वर्ल्ड रिकार्ड रच डाला। ठीक इसी प्रकार विद्यालय के ही 22 शिक्षकों ने 7 मिनिट के भीतर गुणनफल के 100 सवाल हल कर विशाखापट्टनम के 18 शिक्षकों ‌द्वारा 10 मिनिट में 90 सवालों के हल करने का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ अपने नामकर लिए। सभी रिकार्ड धारी वि‌द्यार्थियों व शिक्षकों को मुख्यातिथि डॉ. बाबू बालाकृष्णन, निदेशक इंजी. राहुल सराफ, बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर दर्शिनी सराफ व प्राचार्य रविकांत बाजपेजुएला ने प्रमाण पत्र व पदक प्रदान कर सम्मानित किया। 

डायरेक्टर ने कहा कि डीपीएस के विद्यार्थियों व शिक्षकों दवारा स्थापित किए गए इस वर्ल्ड रिकार्ड से न सिर्फ डीपीएस सागर गौरवांवित हुआ है बल्कि इस रिकार्ड से सम्पूर्ण नगर सागर, प्रदेश व सम्पूर्ण देश का गौरवांवित हुआ है। वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने को लेकर विद्यालय के प्राचार्य रविकांत बाजपेयजुला ने बताया, कि ज्ञान- विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया सतत् आगे बढ़ रही है और प्रतिदिन नए नए रिकार्ड गढ़े जा रहे हैं। इसी उ‌द्देश्य को लेकर हमारी संस्था ने वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कराया था। इसके अंतर्गत सभी समिलित विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालकों को 600 सेकेण्ड के अंदर वैदिक गणित सूत्र प्रणाली से दो अंकों, तीन अंकों वाली संख्या के सौ सवालों का गुण करके हल करना थे। यदि देखा जाए तो प्रचलित व सामान्य गणितिय पद्धधि से इतने अल्प समय में 100 सवाल हल करना लगभग असंभव जान पड़ता है। वहीं भारत के महानतम गणिताचार्य श्री रामानुजन द्वारा प्रतिपादित सूत्रोक्तियों से यह असंभव सा काम चुटकियों में संभव हो जाता है। हम आपको बताना चाहेंगे, कि इस वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए विद्यालय के ही छठवी से बारहवी तक के तकरीबन 180 वि‌द्यार्थियों व 22 शिक्षकों ने भाग लिया था। इन सभी को यूनिवर्सल अचिवर्स बुक ऑफ रिकार्डस तथा फ्यचर कलाम बक ऑफ रिकार्डस की ओर से प्रमाण पत्र व पटक प्रदत्त किए गए है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 




Share:

हम सब डॉ. गौर के ऋणी, भारत रत्न दिलाने के लिए करेंगे सामूहिक प्रयास : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️ गौर जयन्ती पर होगा 38 वा अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024

हम सब डॉ. गौर के ऋणी, भारत रत्न दिलाने के लिए करेंगे सामूहिक प्रयास : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

▪️ गौर जयन्ती पर होगा 38 वा अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 


तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2024 का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 ‘गौर-गौरव उत्सव’ 26 से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है. 

विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सम्मेलन कक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसी के साथ पांच दिवसीय युवा उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है. सागर शहर और विश्वविद्यालय परिवार अपने पितृ पुरुष की जन्म जयन्ती को मिल जुलकर उत्साहपूर्वक एक उत्सव के रूप में मनायेगा. उन्होंने कहा कि डॉ. गौर के संकल्प और सपनों को साकार करना हमारा दायित्व है. पूरे सप्ताह कई अकादमिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी. उन्होंने कहा कि डॉ गौर के जन्म दिन पर हमारा प्रयास है कि हम गौर संग्रहालय की शुरुआत करें, उनकी स्मृतियों को सहेजें और उनके साहित्य से लोगों को परिचित कराएं ताकि उनके अद्वितीय योगदान का प्रचार-प्रसार हो सके.  

भारत रत्न के लिए सामूहिक प्रयास

उन्होंने कहा कि डॉ. गौर को भारत रत्न मिले, इसके लिए विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है. डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने संबंधी प्रयासों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग इसके लिए पूर्ण प्रयासरत हैं. सांस्थानिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रयासों की एकजुटता से हम डॉ. गौर को देश का सर्वोच्च सम्मान दिलाने में हम जरूर सफल हो सकते हैं. उन्होंने पत्रकारों से भी अपील की कि उनके योगदान और कार्यों को लगातार प्रचारित करें ताकि हम एक मुहिम चला सकें और उन्हें भारत रत्न दिला सकें. इस युवा उत्सव पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा.  

उन्होंने कहा कि गौर जयन्ती के दिन ‘गौर पीठ’ की स्थापना के लिए एक लाख रूपये या उससे अधिक दान करने वाले दानदाताओं  का विश्वविद्यालय द्वारा सम्मान किया जाएगा. उन्होंने गौर पीठ के लिए अधिक से अधिक लोगों से सहयोग करने की अपील की. इस पीठ के माध्यम से डॉ. गौर के बहुआयामी व्यक्तित्व और कृतित्व के पर शोध एवं अनुसंधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह केवल विश्वविद्यालय का ही आयोजन नहीं बल्कि पूरे सागर शहर का आयोजन है. उन्होंने कहा कि गौर उत्सव के विविध आयोजनों में शहर और विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक नागरिक का स्वागत और अभिनन्दन है और पत्रकार बंधुओं से अपेक्षा है कि मीडिया के माध्यम से डॉ. गौर जयन्ती के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, उनके विचारों, कार्यों और सपनों को जन-जन तक पहुचाएं. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. 

सात दिवसीय आयोजन होंगे

गौर उत्सव आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. डी. के. नेमा ने सात दिवसीय आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. युवा उत्सव के सचिव डॉ. राकेश सोनी ने 26 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा रखते हुए बताया कि आयोजन में मध्य क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के लगभग 1200 प्रतिभागी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. इसमें विजयी प्रतिभागी और दल राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए चुने जाते हैं. 

युवा उत्सव पहली बार, भव्य स्वरूप होगा

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को पहली बार मध्य क्षेत्र युवा उत्सव की मेजबानी मिली है. इस युवा उत्सव में सांस्कृतिक रैली, संगीत, मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल डांस, स्किट, वाद-विवाद, चित्रकारी, क्विज प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, डिबेट, समूह नृत्य, समूह गायन, कार्टूनिंग, रंगोली, कोलाज, मेहंदी, लोक वाद्य, लोक नृत्य सहित 28 विधाओं की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी. सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालयों की टीम के आवास, भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय में की जायेगी. भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा निर्धारित नियमों के तहत सभी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जिनमें अधिकृत निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय किये जायेंगे. समस्त प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न आयोजन स्थलों पर आयोजित होंगे। युवा उत्सव के प्रतिभागियों की विशाल रैली शहर में निकलेगी और इसका स्वागत होगा। बुंदेली परम्परा के अनुरूप कार्यक्रम होंगे।


कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने किया. इस अवसर पर सह समन्वयक प्रो.ऋतु यादव, डॉ. राजेंद्र यादव, डॉ. आशुतोष, डॉ. रजनीश, समर्थ दीक्षित, प्रवीण राठौर तथा सागर शहर के सम्माननीय पत्रकार गण मौजूद रहे.  


विस्तृत कार्यक्रम विवरण 20-26 नवम्बर 2024

▪️गौर जयंती पर रेडियो पर होंगे विशेष प्रसारण

गौर जयंती के अवसर पर 25 नवंबर सायं 06.30 बजे आकाशवाणी सागर से डॉ गौर की जीवनी पर आधारित कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का रेडियो वार्ता का प्रसारण होगा. 


▪️20 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम* 

प्रातः 09.30 बजे - T-20 मैत्री क्रिकेट मैच 

स्थान - अब्दुल गनी खान स्टेडियम 

प्रातः 11:00 बजे से विश्वविद्यालयीन अन्तर-शाला विद्यार्थी प्रतियोगिताएँ

स्थान - अब्दुल गनी खान स्टेडियम /गौर समाधि प्रांगण 

▪️21 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम* 

प्रातः 11.00 बजे से विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 

स्थान स्वर्ण जयंती सभागार 

▪️22-23 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम*

प्रातः 11.00 बजे से मनोरंजक एवं महिला खेल-कूद प्रतियोगिता

स्थान अब्दुल गनी खान स्टेडियम 

▪️23 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम* 

प्रातः 10.00 बजे से विद्यालयीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 04 के विद्यार्थियों द्वारा

स्थान- स्वर्ण जयंती सभागार

▪️24 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम* 

अपरान्ह 4.00 बजे से विश्वविद्यालय परिवार की काव्यात्मक प्रस्तुति  

स्थान- अभिमंच सभागार 

▪️25 -27  नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम* 

प्रातः 10.00 बजे से गौर जयंती मेले का आयोजन 

स्थान- आचार्य शंकर भवन  

▪️25  से 26  नवम्बर* प्रातः 11:00 बजे से शाम 05 बजे तक, गौर साहित्य प्रदर्शनी 

स्थान-जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय  


▪️25 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम* 

सायं : 06:00 बजे से गौर मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन,  माननीया कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता एवं विश्वविद्यालय परिवार 

सायं ; 06 :30 बजे डॉ गौर की जीवनी - रेडियो वार्ता का प्रसारण, माननीया कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता द्वारा 

▪️26 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम

प्रातः 8.30 बजे गौर मूर्ति तीनबत्ती पर  कुलपति जी द्वारा गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उद्बोधन

गौर शोभा यात्रा प्रातः 8.30 बजे से गौर मूर्ति तीनबत्ती से विश्वविद्यालय प्रांगण तक 

गौर समाधि प्रांगण में प्रातः 10:30 बजे से गौर जयंती मुख्य समारोह 

सायं 6:00 बजे गौर समाधि प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive